Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

Hardoi - लुटेरी दुल्हन ने 13 शादियों में की करोड़ों का ठगी

Apr 13, 2025 13:36:02
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई जिले में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, लुटेरी दुल्हन अब तक 13 शादियां कर लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है,दरअसल यह महिलाएं कई जनपदों में पहले ऐसे शख्सों को ढूंढती थी जिनकी शादी नहीं हो पाती थी और उनसे शादी करती थी. रात में परिजनों और दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर रुपए व जेवर लेकर फरार हो जाती थी,ऐसा ही एक मामला हरदोई में सामने आया था जब युवक कोर्ट मैरिज करने के लिए आया था और शादी के दस्तावेज तैयार कराकर दुल्हन को ज्वेलरी पहनाकर नगदी दी गई।थोड़ी ही देर में दुल्हन नगदी और जेवर लेकर अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Jan 26, 2026 15:19:47
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत एक बार फिर एक कार उसी स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में लगभग 60 फिट नीचे जाकर पलट गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसमें सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें बताया गया है कि गाडरवारा निवासी नीरज सराठे अपनी पत्नी सुमन सराठे व दो बच्चों के साथ जबलपुर जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार सनहर नदी के पास अचानक अनियंत्रित हुई और वह सड़क से नीचे नदी की ओर जाकर गहरी खाई में पलटते गई जिससे घटना में एक महिला सुमन सराठे की मौत हो गई वहीं इस घटना में घायल अन्य तीन का उपचार अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही इसी स्थान पर एक और कार पलटी थी जिसमें भी एक महिला की मौत हुई थी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 26, 2026 15:19:15
Jalgaon, Maharashtra:माजी मंत्री एकनाथ खडसे बाईट पॉइंटर ऑन पुणे ड्रग्स प्रकरण पुणे के शिरूर पुलिसांनी दहा कोटींच्या ट्रकचा मोठ रॅकेट पकडले आणि सोडून दिले असा त्यांच्यावर आरोप आहे तपासात पोलीस हलगर्जीपणा करत आहे, ड्रग्स प्रकरणाचे चे संबंध वरिष्ठांपर्यंत आहे , त्याचबरोबर काही राजकीय व्यक्ती हे प्रकरण दाबण्याचा प्रयत्न करत आहेत एकनाथ खडसेंचा गंभीर आरोप माजी खासदार विखे पाटील हे या प्रकरणाचा तळ गाठण्याचा प्रयत्न करत आहेत, पोलिसांनी त्याचबरोबर वरिष्ठांनी या संदर्भात त्वरित कारवाई करायला हवी, उच्चस्तरीय चौकशीची मागणी मुक्ताईनगर मंदिर स्वच्छता जलपर्णी 7 वर्षात काढली गेली नव्हती, मी आमदार असताना हा परिसर स्वच्छ असायचा, सात वर्षापासून जलपर्णी काढण्याकडे दुर्लक्ष या मंदिराला पंधरा कोटी रुपये मंजूर झाले होते त्यापैकी नऊ कोटी सात वर्षांपूर्वी आले होते त्यानंतर एकही रुपया आला नाही लोकप्रतिनिधी यांचे देखील याकडे दुर्लक्ष शेतात खर्च यांचा चंद्रकांत पाटील यांच्यावर निशाणा पोलिस डान्सबार जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव येथील एलसीबी चे पोलीस कर्मचारी मुंबई मधील डान्सबार मध्ये असतील कृत्य करतानाचा व्हिडिओ व्हायरल झाला, यापूर्वी देखील एलसीबीच्या पथकावर अनेक गंभीर आरोप आहेत, ड्रग्स प्रकरणात नावाजलेला इन्स्पेक्टर अडकलेला होता, त्यांच्यावर कुठलीही कारवाई झाली नाही किंवा त्यांची बदली केली, पोलीस साठे लोटे करून ड्रग्सच्या संदर्भात कारवाई करत नाही, आता देखील व्हिडिओ समोर आला आहे कोण कोण नाचत आहे , मला अपेक्षा आहे पोलिसांनी आता तरी कारवाई करावी जळगाव जिल्ह्यातील पोलीस यंत्रणा बरबटली आहे, या प्रकरणांमध्ये सगळ्यांचे हितसंबंध वर पासून खाल पर्यंत गुंतलेले आहेत, या सर्व प्रकरणाची SIT चौकशी झाली पाहिजे, दोशींवर कारवाई झाली पाहिजे, जळगाव जिल्हा हा ट्रकचा अड्डा झाला है, वेश्याव्यवसाय जोरात सुरू आहे चोऱ्या खून दरोडे देखील वाढले आहे , पोलीस यंत्रणा फक्त हप्ते घेण्यात मशहूर आहे, राजनीतिक दबावामुळे वरिष्ठ अधिकारी कारवाई करत नसल्याचा एकनाथ खडसे यांचा जळगाव पोलिसांवर घणघात मुक्ताईनगर येथे नैसर्गिक आपत्तीसाठी शेतकऱ्यांना दिल्या निधीमध्ये मोठ्या प्रमाणावर लाखो रुपयांचा अपहार झाल्याचा एकनाथ खड़से यांचा आरोप, याची चौकशी झाली आणि चौकशीमध्ये सिद्ध झाला की बनावट लाभार्थ्याला लाभ मिळाले, काही लोकप्रतिनिधी आणि राजकीय व्यक्तींच्या सांगण्यावरून ही चौकशी थांबविण्यात आल्याची प्राथमिक माहिती यामध्ये सर्कल पोलीस पाटील अडकल्याची माहिती चौकशी का थांबवली सरकारने आणि जिल्हाधिकारी ने याबद्दल माहिती द्यावी एकदाच खडसे यांचा सवाल तातडीने चौकशी होऊन दोषीवर कारवाई व्हावी असं एकनाथ खडसे यांची मागणी वरिष्ठ अधिकाऱ्यांच्या संमतीशिवाय हा प्रकार घडला नाही एकनाथ खडसे याचा आरो..
