Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur221002

काशी के घाट पर जापानी पर्यटकों से बदसलूकी, पुलिस ने किया मामले की पड़ताल

JPJai Pal
Dec 29, 2025 02:01:26
Haldwani, Uttar Pradesh
धर्मनगरी काशी के घाट से मानवता और अतिथि देवो भव की परंपरा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ गंगा स्नान करने पहुंचे जापानी पर्यटकों के एक दल के साथ स्थानीय लोगों ने न केवल अभद्रता की बल्कि उन्हें अपमानित कर घाट से जाने पर मजबूर कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। जापानी पर्यटकों का एक समूह गंगा में स्नान कर रहा था। इसी दौरान घाट पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों के बीच यह अफवाह फैल गई कि एक पर्यटक ने गंगा जल में पेशाब कर दी है। इस बात पर वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और पर्यटकों को घेर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जापानी पर्यटक भीड़ के गुस्से को देखकर बुरी तरह सहम गए। वे बार-बार हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगते रहे। पर्यटकों ने अपनी भाषा और इशारों में यह समझाने की कोशिश की कि उनकी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन भीड़ उन पर चिल्लाती रही और उन्हें तुरंत गंगा से बाहर निकलने को कहा। डरे-सहमे विदेशी मेहमानों को बिना स्नान किए ही वहां से वापस जाना पड़ा। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वाराणसी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। वीडियो की पड़ताल की जा रही है ताकि बदसलूकी करने वाले युवकों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि जापानी पर्यटक आमतौर पर बहुत अनुशासित होते हैं, ऐसे में केवल संदेह के आधार पर उनके साथ ऐसा व्यवहार करना काशी की छवि को खराब करने जैसा है。 वाराणसी को ग्लोबल टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन ऐसी घटनाएं विदेशी पर्यटकों के मन में डर पैदा करती हैं। स्थानीय गाइडों और बुद्धिजीव्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी विदेशी मेहमान के साथ ऐसी हरकत न हो।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Dec 29, 2025 03:45:35
Chandigarh, Chandigarh:Year Ender \n \n2025 में कुल अपराधों का रुझान \n \nharyana में आईपीसी/बीएनएस और विशेष स्थानीय कानूनों के तहत कुल संगीन अपराध 2024 के 1,35,574 मामलों से घटकर 2025 में 1,27,850 रह गए, यानी 7,724 मामलों की कमी (लगभग 5.7 प्रतिशत)।\nआईपीसी/बीएनएस के अपराध अकेले 1,10,738 से घटकर 1,07,242 हो गए (3,496 मामलों की कमी, करीब 3.16 प्रतिशत), जबकि विशेष कानूनों के मामले 17 प्रतिशत से अधिक गिरे।\n \nव्यक्ति, संपत्ति और महिलाओं के खिलाफ अपराध\n \nव्यक्ति के खिलाफ हत्या के मामले 958 से घटकर 904 (करीब 5.6 प्रतिशत कम), गंभीर चोट के 3,892 से 3,524 (लगभग 9.5 प्रतिशत गिरावट), फिर भी पुलिस की तत्परता से पूरे राज्य में 100 से अधिक हत्या की साजिशें नाकाम की गईं।\nलूट के मामले 24 प्रतिशत, छिनैती 12 प्रतिशत से अधिक और चोरी 13 प्रतिशत से ज्यादा घटीं, जो बेहतर रोकथाम और हॉटस्पॉट पर तैनाती का नतीजा है।\n \nमहिलाओं के खिलाफ बलात्कार के मामले 1,373 से तेजी से घटकर 1,025 (25 प्रतिशत से अधिक कमी), छेड़छाड़ और दहेज हत्या में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई।\nअपहरण और एससी/एसटी एक्ट के मामले भी नीचे आए, जो बेहतर सामुदायिक संपर्क और तेज जांच का परिणाम है।