Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001
गोरखपुर पहुंचे रवि किशन, गुरु गोरखनath के चरणों में नमन
NTNagendra Tripathi
Oct 16, 2025 01:16:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh
लोकेशन गोरखपुर स्लग: फिल्मफेयर अवॉर्ड विजेता सांसद रवि किशन का गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत एंकर: फिल्म ‘लापता लेडीज़’ में सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार पाने के बाद सांसद रवि किशन आज गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर रवि किशन ने गुरु गोरखनाथ जी के चरणों में नमन किया और अपना सम्मान समर्पित किया। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने रवि किशन का जोरदार स्वागत किया, फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन हुआ। गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके पाराशर ने सांसद रवि किशन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गोरखपुर में उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसने “जय गोरक्ष! जय रवि किशन!” के नारे लगाए।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Oct 16, 2025 04:10:16
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्टंट बाज कार सवारों का आतंक, तेज रफ्तार बोलेरो कार सवार लड़कों ने ऑटो से उतार कर जाती लड़कियों को देखकर स्टंट करने की कोशिश, दो छात्रों सहित दर्जनभर छात्र बाल बाल बच्चे, बड़ा हादसा होते होते टला, स्टंट मारते समय कार पलटी, चारों तरफ मची अफरा तफरी, आसपास के लोगों ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर कर से युवकों को बाहर निकाला, कार को किया सीधा, घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है, नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के लॉयड कॉलेज के पास की घटना, जहां का यह वीडियो वायरल है वहां से जुड़े छात्र और शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की घटना लगातार देखने को मिलता है,
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 16, 2025 04:09:52
Delhi, Delhi:दिल्ली की भलस्वा झील क्षेत्र जलमग्न हो गया है और कई सड़के बाधित हो गई हैं। छठ पूजा से पहले भलस्वा झील के पानी ने मुकुंदपुर मार्ग को डुबो दिया, जिससे राहगीर और घरों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। भलस्वा झील में हर साल लगभग 5 लाख श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं, लेकिन इस बार पानी सड़कों पर बहने लगा और कॉलोनिया-गांव के रास्ते बाधित हो गए। DDA, PWD, North Delhi Municipal Corporation के अधिकारी और स्थानीय विधायक मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया। जलभराव और झील के पड़ोस में फैली गंदगी ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। छठ पूजा के पहले ही स्थिति खराब है, अधिकारियों के अनुसार जल्द समाधान के प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय विधायक ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान होगा। प्राथमिक कारण यह बताया गया कि CC Parallel Road के निर्माण के दौरान झील का मुख्य इनलेट पॉइंट नष्ट हो गया, जिसे अब तक नहीं बनाया गया। इस कारण झील में आउटलेट/इनलेट पॉइंट सक्रिय नहीं हैं, और पानी ओवरफ्लो होकर आसपास की कॉलोनियों में भर जाता है। भूविज्ञान विभाग के अनुसार पुख्ता निकासी व्यवस्था अभी नहीं है।
1
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 16, 2025 04:09:39
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 16, 2025 04:09:20
New Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में लगातार AQI बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन सांस लेने में दिक़त और बॉडी में परेशानी हो रही है। बत्रा रोड पार्क (साउथ दिल्ली) पार्क के मेट्रो के बारे में visuals दिए गए थे। Zee Media के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। राजधानी दिल्ली में AQI बढ़ाने के कारण लोगों को आंखों में जलन सांस लेने में दिक़त और बॉडी में अन्य परेशानियां हो रही हैं। जैसी की राजधानी दिल्ली के बी रोड पर मेट्रो का काम चल रहा है और दिवाली भैया दूज और अन्य त्योहार भी आ रहे हैं जिनको लेकर बी रोड से लगे आसपास के एरिया तिगड़ी संगम विहार दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर पुष्प विहार आदि क्षेत्रों में AQI की समस्या लोगों की जानमाल पर बनी हुई है। हम आपको बता दें कि मेट्रो के काम के साथ साथ एयर पॉल्यूशन दिवाली के पटाखों की वजह से और बढ़ जाएगा जिसके लिए जनता से बातचीत पर जनता ने कहा कि सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को नुकसान ना हो। बत्रा रोड पार्क में लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और सरकार इसमें ठोस कदम उठाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 16, 2025 04:09:05
New Delhi, Delhi:एंकर: राजधानी दिल्ली में लगातार AQI बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और बॉडी में परेशानी हो रही है. लोकेशन: बत्रा रोड पार्क (साउथ दिल्ली). विजुअल: पार्क के, मेट्रो के. ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. राजधानी दिल्ली में लगातार AQI बढ़ाने के कारण लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और बॉडी में अन्य परेशानियां हो रही है. जैसा की राजधानी दिल्ली के बी रोड पर मेट्रो का काम चल रहा है और दिवाली, भाइ दूज और अन्य त्योहार भी आ रहे हैं जिसको लेकर बी रोड से लगे आसपास के एरिया तिगड़ी संगम विहार दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर पुष्प विहार तक पर ही AQI की समस्या लोगों की जान माल पर बनी हुई है. हम आपको बता दें कि मेट्रो के काम के अलावा साथ ही एयर पॉल्यूशन दिवाली के पटाखे की वजह से और बढ़ जाएगा जिसके लिए जनता से बात करने पर जनता ने बताया कि सरकार को इसके लिए कोई ना कोई कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को इसकी वजह से परेशानी ना हो. बत्रा रोड पार्क में लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं और सरकार इसमें कोई ठोस कदम उठाए जिसकी वजह से लोगों को परेशानी ना हो.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 16, 2025 04:08:48
0
comment0
Report
SMSamruddhi M Kolhe
Oct 16, 2025 04:08:36
Khalapur, Maharashtra:खालापूरच्या खरसुंडीतील KAPS Hygiene कंपनीला भीषण आग – लाखोंचे नुकसान, जीवितहानी टळली अँकर: खालापूर तालुक्यातील सावरोली–खारपाडा मार्गावरील खरसुंडी येथील पंचशील इंडस्ट्रिअल इस्टेटमधील KAPS Hygiene या फिनेल आणि होम क्लीन प्रॉडक्ट बनविणाऱ्या कंपनीत पहाटे भीषण आग लागून लाखो रुपयांचे नुकसान झाले आहे. आगीवर नियंत्रण मिळवण्यासाठी मंगलम कंपनी, खोपोली नगरपरिषद अग्निशमन दल, टाटा स्टील कंपनीचे अग्निशमन दल, हेल्प फाऊंडेशन, खालापूर पोलीस आणि स्थानिक ग्रामस्थांनी तातडीने धाव घेऊन आगीवर नियंत्रण मिळवले सुदैवाने, या कंपनीत त्या वेळी रात्रपाळीमध्ये कोणतेही कामगार नसल्याने मोठा अनर्थ टळला असून, आत्तापर्यंत कोणतीही जीवितहानी किंवा जखमींची नोंद नाही.
