Back
चौकीदारों को मिली साइकिलें चेहरे खिले
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली में थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने चौकीदारों को साइकिल, साफा और टॉर्च वितरित की । साइकिल मिलने से चौकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। थानाध्यक्ष कहा कि इससे चौकीदारों की ड्यूटी में सुविधा होगी। चौकीदारों ने साइकिल मिलने पर प्रशासन का आभार जताया। वातावरण में उत्साह देखा गया। इस दौरान रूपापुर चौकी की प्रभारी शिव शंकर मिश्रा,उप निरीक्षक रामशरन ,राघवेंद्र, क्षमता, दीवान महेंद्र यादव ,मुनेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowAug 07, 2025 09:08:00Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में वकालत की प्रैक्टिस करने वाला एक 25 वर्षीय युवक पिछले तीन दिनों से लापता है। युवक का नाम हर्ष परिहार है, जो तिरुपति धाम निवासी कार बाजार संचालक जगदीश परिहार का बेटा है। हर्ष 4 अगस्त की सुबह अपने घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। हर्ष के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा, उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही है। परिजनों के अनुसार, हर्ष ने ऑनलाइन गेमिंग के कारण भारी कर्ज ले लिया था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
हर्ष ने अपना मोबाइल और बुलेट गाड़ी भी गिरवी रख दी थी। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की और ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहने की सलाह दी थी। हालांकि, समझाने के बाद भी हर्ष घर से लापता हो गया। उसके पिता जगदीश परिहार ने सोशल मीडिया पर बेटे को खोजने की अपील की है। पुलिस ने चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हर्ष की तलाश जारी है।
- विडिओ
बाइट एडिशनल एसपी नितेश भार्गव
4
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 07, 2025 09:07:45Mahendragarh, Haryana:
नांगल चौधरी ब्रेकिंग।
सीएम फ़्लाइंग की रेड
निजी हॉस्पिटल पर चल रही छापेमारी
दर्जनों मरीज भी हॉस्पिटल मे एडमिट
ड्यूटी मजिस्टेड व स्वास्थ्य विभाग भी मोके पर मौजूद
सीरियस कंडीशन के मरीज भी एडमिट
किसी भी एडमिट मरीज का हॉस्पिटल मे नहीं है रिकॉर्ड
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 07, 2025 09:07:37Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जलदाय विभाग की अनदेखी और 15 साल से चली आ रही पानी की समस्या के विरोध में गुरुवार को हजूरी गेट हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 11 की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष जलदाय विभाग कार्यालय पहुंच गए.
मनु मार्ग स्थित कार्यालय में उन्होंने अधिशासी अभियंता संजय सिंह के चेंबर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्से में महिलाएं मटके लेकर आईं और उन्हें फोड़कर विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ अपना आक्रोश जताया.
हम थक चुके हैं____
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि बस्ती में सालों से पानी की समस्या बनी हुई है. कई बार जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग के चक्कर काटे. लेकिन न सुनवाई हुई और न ही कोई स्थायी समाधान निकला.
हालत यह है कि गरीब परिवारों को अपनी जेब से पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं. विभाग ने मांगा दो दिन का समय__
प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने लोगों से बात की और आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय में सुधार नहीं हुआ. तो वे बड़े स्तर पर धरना देंगे.
