मंझिला थाना क्षेत्र के शाहाबाद-पिहानी मार्ग पर शनिवार शाम 4 बजे स्विफ्ट डिजायर कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अखिलेश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पिहानी अस्पताल भेजा गया। रविवार शाम 3 बजे पिहानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर घायल युवक का मोबाइल चोरी होने की खबर पूरी तरह भ्रामक थी। उसका मोबाइल उसके पास ही मिला है।

Shahabad: स्विफ्ट डिजायर और बाइक की टक्कर, युवक घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
SP कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में वांछित और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उप निरीक्षक कृष्णा प्रसाद वर्मा ने चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज के रामपुर गांव निवासी सुनील कोरी उर्फ पुजारी (पुत्र रामकरन) को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बद्रीपुरवा गांव के पास रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से CHC ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक, जो सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव का निवासी था, गांव में ही जनसेवा केंद्र पर काम करता था। वह हरपालपुर के बांसी गांव में तीन दिन पहले हुई मारपीट के मामले में सुलह कराकर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर बमबम को 2021 में जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी के विरुद्ध शिकायत होने पर जिला अध्यक्ष पद से हटाकर अमर किशोर बमबम को जिला अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 2023 में और अब 2025 में अमर किशोर बम बम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. अब तक जिला अध्यक्ष के पद पर आधे दर्जन लोग दावेदारी कर रहे थे. इसी बीच अमर किशोर बम बम की शिकायतें भी केंद्र तक की गई लेकिन सारी शिकायतें निराधार पाई गई।
परसपुर के ग्राम अभईपुर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ होली मिलन महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर और गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। सर्वेश आनंद तिवारी ने होली को प्रेम, सद्भाव और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया, जबकि हिमांशु तिवारी ने इसे आपसी मतभेद भुलाने और रिश्तों में नई ऊर्जा भरने का पर्व कहा। बबलू तिवारी ने भी सभी को अबीर-गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
हरपालपुर कस्बे के खरगपुर रोड पर हमलावरों ने युवक को पहले जीने से नीचे फेंका और फिर ईंटों से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस हमले में उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया जिनमें से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में अभियान के तहत कलुवा खेड़ा और पृथ्वीखेड़ा गांव में ड्रोन से निगरानी की गई।
प्रयागराज के हडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में होली की रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जांच में पता चला कि हत्या महिला के प्रेमी संदीप कुमार भूजवाल ने की थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की एसओजी और सर्विलांस टीम ने जांच के बाद संदीप को नई रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से महिला के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं।
प्रयागराज के उतरांव गांव में होली पर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है। यहां सैय्यद खादिम अब्बास ज़ैदी के घर पर हर साल होली खेली जाती है, जहां हिंदू और मुस्लिम एक साथ त्योहार मनाते हैं। इस गांव में गंगा-जमुनी तहज़ीब आज भी कायम है। BJP नेता खादिम अब्बास ज़ैदी ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी NH-2 हाईवे पर भोजन, चाय और नाश्ते की व्यवस्था की थी, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। उतरांव कस्बे में करीब 300 साल से हिंदू-मुस्लिम एक साथ होली खेलते आ रहे हैं जो भाईचारे की अनूठी परंपरा को दर्शाता है।
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के केला नगर चौराहे पर दबंगों ने ई-रिक्शा चालक माजिद की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद माजिद को गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और माजिद को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगातार हो रही हत्याओं से जनता में डर है और लोगों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।