Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

गैंग रेप पीड़िता की इलाज के दौरान हुई मौत , मृतका 4माह की थी गर्भवटी,

Sept 10, 2025 05:05:15
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh
थाना कुरारा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग नामजद 02 अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पीड़िता को उपचार हेतु सीएचसी कुरारा भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया। बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल हमीरपुर के चिकित्सक द्वारा पीड़िता को कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दिनांक 10.09.2025 को चिकित्सक द्वारा पीड़िता को मृत घोषित कर दिया गया। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।अंजाम देने वाले दोनों आरोपी पुलिस कब्जे में
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Sept 10, 2025 12:39:53
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1009ZRJ_PRTP_MEETING_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : भारत आदिवासी पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस, विकास और चुनावी रणनीति पर जोर एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के माली खेड़ा में आज भारत आदिवासी पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित जिला कार्यकारिणी बैठक में जिले और ब्लॉकों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मुकेश बरोडा ने किया। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ आदिवासी बाहुल्य जिला होने के बावजूद आज भी यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव-गांव में लोग सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और जनता की आवाज को और बुलंद करने का आह्वान किया। पार्टी के विधायक प्रत्याशी मांगीलाल ने भी विचार रखते हुए कहा कि विकास के नाम पर सरकारें वर्षों से वादे करती आई हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति नहीं बदली। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत आदिवासी पार्टी का उद्देश्य शिक्षा, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान कर आमजन को उनका हक दिलाना है। बैठक में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं और उनकी सक्रियता पार्टी को मजबूती देगी। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं समझें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत आदिवासी पार्टी आने वाले दिनों में जनता के अधिकारों की लड़ाई को और अधिक तेज करेगी। बाइट- मुकेश बरोडा, जिला अध्यक्ष
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 10, 2025 12:39:35
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1009ZRJ_PRTP_RESCUE_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : माही नदी हादसा, 12 वर्षीय बालक का शव 18 घंटे बाद मिला, परिजनों में कोहराम एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट माही नदी में डूबे 12 वर्षीय मासूम की लाश आखिरकार आज सुबह मिल गई। मंगलवार शाम को नदी में नहाते समय गहरे पानी में बह गए बालक की तलाश SDRF और पुलिस की टीम लगातार कर रही थी। लगभग 18 घंटे बाद बुधवार सुबह 11 बजे बालक का शव डूबने की जगह से करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। मृतक की पहचान देव नारायण पुत्र विमल, निवासी हरो के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपनी माता के साथ पीपलखूंट में किराए के मकान में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे देव नारायण अपने 5-6 दोस्तों के साथ माही नदी में नहाने गया था। नहाते-नहाते वह गहरे पानी और तेज बहाव में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने घटना की सूचना गांव वालों और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम से ही नदी में गोताखोरी कर तलाशी शुरू कर दी थी। लेकिन कल देर शाम को अंधेरा और तेज बहाव के कारण बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका। बुधवार सुबह होते ही एसडीआरएफ ने फिर से तलाश शुरू की और करीब 11 बजे बच्चे का शव डूबने की जगह से लगभग 2 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बेसुध होकर रोने लगे। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। ग्रामीणों का कहना है कि माही नदी के इस हिस्से में हर साल हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम करने और बच्चों को रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 10, 2025 12:39:23
