Back
हरदोई में ब्राह्मण महासभा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने आज पुलिस अधीक्षक हरदोई को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें टड़ियावा के मुगलपुर गांव में ब्राह्मण समाज और क्षत्रिय समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। 8 जून को बौद्ध कथा मंच से सनातन संस्कृति और देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर गांव के अन्य व्यक्तियों में आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों पर प्रशासनिक कार्रवाई की थी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 01, 2025 02:16:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर कल रात से शुरू हुआ बारिश का दौर जारी
अभी भी शहर के कई इलाकों में हो रही बारिश सड़कों पर जगह-जगह भरा पानी
स्कूलों ने अपने स्तर पर की अवकाश की घोषणा
4
Report
KRKishore Roy
FollowSept 01, 2025 02:16:03Noida, Uttar Pradesh:
बूंदी a संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725@ ramphool_mehra
बूंदी में अचानक बदला मौसम का मिजाज
पिछले आधे घंटे से लगातार बारिश का दौड़ जारी।
सड़कों पर दिखने लगा जल भराव।
कई निजी स्कूलों में भी अवकाश की सूचना।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 01, 2025 02:15:52Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कतिसौर से 101 पदयात्री अंबाजी धाम के लिए रवाना
एंकर इंट्रो - गुजरात के प्रसिद्ध शक्ति पीठ अंबाजी धाम के लिए डूंगरपुर जिले के कतिसौर गांव से 101 पद यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इससे पहले सभी पद यात्रियों ने कटकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद पदयात्रियों ने कस्बे में शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनारायण चौक पहुंची। जहां गरबा रास और आरती के कार्यक्रम किए गए। ये दल 5 सितंबर को माता के दरबार में पहुंच कर 51 फीट की लंबी ध्वजा चढ़ाएगा और क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेंगे।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 01, 2025 02:15:43Ranchi, Jharkhand:
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से स्नैचिंग और मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए स्नैचिंग के मोबाइल खरीदार सहित चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया..5 आरोपियों के पास दो दर्जन मोबाइल मिले है.....
वीओ//रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं।
शिकायतों के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर जाल बिछाया और आखिरकार इस गिरोह का खुलासा कर दिया।पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है और 24 चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए हैं...राजधानी के आसपास लगातार छिनतई और मोबाइल चोरी की खबर पुलिस को मिल रही थी इस वजह एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपियों तक पुलिस पहुंची...
बाइट//अजित कुमार सिटी एसपी रांची
ये चोर स्नैचिंग के लिए बाइक का इस्तेमाल करते थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक दुकानदार भी शामिल है, जो इन चोरी के मोबाइल को खरीदता और आगे बेचता था...फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।चुटिया थाना पुलिस की इस सफलता से इलाके में कुछ राहत की उम्मीद ज़रूर बनी है।
बाइट//अजित कुमार सिटी एसपी रांची
राजधानी में चोर और छिनतई गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है
0
Report
PPPoonam Purohit
FollowSept 01, 2025 02:15:23Shivpuri, Madhya Pradesh:
पुरानी शिवपुरी के सामने स्टेडियम रोड पर निकला मगरमच्छ
हलाकी शहर में मगरमच्छ को रोडो पर घुमना और निकलना आम बात है लेकिन शिवपुरी में बारिश के मौसम में लगातार मगर मच्छो को मुवमेंट देखा जा।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 01, 2025 02:15:17Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह के कुम्हारी में पकड़ाए दो गौ तश्कर, पिकअप गाड़ी से गायें बरामद...
