Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273212

Gorakhpur - माफियाओं ने नायब तहसीलदार को घेरा

Apr 24, 2025 04:20:20
Khajani, Uttar Pradesh

गोरखपुर जिले में मिट्टी और बालू खनन में संलिप्त माफियाओं की दबंगई बढ़ती जा रही है. बीती रात लगभग 11 बजे अवैध खनन में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम गोला प्रशांत कुमार व तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी के निर्देश पर गोला तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर तथा बड़हलगंज से 5 किमी दूर खड़ेश्वरी गांव पहुंचे. नायब तहसीलदार जयप्रकाश को माफियाओं ने चारों तरफ से घेर लिया और हमलावर हो गए। किंतु नायब तहसीलदार ने जब दिलेरी के साथ उन्हें ललकारा तो सभी मौके से भाग निकले। संदेह में उन्होंने जिसे पकड़ा वो भी तमाशबीन निकला,इस बीच माफियाओं ने नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो बना कर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Jan 26, 2026 10:46:17
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 26, 2026 10:45:55
New Delhi, Delhi:राज्य के मुख्यमंत्री राज्य की समस्त जनता के प्रतिनिधि के रूप में काम करता है आज तक सरकार ने सबसे ज्यादा कमी रखी बस्ती के लिए राखी क्योंकि उनके लिए ना वह सुविधा आई ना उनको वह चीज दिखाएं जो उनको जरूरत थी आज का दिन गणतंत्र दिवस का दिन और मुख्यमंत्री के साथ निवास पर भोजन करना मुझे लगता है हमारे झुकी बस्ती के लोगों को बहुत अच्छा लगेगा और जितने आज काम हमारे काम शुरू हो रहे हैं झुग्गी बस्ती में नाली खरंजा शौचालय पार्क उन सब का उद्घाटन भी मैंने उनके हाथों से कराया है 700 करोड़ का बजट हमने झुग्गी बस्ती के लिए दिया था और उसमें से ढाई सौ करोड़ के काम आज उद्घाटन किए गए हैं जो जरूरत है झुग्गी बस्ती की उन्हें पानी के लिए सीवर के लिए सब कुछ दिया जाएगा बेहतर घर की व्यवस्था के सारे काम दिल्ली सरकार करेंगे बहुत सारी चीज दिल्ली पहली बार देख रही है और दिल्ली के भले के लिए दिल्ली की बेहतरीन के लिए यह सब काम जरूरी है
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 26, 2026 10:45:42
Jaipur, Rajasthan:77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमेर उपखंड प्रशासन की ओर से नवलखा स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया। आमेर SDM बजरंगलाल स्वामी ने झंडा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों ने “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित देशभक्ति प्रस्तुति देकर वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को दर्शाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और समाज सेवा से जुड़े लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इससे उपस्थित जनों में उत्साह और प्रेरणा का माहौल बना। समारोह में विधायक प्रशांत शर्मा, आमेर थाना अधिकारी डॉ. गौतम डोटासरा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर चलने का संदेश दिया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 26, 2026 10:45:27
Jaipur, Rajasthan:Anchor: तिरंगे की शान, कदमों की ताल, बैंड की गूंज और देशभक्ति का जोश… जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर राजस्थान ने देखा शौर्य, संस्कृति और संकल्प का भव्य संगम। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी समारोह में मौजूद रहे। परेड से लेकर झांकियों तक हर प्रस्तुति में ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ का विज़न साफ झलकता रहा। अनुशासन, पराक्रम और संस्कृति के रंग में रंगा रहा पूरा एसएमएस स्टेडियम…देखिए रिपोर्ट। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम गौरवपूर्ण तस्वीरें…77वें गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा हुआ नजर आया…हर कदम, हर ताल और हर सुर में भारत की आत्मा झलकती हुई नजर आई। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जैसे ही तिरंगा फहराया, पूरा स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सांसद मंजू शर्मा, सांसद राव राजेन्द्र सिंह सहित ब्यूरोक्रेट्स मौजूद रहे। समारोह में तिरंगे को सलामी देती परेड…आरएसी, हाड़ी रानी महिला बटालियन, SDRF, जीआरपी, बॉर्डर होमगार्ड और अरबन होमगार्ड की टुकड़ियां अनुशासन, समर्पण और शौर्य का जीवंत प्रतीक बनकर आगे बढ़ती नजर आईं। स्टेडियम में रोमांच अपने चरम पर तब पहुंचा जब राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों ने साहस, संतुलन और पराक्रम से भरे करतब दिखाए… तेज रफ्तार घोड़ों पर संतुलन बनाते जवान हर दिल में गर्व और हर आंख में चमक छोड़ गए। आर्मी, राजस्थान पुलिस और स्काउट-गाइड के बैंड ने जब एक साथ सुर छेड़ी तो लगा मानो पूरा भारत एक ही लय में धड़क रहा हो। लोक कलाकारों और विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य, समूह नृत्य और देशभक्ति गीतों से भारत की सांस्कृतिक एकता को जीवंत कर दिया। राज्य सरकार के 12 विभागों की झांकियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, सड़क और औद्योगिक विकास जैसी योजनाओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों ने यह संदेश दिया कि राजस्थान आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। राज्‍यपाल ने गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान को 2029 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति आमजन के जीवन स्तर को नई दिशा दे रही है। इससे पहले राज्यपाल ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने आईजी सत्येन्द्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक, आईजी विकास कुमार सहित 16 अधिकारियों को पुलिस पदक और भरतपुर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी समेत 12 अधिकारियों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बहरहाल, गणतंत्र दिवस समारोह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि यह संदेश था कि अनुशासन से शक्ति, संस्कृति से पहचान और सेवा से राष्ट्र निर्माण होता है। जयपुर का एसएमएस स्टेडियम इस दिन सिर्फ खेल का मैदान नहीं, बल्कि देशभक्ति, पराक्रम और विकसित भारत के सपने का जीवंत प्रतीक बन गया।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 10:44:58
