Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में गौतस्करी गिरोह व पुलिसबल में मुठभेड़, दो तस्कर हुए पुलिस की गोली से घायल

Jul 08, 2024 12:53:13
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई में गौतस्कर गिरोह द्वारा एक बाग में तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम और गिरोह में मुठभेड़ हो गई। जहां पुलिस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए जबकि दो को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। वहीं 3 बदमाश मौके पर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों पर पूर्व में भी तस्करी व अपराध दर्ज है। इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल भी जख्मी हुए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Nov 02, 2025 08:32:52
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान कांग्रेस के पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर पर बोले पटवारी SIR सहित कई मुद्दों पर होगी शिविर में चर्चा - पटवारी नए जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति नीति बताएंगे , विचार बताएंगे - पटवारी शराब और नशे पर बोले जीतू पटवारी , शराब से युवा पीढ़ी को बचाना है पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन होगा शुरू संगठन सृजन अभियान के बाद जिला अध्यक्षों को दी जाएगी ट्रेनिंग आज से 10 दिन तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर , सभी 71 जिला / शहर अध्यक्ष होंगे शामिल *सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान लड़कियाँ सबसे ज़्यादा शराब पीती है का जीतू पटवारी ने किया समर्थन* जीतू पटवारी ने कहा ऐसा है जो शराब का इशू है और हमारे युवाओं में शराब का जो प्रचलन है इस पर राजनीतिकरण की आवश्यकता नहीं है मुख्यमंत्रीजी से मेरा आग्रह है, जनार्दन मिश्रा जी ने क्या कहा वह अपनी जगह पर हो सकता है, राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप अपनी जगह हो सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे बच्चों को इससे निजात कैसे मिले इसका प्रयास हम मिलकर कैसे करें राजनीतिक करने की बजाय सत्ता या विपक्ष करने की बजाय 17 हज़ार करोड़ रुपये के रेवेन्यू का सरकार ने अगर शराब से रखा है तो जितने रेवेन्यू कि शराब का लक्ष्य रखते हैं उससे डबल सीधी अवैध शराब बिकती है और वह भी हमारे लोग पीते हैं यही मध्य प्रदेश पीता है दूसरे अलग अलग तरह की नसें कोरेक्स का नशा है ड्रग्स का नशा कोकीन का नशा सूखे नशे अलग अलग जगह चलन पर आ गए हैं कई जगह ज़ख़ीरे पकड़े गए हैं तो मध्य प्रदेश किस तरह से बर्बाद हो रहा है यह तो सरकार को विचार करना चाहिए मिश्रा जी ने क्या ग़लत कहा है सतना सांसद गणेश सिंह थप्पड़ कांड में जीतू पटवारी का बयान है यह भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र को दर्शाता है सांसद ने जिस तरह से ग़रीब ड्राइवर को थप्पड़ मारा यह BJP का असली चेहरा है लगातार रावण जैसा अहंकार इन पर चढ़ गया है लगातार BJP नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिस पर वह अलग अलग तरीक़े से यातनाएं देते रहते हैं इनको मध्य प्रदेश देखे समझे और निर्णय ले *जीतू पटवारी ने कहा प्रतिदिन मुख्यमंत्री यात्राओं पर 25 लाख रुपए खर्च होते हैं* जीतू पटवारी ने कहा मुख्यमंत्री जी ने कल स्थापना दिवस मनाया आने वाले 25 सालों का रोड मैप बनाया तो 25 साल के रोड मैप में बताना पड़ेगा कि 5, लाख करोड़ का कर्ज़ा कैसे कम होगा बताना पड़ेगा कि 25 लाख रुपये रोज़ उनके हवाई यात्रा में ख़र्च होते हैं वे कैसे कम होगा उनको बताना पड़ेगा कि किसान 97 % कर्ज़ में है उसका निराकरण कैसे होगा उनको बताना होगा कि चरमराती हुई आर्थिक व्यवस्था जिसमें 27 विभागों में आपने तनख़्वाह नहीं दी कल आप स्थापना दिवस मना रहे थे और स्थापना दिवस में करोड़ों रुपया आपने ख़र्च किए तो इसका विज़न कौन देगा ? बताना पड़ेगा कि कोई भी एग्ज़ाम बिना धाँधली के पूरा नहीं हो रहा है पिछली बार आपने कहा ढाई लाख रोज़गार देंगे,दिए आपने सात हज़ार आपने कहा 1 लाख रोज़गार देंगे, दिए सात सौ तो इस प्रकार की सोच केवल बयान मीडिया अख़बार जन संपर्क तो बन गया रोडमैप यही है प्रदेश का आगे का रोड मैप बाइट - जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 02, 2025 08:31:58