एंकर/ दमोह जिले में मवेशियों और गायो की तश्करी के मामले थम नही रहे हैं, तमाम दावों के बाद भी पशु तशकरो के हौसलो में कोई कमी नही आई है। बीती रात फिर एक पिकअप वाहन से तश्करी कर ले जाई जा रही 20 गायो को पुलिस ने बरामद किया है और मामले में दो आरोपियों को हिरासत मे लिया है। बीती रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं और गौ सेवको को सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में गायो को भरकर ले जाया जा रहा है जिसकी सूचना कुम्हारी पुलिस को दी गई और फिर गाड़ी को पकड़ा गया जिसमें गायो को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 01, 2025 02:15:08Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
दबंगों को नहीं पुलिस का कोई खौफ
दिनदहाड़े बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे हुई मारपीट
लाठी डंडों से हुई जमकर मारपीट का सोशल मीडिया वीडियो हुआ वायरल
दो पक्षों में लाठी डंडे चलने से दुकानदारों व राहगीरों मची अफरातफरी
मारपीट कर दोनों पक्ष मौके से हुए फरार
कोतवाली कायमगंज के गल्ला मंडी चौराहे का मामला
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काट दिया। रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 2:30 बजे तक सड़कों पर हंगामा होता रहा। कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। और जैसे तैसे मामला शांत हुआ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर निवास रवि पुत्र रामराज को पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में हिरासत में लिया था। रविवार की रात 8:00 पुलिस युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लेकर गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हिरासत में मौत का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मृतक के परिजन आ गए और हंगामा कटने लगा। बड़ी संख्या में अहमदनगर गांव तथा आसपास के लोग ट्रैक्टर और ट्रालियों से कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
2
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 01, 2025 02:01:17Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
ज़ी मीडिया की ये तस्वीरें सिर्फ मिट्टी बहने की नहीं यह उम्मीद साहस और संघर्ष की कहानी है
हालत खराब लेकिन सरकारी आंकड़े सिर्फ कागजों में जमीन पर लोग सड़क पर निकलते गाड़ियों से मांगते हैं भोजन
फर्रुखाबाद में बाढ़: कटान की तेज़ रफ्तार, यातायात बुरी तरह बाधित
तीनों तहसीलों (कायमगंज, अमृतपुर और सदर) में कुल 162 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
गंगा नदी का जलस्तर 25 से 40 सेंटीमीटर तक खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है — खतरे का निशान 137.10 मीटर है, गंगा फिलहाल 137.35–137.50 मीटर पर बह रही है।
एक सैकड़ा से अधिक सड़कें कटान व तेज बाढ़ की वजह से गायब या बंद हो चुकी हैं—प्रशासन का दावा 57 सड़कें कटने का है।
कायमगंज में 55, अमृतपुर में 35 और सदर तहसील में 6 गांव खास तौर पर प्रभावित हुए, जहाँ जलमग्नता बहुत ज़्यादा है।
बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई— जिले के 435 गांवों में बिजली बंद, और 187 स्कूलों में पानी भरने से बंद कर दिया गया।
गंगा-रामगंगा के बीच बसे लगभग 350 छोटे-बड़े गांवों में बाढ़, 1978 जैसा हाल फिर से देखने को मिला।
लोगों की दुर्दशा: संघर्ष और जुगाड़
जो संपर्क मार्ग बचे हैं, उनमें भी हालात बेहाल हैं:
लोग नावों, खंभों, लकड़ी के ‘बल्लियाँ पुल’ और पेड़ों का सहारा लेकर, या बिजली के खंभों-तुंबों से पुल जैसा बनाकर, जोखिम भरे रास्तों पर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
भुड़िया भेड़ा, कुटलुपुर, डांड़ीपुर समेत कई गांवों के संपर्क मार्ग कट गए। ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर व बोरी भरकर कटान रोकने की कवायद भी की।
ऐसी जगह भी हैं जहाँ नाव पलटने, खतरनाक धार में वाहन चलाने, और लोगों का जान जोखिम में डालकर जाना आम सी घटना हो चुकी है।
कई गांवों में नौ मकान, दर्जनों झोपड़ियाँ, और एक दर्जन से अधिक मकान कटान में बह गए हैं—पंखियन की मड़ैया गांव में अकेले 43 मकान, तथा चार झोपड़ियाँ तबाह हो चुकी हैं।प्रशासन और राहत कार्य: धीमी लेकिन ज़रूरी कोशिशें
प्रशासन ने राहत शिविर बनाए हैं—कैम्पिल, कायमगंज, अमृतपुर आदि तहसीलों में राहत सामग्री और भोजन वितरित किया गया। यहां स्थानीय लोग भी अपने लोगों को राशन बांट रहे
स्वास्थ्य टीमें कैंप लगाकर, बुखार, छाले जैसे हालात में फंसे ग्रामीणों को दवाइयां उपलब्ध करवा रही हैं।
टीमों ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और करीब 80 परिवारों को राहत सामग्री दी गई।
114 नावें, 57 सड़क कटने के बिंदु, और फ्लड पोस्ट्स के ज़रिए बचाव एवं निगरानी की कवायद जारी है।
“हम आपको बता रहे हैं फर्रुखाबाद का वो तस्वीर, जहाँ बाढ़ का पानी उतरते ही कटान ने तबाही का रूप ले लिया है।
162 गांव प्रभावीत, खतरे के निशान से 25–40 सेमी ऊपर बहती गंगा,