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली......कोटपूतली इलाके में दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 5 जने घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया। एक जने की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। सभी घायल बिहार इलाके के रहने वाले है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक पुतली के पास हाइवे पर काम करने वाले लोग कैम्पर में सवार होकर खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने कैम्पर को टक्कर मार दी। हादसे में बिहार निवासी जीतू, बजरंग, सोनम व मनोज घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बूढ़ी की होटल के पास टेम्पो और ट्रक में टक्कर होने से बिहार निवासी टेम्पो चालक नरेश कुमार घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 10, 2025 12:39:15
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1009ZRJ_PRTP_MAANG_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र की कालाकोट ग्राम पंचायत के नारेला फला गांव में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और उपखंड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव के समीप माला मगरी स्थित कई एकड़ चारागाह भूमि पर दबंग अतिक्रमणकारी कब्जा जमाकर प्लॉट काटकर औने-पौने दामों में बेच रहे हैं। यह भूमि परंपरागत रूप से गांव की गाय-भैंसों सहित अन्य मवेशियों के चरने के लिए सुरक्षित की गई थी, लेकिन लगातार बढ़ते अतिक्रमण से मवेशियों के लिए चारे का संकट गहराने लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मामले की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वे खुलेआम भूमि की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से तत्काल प्रभाव से चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 10, 2025 12:39:05
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - यातायात पुलिस हनुमानगढ़ ने बुलेट बाइक चालकों से जब्त मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को बुलडोजर से नष्ट करवाया।यातायात प्रभारी अनिल चिंदा ने बताया कि यातायात पुलिस ने दो महीनों में करीब सवा सौ बुलेट बाइक पर कार्रवाई कि है,यातायात प्रभारी के अनुसार बुलेट बाइक चालक मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न से आमजन में भय पैदा कर रहे थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बाइट - अनिल चिंदा, यातायात प्रभारी
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 10, 2025 12:38:49
Tonk, Rajasthan:
टोंक टोंक के लाम्बा गांव के तालाब को लेकर अलग-अलग गांवो के महिला-पुरुष आमने-सामने... एक गांव चाहता है तालाब की ऊंचाई कम हो दूसरा गांव चाहता है जैसा है वैसा रहे तालाब... दर को नीचे नहीं होने देंगे ।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 10, 2025 12:38:27
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-पुलिस कर्मियों ने गर्भवती महिला को स्ट्रेचर से खतरनाक लैंडस्लाइड जोन करवाया पार,बचाई महिला की जान रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह लैंडस्लाइड देखने को मिला रहा है।वहीं एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से चिन्यालीसौड से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा था, गंगोत्री हाईवे नालूपानी लैंडस्लाइड जोन के पास वाहनों की आवाजाही के लिए बंद था जिससे गर्भवती महिला स्लाईडिंग जोन के पास फंस गई।ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा महिला के परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से महिला को स्ट्रेचर से खतरनाक लैंडस्लाइड जोन पार करवाकर बिना देरी किये यातायात पुलिस के सरकारी वाहन से देवीधार तक पहुंचाया और उसके बाद एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय के लिये भेजा गया।और गर्भवती महिला की जान बचाई गई।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 10, 2025 12:38:14