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Jan 26, 2026 15:17:42
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ खरगापुर कस्बे में जमीन के प्लाट को लेकर हुए विवाद में शिक्षा विभाग में सेवारत लिपिक सुनील रूसिया की सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई, शव कुंए में फेंक दिया गया और ऊपर से भारी पत्थर भी पटके गए ताकि जीवित रहने की संभावना न रहे. हत्या के बाद आरोपी ठाकुर दास यादव ने खुद थाने आकर पुलिस को अपने जुर्म के बारे में बताया, जिसके बाद कुंए से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों और कस्बे के लोगों ने जाम लगाकर अपना रोष जताया और आरोपी का मकान गिराने की मांग की. बाद में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और जाम हट गया. मुख्य आरोपी के अलावा तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 26, 2026 15:17:21
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में गणतंत्र दिवस की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के व्यस्त चांदनी चौक स्थित एक आर्म्स यानी बंदूक की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान धुएं और लपटों से घिर गई। घटना के वीडियो डरावने हैं, जिनमें दुकान के अंदर मौजूद लोग झुलसी हालत में बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने से पहले विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद दुकान के भीतर मौजूद लोग जान बचाकर बाहर निकले। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में कुल चार लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें दुकान मालिक Yusuf Bandookwala, दो कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल हैं। इनमें से तीन घायलों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मौके पर एसपी अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई की बात कही है। महापौर Pralhad Patel ने कहा कि रिहायशी इलाकों में बारूद से जुड़ा ऐसा व्यवसाय नहीं होना चाहिए। फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है और कुछ हथियार कब्जे में लिए गए हैं; सुरक्षा के लिए दुकान के बाहर पुलिस तैनात है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Jan 26, 2026 15:17:03
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के ग्राम खौप -निवारी रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षा विभाग में पदस्थ राजेश रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरनाथ ब्यास, जो छतरपुर जिला शिक्षा विभाग में गौरीहर में पदस्थ हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा ग्राम खौप -निवारी की रोड पर उस समय हुआ जब दोनों 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक कार असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे कार मे सवार लवकुशनगर के बीआरसी राजेश रावत को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गौरिहार बीआरसी अमरनाथ ब्यास को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
0
comment0
Report
Alok RanjanAlok Ranjan
Jan 26, 2026 15:14:35
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:अमेठी में 77वां गणतंत्र दिवस इस बार कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया, जहां देशभक्ति के साथ–साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। अमेठी में गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेठी में एक संस्थान ने पर्यावरण को बचाने की अनूठी पहल की। इस अवसर पर संस्थान की ओर से 77 पेड़ लगाए गए, जो 77वें गणतंत्र दिवस का प्रतीक बने। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना है। आयोजकों का कहना है कि आज के समय में जब पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, ऐसे में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह पेड़ लगाए और उन्हें संरक्षित भी करे। आयोजकों ने कहा कि देशभर में लोग अलग–अलग तरीकों से गणतंत्र दिवस मनाते हैं, लेकिन उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व पर पेड़ लगाकर देश और प्रकृति दोनों की सेवा करने का संदेश दिया है। संस्थान का दावा है कि जिस तरह से लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं, आने वाले समय में यह एक बड़ा जनसैलाब बनेगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा। “हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें बचाना भी जरूरी है। गणतंत्र दिवस पर अमेठी से उठी यह हरित पहल निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 15:06:26
