Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

Gorakhpur: गांव भारीवैसी में रेलवे लाइन के प्रस्ताव पर ग्रामीणों की चिंता

Dec 23, 2024 08:53:05
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर के गांव भारीवैसी के ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के प्रस्ताव को लेकर चिंता जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे लाइन का प्रस्ताव फरेन्दा दक्षिणी बाईपास से बनाया गया था लेकिन प्रभागीय वनाधिकारी ने इसे उनके गांव के बीच से मंजूरी दे दी है। इससे कई गरीब परिवारों के मकान और कृषि भूमि रेलवे की चपेट में आ रहे हैं जिससे वे बेघर और बेदखल हो जाएंगे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपील की है कि इस प्रकरण की जांच कर रेलवे लाइन का रास्ता बदलने की कार्रवाई की जाए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Dec 12, 2025 11:34:20
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा चेचट पुलिस की कार्रवाई नाबालिग के अपहरण मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार एंकर...रामगंजमंडी के चेचट थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट मामले में वांछित फरार आरोपी अकरम उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ 6 दिसंबर 2025 को दर्ज मामले में नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप था। पुलिस ने तकनीकी मदद से नाबालिक को दस्तयाब किया और आरोपी को झालावाड़ जिले के देवरी घटा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। कोटा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले पहले भी दर्ज हैं।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 12, 2025 11:34:11
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - दर्दनाक सड़क हादसा मित्तल मॉल के सामने अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत। कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित झिंझरी चौकी अंतर्गत मित्तल मॉल के सामने एक हृदय विदारक हादसा हो गया। ग्राम तेवरी निवासी सजो बाई पति लक्ष्मण प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष मोटरसाइकिल से माधव शाह हॉस्पिटल से इलाज करा घर की तरफ जा रही थी इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही के चलते मोटरसाइकिल की टक्कर मार दी इस हादसे में महिला बाइक सहित सड़क पर गिर गईं और ट्रक के चक्के की चपेट में आ गईं। हादसा इतना भयावह था कि सज्जो बाई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही झिंझरी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि लापरवाह ट्रक चालक को पुलिस ने झिंझरी के पास से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 12, 2025 11:33:32
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर कोर्ट ने नाबालिग के रेप केस में सौतेले पिता को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई. इंदौर में कोर्ट ने अवयस्क नाबालिक के साथ अपराध में सख्त रुख अपनाते हुए पीड़िता के सौतेले पिता को दो अलग-अलग धाराओं में दोषी पाते हुए दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है. एडिशनल एडीपीओ लतिका जमरा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नाबालिक बच्ची का सौतेला पिता बच्ची की मां के घर से बाहर जाने के बाद नाबालिग के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देता था, इसके दौरान उसे जेल भी हुई थी. वही जमानत पर बाहर आने के बाद सौतेले पिता ने फिर से बच्ची के साथ गलत हरकत की जिसकी शिकायत नाबालिक द्वारा पुलिस को की गई जिसके बाद सौतेले पिता को कोर्ट ने पूरे केस में दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है. एडिशनल एडीपीओ लतिका जमरा ने बताया कि कोर्ट ने सभी साक्ष्यों को सही पाया. इस आधार पर नाबालिक के सौतेले पिता को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई!
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 12, 2025 11:33:10
Noida, Uttar Pradesh:OP Singh, DGP, Haryana opsinghips Operation Hotspot Domination Day 11 कुख्यात अपराधी, ड्रग तस्कर की धरपकड़ एवं अपराधियों के अड्डे पर रेड लगातार जारी। उद्देश्य अपराधियों को भेजना जेल और पब्लिक प्लेस को रखना सुरक्षित ताकि लोग बेख़ौफ़ रहें, जन-जीवन हो अपराधी-मुक्त। 11 दिसम्बर को 797 ठिकानों पर रेड, 94 मुकदमें, 200 गिरफ्तारी। इनमें 44 कुख्यात अपराधी। आर्म्स एक्ट के 9 मुकदमें में 10 गिरफ्तार। उनसे 4 कट्टा, 5 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस बरामद। दर्जनों ड्रग तस्कर पकड़े गए। भारी मात्रा में ड्रग बरामद। पुलिस ने 616 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता। (1-11 दिसंबर) ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के दौरान अब तक 7947 ठिकानों पर रेड, 1048 मुकदमे, 2226 गिरफ्तारी। इनमें 374 कुख्यात अपराधी। आर्म्स एक्ट के 89 मुकदमें में 118 गिरफ्तार। उनसे 42 कट्टा, 55 पिस्तौल, 2 गन, 116 जिंदा कारतूस व 03 मैगजीन बरामद। दर्जनों ड्रग तस्कर पकड़े गए। भारी मात्रा में ड्रग बरामद। पुलिस ने 6446 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता। आप भी ऐसा ही करो।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 12, 2025 11:31:36
