Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में डीएम एमपी सिंह ने किया मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण

Sept 10, 2024 10:22:22
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियों की जांच की। कुछ आवेदनों में गवाहों के हस्ताक्षर न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों में नाम और पदनाम वाली मुहर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। आवास पत्रावलियों में अनियमितता और भूसा क्रय फाइलें व्यवस्थित न होने पर खंड विकास अधिकारी और पटल सहायक को कड़ी फटकार भी लगाई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Dec 01, 2025 09:42:18
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR सीएम भजनलाल शर्मा का ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’अपने मकसद की तरफ तेजी से आगे बढ रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में इस अभियान की शुरूआत की गई है राजस्थान देश में पहला राज्य है, जिसने इस तरह का अभियान शुरू कर तय लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में कदम बढाये हैं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करने की दिशा में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरूआत की गई है अभियान के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, छात्रों की रोजगारोन्मुखी शिक्षा में सुधार, डिजिटल मॉनिटरिंग से बच्चों की प्रगति पर नजर, पाठ्य सामग्री, गणवेश के समय पर वितरण, शैक्षणिक परिणामों में सुधार के साथ विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की सीख पर काम किया जा रहा है। मेगा पीटीएम: अभिभावकों और शिक्षकों को एक मंच पर लाने की हो रही पहल मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान में स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही, एआई आधारित ओआरएफ के जरिये बच्चों का वर्गीकरण कर उन्हें प्रखर 2.0 के तहत रीडिंग रेमेडिएशन के माध्यम से पढने लिखने के लिए काबिल बनाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्रखर व निपुण जैसे अभियानों से भी इस पहल के माध्यम से छात्रों के विकास को नई गति मिल रही है। इस तरह यह पहल विद्यालयी शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के साथ ही समाज के हर वर्ग को शिक्षा से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। विद्यार्थी, विद्यालय, शिक्षक एवं परिणाम आधारित 4 प्रमुख घटक अभियान के चार प्रमुख घटक निर्धारित किए गए हैं, पहले घटक यानि ‘विद्यार्थी केंद्रित कार्य’ के तहत 8 कार्य किए जाएंगे, जो सीखने की प्रवृति को को मजबूत बनायेंगे नियमित ऐप बेस उपस्थिति, सत्र के प्रारंभ में पाठ्य पुस्तकों, गणवेश और प्रोत्साहन राशि का वितरण, पढ़ने की स्थायी आदत के लिए रीडिंग कैंपेन, नियमित मेगा पीटीएम, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए महापुरूषों के प्रेरक प्रसंग सुनाना, घुमन्तू एवं अर्द्ध घुमन्तू परिवारों के बच्चों के लिए ‘स्कूल ऑन व्हील’ और बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित एवं पेपरलैस डिजिटल स्वास्थ्य सर्वे करवाया जाना हैं। दूसरे घटक ‘विद्यालय केंद्रित कार्य’ में शून्य नामांकन वाले विद्यालयों का एकीकरण, बुनियादी सुविधाओं वाले विद्यालयों को मेंटर स्कूल बनाना, आईसीटी लैब के जरिए शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था, शिक्षक परिणाम सुधार वाले विद्यालयों का सम्मान, नवीन विद्यालय खोलने से पूर्व पद/स्टाफ की उपलब्धता व विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग अलग टॉयलेट की व्यवस्था शामिल है। तीसरे घटक ‘शिक्षक केंद्रित कार्य’ के तहत स्टाफिंग पैटर्न तथा शिक्षकों का समानीकरण, बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों का इच्छित स्थान पर स्थानांतरण, नवीन तकनीकी प्रणाली का विकास, एआई चौटबॉट से डेटा एवं समीक्षात्मक विश्लेषण व शिक्षक/कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं समयबद्ध पदोन्नति के कार्य किए जाएंगे। चौथे घटक ‘शैक्षणिक परिणाम के उन्नयन केंद्रित कार्य’ के तहत नई अकादमिक संरचना, प्रारंभिक कक्षाओं में मातृभाषा में पढ़ाई, आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्यालयों से समन्वय, समेकित दक्षता आधारित आकलन एवं कार्य पुस्तिकाओं का निर्माण, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम, डिजिटल माध्यम से शिक्षण की निरन्तरता और विद्यालयों में विज्ञान संकाय एवं कम्प्यूटर विषय की उपलब्धता के कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के जरिये सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की सूरत बदलना चाहती है पढाई का स्तर बेहतर बनाने और बच्चों की सीखने की क्षमता में इससे इजाफा होगा। जाहिर है शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाने से उनकी दक्षता भी बढ़ेगी। प्र सरकार की कोशिश है कि इस कवायद से बच्चों का स्कूल से जुड़ाव, नामांकन एवं उपस्थिति दर में बढोतरी होगी और ड्रॉपआउट दर घटेगी।