सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच का अपर सिटी मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर अनुपस्थित था और तीन लोगों के देर से पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

गोरखपुरः पिपराइच सीएससी का सिटी अपर मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शालीमार गार्डन पुलिस ने BSNL एक्सचेंज कट के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार लुटेरों को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश करन (24) गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा सुशील शर्मा (40) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से 1 तमंचा, 1 खोखा, 1 जिंदा कारतूस, टूटा हुआ मंगलसूत्र, ₹7,000 नकद और एक स्कूटी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि मंगलसूत्र हाल ही में छीना गया था। ACP अतुल कुमार सिंह ने बताया कि करन पर पहले से लूट और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं, जबकि सुशील के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
छतरपुर जिले के राजगढ़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान जमकर विवाद हो गया। टिकुरी गांव से आई बारात पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों के साथ मारपीट की गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन बारातियों को गंभीर चोटें आईं। मारपीट की यह घटना विवाह स्थल के पास स्थित एक दुकान पर हुई जहां अचानक से झगड़ा शुरू हो गया। यह मामला बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी अंतर्गत आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
छतरपुर शहर के पन्ना नाका इलाके में एक ई-रिक्शा (बैटरी वाला ऑटो) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग लगने से ई-रिक्शा को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत हो गया। घटना हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर ड्रमंडगंज बाजार से आगे की है। घायल युवक की पहचान विकास (उम्र 30 वर्ष), पुत्र संतोष, निवासी चादीं गांव, थाना कोराव, प्रयागराज के रूप में हुई है। वह देवहट गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां डॉ. विमल कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरजंट सिंह-जंटा गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आरोपी आनंद विहार में फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पहले से वांछित थे। आरोपियों ने एक कारोबारी को अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिए ₹5 करोड़ की रंगदारी की धमकी दी थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंग का एक सदस्य चंडीगढ़ से अवैध हथियार लेकर दिल्ली आ रहा है। इसी आधार पर उसे अलीपुर इलाके से पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने हरियाणा के कई इलाकों में छापेमारी कर बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्तौल, 2 देसी कट्टे, 69 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। Credit:- @DelhiPolice
बैतूल में कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे और पूर्व विधायक नीलय डागा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के मंत्री और हरदू विधायक विजय शाह का पुतला फूंका। यह विरोध प्रदर्शन मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की कर्नल सौफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ किया गया। कर्नल सौफिया ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी साझा की थी। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की और इसे देश की सेना का अपमान बताया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भक्तिभाव के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। नमामि गंगे अभियान के तहत बाबा के दरबार में आए श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले बांटे गए और पॉलीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर लोगों को पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जागरूक किया। विश्वनाथ धाम प्रांगण में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें कपड़े के थैले दिए गए। डॉक्टरों ने बताया कि अगर पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हुआ तो इससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि वे अपने जीवन में पॉलीथिन का पूरी तरह से बहिष्कार करें।
थाना नवेगांव क्षेत्र के ग्राम भतोड़िया खुर्द में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना डायल 100 पर मिली थी कि हरीश साहू के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्राम भतोड़िया खुर्द में दूध डेयरी के सामने खेत में महिला, निवासी पटेलीखेड़ा मनकूघाटी मृत अवस्था में मिली। इस घटना की रिपोर्ट मृतिका के देवर मंगल सिंह (उम्र 34 वर्ष), निवासी पटेलीखेड़ा ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीधी जिले के टिकरी-निगरी मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक ने बाइक को घसीटा जिससे ट्रक और बाइक दोनों में भीषण आग लग गई। बाइक सवार दो युवक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। ट्रक में आग लगते ही उसका चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक का अगला हिस्सा और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। मामले में टिकरी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा चट्टी पर सुबह 5 बजे से ही शराब बेची जा रही है, जबकि सरकार के निर्देश के अनुसार इसकी बिक्री तय समय पर ही होनी चाहिए। समय से पहले शराब बेचने की जानकारी होने के बावजूद आबकारी विभाग अनजान बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब औने-पौने दामों में बेची जा रही है जिससे कानून व्यवस्था और जनस्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।