हरदोईः शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, अब शादी के दबाव पर की मारपीट
शाहाबाद कोतवाली के एक मोहल्ले की युवती ने पड़ोस के युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और विवाह के लिए दबाव बनाने पर परिजनों सहित मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू की है। पीड़िता के अनुसार, उसके माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है। आरोपी गुलजार शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता जब विवाह करने के लिए कहा तो 20 जनवरी को आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। विरोध करने पर विपक्षी ने अपने भाई अनस, बहन रूबी, यास्मीन और तीन अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस कर मारपीट की। घर पर आए हुए उसके मामा और मामी ने उसे बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी पीटा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|