\n \nगैंग्स पर कार्रवाई और लास्ट माइल डोमिनेशन\nहरियाणा पुलिस ने जमीन पर 'लास्ट माइल डोमिनेशन' मजबूत किया, साल के आख़िरी दो महीने में 4,000 से अधिक हिंसक और दोहराव वाले अपराधियों को जेल भेजकर संगठित अपराध और उगाही के नेटवर्क को कमजोर किया। इस अवधि में लगातार निगरानी, खुफिया तंत्र और तकनीकी मदद से 100 से ज्यादा हत्या की योजनाएं पहले ही पकड़ लीं, जिससे जानमाल का नुकसान रोका गया और कानून का राज मजबूत हुआ। \nविदेशों से संचालित अंतरराज्यीय गैंगस्टरों को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराया, जिनके कमांड स्ट्रक्चर अब टूट चुके हैं। \nहॉटस्पॉट्स में विशेष अभियान चलाकर अपराध-प्रवण इलाकों को साफ किया, पुलिस उपस्थिति, निगरानी और स्थानीय समुदायों के साथ समन्वय बढ़ाया। \n \nसाइबर अपराध और फोरेंसिक में नेतृत्व\nसाइबर अपराध से लड़ाई में राष्ट्रीय नेतृत्व कायम रखा, राज्य स्तरीय साइबर थानों, वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया और बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर वर्टिकल्स बढ़ाए। \nडिजिटल फोरेंसिक, बैंकों और मध्यस्थों से तालमेल से साइबर-वित्तीय धोखों में पता लगाने और वसूली में सुधार आया। \n \nफोरेंसिक विज्ञान में क्रांतिकारी निवेश किया, डीएनए, साइबर-मोबाइल फोरेंसिक, बैलिस्टिक्स और नशीले पदार्थों की जांच क्षमता बढ़ाई। \nइससे गंभीर मामलों में चार्जशीट मजबूत हुईं, दोषसिद्धि दर बढ़ी और फोरेंसिक रिपोर्टों की लंबी कतारें कम हुईं।\n \nनई आपराधिक कानूनों का सफल कार्यान्वयन\nहरियाणा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) समेत नई कानूनी संरचना को पूरे राज्य में बखूबी लागू किया, रजिस्ट्रेशन, जांच और दस्तावेजीकरण के प्रक्रियाओं को नया रूप दिया। \nअधिकारियों, अभियोजकों और स्टाफ के लिए व्यापक प्रशिक्षण, अपडेटेड एसओपी और डिजिटल टेम्प्लेट्स से थाना स्तर पर सहज संक्रमण हुआ, सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं। \n \n2026 की रणनीतिक प्राथमिकताएं\n2026 में तकनीक-आधारित पुलिसिंग को और बढ़ावा दिया जाएगा, सीसीटीवी ग्रिड, एआई से अपराध मैपिंग पर होगा ज़ोर।\nजिला साइबर इकाइयां को मजबूत किया जाएगा, डार्क वेब-क्रिप्टो अपराधों के लिए विशेष वर्टिकल्स बनेंगे, ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे। \n \nफोरेंसिक क्षमता बढ़ाएंगे, गंभीर अपराधों में तेज और प्रभावी कार्रवाई होगी, लास्ट माइल डोमिनेशन पर जोर होगा। क्राइम हॉटस्पॉट्स नहीं बनने दिए जाएँगे।\nपीड़ित-केंद्रित और सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर, थानों पर त्वरित सेवाएं, महिलाओं-बच्चों के लिए सहायता और जन संवाद बढ़ाएंगे। \n \nडेटा-आधारित तैनाती, मजबूत कानूनी फॉलो-अप और अंतरराज्यीय-वैश्विक समन्वय से 2025 का गतिशील बना कर हरियाणा को 2026 में और सुरक्षित बनाएंगे।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 03:45:00
0
comment0
Report
NarendrkumardixitNarendrkumardixit
Dec 29, 2025 03:39:17
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 29, 2025 03:36:58
Sakti, :एंकर सक्ती-भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सक्ती के अग्रसेन चौक में भी जिला भाजयुमो ने पुतला दहन किया है. भाजयुमो के अनुसार कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म और साधु-संतो का अपमान करते रहे हैं. भाजयुमो जिला अध्यक्ष आलोक पटेल ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने किया है. भूपेश बघेल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे है इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इनका विरोध करने का स्क्रीप्ट किसी ने दिया हो. उन्होंने कहा कि रामसेतु की जब बात आई तब कांग्रेसियों ने कहा कि यह काल्पनिक है, भगवान राम को कांग्रेसियों ने काल्पनिक कहा. राम मंदिर बनने और आमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी-परिवार दर्शन करने नहीं गया. बल्कि यह भारतीय आस्था और परंपरा पर सीधा आघात है. भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसे किसी भी कृत्य को कभी स्वीकार नहीं करेगा. भाजयुमो ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति पर किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साधु–संत भारतीय समाज की आत्मा हैं और यदि उनको अपमानित करने का कोई कार्य करेगा उन सभी तत्वों को भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जवाब दिया जाएगा.