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी नगर में अतिक्रमण पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने, प्रशासन एवं आमजन से सहयोग की अपील की जगम्मनपुर, जालौन । नगर क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाया है। सड़कों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमण से आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने प्रशासन से अतिक्रमण हटबाने की अपील की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दुकानदारों और नगरवासियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 10:35:42
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 26, 2026 10:34:29
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Jan 26, 2026 10:34:07
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में मौसम का बड़ा उलटफेर! आंधी-बारिश, ओले और कोहरे का अलर्ट प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। सुबह से ठंडी हवाओं के दौर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज 26 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है... मौसम विभाग केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों में आज दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। उन्होने पाली, अजमेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर सहित कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है.... 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, पश्चिम के सीमावर्ती के कुछ इलाकों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, 27 जनवरी के बाद विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर तापमान में फिर 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही 28 और 29 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 10:34:01
Maudaha, Uttar Pradesh:मौदहा हमीरपुर- देशभर में आज 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह की पहली किरण के साथ ही पूरा क्षेत्र देशभक्ति के तरानों और नारों से गुंजायमान हो उठा। उत्सव का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य प्रभात फेरियों से हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) सहित नगर के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण किया। ठंड के बावजूद बच्चों का उत्साह देखने लायक था। 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम' के उद्घोष से कस्बे की सड़कें और गलियां गूंज उठीं। सभी सरकारी संस्थानों और कार्यालयों में विधि-विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया। झंडा रोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और अमर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य के माध्यम से देश की विविधता और एकता का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ न केवल ध्वजारोहण हुआ, बल्कि निकाय प्रशासन की ओर से एक सराहनीय पहल भी देखने को मिली। पालिका प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों को जैकेट वितरित की। अधिकारियों ने कहा कि सफाई मित्रों और कर्मचारियों का समर्पण ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाता है, इसलिए उनका सम्मान और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
1
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 26, 2026 10:33:52
Alwar, Rajasthan:अलवर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, विकास योजनाओं की दी जानकारी अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया। स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। पुलिस परेड की भव्यता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट-गाइड के दलों ने एकसाथ कदमताल करते हुए अनुशासन और समन्वय का परिचय दिया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, वहीं वीरांगनाओं को सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्रभक्ति से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। मंत्री ने अलवर में चल रही और प्रस्तावित विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अलवर शहर में एनसीआर का सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास शीघ्र होगा और 2028 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है। विज्ञान नगर में कन्या महाविद्यालय का कार्य शुरू हो चुका है। संशोधित डीपीआर के तहत चंबल का पानी अलवर शहर तक लाया जाएगा, जिससे करीब 20 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा। सिलीसेढ़ से अलवर पानी लाने और जल संरक्षण के लिए एनिकट व बांधों के निर्माण का कार्य भी किया गया है। नटनी बाड़ा से नहर के जरिए जयसमंद तक पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलवर में शिशु वार्ड को शिशु अस्पताल में उन्नत करने की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही 8 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनेगा। मातृ वन का निर्माण किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीटीएच का निर्धारण हो चुका है, जिसके बाद इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया जाएगा। सरिस्का में बाघों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो चुकी है। विज्ञान नगर में साइंस पार्क के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। 