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 01, 2025 09:40:29
Churu, Rajasthan:चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष ने आज अपना अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। आज मनोज मेघवाल के पदभार ग्रहण करने के साथ, अब तक लगाई जा रही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। मनोज मेघवाल जिला अध्यक्ष पद से खुश नहीं थे; जिला अध्यक्ष पद की घोषणा के 10 दिन बाद तक उन्होंने कार्यकर्ताओं की बधाइयां स्वीकार नहीं की थीं। करीब तीन दिन पूर्व जयपुर में पीसीसी बैठक से पूर्व शीर्ष नेतृत्व से हुई वार्ता के बाद वह सहमत दिखाई दिए। आज मनोज मेघवाल ने पूर्व जिला अध्यक्ष एवं देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी की उपस्थिति में अपना पदभार संभाला है। मीडिया के सवालों पर मनोज मेघवाल ने कहा कि संगठन की जिलाध्यक्ष बनने की प्रक्रिया मैं इसका हिस्सा नहीं था, उसके बाद भी मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसलिए मैंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व से कुछ बात करके ही पदभार संभाला है। उन्होंने कहा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने मनोज मेघवाल को माला साफा पहनाकर बधाई दी; पुजारी ने कहा कि वह नेतृत्व में कांग्रेस और भी मजबूत होगी। निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने मेघवाल को जिलाध्यक्ष का पद भार सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज मेघवाल का माला पहनाकर स्वागत किया.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 01, 2025 09:40:09
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 01, 2025 09:39:51
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - कस्टॉडियन भूमि विवाद को लेकर चल रहे महापड़ाव का मामला, भाजपा नेता जितेंद्रसिंह जोधा ने किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से की मुलाक़ात, सरकार तक किसानों के हक़ में बात रखने का दिया आश्वासन, कब्ज़ाधारियों को जमीनों का मालिकाना हक़ दिलाने के लिए करेंगे सरकार से बात, जोधा ने धरना समाप्त करने की प्रतिनिधि मण्डल से की अपील。 डीडवाना में गत 22 दिनों से कस्टॉडियन भूमियों को सरकारी कार्यालयों के लिए आवंटित किये जाने के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर सरकार सुलह के मूड में नज़र आ रही है। इस मामले में भाजपा नेता जितेंद्रसिंह जोधा ने कस्टॉडियन भूमि कब्ज़ाधारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल से अपने आवास पर मुलाक़ात कर सभी को आश्वासन दिया है कि जिन कस्टॉडियन जमीनों पर किसान वर्ग कास्त कर रहे हैं या लम्बे समय से काबिज है उनका मालिकाना हक़ सरकार से किसानों को दिलाने कि पैरवी वे राज्य सरकार से करेंगे。 कस्टोडियन जमीने को भूमाफियाओ ने किसानों को डराकर आपकी जमीनें चली जाएगी।इन जमीनों को भूमाफियाओ ने खरीदने का काम किया है। ऐसी जमीनों की भी पहचान की जाएगी।जिन लोगों ने इन भूमियों को छीनने का काम किया है।यह सभी वापस किसानों को दिलाई जाएगी। जोधा ने कहा कि सर्दी का मौसम है और पिछले 20 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जा रहा है। मैं धरने पर बैठे आमजन से अपील कर रहा हूं कि सरकार इस मसले पर पॉजिटिव है और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जायेगा, इसलिए धरना समाप्त कर दें। राज्य सरकार और प्रशासन आपके साथ है
29
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 01, 2025 09:38:52
