Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

योगी का गोरखपुर दौरा: जनता दर्शन में फरियादों के निस्तारण पर त्वरित निर्देश

NTNagendra Tripathi
Dec 29, 2025 04:36:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गौ सेवा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर जनता दर्शन में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की बात सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सुबह होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, गौशाला में पहुंचकर गौ सेवा की और प्रदेश के कल्याण की कामना की। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम लगाया गया, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर समस्या का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े और सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनता दर्शन के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ कर दिया कि सरकार की प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DMDILEEP MISHRA
Dec 29, 2025 06:21:49
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब आज सुबह 5:00 बजे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची किशोरी की तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी गुहार के बावजूद डॉक्टर उसे देखने नहीं आए और बच्ची ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। डॉक्टर की लापरवाही से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है विलाप कर रहे परिजनों ने मांग की है कि उन्हें न्याय चाहिए जो भी उनकी बेटी के मौत के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मामले में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और परिजनों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 29, 2025 06:21:31
Udaipur, Rajasthan:सलूंबर जिले के बामनिया, धारोद, गुड़, रुआस और सालैया गांव में सिंचाई के लिए बना तालाब अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबक बनने लगा है। करीब 150 साल पहले सिंचाई के लिए इस तालाब का निर्माण हुआ था। लेकिन इलाके में नहरे बनने बाद जयसमंद झील के पानी से सिंचाई की व्यवस्था लागू हो गई है। जिससे के बाद से तालाब का पानी अब किसानों के लिए उपयोग में नहीं आ रहा। ग्रामीणों का कहना है कि पहले तालाब से सिंचाई का मिलेने से इसका जल स्तर कम हो जाता और वह अपनी जमीन पर खेत ओर सकते थे। लेकिन अब पानी का उपयोग नहीं होने के कारण सालैया गांव की 172 बीघा उपजाऊ भूमि तालाब के पानी में डूबी हुई है। किसानों के परिवारों का संकट बढ़ता जा रहा है। खेती नहीं होने से बेरोजगारी के कारण युवा गांव से पलायन करने को मजबूर है। ऐसा नहीं कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत नहीं कराया हो लेकिन बार बार ज्ञापन देने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 29, 2025 06:21:20
Bagheri Kalan, Rajasthan:सर्दी के मौसम में भिवाड़ी में पहली बार धुंध का असर देखने को मिला। सुबह होते ही शहर और आसपास के इलाकों में घनी धुंध छा गई, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। हालात ऐसे बने कि वाहन चालकों को काफी सतर्क होकर गाड़ी चलानी पड़ी और कई जगहों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। धुंध का असर इतना ज्यादा था कि दिन के समय भी वाहन चालकों को गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। मुख्य सड़कों और हाईवे पर सामने से आने वाला वाहन आखिरी समय पर दिखाई दिया, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहा। इसी वजह से ज्यादातर वाहन चालकों ने अपनी रफ्तार कम रखी और सुरक्षित दूरी बनाकर वाहन चलाए। ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और बाजार की ओर जाने वाले लोगों को धुंध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं धुंध के चलते ठंड में भी इजाफा महसूस किया गया और लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध के दौरान सावधानी बरतें, हेडलाइट और फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें और तेज रफ्तार से बचें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Dec 29, 2025 06:20:29
Nainital, Uttarakhand:विंटर कार्निवल का दिखा असर, नैनीताल के पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार, होटल पैक नए साल के जश्न और पर्यटको के स्वागत के लिए सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है। विंटर कार्निवल के बाद शहर में सैलानियों की आमद में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पर्यटकों के स्वागत और नए साल के उत्सव को लेकर नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। माल रोड पर आकर्षक लाइटिंग की गई है, वहीं होटल एसोसिएशन की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए डीजे की भी व्यवस्था की गई है। साल के आखिरी वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत लेकर आई है। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के अनुसार शहर के अधिकांश होटल 70 से 80 प्रतिशत तक पैक हो चुके हैं, जबकि कई होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे पूरी तरह फुल हो गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक पहले से एडवांस बुकिंग कराकर नैनीताल पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की आवाजाही से नैनी झील में नौकायन, मॉल रोड, स्नो व्यू, चिड़ियाघर सहित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिनभर रौनक बनी हुई है। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि नए साल के जश्न के साथ आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार में और तेजी देखने को मिलेगी। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते नैनीताल शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बन रही है। यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर के प्रवेश द्वारों पर बाहरी पर्यटक वाहनों को रोकते हुए शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को शहर में प्रवेश कराया जा रहा है। वहीं प्रसिद्ध कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रहे है, जिसके चलते कैंची धाम मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है。
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 29, 2025 06:20:11
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:एंकर : चमोली नववर्ष के स्वागत से पहले उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। खासतौर पर चमोली के बॉर्डर पर स्थित उत्तराखंड के एकमात्र भगवान कार्तिकेय को समर्पित कार्तिक स्वामी मंदिर में 31 दिसंबर और नववर्ष के मौके पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। हिमालय की ऊँचाइयों पर बसे इस पावन धाम में इन दिनों आस्था और पर्यटन का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। वहीं चमोली जनपद के अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों—औली, भविष्य बद्री, टिमरसैन महादेव, अनुषुया देवी,चोपता और तुंगनाथ—में भी पर्यटकों की भारी आवाजाही बनी हुई है, जिससे पर्यटन व्यवसायियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 29, 2025 06:19:52
