Back
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur - कब्रिस्तान की घेराबंदी को अज्ञात लोगों ने किया क्षतिग्रस्त

Samirkumar
May 21, 2025 12:44:30
Rachho Pur, Uttar Pradesh

ग्राम सभा जगदीशपुर में स्थित एक पुराने कब्रिस्तान की घेराबंदी को अज्ञात लोगों द्वारा रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह कब्रिस्तान गाटा संख्या 666 और 667, लगभग 1.5 बीघा क्षेत्रफल में फैला है, जिसे मुस्लिम समुदाय द्वारा चार–पाँच पीढ़ियों से उपयोग में लाया जा रहा है। ग्राम प्रधान की अनुमति लेकर और राजस्व विभाग की उपस्थिति में विगत वर्ष सीमांकन कराकर उक्त भूमि की चारदीवारी सीमेंट के पिलर और लोहे की कंटीली तार से की गई थी। लेकिन 20 मई 2025 की रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात असामाजिक तत्वों ने लगभग 80 पिलर तोड़ दिए और कंटीली तार निकालकर गिरा दी। कब्रिस्तान के गेट को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की नीयत से किया गया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|