Back
पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Shahabad, Uttar Pradesh
बेहटा गोकुल गांव में फरसा मारकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे जेल भेज दिया गया। 11 अगस्त को पीड़ित रंजना पुत्री रीत कुमार निवासी ग्राम बेहटा गोकुल थाना बेहटा गोकुल ने अपने पिता रीत कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने मामूली कहा सुनी पर माता रीता को फरसा मारकर घायल कर दिया था। जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पिता फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी रीत सिंह को गिरफ्तार किया। जिसकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा भी बरामद किया गया।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBindu Bhushan
FollowAug 21, 2025 13:07:00Madhubani, Bihar:
2108 ZBJ MDB FIRING R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर मधुबनी में आर्केस्ट्रा में युवती के डांस के दौरान एक युवक द्वारा की गयी कई राउंड फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल। बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के केसुली गांव में जन्माष्टमी मेला के अवसर पर आर्केस्टा में फायरिंग की गई है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मंच पर एक युवती डांस कर रही है। इसी दौरान एक युवक हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है। वीडियो में युवक लगातार तीन राउंड फायरिंग करता दिख रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामले में बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। एफआईआर में पूजा समिति के संचालक सहित चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।डीएसपी अमित कुमार ने कहा मामले की तफ्तीश की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।अब प्रश्न उठता है पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा की अनुमति ली गयी तो सुरक्षा कर्मियों को क्यों नही तैनात किया गया या फिर बगैर अनुमति के आर्केस्ट्रा प्रोग्राम किये जाने पर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 21, 2025 13:06:48Darbhanga, Bihar:
slug_राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दरभंगा में रैगिंग व मारपीट की बड़ी घटना, दो छात्र घायल DMCH में भर्ती ,पुलिस मौके पर पहुंच मामला करवाया शांत
anchor_राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दरभंगा में रैगिंग को लेकर गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों के बीच मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर में एक छात्रा से सीनियर छात्रों ने जबरन प्रणाम करवाने, बाल कटवाने और झुककर चलने जैसी हरकतें करने का दबाव बनाया। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
छात्र आदित्य ने बताया कि तीन सीनियर छात्रों ने उसे प्रणाम करने और झुककर चलने का दबाव बनाया। मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज और 50 से 60 थप्पड़ मारे गए। उसने आरोप लगाया कि उसके चाचा का मोबाइल भी छीन लिया गया और उसके परिजनों को बुलाने पर विवाद और बढ़ गया।
वहीं छात्र दीपक ने बताया कि उसका क्लासमेट मनीष को अभिभावकों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। छात्र गौरव ने भी यही आरोप लगाया कि अभिभावकों ने छात्रों को पीटा।
दूसरी ओर अभिभावक किशोर कुमार झा ने आरोपों से इंकार किया और कहा कि वे केवल बच्चों को समझाने आए थे। उन्होंने दावा किया कि सीनियर छात्र ही आपस में झगड़ा कर कॉलेज का माहौल खराब कर रहे हैं। किशोर झा ने यह भी कहा कि उनके बेटे आदित्य कुमार के साथ भी मारपीट की गई।
फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में है और घायल छात्रों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस मिडिया में बयान देने से मना कर दिया।
बाइट
1,आदित्य,छात्र रैगिंग का शिकार हुआ
2, किशोर कुमार झा,अभिभावक
3, दीपक ,छात्र घायल का दोस्त
4 ,सुमन पासवान,कॉलेज गार्ड
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 21, 2025 13:06:11Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक संवाद के बाद बिहार की राजनीति में अल्पसंख्यक मुद्दा तेज हो गया है,सभी राजनैतिक दल अपने को अल्पसंख्यकों के हिमायती साबित करने में जुटे है तो दूसरे को इनके हित की अनदेखी का दावा कर रहे है... दरअसल मामला बिहार में 16 फीसदी अल्पसंख्यक वोट बैंक का है लिहाजा चुनाव के समय अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर राजनैतिक दलों की दावेदारी उसी अनुसार हो रही है,आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सही बात कही है,बिहार की जनता अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों पर विश्वास नहीं करेगी..अल्पसंख्यक समुदाय तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेगी, कोई भी मुद्दा हो सी ए ए का मामला हो या वक्फ संशोधन का इन सभी मामलों में जेडीयू बीजेपी के साथ खड़ी रही.. बीजेपी के विचारों के साथ खड़े रहने वालों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय क्यों खड़ा रहेगी... आरएसएस के साथ है यह बात संवाद होगी?? क्या किया है इनके लिए जो बात करेगी इनके साथ ..मदरसा के तालीम के साथ क्या फायदा हो यह बात होना चाहिए था लेकिन जेडीयू ने मदरसा बोर्ड के कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया चुनाव को देखते हुए... तीन वर्ष पहले ही शताब्दी वर्ष पूरा हो चुका है तब इन्होंने शताब्दी वर्ष नहीं मनाया चुनावसामने है तो इन्हें तीन वर्ष बाद याद आ रहा है
