Hapur - डीएम ने भ्रष्टाचारियों पर कसा शिकंजा, एएनएम और आशा की सेवा समाप्त
हापुड़ के नए डीएम अभिषेक पांडे लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ के कस्तला कसामाबाद स्थित पीएचसी से जुड़ा है। हापुड़ डीएम को शिकायत मिली थी कि पीएचसी में तैनात एएनएम व आशा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अस्पताल में डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से पैसों की वसूली करती हैं। इसी सूचना पर डीएम अभिषेक पांडे ने औचिक निरीक्षण किया था, जिसमें इन आरोपों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद डीएम अभिषेक पांडे ने सख्त कार्रवाई करते हुए एएनएम और आशा की सेवा समाप्त कर दी है। हापुड़ डीएम भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई कर संदेश देना चाहते हैं कि जिले में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|