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- आबकारी में अब एक बल! आबकारी महकमे में होगा आमूलचूल बदलाव सामान्य शाखा व निरोधक दल का होगा विलय एकीकृत आबकारी प्रवर्तन व निरोधक बल बनेगा उपायुक्तों को DEO लगाया जाना संभव कुल 43 जिले होने की संभावना एंकर आबकारी विभाग में जल्द ही महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है। आबकारी विभाग की सामान्य शाखा और आबकारी निरोधक दल का विलय होने जा रहा है। इसी माह राजस्थान में एकीकृत आबकारी प्रवर्तन व निरोधक बल का गठन किया जा सकता है। क्या होंगे इसे लेकर बदलाव, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान में आबकारी विभाग में अब जिलों की संख्या बढ़ने जा रही है। आबकारी विभाग में नए जिलों के गठन के साथ ही सभी सर्किलों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। आबकारी विभाग में वित्त विभाग के मार्फत सामान्य शाखा और निरोधक दल का पुनर्गठन होने जा रहा है। इसे राजस्थान एकीकृत आबकारी प्रवर्तन व निरोधक बल नाम दिया गया है। आबकारी विभाग ने इसके लिए एक्सरसाइज पूरी कर ली है और वित्त विभाग व सीएमओ के बीच इसे लेकर मंथन जारी है। आबकारी विभाग में वर्तमान में 36 जिले हैं और 147 आबकारी वृत्त बने हुए हैं। आबकारी वृत्त में आबकारी निरीक्षकों की पोस्टिंग की जाती है, जबकि जिलों में जिला आबकारी अधिकारी स्तर के अधिकारियों को लगाया जाता है। लेकिन अब आबकारी निरोधक दल के अधिकारियों को भी इन्हीं पदों के मध्य पदस्थापित करने की तैयारी है। हालांकि सामान्य शाखा के अधिकारियों द्वारा इसे लेकर विरोध किया जा रहा है और कुछ सामान्य शाखा के अधिकारी-निरीक्षकाें ने न्यायालय में भी याचिका लगाई हुई है। सामान्य शाखा के अधिकारियों का तर्क है कि निरोधक दल के अधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और अनुभव उनसे कमतर हैं। आबकारी में मर्जर, समाधान क्या ? - आबकारी विभाग व वित्त विभाग के बीच 3 से 4 बार फाइल पर संशोधन किए जा चुके - निरोधक दल के उपायुक्तों को जिला आबकारी अधिकारी लगाया जा सकता - हालांकि राज्य में ऐसे अधिकारियों की संख्या महज 5 - निरोधक दल के आबकारी अधिकारी लगाए जा सकते हैं सहायक आबकारी अधिकारी - ऐसे में ज्यादातर डीईओ के अधीन लगाए जा सकते हैं निरोधक दल के EO - आबकारी निरोधक दल में ऐसे अधिकारियों की संख्या महज एक - निरोधक दल में 16 सहायक आबकारी अधिकारी हैं कार्यरत - प्रहराधिकारियों को स्वतंत्र रूप से वृत्त दिए जाने की संभावना है कम - हालांकि राजस्व दृष्टि से द्वितीय श्रेणी के वृत्त कुछ सीनियर PO को दिया जाना संभव वीओ- 2 आबकारी विभाग में नए गठित होने वाले जिलों और वृत्तों की संख्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तर्क दिए जा रहे हैं कि आबकारी विभाग में अब कुल वृत्त उपखंड के समकक्ष होंगे। राज्य में अभी 323 उपखंड हैं, ऐसे में आबकारी वृत्तों की संख्या 300 के आस-पास होने की चर्चा है। हालांकि अधिकृत सूत्रों का दावा है कि अधिकतम 250 वृत्त ही बनाए जाएंगे। Gfx In राजस्थान में कैसा होगा आबकारी का स्ट्रक्चर ? - राजस्थान में आबकारी सामान्य शाखा के सर्किल की संख्या 147 - आबकारी निरोधक दल के कुल थाने हैं करीब 150 - विभाग अब निरीक्षक और प्रहराधिकारियों का विलय करने जा रहा - ऐसे में प्रदेशभर में कुल 250 वृत्त बनाए जाने की संभावना - बड़े सर्किलों में ग्रेड प्रथम के निरीक्षक और पीओ लगेंगे - छोटे सर्किलों में ग्रेड सैकंड वाले EI और PO लगाए जाएंगे - अभी एक सर्किल में होती हैं 50 से शराब 60 दुकानें - नए मर्जर के बाद 20 से 30 दुकानों का होगा सर्किल - प्रदेश में प्रत्येक एसडीएम हेडक्वार्टर लेवल पर एक अफसर लगाना संभव Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
101
comment0
Report
Dec 01, 2025 09:37:59
86
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 01, 2025 09:36:23
Patna, Bihar:पटना पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार के मतदाता दे sir को नकारने का काम किया , राहुल गांधी ने वोट चोरी का यात्रा बिहार में निकाला था , पूरे देश में संदेश गया की राहुल गांधी भ्रामक बात बोलते है । राहुल गांधी को थोड़ा भी है तो उनको सोचना चाहिए की मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है …..राहुल गांधी क्या चाहते है विदेशी नागरिक को भारत का वोटर बनाये , विदेशी नागरिक को देश से निकालना होगा । वही स्पीकर को लेकर कहा प्रेम कुमार ने नामांकन किया है स्पीकर के लिए , प्रेम कुमार को हमने स्पीकर के लिए नाम प्रस्तावित किया है , सदस्य अब चयन करेंगे , विधानसभा तय करेगा । बाइट : दिलीप जायसवाल , मंत्री , बिहार सरकार
53
comment0
Report
Advertisement
Back to top