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में कथित जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। एक पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके बेटे, बहू समेत पांच नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहगंज कस्बे के मोहल्ला पुराना चौक निवासी वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र नितिन कुमार जायसवाल और पुत्रवधू प्रीति जायसवाल ने कुछ बाहरी लोगों के संपर्क में आकर गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म अपना लिया। इसके बाद वे परिवार के अन्य सदस्यों और मोहल्ले के लोगों पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। पीड़ित का कहना है कि परिवार में मौजूद एक नाबालिग बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसे चमत्कारिक रूप से ठीक करने का लालच देकर कई बार धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया। जब इसका विरोध किया गया तो अन्य भाइयों, उनकी पत्नियों और बच्चों पर भी दबाव बढ़ाया गया। शिकाय में यह भी उल्लेख है कि बीते 31 अगस्त 2025 को पीड़ित की दुकान पर दो युवकों को बुलाकर चोरी-छिपे धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया, जिसे विरोध के चलते टाल दिया गया। वहीं 22 दिसंबर 2025 को आरोप है कि नितिन जायसवाल और उनकी पत्नी ने नाबालिग बच्चों को छत पर बुलाकर जबरन बाइबिल पढ़वाई और ईसाई प्रार्थना कराई। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने बद्धोपुर गांव निवासी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या और उनकी पत्नी सविता देवी पर इस कथित धर्मांतरण नेटवर्क को संचालित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि विरोध करने वालों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 29, 2025 06:19:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के टिकरी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने एक कार चालक को मामूली विवाद के बाद घेरकर बुरी तरह पीटा। आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने चालक को गाड़ी से खींचकर लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारियों की गुंडागर्दी साफ दिख रही है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस टोल पर ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे यात्रियों में सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।पुलिस से मामले की जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 29, 2025 06:19:11
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर- Sawaï Madhopur के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन रिद्धि टी 124 व बेटी के बीच एक बार फिर इलाके के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली। आपसी टकराव में मां- बेटी दोनों ही घायल हो गई। इलाके को लेकर मां-बेटी के बीच हुए जंग के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है और बाघिन रिद्धि व उसकी बेटी की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बाघिन‌ टी-124 रिद्धि और उसकी बेटी 2504 रणथंभौर के लेक एरिया की महारानी बनने के लिए एक बार फिर से आमने सामने हो गई। माँ-बेटी के बीच हुई इस टेरोटोरियल फाइट में मां रिद्धि के पैर में चोट आई है। जिससे वो लंगड़ाते हुए दिखाई दी। वहीं बेटी के कान पर गहरा घाव है। रणथंभौर के आरओपीटी रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह व रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ सीपी मीणा रणथंभौर के जोन नंबर तीन में पहुंचे बाघिन व उसकी बेटी का आब्जर्वेशन किया। वन विभाग फोटोग्राफ के आधार आब्जर्वेशन से बाघिन व उसकी बेटी कितनी घायल पता लगाएगा। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोनों बाघिनों को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। रणथंभौर में दो बाघिनों व बाघों के बीच टेरेटरी को लेकर आपसी टकराव आम बात है। फिलहाल वन विभाग की टीम दोनों बाघिनों पर नजर बनाए हुवे है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 29, 2025 06:18:15
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में सवा साल के बाद विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन संघ अब से सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश में सरकार, संगठन और संघ के बीच तालमेल बिठाने के लिए रणनीति तैयार हो गई है। बिहार चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फोकस उत्तर प्रदेश पर केंद्रित हो गया है। इसके लिए संघ ने एक योजना बनाई है। मकर संक्रांति के बाद लगातार हर महीने समन्वय बैठक होगी ताकि सरकार, बीजेपी संगठन और संघ के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके। यूपी में बीजेपी और संघ मिलकर समाज, छात्रों और शिक्षकों के बीच काम करेगा जिससे 2027 की राह भाजपा के लिए आसान हो सके। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रीय समन्वय बैठकें की जाएंगी जिसमें छात्रों और विभिन्न समूहों में पैठ बढ़ाने पर काम किया जाएगा। संघ के प्रकरणों को सरकार, मंत्री और पार्टी के संगठन तक पहुंचाने पर फोकस होगा। मुख्यमंत्री के स्तर वाले मामलों में समन्वय प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के लिए पहले ही तय हो चुका है। मंत्रियों के स्तर वालों मामलों की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या को दी जा चुकी है। भाजपा संगठन से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को दी जा चुकी है। संघ और भाजपा के कार्यक्रमों में यूपी सरकार के मंत्रियों की भी भागीदारी बढ़ेगी और इसके लिए गांव स्तर तक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो रही है ताकि भाजपा गाँव तक मजबूत हो सके।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Dec 29, 2025 06:17:49
Nainital, Uttarakhand:ठंड से बचने के लिए गाड़ी के अंदर जलाई कोयले की अंगीठी, दम घुटने से ड्राइवर की मौत नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचे चालक को वाहन के अंदर कोयले की अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया। कोयलों की गैस लगने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पंचनामे की कार्रवाई शुरु कर दी है。 जानकारी के अनुसार सिरोहा यमुनापार मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी मनीष गंधार शनिवार को अपने टैक्सी वाहन संख्या यूपी16-जेटी-8565 से नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल पहुंचा था। रात करीब नौ बजे सूखाताल पार्किंग में वाहन पार्क कर भीतर वह अंगीठी में कोयला जलाकर कंबल ओढ़कर सो गया। सुबह साढ़े आठ बजे तक भी जब वह नहीं उठा तो पार्किंग कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल हेम चंद्र पंत कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन को हिलाडुला कर चालक को उठाने का प्रयास किया। लेकिन भीतर से कोई हरकत नहीं हुई तो शीशा तोड़कर बेसुध पड़े चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस बेसुध चालक को बीडी पांडे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिनके पहुंचने के बाद पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चालक के मुंह से छाग निकल रहा था। प्रथम दृष्टया अंगीठी की गैस लगने से चालक की मौत की संभावना जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के स्पष्ट कारण पता लग पाएगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top