बाइट___ नितिन कुमार.,, प्रदर्शनकारी
बाइट___ शकुंतला.,, प्रदर्शनकारी महिलाएं।
3
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 07, 2025 09:07:31Faridabad, Haryana:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिध्दाता आश्रम पहुंच कर स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पौध रोपण किया।
इस मौके पर श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य की माताजी की पुण्यतिथि पर आयोजित किए जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन का किया उद्घाटन। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा, महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी,पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा,पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता,
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह मौजूद रहे।
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 07, 2025 09:07:16Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह इस बार जोधपुर शहर में आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और सभी विभाग तैयारियों में जुटे है लेकिन जोधपुर का सार्वजनिक निर्माण विभाग यानि पीडब्ल्यूडी विभाग संजीदा नही दिख रहा है। प्रदेश के मुख्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सहित तमाम बडे मंत्री अधिकारी जोधपुर में रहेंगे लेकिन सर्किट हाउस में जो पेच वर्क किया जा रहा है। उस पर सवाल खडे हो रहे है कि क्या यह पेच वर्क है या फिर ब्लेक कारपेट वेसे तो मुख्यमंत्री व राज्यपाल के स्वागत में रेड कारपेट होता है लेकिन जोधपुर सर्किट हाउस के पेच वर्क से ऐसा प्रतीत होता है कि रेड की बजाय ब्लेक कारपेट बिछाया हो। निर्माण पर अब जनता भी सवाल उठा रही है कि जब सर्किट हाउस में यह हाल है तो शहर में कैसा निर्माण होगा यह कहने की आवश्यकता भी नही है। वीआईपी दौरो को लेकर भी ऐसे निर्माण कर जनता की कमाई को पानी में बहाया जा रहा है।
वॉक थ्रू राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
1
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 07, 2025 09:07:02Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के नापासर से खबर
सिंथल में लालेश्वर महादेव मंदिर पर मासिक शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक और भव्य श्रृंगार,
श्रद्धालुओं ने किया शिव-पार्वती पूजन, गूंजे "ॐ नमः शिवाय" के मंत्र,
मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार, श्रद्धालुओं ने बताया "मानो कैलाश लोक का अवतरण",
पूर्व सरपंच शशिकला,डॉक्टर कुलदीप बिट्टू ने किया रुद्राभिषेक,
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 07, 2025 09:06:56Jalore, Rajasthan:
आहोर-जालोर
एंकर - आहोर थाना क्षेत्र के गुडाबालोतान गांव में बीती रात एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया इधर लगातार हो हो रही चोरी की वारदातों को लेकर दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 07, 2025 09:06:50Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्मार्ट मीटर बंद करवाने को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी को किसान महापंचायत के तहसील अध्यक्ष मनीष भन्नगा व दाता नवयुवक मण्डल अध्यक्ष शिभूभाई प्रजापति के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही
स्टेट हाईवे भावी से खींवसर के तहत भोपालगढ तालाब में गन्दा नाला छोडने पर उसको भी बंद करवाने की मांग भी एसडीएम के सामने रखी गई । इस दौरान क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 07, 2025 09:06:41Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरपी भागीरथ कड़वासरा ने गुरुवार को क्षेत्र की स्कूलों का निरीक्षण करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों को पूरे गांव में रैली निकालने के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर दीवारों पर लेखन करने के बारे में भी जानकारी दी।इसके साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उत्साह के साथ मनाने को लेकर विद्यार्थियों को निर्देश दिए।
1
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 07, 2025 09:06:26Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
नापासर (गांव की खबर)
नापासर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पालिका की बड़ी पहल,
दोनों महिला नेतृत्व में चेयरमैन मंजू देवी सुथार और ईओ अल्का बुरड़क मैदान में उतरीं,
हर मोहल्ले में सफाई और स्ट्रीट लाइट्स सुधार कार्य जारी,
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर चल रहा अभियान तेज़ गति से,
नापासर बन रहा स्वच्छ और रोशन कस्बा,
3
Report
IAIqbal Ahmad
FollowAug 07, 2025 09:06:23Amroha, Uttar Pradesh:
