Back
आजम खान बयान पर असीम अरुण का तीखा पलटवार: बांटने वालों को जनता ने खारिज किया
ADASHISH DWIVEDI
Oct 21, 2025 14:39:56
Hardoi, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने आजम खान के दिए वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. असीम अरुण ने कहा कि ऐसे लोगो ने 1947 में विभाजन कराया था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा बांटने वाली राजनीति करती है, इसलिए जनता ने उन्हें लगातार खारिज किया है. असीम अरुण ने कहा कि “आई लव मोहम्मद” कहना किसी भी मुसलमान का अधिकार है, लेकिन इसे शक्ति प्रदर्शन बनाना या बिना अनुमति के जुलूस निकालना गलत है. योगी जी की सरकार में ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा इंडी गठबंधन चुनाव से कुछ महीने पहले सक्रिय होता है और चुनाव के दौरान भी लड़ता रहता है. असीम अरुण टोडरपुर विकासखंड में प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा उनके पति स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि के मौके पर लगायी गयी एक जनकल्याणकारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
जनकल्याणकारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद असीम अरुण से आजम खान के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब बातें वे इसीलिए कहते हैं कि हमको लड़ाएं, जो योगी जी ने हमको आगाह किया था, BToghe (कटोगे) यही बांटने की रणनीतियां हैं. 1947 में ऐसे ही लोगों ने देश का विभाजन कराया, लेकिन जो जोड़ने वाले थे, उनका हालत क्या है, पाकिस्तान आज उसका प्रमाण है. जो जोड़ने वाले थे भारत, उत्तर प्रदेश उसका प्रमाण है कि जोड़ने वाले कितने अच्छे हो सकते हैं. अगर राजनीति देखें तो सपा को सिरे से खारिज किया है, हासिये पर किया है, जनता ने इसीलिए क्योंकि यह लोग बांटने वाली बात करते हैं.
आई लव मोहम्मद के आजम खान के बयान पर जबाब देते हुए कहा — देखिए यह सीधे-सीधे जो सनातन पर्व थे उन पर माहौल खराब करना, त्योहार के मूड को खराब करने की कुत्सित साजिश थी. इससे पूर्व अन्य धर्म के इस्लाम के भी त्योहार हुए, किसी ने किसी प्रकार का कोई ऐसा प्रयास नहीं किया और सारे त्योहार अच्छे से संपन्न हो गए. जो घटना हुई, आई लव मोहम्मद के नाम पर आई लव मोहम्मद, किसी भी मुसलमान कर सकता है कहना भी चाहिए, लेकिन उसकी शक्ति प्रदर्शन बनाना, बिना अनुमति के प्रदर्शन करना और पूरे प्रदेश के माहौल को खराब करना यह स्वीकार नहीं है. ऐसा करने वाले भूल गए कि यह योगी जी की सरकार है और योगी जी ने उनको सबक भी सिखाया और सारे हमारे त्योहार भी संपन्न हुए सही से. आई लव मोहम्मद या ऐसे किसी भी आधार पर बिना अनुमति के जुलूस निकालना या कार्यक्रम करना गलत है और उसको रोका जाएगा.
समाज कल्याण मंत्री से बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन है उसमें आपस में रस्साकशी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए का गठबंधन सबसे बड़ा और सबसे लंबे समय से चलने वाला गठबंधन है क्योंकि हमारी नीतियां एक हैं, हमारे ढंग एक हैं; इंडी गठबंधन चुनाव से कुछ महीने पहले सक्रिय होता है और चुनाव के दौरान भी लड़ता रहता है. जैसा कि आप बिहार में देख रहे हैं कि आपस में लड़ाई चल रही है और इसलिए बिहार की जनता चाहे उत्तर प्रदेश की जनता हो या भारत में कहीं की भी हो इनको सिरे से खारिज करती है. बिहार में भी यही सर्वे बता रहे हैं कि यही होते हैं, हम देखेंगे.
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से अखिलेश यादव के बयान कि हमको क्रिसमस से सीख लेनी चाहिए उसका जवाब देते हुए कहा — अखिलेश जी क्रिसमस से जो सीख लेना चाहते हैं, क्रिसमस से सीख लेना है तो क्रिसमस के असली भाव से सीख लें और यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि आदरणीय मोदी जी ने आदरणीय योगी जी ने हम सबको प्रेरित किया कि हम जो दीया, बाटी, मोमबत्ती खरीदने हैं, वह हमें स्थानीय, स्वदेशी लेनी चाहिए. हर जिला में दीपावली का उत्सव इस बार सरकार ने आयोजित कराया है और मैं भी जो दिवाली की भेट थी वह मेड इन कन्नौज एक पोटली तैयार की और उसमें सभी सामान, बिस्कुट आदि सत्तू छोटे केक मुझे भी नहीं पता था कि इतना कुछ अच्छा कन्नौज में बन रहा है उसे मेले में मुझे दिखा और उसको मैंने क्रय किया. अखिलेश जी का ऐसा कहना दुनिया से सीख लो क्रिसमस से सीख लो, हम सीख ले रहे हैं लेकिन जो अखिलेश जी बोल रहे हैं वह विरोधाभासी बात है. जो संकल्प आदरणीय मोदी जी ने लिया, स्वदेशी का हम उसका हिस्सा है, न कि हम किसी क्रिसमस से संकल्प लेने का हिस्सा हैं.
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
11
Report
14
Report
13
Report
सूरजपुर में जुआ छापे के दौरान कुएं में गिरा युवक, मौत पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन; थाने पर तोड़फोड
14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowOct 21, 2025 19:15:41Mathura, Uttar Pradesh:कोयले से लदी मालगाड़ी के 13डिब्बे डिरेल, दिल्ली-मथुरा रेल संचालन ठप; सैकड़ों यात्री प्रभावित
14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowOct 21, 2025 19:15:28Mathura, Uttar Pradesh:कोयले से लدی मालगाड़ी के 13 डिब्बे डिरेल, दिल्ली-मथुरा रेल संचालन ठप; सैकड़ों यात्री प्रभावित
14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowOct 21, 2025 19:15:1914
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowOct 21, 2025 19:02:0813
Report
DGDebabrata Ghosh
FollowOct 21, 2025 19:01:5317
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowOct 21, 2025 19:01:379
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowOct 21, 2025 19:01:2210
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowOct 21, 2025 19:01:049
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowOct 21, 2025 19:00:446
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowOct 21, 2025 19:00:304
Report
HSHITESH SHARMA
FollowOct 21, 2025 19:00:133
Report