एक सैकड़ा से ज़्यादा सड़कें गायब, और बिजली व स्कूल बंद,
लोग नावों, पेड़, खंभों, बल्लियाँ पुल आदि से अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
प्रशासन राहत शिविर, स्वास्थ्य कैंप, नाव, राहत सामग्री की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन रास्ता अभी लंबा है…
ये तस्वीरें सिर्फ मिट्टी बहने की नहीं यह उम्मीद साहस और संघर्ष की कहानी है
बाइट--ग्रामीड
पीटीसी अरुण सिंह
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowSept 01, 2025 02:01:05Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में एक निजी क्लीनिक में जच्चा बच्चा की हुई मौत के बाद परिजन भड़क उठे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।मामला नगर थाना क्षेत्र के श्री साईं अस्पताल का है जिसका संचालन डॉ लालसा सिन्हा करती हैं।हंगामे की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को शांत कराया।उनका कहना था कि ऑपरेशन के दौरान ही दोनों की मौत हो गई थी बावजूद मरीज को सीरियस बताते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर करते हुए दोनों की लाश थमा दी।परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।इधर हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को समझ बुझाकर बड़ी ही मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया ।
बाइट - परिजन।
0
Report
SMSandeep Mishra
FollowSept 01, 2025 02:00:51Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor _ राजस्थान के झालावाड़ में हुए हादसे के बाद भी डिंडोरी में शिक्षा विभाग सबक नहीं ले रहा है ...विभाग की लापरवाही इस कदर है कि कई स्कूल जर्जर भवन में संचालित किये जा रहा है .स्कूल भवन में जगह जगह दरारें आ चुकी हैं ..इतना ही नहीं बच्चों के ऊपर बारिश का पानी न टपके इसके लिए पूरे छत ओर छत के नीचे पन्नी लगाया गया है.. । आपको बता दें कि दोनो स्कूलों की मरम्मत का ठेका भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष को दिया गया था लेकिन स्कूल मरम्मत के लिए आये करीब चालीस लाख रुपये की राशि भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई।बावजूद जिम्मेदार बेखबर हैं....
Vo 01- कहने को तो जिले भर में स्कूल भवनों के मेंटिनेंस के नाम शिक्षा विभाग कागजों में करोड़ों खर्च कर चुका है और स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चों के सिर पर1खतरा मंडरा रहा है। स्कूल भवन की हालत जर्जर है..मामला डिंडोरी विकासखंड के सिमरिया और कूड़ा गांव के हाईस्कूल का है जहां पर कक्षा छठवीं से दसवीं तक पढ़ने बाले बच्चे जर्जर हो चुके भवन में अध्ययन कर रहे है...स्कूल की हालत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तरह के भवन में बैठकर पढ़ना कितना जोखिम भरा हो सकता है...स्कूल भवन का छत भी जर्जर है और जगह जगह से दरारें आ गई है ..बारिश का पानी अंदर न आए इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने पन्नी से ढंक दिया है...स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें यहां पढ़ने में डर लगता है लेकिन मजबूरी में वो यहां पढ़ रहे हैं।वहीं बाल संरक्षण समिति ने स्कूल भवनों के लिए आई मरम्मत राशि में भृष्टाचार के आरोप लगाए हैं।बाल संरक्षण समिति के सदस्य का कहना है कि स्कूल मेन्टेन्स में हुए घोटाले की जांच होना चाहिए
Byte _ सरिता छात्रा
Byte _नागेन्द्र चौरसिया सदस्य बाल संरक्षण समिति समिति डिंडोरी
VO 02_ मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सरकारी जबाब देकर पल्ला झाड़ लिया।मगर सवाल तो यही है जब स्कूलों की मरम्मत के लिए आई बीस करोड़ रुपये की राशि आखिर किसके जेब मे चली गई और ऐसे में अगर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा...?
wkt 1
wkt2
Byte 04 _ बीडी सोनी BEO डिंडोरी
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 01, 2025 02:00:28Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामिया दो बदमाश घायल
- असलम और जुल्फीकार पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल
- पुलिस ने दोनो इनामिया बदमाशों को दबोचा
- स्कूल-कॉलेज के बाहर छेड़खानी व लव जिहाद की घटनाओं में थे शामिल
- कुसुमहा पुलिया पर घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
- जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश हुए घायल
- घायल दोनो बदमाशो को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
- मौके से 2 तमंचा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद
- 5 थानों के प्रभारी समेत स्वाट व साइबर सेल ने मिलकर की सँयुक्त मुठभेड़
- रामकोला थाना क्षेत्र के कुसुमहा पुलिया का मामला।
Script
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
एंकर:- कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई,मुठभेड़ में दो-दो ईनामिया बदमाश गोली लगने से घायल हो गए...असलम और जुल्फीकार नाम के ये बदमाश लव जिहाद और छेड़खानी की घटनाओं में शामिल थे...
