Hardoi - तेज रफ्तार कार ने मासूम को मारी टक्कर, हुई मृत्यु
मझिला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 10:30 एक तेज रफ्तार कार ने मां के साथ सड़क के किनारे खड़े 8 वर्षीय मासूम बालक को कुचल दिया, जिससे बालक की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक बालक की मां की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा निवासी मृतक की मां छाया देवी पत्नी दिनेश कुमार के अनुसार वह सोमवार को सुबह अपने मायके रैगमा से ऑटो रिक्शा पर 8 वर्षीय पुत्र विपुल के साथ अपनी ससुराल जा रही थी। थाना क्षेत्र के सलेमपुर सुखेता पुल पर ऑटो से उतर कर वह किराए के पैसे देने लगी,उसका पुत्र सड़क के किनारे खड़ा था। आलमनगर की ओर से आ रही कार ने मासूम को टक्कर मार दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|