Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी

Aug 24, 2024 04:49:37
Hapur, Uttar Pradesh

हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर CCTV और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। जनपद में 9 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है और सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बड़े अधिकारी और पुलिस मिलकर केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Dec 10, 2025 08:08:32
Srinagar, :घाटी की हवा बन रही हैं ज़हर एयर क्वालिटी हो रही हैं खराब l कश्मीर में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई है, एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 288 तक पहुंच गया, जिससे सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। ठंडी हवा का ठहराव, वाहनों का धुआं और जलाऊ लकड़ी का इस्तेमाल मुख्य कारण माने जा रहे हैं l कश्मीर की साफ सुथरी पहाड़ी हवा प्रदूषित हो रही है। इस हफ्ते घाटी में हवा की क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में चली गई है। जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 288 तक पहुंच गया जबकि श्रीनगर में पिछले 24 घंटों में यह 147 और 172 के बीच रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर के SMHS अस्पताल के कम्यूनिटी medicines के हेड ऑफ department Doctor Saleem Khan ने zee मीडिया से बात करते हुए कहा मौजूदा एयर क्वालिटी खराब होने के कारण comorbit मरीजों की मुश्किलें काफी बड़ी हैं उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह अपने आप को बचाव के लिए शरीर को ढकके रखें, पानी ज्यादा पिएं, exposure से बचे उन्होंने और भी कुछ अहम जरूरी बातें बतायी l श्रीनगर में कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर उच्च बना रहा जिसमें पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 86 और 167 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच रहा। दोनों ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से कहीं अधिक हैं।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 10, 2025 08:07:19
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Dec 10, 2025 08:06:55
Shravasti, Uttar Pradesh:यूपी के श्रावस्ती जिले में ओवरलोड बालू परिवहन पर खनन विभाग ने सख़्त कार्रवाई की है। बीती रात तीन ओवरलोड ट्रकों को खनन अधिकारी ने पकड़ा है और सभी ट्रकों को भिनगा कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया है। श्रावस्ती जिले में ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग सक्रिय हो गया है। आए दिन ओवरलोड ट्रक और ट्राले धड़ल्ले से जिले की सड़कों पर निकलते थे, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर खनन अधिकारी ने बीती रात भंगहा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन ट्रक ओवरलोड बालू के साथ पकड़ लिए गए। सभी ट्रकों को जब्त कर भिनगा कोतवाली में जमा करा दिया गया है। खनन विभाग अब ट्रकों की रॉयल्टी जांच समेत पूरे मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 10, 2025 08:06:38
Ambala, Haryana:एंकर- हरियाणा में SMO की सीधी भर्ती व अन्य मांगों को लेकर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। लेकिन अंबाला में यह हड़ताल पूरी तरह बेअसर नजर आ रही है। हमारी टीम ने शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचकर हालातों का जायज़ा लिया,तो पाया कि अस्पताल में सभी डॉक्टर रोज़ाना की तरह ही अपनी ड्यूटी निभाते हुए मरीजों का ईलाज कर रहे हैं। न सिर्फ OPD बल्कि इमरजेंसी सेवाएं भी अस्पताल में सुचारू रूप से चल रही हैं। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ० राकेश सहल ने बताया कि अंबाला में किसी प्रकार की हड़ताल नहीं है। जिला के सभी छोटे-बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिले निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 10, 2025 08:05:59
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 10, 2025 08:05:22
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 10, 2025 08:04:58
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से बढ़ेगी स्पीड! - उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन की पहल - जयपुर से रेवाड़ी के बीच तेज हुआ कार्य - 250 किमी रूट पर होगी ऑटाेमेटिक सिग्नलिंग - सेक्शन कैपेसिटी और ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी एंकर उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन अपने रूटों की स्ट्रैंथनिंग करते हुए ट्रेन संचालन की औसत गति बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी दिशा में जयपुर से रेवाड़ी के बीच किए जा रहे ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कार्य को तेज किया गया है। इस साल 250 किमी रूट पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य पूरा किया जाएगा। क्या होगा इसका फायदा, कैसे बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 उत्तर पश्चिम रेलवे के सिग्नलिंग विभाग ने जयपुर मंडल के रेवाड़ी-अलवर सेक्शन पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य तेज कर दिया है। बावल-करनावास-अनाजमंडी-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर से रेवाड़ी के बीच संचालित ट्रेन बुधवार को जयपुर से अलवर के बीच ही संचालित की जा रही है। वहीं बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार मालानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित किया जा रहा है। बरेली-भुज आलाहजरत एक्सप्रेस भी रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलाई जा रही है। दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदेभारत एक्सप्रेस और दिल्ली सराय-भुज एक्सप्रेस बुधवार को रेवाड़ी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेंगी। Gfx In यहां लगा ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम - अजमेर से साखून और बोबास से कानोता के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग पर जोर - इन सेक्शनों में अब तक लगाया गया ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम - अजमेर-मदार 6.2 किमी, मदार-लाडपुरा 7.11 किमी - लाडपुरा-गीगल आखिरी-किशनगढ़ 11.66 किमी - किशनगढ़-मंडावरिया 9.23 किमी, मंडावरिया-गहलोता 9.23 किमी - गहलोता-साखून 13.9 किमी, धानक्या-बोबास 10.62 किमी - कनकपुरा-धानक्या 9.75 किमी, जयपुर-कनकपुरा 8.94 किमी - गांधीनगर जयपुर-जयपुर 5.35 किमी, गेटोर जगतपुरा-गांधीनगर जयपुर 5.44 किमी - गेटोर जगतपुरा-खातीपुरा 5.89 किमी, खातीपुरा-कानोता 6.61 किमी Gfx Out वीओ- 2 ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट रजनीश शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए मॉडिफाइड और एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम बहुत जरूरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अलग-अलग सेक्शन में मॉडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगाया गया है। अभी करीब 270 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और 180 से अधिक स्टेशनों पर पैनल इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया जा चुका है। वहीं सेक्शन/लाइन कैपेसिटी को बढ़ाने और ट्रेनों की स्पीड में बढोतरी करने के लिए 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति युक्त ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया गया है। अजमेर से साखून व बोबास से कानोता सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम इंस्टॉल किया जा चुका है। इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ने और सेक्शन कैपेसिटी में भी बढ़ोतरी हुई है। इस वित्त वर्ष में उत्तर-पश्चिम रेलवे के 251 किमी रूट पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग पूरी कर ली जाएगी। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Dec 10, 2025 08:03:55
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 10, 2025 08:03:24
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान चक मुजफ्फर गांव निवासी ललन पासवान के पुत्र निकेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक निकेश कुमार सुबह घर से रोज़ की तरह काम पर निकले थे। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक पेड़ से लटका शव देखा और पहचान होने पर इसकी सूचना परिवार वालों को दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो निकेश का शव देखकर सन्न रह गए। परिवार का आरोप है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से निकेश की हत्या की और उसे पेड़ से टांगकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। परिजनों का कहना है कि निकेश शांत स्वभाव और मिलनसार युवक था, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था, ऐसे में आत्महत्या की बात बिल्कुल संदिग्ध है। सूचना मिलते ही नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपों की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top