Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273004

Gorakhpur- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा

Jan 27, 2025 15:13:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक रेलवे शसंजीव कुमार मीना द्वारा आगामी शहरी स्नान मौनी अमावस्या के दृष्टिगत  रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ के  साथ पैदल गश्त  कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जीआरपी गोरखपुर के 11 थानों में थाना अध्यक्ष वी आई पी की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में स्वयं उपस्थित रहते हुए प्रभारी निरीक्षक गोरखपुर रेलवे सुरक्षा बल  टीम के साथ मिलकर गहन चेकिंग अभियान कर प्लेटफार्म ट्रेन सर्कुलेटिंग आउटर पार्किंग वेटिंग हॉल आदि का पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने हेतु चेकिंग की गई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Nov 10, 2025 00:01:53
Rajkot, Gujarat:રાજકોટ શહેરના એ ડિવિઝન પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તારમાં ગત 29 ઓક્ટોબર 2025 ના روزે પ્રગતિ હોસ્પિટલ પાસે આવેલા રોડ ઉપર સરા જાહેર પેંડા ગેંગ તેમજ મુરઘા ગેંગના સભ્યો વચ્ચે સ્વીકાર્ય ફાયરિંગ થયો હોવાનો બનાવ સામે આવ્યો હતો. જેના અંતર્ગત રાજકોટ શહેર ક્રાઈમ બ્રાન્ચ તથા સ્પેશિયલ ઓપરેશન ગ્રુપની ટીમ દ્વારા અત્યાર સુધીમાં 17 જેટલા આરોપીને ધરપકડ કરવામાં આવી છે અને 4 ગેરકાયદેસર હથિયાર પણ કબજે થયા છે. પેંડા ગેંગના 17 સાગરીતો વિરુદ્ધ GUJCTOC હેઠળ ગુનો દાખલ કરવામાં આવ્યો છે. ક્રાઈમ બ્રાન્ચની પ્રાથમિક તપાસમાં એવી માહિતી મળી છે કે 2015 થી 2025 દરમિયાન બે ગેંગના સભ્યો આ પ્રકારની ગતિવિધીમાં સંડોવાયેલા રહેલા હોવાનું બહાર આવ્યું હતું. આ દરમિયાન ટોળકીના ઢીંચાણ અને ઘાતક હથિયારોના ઉપયોગ સહિતના અનેક બંને પક્ષના ગુનાઓ નોંધાયા છે. સ્ટેપ-બાય-સ્ટેપ તપાસ ચાલી રહી છે અને કુલ 71 ગુનાઓના અહેવાલો નોંધાયા હોવાના પ્રથમ અભ્યાસ મુજબ સામે આવ્યા છે. ક્રાઈમ બ્રાન્ચ મુજબ આ ઘટનાક્રમાંશ 7 હત્યા/હત્યાના પ્રયાસ, 29 મારામારી/રાયોટીંગ, 7 દુષ્કૃત્ય અને 5 ગેરકાયદેસર હથિયારોના કેસો સામે આવ્યા હોવાનું કહેવાયું છે. કેટલાંક આરોપીઓ કસ્ટડીમાં છે અને અન્યની શોધખોળ ચાલુ છે. પોલીસ દ્વારા આ પ્રકારના અન્ય સંગઠિત ગુનાઓના આચારનારી ટોળકી વિરુદ્ધ પણ ગુજસીટોકની કલમ મુજબ કાર્યવાહીની યોજના બતાવવામાં આવી રહી છે. rajkot crime branch appropriations under investigation for other implicated individuals and properties.