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:राजगढ़ जिले के भोजपुर कस्बे में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने डाक पोस्ट से तलाक का पत्र भेज दिया। यह पत्र राजस्थान के छीपाबड़ौद कस्बे से भेजा गया था, जिसमें पति ने लिखा है कि पत्नी के माता-पिता से अलग रहने की जिद के कारण उनका वैवाहिक जीवन बिगड़ गया है, और अब साथ रहना संभव नहीं। पत्र में पति ने लिखा: "मैं सद्धाम मंसूरी निवासी राजस्थान छीपाबड़ौद, खुदा को हाजिर-नाजिर मानकर मुस्लिम शरीयत के अनुसार अपनी पत्नी शाइन मंसूरी निवासी भोजपुर को प्रथम तलाक देता हूं." मुझे ताले में बंद रखते थे, किसी से बात नहीं करने देते थे। शाइन ने बताया कि 24 अक्टूबर पोस्टमैन पत्र देकर गया, तब उसे पता चला कि उसके पति ने उसे लिखित में तलाक भेजा है। उसकी शादी 11 फरवरी 2021 को राजस्थान के छीपाबड़ौद के निवासी सद्धाम मंसूरी (25) से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। महिला का कहना है कि शादी के दो साल तक सब ठीक चला, लेकिन पिछले दो सालों से पति का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। "वो मुझ पर शक करता था, मुझसे मारपीट करता था। कई बार ताले में बंद करके रखता था, किसी से बात नहीं करने देता था, यहां तक कि मायके वालों से भी बात नहीं करने देता था। मुझे तेजाब से जलाने की धमकी देता था." महिला के एक दो साल का बेटा है। चार महीने पहले पति ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके भोजपुर में अपने पिता के घर रह रही है। पहले पुलिस, फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। महिला ने बताया कि उसने भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट में केस दायर किया। इसी बीच अब पति ने डाक से तलाकनामा भेजकर रिश्ता खत्म करने की बात लिखी है। लेकिन मैं तलाक नहीं चाहती। मेरे एक छोटा बच्चा है। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन उन्होंने मुझे इस तरह से तलाक भेज दिया। तीन तलाक पर रोक, पर ‘डाक वाला तलाक’ अब भी जारी देश में। तीन तलाक कानून बनने के बाद भी इस तरह की एकतरफा “डाक तलाक” की घटनाएं सवाल खड़े करती हैं - क्या किसी महिला की जिंदगी एक चिट्ठी से खत्म हो सकती है? क्या एकतरफा लिखा गया कागज़ का टुकड़ा कानून के ऊपर है?
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 02, 2025 08:31:29
Patna, Bihar:कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती और 14 नवंबर को जब परिणाम आएंगे तब महागठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी. यह बदलाव का चुनाव है. बिहार के लोग 20 साल की सरकार से ऊब चुके हैं लोग थक चुके हैं बदलाव चाहते हैं. आज बिहार के अंदर जो राजनीतिक हत्याएं हो रही है इसकी जिम्मेदार वे लोग हैं क्योंकि वे लोग सरकार में है. चुकी कोर्ट ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है तो इलेक्शन कमीशन के पदाधिकारी ने एक्शन लिया है. लेकिन लूट अपहरण बलात्कार जो हो रहे थे उसके लिए जिम्मेदार कौन है. जो गिरफ्तारी हुई वह ठीक है لكن यह वातावरण बनाया किसने. प्रधानमंत्री के रोड शो पर कहा की वोट मांगने का अधिकार सभी का है लेकिन 11 साल में बिहार को दिया क्या है सवा लाख करोड़ देने की जो बात की थी तो पैसा कहां है उद्योग कहां है इंडस्ट्री कहां है. भाजपा की सरकार दिल्ली में भी है और बिहार में भी है इसके बावजूद आने वाले वक्त के लिए आप लोगों को घोषणा पत्र जारी करना पड़ा. इसका मतलब कि बीते 20 वर्षों में आप लोगों ने कोई कार्य नहीं किया है. जनता यह सवाल पूछ रही है और अपना मत महागठबंधन को देगी. बीजेपी ने कांग्रेस को महिला विरोधी कहा तो सचिन पायलट ने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि विपक्ष के लोग सत्ता पर सवाल खड़े करते हैं। हम लोग सबको साथ लेकर चल रहे हैं हमारा गठबंधन एकजुट है.