देखें रिपोर्ट
विओ:- रामकोला क्षेत्र के कुसुमहा पुलिया के पास रामकोला पुलिस को सूचना मिली कि दो इनामिया बदमाश वहां से गुजरने वाले हैं, रामकोला पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की..इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध पुलिस को दिखे.. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी..जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और मौके पर ही दबोच लिया गया..पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश स्कूल और कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी, छिटाकशी और धर्म बदलवाने जैसे मामलों में शामिल थे...इन्हीं शिकायतों पर थाना रामकोला में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी...दोनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज था। इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है...इस मुठभेड़ में रामकोला, कसया, खड्डा, कप्तानगंज थाना पुलिस के साथ-साथ स्वाट टीम और साइबर सेल भी मुठभेड़ में शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभाई..फिलहाल घायल बदमाश अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती हैं...पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचा 315 बोर,5 जिंदा कारतूस,2 खोखा कारतूस,बिना नंबर की बाइक बरामद की हैं...कुशीनगर पुलिस की सख्ती से एक बार फिर साफ है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा...लव जिहाद और छेड़खानी करने वाले ये दोनों ईनामिया अब सलाखों के पीछे होंगे।
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 01, 2025 02:00:22Damoh, Madhya Pradesh:
सज गये गणेश पांडाल, रोशनी से जगमगाया शहर, आने वाले तीन दिन शहर के लिए खास...
एंकर/ एमपी के दमोह को उत्सवधर्मी शहर माना जाता है और इसकी उत्सवधर्मिता इस शहर को अलग पहचान भी देती है। इन दिनों गणेश पर्व चल रहे हैं और अपनी परंपरा के मुताबिक दमोह में उत्सवी माहौल है। शहर भर में सौ से ज्यादा बड़े गणेश पंडाल सजाए गए है और इनमें एक से बढ़कर एक बप्पा की प्रतिमाएं विराजमान की गई है। मुम्बई के लाल बाग के राजा हों या फिर महादेव के साथ माता पार्वती की गोद में बैठे बाल गणेश तमाम रूप यहां देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नही जिला न्यायालय में न्यायाधिपति गणेश की स्थापना की गई है और यहां भगवान गणेश न्यायाधिपति के रूप में तो हैं ही साथ ही यहाँ कोर्ट रूम का आकार पंडाल को दिया गया है। पूरा शहर रोशनी से जगमगा रहा है और लोग उत्सवी रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं। आने वाले तीन दिन इस शहर के लिए खास होंगे जब रोजाना दमोह शहर के साथ जिले और आसपास के जिलो से लोग इन प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए आएंगे।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 01, 2025 02:00:12Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0109ZUP_FZB_muthabhed_R )
Date-01/09/2025
सट्टा माफिया का बेटा मुठभेड़ में गिरफ्तार
Anc - यूपी के फिरोजाबाद में सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की शख़्ती बढ़ती जा रही है। पुलिस की देर रात एफ़एस विश्वविद्यालय के समीप नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में उसे उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
Vo -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नगर के रुकनपुरा निवासी शकील मास्टर सट्टा माफिया है। उसका कारोबार पूरे नगर में फैला हुआ है। लेकिन एक माह से पुलिस सट्टा कारोबारियों के लिए नासूर बन गई है। एक सप्ताह पहले पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें मुख्य आरोपी नईम फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही मुठभेड़ के दौरान छेंकुर के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं आज बीती देर रात पुलिस ने फरार चल रहे सट्टा माफिया के बेटे समीर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। सीओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले दी गई दबिश के दौरान यह आरोपित फरार हो गया था। जिसे देर रात नहर पटरी एफएस विश्व विद्यालय के समीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Byte - प्रवीण तिवारी (सीओ , शिकोहाबाद)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 01, 2025 01:46:332
Report