बाइट 1 एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि जेडीयू बीजेपी को चुनौती देते है। कि अल्पसंख्यकों के हित में कौन काम किए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह गिनाए.. सच यह है कि अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया और सिर्फ ढोल पीटा है इन्होंने चालाकी से ... अल्पसंख्यक यह जानते हैं कि बीजेपी के गोद में बैठकर कोई अल्पसंख्यक हित की बात नहीं कर सकता
बाइट 2 प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस नेता
बीजेपी प्रवक्ता दबिश इकबाल ने कहा कि लालू प्रसाद ने अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल सिर्फ वोट के।लिए किया जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके लिए ठोस काम किया है।अल्पसंख्यकों के हित के लिए लालू प्रसाद ने कुछ नहीं किया इनके भविष्य की तरक्की के लिए भी कुछ भी नहीं किया
बाइट 3 दानिश इकबाल बीजेपी प्रवक्ता
नोट जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान
Slug KHALID IV से भेजी हुई है
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 21, 2025 13:04:40Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 21-08-2025
SLUG - HERO_ASIA_CUP
A.INTRO - जहानाबाद के लिए गर्व का क्षण तब आया जब हीरो एशिया कप 2025 हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी की गौरव यात्रा जहानाबाद के गांधी मैदान में पहुंची। इस ऐतिहासिक अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी विनीत कुमार सहित जिला प्रशासन की टीम द्वारा ट्रॉफी-टूर के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया साथ ही ट्रॉफी का अनावरण किया। इस मौके पर जिले भर के खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर डीएम ने बताया कि बिहार के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि राजगीर में पहली बार हीरो एशिया कप 2025 जैसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है और हम जहानाबाद में इस ट्रॉफी की मेजबानी कर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी सात देशों के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देती हूं और विशेष तौर पर भारतीय टीम को कामना करती हूं कि वे शानदार प्रदर्शन करें। डीएम ने बताया कि इन आयोजनों को देखकर जो हमारे युवा है वे अधिक आकर्षित हो और खेल के प्रति आगे आये। इधर एसपी विनीत कुमार ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 29 अगस्त से राजगीर में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट केवल बिहार ही नहीं,पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है। हम सभी को इसमें भाग लेने वाली टीमों की सफलता की कामना करनी चाहिए। गौरतलब है कि राजगीर में पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें एशिया की शीर्ष 8 टीमें भारत, चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, और कजाकिस्तान अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ प्रिया तथा जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी सहित अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे। समारोह में जिले के खिलाड़ियों, कोचों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाकर इस ऐतिहासिक पल को संजोया। वहरहाल यह ट्रॉफी यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों में घूम रही है, ताकि पूरे राज्य में हॉकी के प्रति आकर्षण और खेल भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।
Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
विनीत कुमार, एसपी,जहानाबाद
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 13:04:27Sikar, Rajasthan:
सीकर
फायरिंग की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार
एंकर
सीकर में फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नशे में धुत होकर पुलिस को सूचना दी थी। मामला दादिया थाना क्षेत्र के पिपराली के नायकों के मोहल्ले का है। आरोपी की ओर से मोहल्ले वालों को धमकाने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने बताया- आरोपी रामस्वरूप मूंड ने बुधवार रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि नायकों के मोहल्ले में तीन राउंड फायरिंग हुई है। सूचना पर दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने भी ऐसी किसी घटना होने से मना कर दिया। पुलिस ने जब रामस्वरूप से संपर्क किया तो नशे में मिला। पूछताछ में बताया कि उसे फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। बाद में उसने फर्जी कॉल करने की बात कबूल कर ली और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 13:04:19Sikar, Rajasthan:
सीकर
बडा हादसा टला
एंकर
सीकर के हर्ष पर्वत पर 3 दिन पहले जिस जगह गाड़ी खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं पर आज फिर से सड़क हादसा टल गया। यहां एक कार खाई में गिरते गिरते बच गई। सड़क से करीब 10 फीट दूर जाने के बाद पत्थरों से कार रुक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गाड़ी को वापस सड़क पर लेकर आए।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 21, 2025 13:04:09Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिला कलेक्टर सभागार में हर महीने हो रही जनसुनवाई. खानापूर्ति बनती हुई नजर आ रही है. क्योंकि शिकायतकर्ता हमेशा यही शिकायत करता हुआ आता है. कि कई बार जनसुनवाई में आ चुके हैं. लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.