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 02, 2025 08:31:01
Bareilly, Uttar Pradesh:हैदराबाद के भाजपा के वरिष्ठ नेता टी राजा के अखिलेश यादव पर जारी किए बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी रिजवी ने इसको टी राजा की व्यक्तिगत राय करार दिया है साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यह कैसी बे बुनियादी मांग अखिलेश यादव कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि आरएसएस एक देश हित और समाज हित में कार्य करने वाला संगठन है जिस पर पाबंदी की बात करना बिल्कुल बेतुकी बात है साथ ही उन्होंने टी राजा को आड़े हाथों लेते हुए मौलाना शहाबुद्दीन हैदराबाद के टी राजा को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उनके अंदर हिम्मत ताकत और कुबत है तो वह औरंगाबाद आए और औरंगजेब आलमगीर के मजार शरीफ पर शौचालय बनाकर दिखा दे उन्होंने कहा कि टी राजा के दिल में मुसलमानों के लिए हमेशा नफरत भरी रहती है वह हमेशा फिर का परस्त ताकतों को बोल देते हैं जबकि हमारा देश सद्भाव से चलता है
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 02, 2025 08:30:44
Patna, Bihar:6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना में रोड शो करेंगे चुनाव प्रचार के लिए आज सुपर संडे है प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कार्यक्रम से पहले PM राजधानी पटना में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और प्रधानमंत्री का रोड शो शाम को दिनकर गोलंबर से शुरू होगा जो नाला रोड और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन तक जाएगा प्रधानमंत्री का पटना में यह तीसरा रोड शो होगा. इससे पहले उन्होंने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान और इस साल ऑपरेशन सिंदूर के बाद रोड शो किया था वही दिनकर गोलंबर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है और PM के आगमन को लेकर रेड कारपेट बिछा दिया गया है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 02, 2025 08:30:13
Pratapgarh, Rajasthan:छोटीसादड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट के एक मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने निम्बाहेड़ा से एक शातिर लुटेरे कन्हैयालाल उर्फ काना मोग्या को गिरफ्तार किया है। आरोपी आसपास के कई जिलों में सक्रिय लूटपाट गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। छोटीसादड़ी पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल को निम्बाहेड़ा से दबोचा। थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 13 जून 2025 की रात को उदयपुर जिले के उंडीतलाई निवासी प्रेमलाल कीर अपने चचेरे भाई मदनलाल के साथ होटल से खाना खाकर मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था। रास्ते में كارूंडा चौराहा से थोड़ी दूर पर कुछ बदमाशों ने दोनों भाइयों को रोक लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें पास के एक कच्चे मकान में ले गए। वहां उनसे नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट ली गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि कन्हैयालाल उर्फ काना मोग्या लूटपाट, मारपीट और मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। वह छोटीसादड़ी, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और आसपास के इलाकों में एक गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देता रहा है। आरोपी के खिलाफ निम्बाहेड़ा थाने में भी एक मामला दर्ज है。
0
comment0
Report
SSandeep
Nov 02, 2025 08:26:05
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 02, 2025 08:23:18
