बिलग्राम थाना क्षेत्र के नाऊपुरवा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए। सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया गया है कि एक ऑटो बिलग्राम से सांडी की तरफ जा रहा था, तभी उसके टायर में कुछ दिक्कत आने के कारण नया पुरवा के पास अनियंत्रित होकर सांडी की तरफ से आ रहे एक ट्रक के सामने आ गया। ब्रेक लगते-लगते वह ट्रक से टकरा गया। घायलों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्च शामिल है।

हरदोईः ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर, तीन घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परसवाड़ा पुलिस ने बुधवार को ग्राम शेरपार में दबिश देकर 6 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1,55,800 नगद, 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की गई। एएसपी आदर्शकांत शुक्ला, एएसपी विजय डावर एवं एसडीओपी अरविंद शाह के मार्गदर्शन व सूचना के आधार पर निरीक्षक मदन इवने के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों पर अपराध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इत्तु यादव, रोहित ठाकरे, अर्जुन पटले, मो. सलीम, आशीष चावले और तुषार जैसवाल शामिल हैं।
आज हरदोई में जनसुनवाई के दौरान टोडरपुर विकास खण्ड के बूढ़नपुर गाँव की दिव्यांग लड़की प्रेमवती अपनी मां सरबत्ता के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास पहुंची। प्रेमवती की माँ ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके पास शौचालय नहीं है और शौच के लिए बाहर जाने पर कांटे लग जाते हैं। जिलाधिकारी ने तुरंत बीडीओ टोडरपुर से वर्चुअल माध्यम से बात कर शौचालय देने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग प्रेमवती के दिव्यांग प्रमाण पत्र को देखकर दिव्यांग कल्याण अधिकारी को बुलाकर तत्काल यूडीआईडी कार्ड जारी करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने प्रेमवती को चलने में सुगमता के लिए एक छड़ी देने की भी व्यवस्था की।
ग्रेनाइट फैक्ट्री से केबल चोरी के मामले में 5 अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त टैक्सी वाहन भी किया जब्त, आरोपी रहुल, निखिल, करणकुमार, मंगलाराम और श्रवण कुमार निवासी जालोर को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने टैक्सी में केबल भरकर की थी चोरी की वारदात, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई ।
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा गांव के टोला सेमरहनी में 57 वर्षों से सरकारी बंजर खाद्य गड्डा की जमीन पर बने मदरसे पर प्रशासन ने कार्रवाई की। बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने करीब चार बुलडोजर मशीनों के जरिए अवैध अतिक्रमण को हटाकर मदरसे की इमारत को मिनटों में जमींदोज कर दिया।
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर में रहने वाले अंशुल अहिरवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के रहने वाले दबंग किस्म के लोगों ने मेरे पिताजी के साथ मारपीट कर दी थी। साथ ही मेरी बाइक भी तोड़ दी थी, जिसकी शिकायत मैंने सीपरी बाजार थाना में की थी। और मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बावजूद भी वह दबंग आए दिन हम लोग को मारने पीटने और मुकदमा वापसी लेने की धमकी दे रहा है। ऐसा न करने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बुधवार की दोपहर 1:00 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है।
मध्यप्रदेश में कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहीरवार ने फोन करके इस्तीफे की मांग की है। प्रदीप अहीरवार ने मंत्री शाह की टिप्पणी को असंस्कारी बताया और कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत होने का तमगा रखने वाली अनपरा नगर पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोपों से घिरी हुई है। आलम यह है कि जनता का आक्रोश अब खुलकर सड़कों पर उतर आया है। बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर लगे बैनर-पोस्टरों को नगर पंचायत द्वारा फाड़े जाने से गुस्साए लोगों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महावीर चौक अनपरा बाजार से पंचायत कार्यालय तक जोरदार पदयात्रा निकाली। इस दौरान जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ, और चेतावनी दी गई कि अगर तीन दिन में बैनर-पोस्टर फाड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत अनपरा में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया।
रुधौली थाना क्षेत्र के नटाई कला में एक दुखद घटना घटी, जहां गबूलाल के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक लाख रुपये नगद और 40 हजार रुपये के कपड़े समेत शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गबूलाल की तीसरी बेटी विंदू की शादी 27 मई को तय थी, और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया।
इस घटना के बाद थाना रुधौली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे की पत्नी रूबी दुबे ने आगे बढ़कर पीड़ित परिवार की मदद की। उन्होंने रविवार को शादी का सामान प्रदान किया और शादी के दिन कन्यादान करने की जिम्मेदारी भी ली। रूबी दुबे ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
बालाघाट, कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने जेवरात से भरा वृद्ध महिला का पर्स मात्र कुछ समय में ही ढूंढ़कर सुरक्षित लौटाया। महिला ने पुलिस की तत्परता पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया। वार्ड क्रमांक 32 नर्मदा नगर बालाघाट निवासी शिरोमणि बर्वे उम्र 65 वर्ष बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कोतवाली थाना पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई कि आनंद स्वीट्स से घर लौटते समय उनका जेवरात से भरा पर्स कहीं गिर गया है या गुम हो गया है। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी विजय राजपूत ने तत्काळ पुलिस टीम गठित कर महिला द्वारा बताए गए मार्ग पर तलाश शुरू कराई। कुछ ही समय में पुलिस टीम ने आनंद स्वीट्स के आगे से पर्स बरामद कर लिया। पुलिस ने पर्स की पुष्टि कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे महिला को सौंप दिया।