अलवर जिला कलक्टर सभागार में आज जिला कलक्टर की जनसुनवाई के दौरान एक परिवादी ने कीचड़ में से अर्थी ले जाते हुए का वीडियो जिला कलक्टर को दिखाया. शिकायतकर्ता बरखेड़ा तहसील मालाखेड़ा निवासी मोहन सिंह ने बताया कि हमारे गांव में दो शमशान घाट हैं. एक तो जाट समाज का है. दूसरा अन्य समाज का. जब से इस गांव के सरपंच बने है. .उस श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते की कोई सुध नहीं ली. इसकी शिकायत सरकार के पोर्टल 181 में भी की जा चुकी है. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को इसकी शिकायत की गई .लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. तीन बार जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में आ चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. रस्ते में पानी भरा रहता है. अंतिम संस्कार के लिए अर्थी ले जाने में भी काफी परेशानी होती है. जिला कलेक्टर ने वीडियो देख तुरंत तहसीलदार को रास्ता सही करने के आदेश दिए हैं.
अलवर कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई कर रही थीं. यहां अतिक्रमण, छात्रवृति सहित कई तरह की शिकायतें आईं. इस दौरान मालाखेड़ा के बरखेड़ा गांव से आए मोहन सिंह चौधरी ने कलेक्टर को गंदे पानी में से अन्तिम संस्कार के लिए ले जा रहे अर्थी का वीडियो दिखाया. मोहन सिंह ने कहा कि गांव के आम रास्ते कि हालत इतनी खराब है .कि अर्थी को भी कीचड़ से लेकर निकलना पड़ता है. गांव की मुख्य सड़क से लेकर श्मशान घाट तक गंदा पानी हर समय भरा रहता है.
बाइट_,मोहन सिंह , शिकायतकर्ता
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 21, 2025 13:03:44Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी
@ jprdilip
दूदू (जयपुर)
दूदू के दांतरी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, एक महिला की हुई मौके पर मौत।
भीषण सड़क हादसे में आठ श्रद्धालु हुए गंभीर घायल, सुरसुरा तेजाजी महाराज के दर्शन कर वापस लौटते समय हुआ हादसा।
नेशनल हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे दूदू एसएचओ मुकेश कुमार, घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल।
हाईवे पर लगा जाम, पुलिस ने आधे घंटे की मशक़्क़त के बाद खुलवाया जाम।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 21, 2025 13:03:38Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
सोजत के निकट NH 162 पर सड़क दुर्घटना,
नाथों की कुंडी के पास कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर,
बाइक पर सवार मां बेटा दोनों हुए घायल,
उपचार के लिए सोजत के ट्रॉमा सेंटर में करवाया भर्ती,
प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को किया रेफर,
घटना के बाद कार चालक भी हुआ मौके फरार ।
0
Report
LBLAILESH BARGAJE
FollowAug 21, 2025 13:03:27Pune, Maharashtra:
रिपोर्टर लैलेश बारगजे
स्लग:- हमाल मापाडी आंदोलन
फीड 2C
Anc:-
अहिल्यानगर जिल्ह्यातील माथाडी कामगारांना आवक मालाच्या वाराईत दरवाढीचा लाभ मिळत नसल्याने जिल्हा हमाल पंचायतने काम बंद आंदोलन पुकारले होते...त्यामुळे दुपारपर्यंत अहिल्यानगरच्या नेप्ती बाजार समितीत कामकाज ठप्प झाले होते...जिल्ह्यातील इतरही कृषी उत्पन्न बाजार समितीत काम बंद आंदोलन करण्यात आले...दरम्यान अहिल्यानगरच्या नेप्ती कृषी उत्पन्न बाजार समितीच्या व्यवस्थापानासोबत चर्चा झाल्यानंतर जिल्हा हमाल पंचायतने पाच दिवसांची मुदतवाढ देत पुन्हा काम सुरू केले...मागील वीस वर्षांपासून हमालांना प्रति गोणी केवळ एक रुपया इतकी मजुरी दिली जात होती... त्यामध्ये वाढ करून प्रति गोणी तीन रुपये मजुरी देण्यात यावी अशी मागणी जिल्हा हमाल पंचायतने केली आहे...दरम्यान पाच दिवसात मागणी मान्य झाली नाही तर पुन्हा काम बंद आंदोलन केले जाईल अशी भूमिका जिल्हा हमाल पंचायतचे जिल्हाध्यक्ष अविनाश घुले यांनी घेतली आहे.