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 29, 2025 03:36:19
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट में घने कोहरे की वजह से डंपर और डीसीएम में टक्कर 18 भैंसों की मौत घने कोहरे का असर देखने को मिला है जिसके चलते भैंसों से भरा तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे हादसे में डीसीएम लदी 18 भैंसों की मौत हो गई है तो वहीं डीसीएम चालक हादसे में बाल बाल बच गया है। मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के चकला राजरानी गांव के पास का है जहां नेशनल हाईवे किनारे खड़े एक डंपर ट्रक के पीछे से भैंसों से भरे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दिया है जिससे हादसे में डीसीएम लदी 18 भैंसों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है यह हादसा घने कोहरे की वजह से आज सुबह हुआ है जिससे घने कोहरे की धुंध की वजह से डंपर नहीं दिखाई दिया जिससे पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि घने कोहरे की वजह से दोनों वाहन दिखाई नहीं दिया और डीसीएम चालक भी मौके से फरार हो गया जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया गया। जब कोहरा छटा तो वहां ड्यूटी पर गए ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने इसकी जानकारी शिवरामपुर पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से घायल भैंसों को डीसीएम से नीचे उतारा और उनका इलाज करना शुरू कर दिया और जो भैंसे मृत हो चुकी थी उनको गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है बताया जाए कि डीसीएम में 35 भैंसे लदी थी जिन्हें कटनी से इनके भैंस मंडी ले कर जाया जा रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि इस हादसे की जानकारी किसी ने नहीं दी और डीसीएम चालक भी मौके से फरार है जो रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू के बाद डीसीएम मालिक और चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 29, 2025 03:35:17
Narayanpur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में इस वर्ष सबसे बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। घोर नक्सल प्रभावित, दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरे ग्राम मन्दोड़ा में इस वर्ष 2025 का 26वां और अंतिम पुलिस कैंप स्थापित कर दिया गया है। यह वही इलाका है, जहां कभी नक्सलियों के training शिविर चलते थे और जहां शासन-प्रशासन की पहुंच आज़ादी के सात दशक बाद संभव हो पाई है। मंदोड़ा तक पहुंचना किसी अभियान से कम नहीं था। पुलिस जवानों ने लगभग छह बड़ी पहाड़ियों को काटकर रास्ता तैयार किया और बेहद कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को पार करते हुए गांव तक पहुंचे। इस ऐतिहासिक पल का कवरेज करने ज़ी मीडिया की टीम भी जवानों के साथ-साथ गांव तक पहुंची। यह दृश्य न केवल सुरक्षा बलों की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अबूझमाड़ में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Dec 29, 2025 03:35:01
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 29, 2025 03:34:46
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली है। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डरहा पुल के पास हुआ है। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दिलीप पोद्दार के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, राहुल कुमार खगड़िया से सामान देकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह डरहा पुल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बेगूसराय में लगातार हो रहे सड़क हादसों एक बार फिर प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर कब लगेगी रफ्तार पर लगाम
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 29, 2025 03:34:03
Motihari, Bihar:मोतिहारी के कोटवा में नए थानाध्यक्ष ने शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा दिया है। कोटवा पुलिस ने लगातार चौथे दिन शराब बरामदगी कर सफलता हासिल किया है। कोटवा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पीछा करते हुए बोलेरो सहित 50 कार्टून शराब बरामद किया है। वहीं दो करबारियों को हिरासत में लिया है।पुलिस को सूचना मिली की कारोबारी बोलेरो में शराब ले जा रहे हैं, गस्ती दल को सूचना देते हुए कोटवा पुलिस ने पीछा किया। बेलवा माधो से सागर चुरामन जाने वाले रास्ते में एन एच से 600 मीटर दूर बोलेरो पलटी कारोबारी सह चालक व उपचालक जब तक भागने की कोशिश करते तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। कोटवा पुलिस ने लगातार चौथे दिन शराब बरामद किया है। जब्त शराब ऑफीसर चॉइस ब्रांड का यूपी निर्मित है। 50 पेटी में रखा 2400 पीस जिसकी मात्रा 432 लीटर है। वहीं दो मोबाइल व एक बोलेरो को जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत ढाई लाख आंकी गई है। वहीं गिरफ्तार कारोबारियों में केसरिया थाना के कढ़ान बैरिया के राम विलास पंडित का पुत्र उमेश पंडित व दूसरा मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज के महदइया तालुका का वैद्यनाथ चौधरी का पुत्र अभय कुमार उर्फ मुन्ना कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि मुख्य कारोबारी की पहचान कर ली गई है,उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 29, 2025 03:33:50
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-आंदोलनकारियों ने दी चेतावनी, जब तक समस्या हल नहीं होगी धरना जारी रहेगा उत्तरकाशी नगर क्षेत्र के कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से हनुमान चौक श्रीदेव सुमन मंच पर धरने बैठे युवाओं और उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने नगर के ताबांखानी मे कई वर्षों से मौजूद कई टन कूड़े के निस्तारण की मांग को लेकर पिछले10 दिन से गोपीनाथ रावत, यूकेडी के वरिष्ठ नेता संतोष सेमवाल, भानू प्रताप रावत सहित अन्य लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इस دوران कांग्रेस की ओर से भी उनको समर्थन दिया गया। वहीं, इस बीच में विभिन्न संगठनों सहित छात्रसंघ नेताओं ने उनके समर्थन देने पर प्रशासन और पालिका से जल्द ही कूड़े के निस्तारण की मांग की है गोपीनाथ रावत ने बताया कि इस दौरान शीतकालीन यात्रा पर आने वाले कुछ यात्री भी उनके पास आए थे। उनका कहना था कि जो खूबसूरत उत्तरकाशी करीब 20 वर्ष पूर्व थी आज उसकी सुंदरता पर कूड़े का दाग लग गया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top