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 16, 2025 04:08:05
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले के दल्लीराजहरा और बालोद रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के प्रबंधक दयानंद एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक संवाद किया। उपस्थित नागरिकों एवं यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्टेशनों पर किए जा रहे विकास एवं पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए। इन सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 16, 2025 04:07:51
Patna, Bihar:पटना नगर निगम ने छठ महापर्व के लिए खास व्यवस्था की है, आम लोगों की सुविधा के लिए वाट्सएप चैट बोट की शुरुआत की गई है। पटनावासी घर बैठे अपने नजदीकी छठ घाट और तालाबों की जानकारी बस एक क्लिक में ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही शिकायत करने की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी। पटना नगर निगम द्वारा घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई इंस्पेक्टर और जोनल आफिसर का नाम और नंबर भी आम लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। पटना नगर निगम व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों को भी तैयार कर रहा है। कैसे देखें अपना छठ घाट अपने वाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिखें, Hi लिखने के साथ ही पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प सामने आएगा। भाषा का चुनाव करने के साथ ही सेवाओं की सूची आती है, सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना लोकेशन शेयर करना होगा, लोकेशन शेयर करने के साथ ही नजदीकी छठ घाट की जानकारी साझा होगी, घर से घाट तक जाने का लोकेशन भी भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 16, 2025 04:07:38
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 04:07:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर — गाजियाबाद में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी है। विभाग ने एक ही दिन में मिलावटी और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों पर कई जगह कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पनीर और मावा नष्ट कराया, साथ ही एक डेयरी का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजियाबाद की टीम ने दीपावली अभियान के तहत देर रात से लेकर शाम तक मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। यूपी गेट साहिबाबाद पर जांच के दौरान टीम ने एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी पकड़ी, जिसमें अलीगढ़ की शिव डेरी से लाया गया लगभग 750 किलो पनीर मिला। पनीर अस्वच्छ दशाओं में रखा गया था और पुराना स्टॉक पाया गया। टीम ने दो नमूने जांच के लिए लेकर मौके पर नष्ट करा दिया। इसी अभियान में चौपला घंटाघर क्षेत्र में एक और कार्रवाई की गई, जहां मेरठ निवासी मोहसिन पुत्र फरमान से 300 किलो मावा बरामद हुआ। संदिग्ध गुणवत्ता के चलते इसे भी नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही ग्राम तोड़ी, थाना भोजपुर स्थित हाजी फरियाद डेयरी पर भी छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान डेयरी परिसर अस्वच्छ और अस्वस्थकर दशाओं में संचालित पाया गया। टीम ने पनीर के दो नमूने संकलित कर डेयरी का पंजीकरण प्रमाणपत्र (संख्या 22722106000437) तत्काल निलंबित करते हुए इकाई को बंद करा दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि आज कुल 17 नमूने एकत्र किए गए और अब तक 126 नमूने प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। शॉट्स
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 16, 2025 04:07:17
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।सीवान पुलिस प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफिया खौफ में है। जमीन के अंदर देशी शराब को छुपाई गई थी।जिसे पुलिस ने जमीन खोदकर बाहर निकाला और नष्ट कर दिया।पुलिस ने लाखों रुपए के देशी शराब और स्प्रिट को नष्ट किया है।चुनावी माहौल में शराब कारोबारी बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे।लेकिन लकड़ी नवीगंज पुलिस टीम और अर्धसैनिक जवानों ने थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर शराब माफ़ियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे ताकि चुनावी माहौल में शराब की खपत को बढ़ाया जा सके। लेकिन पुलिस की चौकसी ने इस अवैध नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।जिले में पिछले एक माह के भीतर करोड़ों रुपये मूल्य की देशी-विदेशी शराब और स्प्रिट की भारी खेप पकड़ी गई है, साथ ही सैकड़ों शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की गई है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top