बाईट:- अविनाश घुले, जिल्हाध्यक्ष, जिल्हा हमाल पंचायत
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 21, 2025 13:02:48Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। शहर के कन्हारपुरी वार्ड में पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गढ्ढे में गिरकर युवक आकाश साहू की मौत के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। घटना को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली थाना पहुंचकर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने पहले पुलिया निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा गया था, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बाद से न तो निगम के इंजीनियर और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वार्ड पार्षद और स्थानीय लोग लगातार इस मामले को उठाते रहे, मगर निगम ने केवल गढ्ढा खोदकर उसे यूं ही छोड़ दिया। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम आयुक्त सहित जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदार को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते गढ्ढे को सुरक्षित किया जाता तो आकाश की जान बच सकती थी। हालांकि नगर निगम आयुक्त ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस पूरे मामले ने शहरवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है और निगम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा का कहना है कि पुलिस में मर्ग कायमी कर ली है और घटना के हर बिंदु पर जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
बाइट। कुलबीर सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस
बाइट। अतुल विश्वकर्मा आयुक्त
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 21, 2025 13:02:39Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
कलयुगी बेटे ने की मां की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस जांच तथा कार्रवाई में जुटी।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ के थाना अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। जहां परिवार में जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर बड़े बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हत्यारा मौके से फरार है पुलिस जांच तथा कार्यवाही में जुटी है।
V.0. :- आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडेय दो बेटे हैं, जिनके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे और बहू स्वेता के साथ गांव में रह रही थीं। आज उनका बड़ा बेटा प्रणव पांडेय घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे विजयकांति गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। छोटे बेटे प्रवीण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन कर रही है। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि जमीन के बंटवारे के विवाद में बड़े बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- 1. प्रवीण पांडेय, मृतका का छोटा बेटा
2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 21, 2025 13:02:31Saiki, Bihar:
स्लाग/राशन।
राशन नहीं मिलने से गुस्से में आए ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, ज्ञापन सौंप की ये मांग
एंकर/सारंगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मुड़पार ग्रामीणों की मांग को लेकर जिला खाद्य अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार तीन माह का एक मुश्त राशन देने को कहा गया है लेकिन मुड़पार के उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा गुमराह कर पहले फिंगर ले लिया गया और उसके बाद राशन नहीं दी जा रही है जून,जुलाई,अगस्त महीने में गांव के लोगों को उनके हक का राशन नहीं मिली।
ग्राम पंचायत मुड़पार के सैकड़ों ग्रामीण राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य अधिकारी ने ग्रामीणों को राशन देने की व्यवस्था और दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.
बाइट/जिला खाद अधिकारी गणेश कुर्रे।
बाइट/ग्रामीण,महिला
0
Report
JSJagmeet Singh
FollowAug 21, 2025 13:01:51Fatehgarh Sahib, Punjab:
एंकर - फतेहगढ़ साहिब जिले में 2024 में कुत्तों के काटने के लगभग 7000 मामले सामने आए, जबकि 2025 में अब तक कुत्तों के काटने के लगभग 3000 मामले सामने आ चुके हैं। इस संबंध में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. प्रभजोत कौर ने जानकारी दी। इस अवसर पर बोलते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. प्रभजोत कौर ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 2024 में कुत्तों के काटने के लगभग 7000 मामले सामने आए, इसके अलावा 2025 में अब तक लगभग 3000 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी कुत्ते के काटने का शिकार होता है तो वह सिविल अस्पताल के सीएससी आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त में टीका लगवा सकता है। जो बिल्कुल मुफ्त है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी कुत्ते के काटने का शिकार होता है तो वह इंजेक्शन जरूर लगवाए और किसी भी तरह के झाड़-फूंक करने वाले या ओझा के पास न जाए। बाइट - जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. प्रभजोत कौर
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 13:01:20Noida, Uttar Pradesh:
राजा बेकर्स के सामने से वाक थ्रू
शॉट्स दुकान के
दुकान के सामने वाले प्लाट के मालिक की बाईट
9:30 pm open aur close ptc दुकान के सामने से
0
Report