एंकर अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात तहसील क्षेत्र में बान नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते करार नगर-बस्तापुर मार्ग पर स्थित पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इस खतरनाक हालात के चलते आसपास के दर्जनभर गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि पुल के धराशाई होने का खतरा भी मंडरा रहा है। हालात पर काबू नहीं पाया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है,
1
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 07, 2025 09:06:20Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में ब्रेन डेड हो चुके एक मरीज के परिजनों ने अंगदान का फैसला किया जिसके बाद जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी से लेकर घूमना एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। बताया जाता है कि सिवनी जिले का रहने वाला सत्येंद्र यादव जबलपुर में किराए के मकान में रहता था और गैस एजेंसी में काम करता था 4 अगस्त को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था 2 दिन पहले उसे डॉक्टरों ने ब्रांडेड घोषित कर दिया था जिसके बाद सत्येंद्र के परिजनों ने उसके अंगदान का फैसला लिया सत्येंद्र का हार्ट और लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना है जो कि भोपाल और इंदौर में मरीजों को लगेगा। इसके लिए जबलपुर की सुपर स्पेशलिटी से एयरपोर्ट तक ग्रीन कारीडोर बनाया गया गौरतलब है की जबलपुर में अंगदान को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है परिजनों का कहना है कि ब्रांडेड घोषित होने के बाद उन्होंने सत्येंद्र के अंगदान का फैसला लिया है बताया जाता है कि महज 3 महीने पहले ही सत्येंद्र की शादी हुई थी और उसके बाद 4 अगस्त को घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था
बाइट विजय यादव सत्येंद्र के परिजन भाई
पीटी सी कुलदीपबवेले
3
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 07, 2025 09:05:57Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज भारत नेपाल सीमा से अवैध रूप से घुसपैठ करते समय एसएसबी और पुलिस ने एक विदेशी महिला के साथ दो भारतीय दलालों को किया गिरफ्तार ,14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर भेजा जेल
लोकेशन-0708ZUP_MGHJ_SSB_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर-महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर आज एसएसबी और पुलिस के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है नेपाल से अवैध रास्ते से भारत में घुसपैठ करते समय एक विदेशी महिला के साथ दो दलालों को हिरासत में लिया है । सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां जब विदेशी महिला से पूछताछ की तो पता चला कि 42 वर्षीय विदेशी महिला मिस सुपरोन थाईलैंड की रहने वाली है और नेपाल से इन दोनों दलालों के माध्यम से अवैध रूप से पगडंडियों के माध्यम घुसपैठ कर रही थी इसी दौरान एसएसबी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के पूछताछ में पकड़ी गई विदेशी महिला अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश करके दिल्ली जाने वाली थी वही अब सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां विदेशी महिला से पूछताछ में जुट गई है । पुलिस पकड़ी गई विदेशी महिला मिस सुपरोन समेत दो दलालों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट एंव 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।
पीटीसी ऑन विदेशी महिला
1
Report
STSharad Tak
FollowAug 07, 2025 09:05:36Sirohi, Rajasthan:
रेवदर (सिरोही)
गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश
भारती हॉस्पिटल पर परिजनों ने लगाए आरोप,
डिलीवरी के बाद महिला का रक्तस्त्राव होने पर रेफर किया गया था गुजरात,
गुजरात में उपचार के दौरान महिला की हुई मौत,
मौत होने के बाद भारती अस्पताल के बाहर दर्जनों लोग हुए जमा,
आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा।
सूचना पर रेवदर पुलिस भी पहुँची मौक़े पर,
परिजनों और अस्पताल प्रशासन में वार्ता का दौर जारी
2
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 07, 2025 09:05:27Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - तीन अलग - अलग मामलो मे 3 लोगो ने ज़हर खाकर दी जान
एंकर...... धमतरी ज़िले में तीन अलग-अलग जगहों पर ज़हर सेवन कर जान देने की घटनाएं सामने आई हैं..... बताया गया कि तीनों मृतक मज़दूरी का काम करते थे और उन्होंने अज्ञात कारणों से मौत को गले लगा लिया..... पहली घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा की है, जहां 50 वर्षीय पीलूराम ने कीटनाशक पी लिया.... उसका शव नहर किनारे पड़ा मिला..... वहीं दूसरी घटना रावनगुड़ा की है, जहां महेश राम साहू ने अपने घर में ही ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली..... तीसरी घटना बोडरा थाना गुरुर क्षेत्र की है..... यहां राकेश साहू नामक युवक ने ज़हर खाया और घर पहुंचा, जहां परिजनों ने उसे तत्काल धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई..... फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है..... पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
1
Report