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar किसान केसरी संघ जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा के नेतृत्व में खराबा हुऐ फसलों के मुआवजा को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहपुरा को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण 100% फैसले खराब हो चुकी है, पूरी फैसले खराब होने से किसान दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, किसानों को मुआवजा व बीमा राशि जल्द दिखाने की मांग की साथ बताया की अत्यधिक बरसात से किसानों के पशुधन भी जीवन खतरे में है, खेतों में पानी भरा होने से किसानों को भारी समस्या है, इसलिए सारे प्रबंध कराया जाए तथा पशुओं में फैल रही बीमारियों की रोकथाम के भी कारगर उपाय किया जाए, साथ ही 2023–024 की फसल बीमा राशि अभी तक किसानों को नहीं मिल पाई है उसका भी भुगतान करवाने की मांग की गई, दौलतपुरा चार मिल चौराहे पर किसानों के पट्टे जिला कलेक्टर के आदेश होने के बाद भी पट्टो में लापरवाही की जा रही है, शीघ्र किसानों के पट्टे दिलाये जाए। फोटो 01 किसान केसरी जिला अध्यक्ष प्रकाश ओझा
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 10, 2025 12:37:58
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 खारी बांध का पानी दड़ावट व बोरेला पंचायत मुख्यालय के तालाबो में छोड़ा जाए, ग्रामीणों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन उपखंड क्षेत्र आसींद की दड़ावट एवं बोरेला पंचायत मुख्यालय के गोपाल सागर दड़ावट के तालाब को भरने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि एवं निंबाराम गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया की खारी बांध की वर्तमान में 15 दिनों से चादर चल रही है उसका सर प्लस पानी इन तालाबों में छोड़ा जाए जिससे हमारे आसपास गांव के कुएं में जल स्तर बढ़ेगा यह तालाब 20 वर्षों से रिते पड़े हुए हैं एवं कुएं का जलस्तर नीचे चला गया अगर यह तालाब भर जाएंगे तो कुएं रिचार्ज होंगे एवं किसान आसानी से आगामी फसल की तैयारी करेगा इन तालाबों को छोटी नहर की मोरी खुलवाकर इसे भरवारा जाए इस मौके पर दोनों पंचायत के ग्रामीण जन मौजूद थे बाइट ग्रामीण निंबाराम
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 10, 2025 12:37:46
Kota, Rajasthan:
टोंक टोंक के लाम्बा गांव के तालाब को लेकर अलग-अलग गांवो के महिला-पुरुष आमने-सामने... एक गांव चाहता है तालाब की ऊंचाई कम हो दूसरा गांव चाहता है जैसा है वैसा रहे तालाब... एंकर :- जल है तो जीवन है और जल है तो कल है लेकिन टोंक में मानसून की बरसात इस बार 11 70 एमएम से ज्यादा क्या हुई चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है और अब यही पानी दो गांवो के बीच पानी को लेकर आमने-सामने आ जाने के हालात पैदा कर रहा है टोंक जिले के लाम्बा गांव का प्राचीन तालाब दो गांवो के बीच अखाड़ा बन गया है एक ओर जहां परासिया गांव के लोग तालाब की उचाई को कम करवाने के लिए पँचायत भवन के बाहर धरने पर बैठे है वही दूसरी ओर लाम्बा ओर छापरिया सहित कुछ गांव के लोग टोंक कलेक्ट्रेड पर जाकर सरकार और प्रसाशन से मांग कर रहे है कि 1986 में जिस तालाब की चादर का निर्माण हुआ था उसे बरकरार रखा जाए टोंक में मेरे सहयोगी ने बात की तालाब बचाने की मुहिम में टोंक पंहुचे ग्रामीणों से । टोंक के मेहंदवास पुलिस थाना क्षेत्र के लाम्बा गांव का प्राचीन तालाब इन दिनों कानून व्यवस्था के हिसाब से भी महत्वपूर्ण हो गया है वह गांव के तालाब पर दो गांवो के लोग तालाब की पाल की उचाई कम करने को लेकर विरोध में खड़े होते नजर आते है वही कई बार जैसे ही तालाब की उचाई कम करने की आहट होती है महिलाएं तक हाथो में लाठिया लेकर तालाब की सुरक्षा करती नजर आती है इसको लेकर लाम्बा पंचायत के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण कहते है कि तालाब के पानी भराव के कारण उनकी जमीने पानी मे डूब गई है इस लिए तालाब की उचाई कम की जानी चाहिए वही जिला प्रसाशन का कहना है कि दोनों पक्षो के ज्ञापन मिले है हमने सिचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी है । BITE 01 हंसराज चौधरी,धरने पर बैठा किसान BITE 02 राम रतन सोकरिया,अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक बाइट 003 हेमंत लाम्बा...