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 10, 2025 00:01:24
Faridabad, Haryana:पलवल फरीदाबाद बल्लभगढ़ से होकर पलवल के सीकरी गांव में रात्रि पड़ाव के दौरान आयोजित “श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा” में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचें सिखों की शहादत का 350 वर्ष चल रहा है। कल की यात्रा उन्हें सीखो को के लिए समर्पित रहेगी: धीरेंद्र शास्त्री ऐंकर:आज फरीदाबाद बल्लभगढ़ से होकर पलवल के सीकरी गांव में रात्रि पड़ाव के दौरान आयोजित “श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा” में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचें मौके पर भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बागेश्वर बालाजी की पदयात्रा” में सम्मिलित होना एक दिव्य, प्रेरक और हृदयस्पर्शी अनुभव रहा। आज फरीदाबाद के सीकरी में आयोजित “श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा” में सम्मिलित होना एक दिव्य, प्रेरक और हृदयस्पर्शी अनुभव रहा。 यह पदयात्रा केवल एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा, भक्ति-भाव और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम है। इस यात्रा ने समाज में एकता, श्रद्धा, नैतिक बल और सामूहिक आध्यात्मिक जागरण की ज्योति को और प्रखर किया है। श्रद्धालुओं की अपार आस्था, भक्ति और उत्साह ने यह सिद्ध किया कि सनातन संस्कृति केवल हमारी विरासत ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार, राष्ट्र की आत्मा और पीढ़ियों को जोड़ने वाली अमिट धरोहर है。 प्रार्थना करता हूँ कि श्री बागेश्वर बालाजी और श्री बांके बिहारी जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमारा समाज शांति, सद्भाव और धर्ममार्ग पर सदैव अग्रसर रहे। तो वही धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि कंधों से ऊंची छाती नहीं होती,धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती。 जब दिया ही नहीं बचेगा तो बाती का क्या करोगे जब देसी नहीं बचेगा तो जाति का क्या करोगे सबको اپنی जाति भूलकर हिंदू बनना चाहिए हिंदू एकता हो, यमुना मैया निर्मल हो और हमारा ब्रिज क्षेत्र मास मुद्रा मुक्त हो भारतीय सेना में भर्ती होने वाले सैनिक वेतन के लिए आर्मी जॉइन नहीं करते है वतन के लिए आर्मी ज्वाइन करते हैं वेतन तो किसी भी कंपनी में मिल सकता है लेकिन वह देश के लिए आर्मी ज्वाइन करते हैं। देश के लिए सेना में भर्ती होते है。 यदि आप डोनेशन करना चाहो तो आर्मी के लिए डोनेशन करो ताकि हमारे भारत की सैन्य शक्ति मजबूत हो और पाकिस्तान में पटाखे फोड़ते रहे。 सिखों की शहादत का 350 वर्ष चल रहा है। कल की यात्रा उन्हें सीखो को के लिए समर्पित रहेगी。 संबोधन मुख्यमंत्री,धीरेंद्र शास्त्री
0
comment0
Report
DGDebabrata Ghosh
Nov 10, 2025 00:00:50
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 10, 2025 00:00:34
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में शहर के जीआईसी मैदान पर ब्रेक डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट यूपी 34 प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर 'गुरु' एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में जिले की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो दिन-रात होने वाले रोमांचक मुकाबलों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी सागर गुप्ता का आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शुभारम्भ समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 19:04:58
12
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 09, 2025 18:46:10
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर यात्री बस में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने और अवैध वसूली की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा के निर्देशन में थानाधिकारी गोविन्द व्यास के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मामलें के अनुसार, 7 नवम्बर की रात करीब 11.15 बजे चालक रोशन खां अपनी बस (नं. RJ 19 PC 3030) लेकर बॉम्बे मोटर्स चौराहा, उमराव खां पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा। तभी तीन युवक आए जिनके हाथों में सरिया, पत्थर व ईंटें थीं। उन्होंने बस पर हमला कर शीशे तोड़ दिए और चालक से शराब के पैसे मांगे। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस रूट पर बस चलानी है तो हर महीने 8,000 बंधी देनी होगी, वरना बस नहीं चलने देंगे। गंभीरता से मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर शेरगढ़ क्षेत्र में दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दशरथ सिंह उर्फ जसवन्त सिंह उर्फ जस्सु (25), उगमसिंह (27) और मोहसिन (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
14
comment0
Report
ADAnup Das
Nov 09, 2025 18:45:27
13
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 09, 2025 18:45:15
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के सरदारपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दो स्पा सेंटर — हाइड अवे स्पा और वन मोर स्पा — पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 10 थाईलैंड की युवतियों समेत कुल 18 महिलाओं और दो संचालकों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार संचालकों की पहचान अनिल पुत्र पीतांबर महेश्वरी (निवासी श्याम नगर, पाल रोड) और रवि पुत्र दयालराम माली (निवासी माता का थान, जोधपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। दोनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है और विदेशी युवतियों के वीजा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है。
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top