Back
पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव में दो पक्षों का बवाल, 8 गिरफ्तार
AMAbhishek Mathur
Oct 03, 2025 13:32:35
Hapur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रात के अंधेरे में जमकर बवाल हुआ. यहां पिलखुवा थाना क्षेत्र के अहमदपुर नया गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडे व सरिया से मारपीट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. गांव में मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों के लोगों को शांत किया. विवाद के दौरान घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन महिला-पुरूष इस विवाद में घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ गांव में बवाल करने, सीएलए एक्ट आदि के अलावा जानलेवा हमले और मारपीट की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने विवाद करने वाले 8 अभियुक्तों को अपनी हिरासत में लिया है और उनसे तीन सरिया व लाठी-डंडे भी बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर नया में रहने वाले सोमनाथ गिरि का विवाद गांव के ही रामवीर के बेटों से चल रहा है. आरोप है कि रामवीर और उनके बेटे सोमनाथ गिरि की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप है कि बीते दिन भी रामवीर के बेटों ने सोमनाथ के बड़े बेटे की बहू से नल पर पानी भरते समय न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि बदतमीजी भी करनी शुरू कर दी. इस पर जब बहू ने यह बात अपने घर बताई तो सोमनाथ और उसके बेटे गांव में ही रामवीर के यहां उसके बेटों से बात करने पहुंच गये. आरोप है कि जैसे ही सोमनाथ और उसके बेटे घर पहुंचे, तभी उसके कुछ देर बाद रात के अंधेरे में रामवीर के बेटे करीब दर्जन भर दबंग युवकों के साथ हाथों में लाठी-डंडे और सरिये लेकर सोमनाथ के घर पहुंच गये. यहां उन्होंने सोमनाथ के बेटे और बहुओं जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी. बचाव में सोमनाथ के बेटों ने भी लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर जमकर वार किया. दो पक्षों के बीच गांव में बवाल होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, तो मौके पर एसआई दिनेश चंद्र गौतम मय फोर्स के गांव में पहुंच गये. पुलिस ने विवाद कर रहे दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों पक्ष नहीं माने, तो अतिरिक्त पुलिस फोर्स को गांव में बुला लिया गया. मौके पर पहुंची फोर्स ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को काबू में किया. पुलिस ने इस विवाद में घायल हुए दोनों पक्षों के दर्जनभर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही गांव में विवाद करने पर दोनों पक्षों के 14 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ गांव में बवाल करने (सीएलए एक्ट), जानलेवा हमला करने और मारपीट करने की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. सब इंस्पैक्टर दिनेश चंद्र गौतम की ओर से दर्ज कराई एफआईआर में प्रथम पक्ष की ओर से सोमनाथ पुत्र मंदूरी तथा उसके बेटे जितेन्द्र, कैलाश, विजयपाल और सोमनाथ की पत्नी मगनवती, व रोहित पुत्र अजीत, अनुज पुत्र भीमसैन, तथा दूसरे पक्ष के रामवीर पुत्र रूपराम व उसके बेटे हेमंत, लोकेश, दीपक, नीरज पुत्र देशराज, केशव पुत्र चेतन, रेखा पत्नी सत्यवीर निवासीगण अहमदपुर नया गांव, थाना पिलखुवा हैं। बताया जा रहा है कि इस विवाद में सोमनाथ, जितेन्द्र, कैलाश, विजयपाल, मगनवती, रोहित और अनुज तथा दूसरे पक्ष से रामवीर, नीरज, हेमन्त, लोकेश, केशव, दीपक, रेखा घायल हुए हैं. जिस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र, कैलाश, रोहित, अनुज, तथा दूसरे पक्ष से नीरज, हेमन्त, लोकेश, दीपक आदि को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ धारा 110, 191 (2), 191 (3), 115 (2), 352, 351 (3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मौके से 3 सरिया, दो डंडे आदि के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया है. बाइट- जितेन्द्र गिरि, घायल बाइट- विजयपाल, घायल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
FollowOct 03, 2025 15:15:390
Report
RNRajesh Nilshad
FollowOct 03, 2025 15:15:290
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowOct 03, 2025 15:15:200
Report
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 03, 2025 15:06:184
Report
SPSanjay Prakash
FollowOct 03, 2025 15:05:270
Report
AVArun Vaishnav
FollowOct 03, 2025 15:05:180
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 03, 2025 15:04:40Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के रोड़ी गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र को 6 लड़कों ने बीच सड़क रोककर जमकर पीटा
पीड़ित छात्र के परिजन दबंग लड़कों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowOct 03, 2025 15:04:010
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 03, 2025 15:03:530
Report
ADAnkush Dhobal
FollowOct 03, 2025 15:03:380
Report
PKPravesh Kumar
FollowOct 03, 2025 15:03:290
Report
JSJitendra Soni
FollowOct 03, 2025 15:03:170
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowOct 03, 2025 15:02:580
Report
SKSwadesh Kapil
FollowOct 03, 2025 15:02:190
Report