ग्रामीण लाम्बा गांव में कुछ लोग तालाब की ऊंचाई को यह कहकर की तालाब के पानी मे उनकी जमीने डूबी हुई है इस लिए तालाब की ऊंचाइ को कम करवाने को लेकर धरने पर जा बैठे वही ग्राम पंचायत लाम्बा तालाब की चादर नीचे करवाने के विरोध में ग्राम छापरिया की ढाणी के ग्राम वासियों ने तालाब की चादर पर बैठकर धरना दिया सभी ग्राम वासियों का कहना है कि अगर कल आपकी चादर दो फीट नीचे होती है तो छापुरिया की ढाणी में बहुत बड़ी जनहानि हो जाएगी अभी छपरिया की ढाणी में आने-जाने की सुविधा नहीं है जब चादर चलती है ग्राम का निकलना दुश्वार हो जाता है और कुछ लोग फिर भी उसे चादर को 2 फीट नीचे करवाने के लिए कल पंचायत में बैठकर धरना दिए सभी ग्राम वासियों का कहना है कि हम चादर को नीचे नहीं होने देंगे आजाद फोर्स के जिलाध्यक्ष प्रधान लाम्बा ने कहा कि अगर चादर 2 फीट नीचे करते हैं तो हम कलेक्टरी पर धरना देंगे और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे सभी ग्राम वासियों का कहना है कि हम चादर को नीचे नहीं होने देंगे । Bhupendra Solanki zee media tonk
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 10, 2025 12:37:24
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-फ्री कैम्प में खानापूर्ति-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 10 सितंबर 2025 एंकर-आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार द्वारा आगामी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा , जिसके तहत समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे , सेवा पखवाड़ा शुरू होने से पूर्व प्रशासन द्वारा 4 सितंबर से 12 सितंबर तक फ्री कैम्प आयोजित किये जा रहे है । जिसके तहत आज जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड में स्काउट मैदान में फ्री कैम्प लगाया गया , स्थानीय लोगों एवं पार्षदों की माने तो, जिसमें ना तो संबंधित विभागीय अधिकारी पहुँचे ओर ना ही आमजन की किसी भी समस्या का कोई समाधान हुवा ,कैम्प में मौजूद कार्मिक सिर्फ लोगो की शिकायतें लेकर उन्हें एकत्रित करते नजर आये स्थानीय लोगों एवं पार्षदों की माने तो,प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया फ्री कैम्प महज खानापूर्ति ही साबित हुवा ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन वार्ड आते है वार्डन नम्बर 20-21 ओर 22 तीनो वार्डो के पार्षद जिनेंद्र कुमार शर्मा ,चंदन सिंह और अभयंकर शर्मा स्थानीय लोगो की कई समस्याओं को लेकर कई लोगो के साथ फ्री कैम्प में पहुंचे ,जहाँ संबंधीत अधिकारियों के केम्प में मौजूद नही होने पर तीनों पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की , पार्षदों का आरोप है कि आज केम्प तो लगा दिया गया लेकिन कैम्प में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नही है ,ऐसे में वे ओर लोग किसे अपनी समस्याओं से अवगत करवाये ,कैम्प में मौजूद कार्मिक जिनके पास कोई पावर तक नही है उन्हें भेज दिया गया ,जो सिर्फ शिकायत ले रहे है ,जबकि समस्याओं का कोई समाधान नही हो रहा ,हाउसिंग बोर्ड के लोगो सहित तीनो पार्षदों का आरोप है कि हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में करीब सात आठ हजार लोग रहते है लेकिन यहाँ के लोगो को मुलभुत सुविधाए तक नसीब नही हो पा रही है ,रोड लाईट बंद पड़ी है ,सड़के पूरी तरह से टूटी पड़ी हुई है ,कचरा संग्रहण के ऑटो टिप्पर दो साल से कॉलोनी में नही आ रहे ,जिसके चलते लोगो को कचरा इधर उधर फेंकना पड़ रहा है ,कॉलोनी ने ना तो साफ सफाई करवाई जा रही है और ना ही अन्य कोई काम हो पा रहा है ,पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद को बार बार शिकायत देने के बाद भी कोई काम नही होता है ,साफ सफाई के लिए आवश्यकतानुसार सफाई कर्मी तक उपलब्ध नही करवाये जा रहे है ,नगर परिषद द्वारा पार्षदों को ना तो जेसीबी मुहैया करवाई जाती है और ना कॉलोनी में ऑटो टॉपर आते है । तीनो बीजेपी पार्षदों का कहना है कि हमारी सरकार के शासन काल में ही हमारी कोई सुनवाई नही हो रही , जिन कामों के टैंडर दो साल पूर्व हुवे थे वे काम आज तक शुरू ही नही हुवे ,कॉलोनी में ना लाइट की व्यवस्था ठीक हो रही है और ना ही टूटी हुई सड़को