200 फुट रोड को 50 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन बनाया जाएगा। नया बस स्टैंड हनुमान सर्किल के आसपास 60 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। सरस का नया प्लांट 350 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा। एनसीआर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन सहित कई आधुनिक मशीनें लगाकर स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। समारोह के अंत में मंत्री संजय शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाइट:संजय शर्मा, वन राज्यमंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 26, 2026 10:32:50
Jalgaon, Maharashtra:पाचोरा शहरात राष्ट्रपुरुषांच्या जयंतीच्या नावाखाली हॉटेलच्या मॅनेजरकडे खंडणी मागितल्यााची गंभीर घटना घडली. पैसे देण्यास नकार दिल्याने हॉटेलमध्ये तोडफोड व मॅनेजरला मारहाण करण्यात आली आहे. हाणामारीसह तोडफोडची संपूर्ण घटना सीसीटव्ही कॅमेरात कैदयाप्रकरणी परमिट रूमचे मॅनेजर हरिप्रसाद शामलाल जैस्वाल यांनी पाचोरा पोलिस ठाण्यात तक्रार दाखल केली असून, सचिन चौधरी व सचिन भोई या दोन संशयित आरोपींविरोधात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. २५ जानेवारी रोजी रात्री सचिन चौधरी व सचिन भोई हे आपल्या साथीदारांसह याने हॉटेलमध्ये आले व राष्ट्रपुरुषांच्या जयंतीनिमित्त पावती फाडण्याच्या नावाखाली पैसे मागितल्याचा आरोप करण्यात आला आहे. संशयित आरोपींनी फोनवर मालकाशी बोलताना थेट ५१ हजार रुपयांची पावती फाडण्याचा दबाव टाकला. मात्र पैसे देण्यास नकार मिळताच सचिन चौधरी याने हॉटेलमध्ये तोडफोड करण्यास सुरुवात केली. सचिन चौधरी याने काऊंटरवरील ३५ ते ४० विदेशी दारूच्या बाटल्या फोडून सुमारे २० हजार रुपयांचे नुकसान केले. ही घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे. त्यानंतर सचिन चौधरी व सचिन भोई यांनी पाचोरा शहरातील आणखी एका हॉटेलमध्ये अशाच पद्धतीने 5100 रुपयांची पावती फाडल्यानंतर सुद्धा मॅनेजरला मारहाण करत धमकी दिल्याचे तक्रारीत नमूद आहे.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 26, 2026 10:32:21
Bhiwani, Haryana:प्रदेश में पानी की हालत सुधरेगी स्वच्छ पानी के लिए सरकार का विशेष अभियान भिवानी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवानी में प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा पहुंचे थे। उन्होंने तिरंगा फहराया व देश के नाम अपना संबोधन भी दिया। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है। कांग्रेस केवल गुटों में बटीं हुई है। वही उन्होंने प्रदेश में इन दिनों हो रहे गंदे पानी की सप्लाई पर भी बोलते हुए कहा कि कहीं कहीं दिक्कत है जिसे जल्द ठीक किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा से कांग्रेस के पूछे गए सवाल और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं है,कांग्रेस गुट है। उनसे पानी के पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पानी के लिए सरकार ने विशेष तौर पर साढ़े 21 सौं करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है। लोगो को पानी स्वच्छ मिलेगा इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कई पानी के टैंक और ट्यूबवेल बारिश की वजह से ख़राब हुए है उन्हें भी ठीक किया जा रहा है। साथ ही कहीं कहीं नए ट्यूबवेल भी खुदवाये जा रहे है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Jan 26, 2026 10:32:01
Panchkula, Haryana:पंचकूला में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने जा रहे बच्चों की पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में करीब 15 बच्चें सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से 2 के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। जिन्हें पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। रत्तेवाली गांव निवासी बच्चे कनौली गांव में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे। पिकअप गाड़ी में करीब 15 बच्चे सवार थे। गाड़ी जब गांव के बाहर सत्संग भवन के पास पहुंची तो साफ्ट टूट गई। साफ्ट टूटने के कारण गाड़ी पलट गई। जिसके कारण बच्चे दूर जाकर गिरे। हालांकि घटना के समय अधिकांश बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। लेकिन 2 बच्चों के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं।पिकअप गाड़ी पलटने के चलते घायल हुए बच्चों में खुशी और सुरेंद्र शामिल हैं। खुशी तीसरी और सुरेंद्र 5वीं कक्षा का छात्र है। उन्हें उपचार के लिए कोट प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेकर गए, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। CCTV में कैद हुई घटना पंचकूला के रत्तेवाली गांव में हुए हादसे का CCTV भी सामने आया हैं। जिसमें गाड़ी अचानक से पलटते हुए दिखाई दे रहे है। घटना के कारण दूर जाकर गिरे बच्चे खुद से उठते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि हादसा टेक्निकल खामी के कारण हुआ है, जो सीसीटीवी में भी क्लियर हुआ है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top