Hardoi - तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत
पाली गर्रा पुल के निकट तेज रफ्तारी ईको कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधेड़ बाइक से क्षेत्र के मूल मुडरु खेड़ा गांव गया था, जहां से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के कुंवरपुर भरखनी गांव निवासी बृजकिशोर मंगलवार को बाइक से क्षेत्र के मुडरु खेड़ा गांव किसी काम से गया था, शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में पाली गर्रा पुल के निकट सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ईको एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|