हरदोई में शुक्रवार रात एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान एक बिना कागजात वाली बस को पकड़ा। यह बस हरपालपुर से दिल्ली जा रही थी। रात 11 बजे के करीब अल्लाहपुर तिराहे पर बस को रोका गया, लेकिन चालक जरूरी कागज नहीं दिखा पाया। इस पर RTO ने बस को जब्त कर शाहाबाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बस में सवार करीब 50 यात्रियों को दिल्ली जाने में काफी परेशानी हुई और उन्हें दूसरी बसों से सफर करना पड़ा। इस कार्रवाई से अवैध रूप से बसें चलाने वालों में डर का माहौल है।

Hardoi: बिना कागज वाली बस पकड़ी, 50 यात्री हुए परेशान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अम्बेडकरनगर के केदार नगर बाजार में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर लगाई गई हाईमास्ट लाइट एक महीने भी नहीं चल पाई और पूरी तरह खराब हो गई। यह लाइट विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत लगाई गई थी। लेकिन खराब होने के बाद भी कार्यदायी संस्था इसे ठीक करने की कोई कोशिश नहीं कर रही है जिससे लोगों में नाराजगी है।
पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के बाद अब अमेठी के उद्योगपति राजेश अग्रहरी भी भारतीय सेना के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने चीन और तुर्की के उत्पादों के व्यापारिक बहिष्कार की बात कही और स्थानीय व्यापारियों से भारतीय कोष में सहयोग की अपील की। राजेश अग्रहरी ने कहा कि व्यापारी चीनी सामान छोड़कर खुद का उत्पादन शुरू करें और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।
फिरोजपुर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और तापमान 42 डिग्री तक पहुँच गया है। लोग सिर और मुंह ढककर सड़कों पर निकलते नजर आ रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग जूस और पानी पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मई की शुरुआत में ही इतनी गर्मी पड़ना आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है। एसी चलने लगे हैं और लोग खुद को गर्मी से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनता के लिए शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि शनिवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस आंदोलन करेगी। हर जिले हर ब्लॉक में जगदीश देवड़ा और विजय शाह का पुतला दहन होगा। देश के सम्मान में जनता से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की। जारी वीडियो में पटवारी ने कहा कि ‘सेना को शर्मसार कर देने वाले बयानों का बीजेपी ने ठेका लिया है। इसी को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्योपुर शहर में मंत्री विजय शाह एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला जलाया गया।
उन्नाव जिले के विकास खंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत सोहरामऊ में सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण रास्तों में गंदगी की भरमार हो गई है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और स्वच्छता मिशन की पहल भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति या लापरवाही के कारण गांव के रास्ते गंदे हो गए हैं। इससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, बल्कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी किचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।
दो दिन पहले एक युवक ने पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया,जिसका शव आज शनिवार को बड़ौदा थाना पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया है। आरोप है कि पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने बाइक और मोबाइल सहित शव को बरामद कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भारतीय सेना के शौर्य व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सोच से पाकिस्तान के खिलाफ सफल हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर भाजपा नेताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न एनजीओ व सामान्य वर्ग द्वारा श्योपुर और विजयपुर सहित जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी ने भारतीय सेना के शौर्य को लेकर नारे लगाए व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान बीजेपी के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बाबू लाल मेवरा, सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
जनपद श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के जब्दी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी मुकीना उर्फ सबीना की हत्या की, फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए। कुछ हिस्से नहर में मछलियों को खिला दिए और बाकी हिस्से को आग के हवाले कर दिया।
अमरोहा जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के नवाबपुरा भूड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात में शामिल नशे में धुत दबंग बारातियों ने सड़क पर जा रही लड़कियों और महिलाओं के साथ जमकर बदसलूकी कर दी। घटना 1 मई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे की है, जब ग्राम लिसड़ी खुर्द की रहने वाली संजना, खुर्शी, सृष्टि, सोनम व अन्य महिलाएं ग्राम आजमपुर से अपने गांव लौट रही थीं। रास्ते में नवाबपुरा भूड़ गांव में बारात चढ़ रही थी, जहां नशे में धुत बारातियों ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।