हरपालपुर में चोरी के मोबाइल और बाइक के साथ दो गिरफ्तार
हरपालपुर के कोतवाली क्षेत्र में सतौथा गांव निवासी देवव्रत द्वारा 6 नवंबर 2024 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देवव्रत ने बताया कि वह हरपालपुर कस्बे से ट्यूशन पढ़कर लौटते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास तीन पल्सर सवार युवकों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया था। पुलिस ने 7 नवंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना के दौरान सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव के ज्ञानू उर्फ ज्ञानेन्द्र और निखिल सिंह को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी का मोबाइल और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|