ओर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक है , नगर परिषद आयुक्त को बार बार शिकायत करने के बावजूद कॉलोनी में कोई भी काम नही करवाया जा रहा है , ऐसे में स्थानीय लोग जब उनके पास समस्या लेकर आते है तो वे लोगो की समस्याओं का समाधान कैसे ओर किसके पास जाकर करवाए ,ये उनके खुद के समझ नही आ रहा ,तीनो पार्षदों ने कहा कि जब कैम्प में समस्याओं का समाधान ही नही हो रहा तो ऐसे केम्प आयोजित करने का क्या फायदा है ,पार्षदों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रोड लाइट ठीक कराने ,सड़को को दुरुस्त कराने ,साफ सफाई व्यवस्था ठीक करने सहित लोगो की मुलभुत समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है । बाईट-1-जिनेंद्र कुमार शर्मा पार्षद ,( सफेद कुर्ते में ) बाईट-2-अभयंकर शर्मा ,पार्षद ,( प्रिंटेड शर्ट ) बाईट-3-चंदन सिंह, पार्षद ,( भगवा रंग की प्रिंटेड शर्ट ,आंखों पर चश्मा )
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 10, 2025 12:37:09
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-फ्री कैम्प में खानापूर्ति-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 10 सितंबर 2025 एंकर- पर चश्मा )
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Sept 10, 2025 12:36:55
Solan, Himachal Pradesh:
सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष पिछले कार्यो को बताया व आगामी रणनीति बारे चर्चा की गई। इस बैठक में अर्की के विधायक संजय अवस्थी, दून के विधायक राम कुमार चौधरी कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी उपस्थित रहे व अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये ताकि जनकल्याण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सहजता से पात्र लोगों को मिल सके। उपस्थित विधायको ने अधिकारियों को फील्ड में जाने के आदेश दिये व कहा कि अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक मंे आये धरातल पर कार्य दिखना चाहिए । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल्याण समिति की बैठक में सामाजिक व्यवस्था को सुधारने पर चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतर योजनाए केन्द्र सरकार की है जो प्रदेष सरकार व केन्द्र सरकार दोनों समन्वय बनाकर पात्र लोगों को लाभ दे रहीं है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन , विधवा पेंषन सहित अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबंधित अधिकारी कर्मचारी लोगो को दे किसी के कार्य को अन्यथा ही लटकाया ना जाये। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को दी गई 1500 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस राशि को वह पात्र लोग तक देंगे
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 10, 2025 12:36:24
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग बहू का ससुर पर कातिलाना हमला बहु पर लगा हमला करने का आरोप पहले बहु ने किया विवाद,फिर देर रात ससुर पर किया जानलेवा हमला लहूलुहान हालात में रिटायर्ड ASI ससुर फूल सिंह कुशवाह को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती बहु मंजू कुशवाह के खिलाफ सास भूरी कुशवाह ने दर्ज कराई FIR मुरार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 10, 2025 12:35:54
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र झुरही टोला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में 8 सितंबर की रात एक बेटे ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस हमले में घायल पिता रमेश कोल उम्र 50 वर्ष को मरणासन्न हालत में अस्पताल ले जाया गया। कहा उनकी इलाज जारी। Vo 01- कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि घायल पिता रमेश कोल के बयान पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। वही इस घटना को गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई और आरोपी अजय उर्फ अज्जू कोल को मुखबिर सूचना पर 9 सितंबर की देर रात्रि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि छोटे भाई के मोबाइल की किस्त जमा करने के लिए भेजे गए रुपये खर्च हो जाने पर पिता ने गाली-गलौज की थी। इसी बात से नाराज होकर उसने गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top