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक, सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा शान से फहराया गया। इस मौके पर लोगों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठा और हर चेहरे पर राष्ट्र के प्रति गर्व साफ दिखाई दिया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर श्रवण मणि ने कहा कि ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी हमें यह संदेश देती है कि हम सब मिलकर देश में अमन-चैन, भाईचारा और एकता बनाए रखें। साथ ही संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर लोगों ने देश की तरक्की, शांति और खुशहाली की कामना करते हुए भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। बाइट .. श्रवण मणि
1
comment0
Report
NarendrkumardixitNarendrkumardixit
Jan 26, 2026 15:03:59
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 26, 2026 15:00:19
Noida, Uttar Pradesh:Moscow, January 26 — Russian scientists have developed a unique electrochemical DNA sensor capable of assessing the effectiveness of natural antioxidants in popular beverages in protecting DNA from damage. The innovative technology has been created by researchers at the AM Butlerov Institute of Chemistry of Kazan Federal University (KFU) and has been reported on the website of the Ministry of Science and Higher Education of Russia, as reported by TV BRICS. The newly developed biosensor enables scientists to analyse the antioxidant activity of beverages such as coffee, tea, wine and fruit juices by evaluating their ability to prevent oxidative damage to DNA. According to the researchers, this approach offers a more biologically relevant assessment compared to conventional methods that only measure total antioxidant content. According to TV BRICS, the development is described as both high-tech and environmentally safe. The DNA sensor combines advanced nanotechnology with principles of green chemistry, ensuring minimal environmental impact during its production and use. A key feature of the sensor is the incorporation of carbon nanomaterials, which are known for their high electrical conductivity and excellent biocompatibility. These materials significantly enhance the sensitivity of the sensor and ensure stable signal transmission during analysis. Explaining the working principle, Anastasia Malanina, leading engineer at the Department of Analytical Chemistry of the A. M. Butlerov Institute of Chemistry at KFU, said that antioxidants of different origins influence the sensor's response in distinct ways. She noted that subsequent mathematical processing of the data makes it possible to isolate the contribution of individual antioxidant components to the overall protective effect. In recent years, DNA damage has become a major focus of scientific research. Oxidative stress, caused by free radicals attacking cells and genetic material, is considered a key factor in ageing and is linked to the development of serious diseases, including cancer and neurodegenerative disorders. During testing, the sensor is exposed to agents that generate free radicals, simulating oxidative stress conditions in the human body. The system models DNA damage and then evaluates how effectively a particular beverage can counteract this process. According to the developers, the sensor opens new possibilities for assessing beverages based on their biological efficacy. It may also be used to study mechanisms of DNA damage and protection, making it relevant for research in molecular biology, biophysics, pharmacology and medicinal chemistry.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top