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी-उदयपुर रूट बस चालक रमेश बैरागी हार्ट अटैक से मौत उदयपुर से बूंदी आ रही रोडवेज बस के चालक को रास्ते में हार्ट अटैक आया, बूंदी बस स्टैंड पहुंचने के तुरंत बाद चालक सीट पर ही बेहोश होकर गिर पड़े, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक रमेश बैरागी शुक्रवार को उदयपुर से बूंदी लौट रहे थे। रास्ते में बिजोलिया के पास उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत बूंदी डिपो को फोन कर अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी, लेकिन सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए बस को खुद चलाकर सुरक्षित बूंदी तक लेकर आए। डिपो प्रबंधक ने बताया कि बूंदी पहुंचने पर रमेश बैरागी ने सामान्य रूप से बस को स्टैंड पर पार्क किया और यात्रियों को उतारने के बाद अचानक सीट पर ही गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्टाफ और सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईसीयू प्रभारी डॉ. निश्चिंत ने बताया कि चालक को अचेत अवस्था में लाया गया था। काफी देर तक सीपीआर देने के बाद भी हार्ट की धड़कन वापस नहीं आई। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक ही पाया गया। सहकर्मियों ने बताया कि रमेश बैरागी हमेशा मुस्कुराकर काम करने वाले, अनुशासित और यात्रियों के प्रति संवेदनशील चालक थे। डिपो प्रबंधक ने कहा कि रमेश ने अंतिम समय तक अपनी ड्यूटी निभाई और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा — यह उनके कर्तव्यनिष्ठा का मिसाल है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 02, 2025 08:23:03
Noida, Uttar Pradesh:Barmer सेड़वा उपखंड के शोभाला दर्शन गांव में एक युवक ने अपने घर के आंगन के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, सेड़वा के शोभाला दर्शन गांव में पुनमा राम पुत्र विरधाराम जाति दर्जी(40) ने घर के आंगन में खड़े पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया परिजनों ने अलसुबह देखा तो सेड़वा पुलिस को सूचना दी जिसके द्वारा सेड़वा पुलिस ने मौके पर पहुंच उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया, वही मामले की जांच पड़ताल शुरू की बतायाजा रहा है कि पूनमाराम का परिवार में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था जिस वजह से थाने और राजस्व कार्यालयों के काफी समय से चक्कर काट रहा था, वही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Nov 02, 2025 08:22:43
Khordha, Odisha:ଓଡ଼ିଶା ରାଜ୍ୟ ଦୁର୍ନୀତି ନିବାରଣ ନିର୍ଦ୍ଦେଶାଳୟ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ କଟକ ପକ୍ଷରୁ ଆଜି ଦୁର୍ନୀତି ନିବାରଣ ସପ୍ତାହ ବିଭିନ୍ନ କାର୍ଯ୍ୟ କ୍ରମ ମାଧ୍ୟମରେ ପାଳନ କରାଯାଇଛି। ଦୁର୍ନୀତି ନିବାରଣ ଆମ ସମୂହ ଦାଇତ୍ୱ ସମ୍ପର୍କରେ ଏକ ସଚେତନତା ସୃଷ୍ଟି କରାଯାଇଥିଲା। ଦୁର୍ନୀତି ନିବାରଣ ସପ୍ତାହ ଉପଲକ୍ଷେ ଯୋବ୍ରା ଠାରୁ ଏକ ସଚେତନତା ପଦ ଯାତ୍ରା କୁ ଭିଜିଲାନ୍ସ ଆଇ ଜି ସଞ୍ଜୟ କୁମାର୍ ڪୌଶଲ ପତାକା ଦେଖାଇ ଶୁଭାରମ୍ଭ କରିଥିଲେ।ଏହି ପଦଯାତ୍ରା ମୁଖ୍ୟ ରାସ୍ତା ଦେଇ ରେଭେନ୍ସା ବିଶ୍ଵବିଦ୍ୟାଳୟ ରେ ଶେଷ ହୋଇଥିଲା। ଏହି ପଦ ଯାତ୍ରାରେ ଦୁର୍ନୀତି ନିବାରଣ ଆମ ସମସ୍ତ ଙ୍କ ଦାୟିତ୍ଵ ସମ୍ପର୍କ ରେ ବାର୍ତ୍ତା ପ୍ରଚାର କରାଯାଇଥିଲା। ରେଭେନ୍ସା ବିଶ୍ଵବିଦ୍ୟାଳୟ ଠାରେ ଦୁର୍ନୀତି ବିଭାଗର ଆ ଆଇ ଜି ସଞ୍ଜୟ କୁମାର କୌଶଲ୍ ଛାତ୍ର ଛାତ୍ରୀ ମାନଙ୍କୁ ଉଦବୋଧନ ଦେଇଥିଲେ। କହିଲେ ଦୁର୍ନୀତି ଏକ ସାମାଜିକ ବ୍ୟାଧି ଏହାର ମୂଳ ଉତ୍ପାଟନ କରିବା ଦରକାର । ଦୁର୍ନୀତି ଆମ ସମାଜର ପ୍ରଗତି ଓ ଉନ୍ନତି ୱାଧା ଉପୂଜାଇ ଥାଏ। ତେଣୁ ଦୁର୍ନୀତି କୁ ରୋକିବା ପାଇଁ ଆମେ ପ୍ରତ୍ୟେକ ସଚେତନ ହେବାକୁ ପଡିବ। ଏହି ପଦ ଯାତ୍ରାରେ ଏସ ପି भिजିଲାନ୍ସ ଡିଭିଜନ କଟକ କେ ବି ācaryya, ଏସ ପି ସେଲ ଡିଭିଜନ କଟକ ସୁଶାନ୍ତ ବିଶ୍ଵାଳ, ଏସ ପି ଭିଜିଲାନ୍ସ ଭୁବନେଶ୍ୱର ଡିଭିଜନ ଶ୍ରୀ ସରୋଜ କୁମାର ସାମଲ ଙ୍କ ସମେତ କଟକ ସହରର ବିଭିନ୍ନ ବିଦ୍ୟାଳୟ ର ଛାତ୍ର ଛାତ୍ରୀ, ବ୍ୟାଙ୍କ୍ ଅଫ ବରୋଦା, ଷ୍ଟେଟ ବ୍ୟାଙ୍କ ର ਅଧି କାରୀ ମାନେ ଅଂଶ ଗ୍ରହଣ କରିଥିଲେ。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top