Alwar, Rajasthan:अलवर नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, चेतावनी– कल से जारी होंगे चालान अलवर。 शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर लगाम कसने के लिए नगर निगम अलवर की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर बाजारों में अभियान चलाया। निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका स्वयं दस्ते के साथ चूड़ी मार्केट और होप सर्कस क्षेत्र पहुंचे, जहां टीम ने सड़क और दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की。 कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि उन्होंने दुकान के सामने सीमित स्थान तक सामान रखने की अनुमति ली हुई है और वे किसी प्रकार का नियम उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। इस पर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी परमिशन में सड़क पर कब्जा करने या यातायात में बाधा उत्पन्न करने का अधिकार नहीं दिया जाता。 नगर निगम अधिकारी निशा लखानी ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है। निगम द्वारा लोगों को समझाने, नोटिस देने और बार-बार चेतावनी के बावजूद कई व्यापारियों नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अब भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कल से सख्त चालान कार्रवाई शुरू की जाएगी। निगम का यह अभियान शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुचारू यातायात व्यवस्था से लैस करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि व्यापारी निगम की अपील का सम्मान करेंगे, जिससे शहर की सुंदरता और व्यवस्था दोनों बनी रहेंगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 12, 2025 11:30:56
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ / हरिद्वार हरिद्वार के हर की पौड़ी, माया देवी और मंसा देवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से मात्र आधे किलोमीटर की दूरी पर बनी अवैध दरगाह पर बड़ी कार्रवाई राजाजी नेशनल पार्क की लगभग पांच बीघा संरक्षित वनभूमि पर खड़ी हजरत सैयद सुल्तान शाह दरगाह पर विभाग ने नोटिस चस्पा किया। वन विभाग की सख्त चेतावनी यदि किसी के पास भूमि पर स्वामित्व, अधिकार या निर्माण से जुड़े वैध दस्तावेज हैं तो 15 दिनों के भीतर प्रमाण सहित हरिद्वार रेंज कार्यालय में अनिवार्य रूप से पेश करें। विभाग का अल्टीमेटम निर्धारित अवधि पूरी होते ही बिना वैध दस्तावेज वाली पूरी संरचना अवैध घोषित की जाएगी, इसके बाद कार्रवाई सीधे धामी सरकार के बुलडोज़र मॉडल में होगी। राजाजी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में लगातार चिन्हित किए जा रहे अवैध कब्जों पर कड़ी नजर धार्मिक ढांचों के नाम पर वनभूमि पर अतिक्रमण अब नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो-टूक संदेश उत्तराखंड में लैंड जिहाद और अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस, कानून के रास्ते में आने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 12, 2025 11:27:38
Akola, Maharashtra:पातूर पोलिस स्टेशनच्या समोरच्या भरचौकात मागील चार ते पाच वर्षांपासून काही बाहेरील कुटुंबांनी रस्त्यावर तंबू ठोकून वास्तव्यास सुरूवात केली आहे. यामुळे या भागातील वाहतुकीवर मोठा अडथळा निर्माण झाला असून व्यापारी आणि स्थानिक नागरिक मोठ्या प्रमाणात त्रस्त झाले आहेत. दिवसभर या ठिकाणी लहान मुले रस्त्यावर भिक मागताना दिसतात, तर काही प्रौढ व्यक्ती वाहतूक मार्गावरच भांडण, आरडाओरडा करीत असल्याच्या तक्रारी नागरिकांकडून करण्यात येत आहेत. जुन्या बसस्थानक आणि पोलिस स्टेशनच्या अगदी शेजारीच हा गोंधळ उभा राहत असल्याने “नेमकी कायदा-सुव्यवस्था कुठे आहे?” असा प्रश्न नागरिकांकडून उपस्थित केला जात आहे. या परिसरातील वाढत्या अराजकतेमुळे तात्काळ पोलिस बंदोबस्त लावून योग्य ती कारवाई करावी, अशी मागणी नागरिक आणि व्यापाऱ्यांकडून जोर धरत आहे.
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 12, 2025 11:27:01
Delhi, Delhi:जनकपुरी में छोटी सब्जी मंडी में एमसीडी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था इस दौरान बिजली के खmbे गिर गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया दुकानदारों में रोश दिखा तो एमसीडी दस्ते को लौटना पड़ा हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन यह बड़ा हादसा हो सकता था गनीमत रहा कि बिजली के खंबे के नीचे कोई नहीं आया लेकिन यह कहीं-कहीं एमसीडी की लापरवाही देखने को मिली है। दिल्ली जनकपुरी छोटी सब्जी मंडी में 2 दिन से चल रहा है अतिक्रमण पर एमसीडी का पीला पंजा। आज छोटी सब्जी मंडी में ड्राइव करने आई MCD जिसमें बड़ा हादसा हो गया। मंडी के अंदर लगे तीन बिजली के खंबे नीचे सड़को दुकानों पर जा गिरे गनीमत रही कोई इसकी चपेट में नहीं आया उसके बाद एमसीडी ने अपनी ड्राइव बंद करके यहां से चली गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top