Back
गोरखपुरः इलाहीबाग मस्जिद के पास गरीब परिवारों के बीच अत्ताउल्लाह शाही ने खाद्य सामग्री का किया वितरण
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर में आज सुबह पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं विश्व शांति मिशन के जिला समन्वयक अत्ताउल्लाह शाही ने इलाहीबाग आगा मस्जिद के समीप गरीबों में खाद्यान्न वितरण किया. उन्होंने हाजी मकबूल अहमद मंसूरी एवं विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ मिलकर दो दिन यह पता किया कि कौन-कौन सा परिवार इस योग्य है जिसे सहायता दी जा सके. उसी के मद्देनजर चिन्हित गरीबों को आज सुबह आटा, चावल, दाल, मसाले और सब्जी आदि का वितरण किया.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive.... @ devendra_jpr राजसमंद
बिहार के यूडीएच मिनिस्टर जीबेश कुमार मिश्रा का राजसमंद दौरा,
राजसमंद पहुंचने पर मंत्री जीबेश कुमार का गणमान्य लोगों ने किया भव्य स्वागत,
बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने ZEE मीडिया से की खास बातचीत, ZEE मीडिया से खास बातचीत में मंत्री जीबेश कुमार ने लालू यादव पर जमकर साधा निशाना,
बोले-लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी,
लालू यादव और उनके परिवार से जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है,
2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी,
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है,
लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगेंगे,
15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने डेवलपमेंट का कोई कार्य नहीं किया,
उस वक्त बिहार के कुछ लोग बिहार से पलायन भी कर गए थे,
इस दंश को आज भी बिहार झेल रहा है,
जिसने बिहार को बनाया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है,
राजसमंद।
बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा राजस्थान के राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। राजसमंद पहुंचने पर उनके मित्र व गणमान्य नागरिकों ने उनका इकलाई पहनाकर भव्य स्वागत किया। बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने राजसमंद में ZEE मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत की। जी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री जीबेश कुमार ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार से बिहार की जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है। लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी। लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगने का काम करेंगे। 15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने बिहार में डेवलपमेंट को लेकर कोई कार्य नहीं किया। उस वक्त बिहार के कुछ लोगों बिहार से पलायन भी कर गए थे जिसका दंश आज भी बिहार झेल रहा है। बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा जी मीडिया से कहा कि बिहार को जिसने बताया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी। वहीं बिहार में क्राइम के आंकड़ों में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिहार में काफी हद तक नीतीश सरकार में नकेल कसा गया है।
वन—टू—वन,,जीबेश कुमार मिश्रा,यूडीएच मिनिस्टर,बिहार जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0107ZRJ_RSM_JIBESH_121_R - FEED IN ZEE RAJ SERVER
0
Share
Report
Colonelganj, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में भाजपा सरकार व जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को गिनाया। पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में एक भी विकास कार्य नहीं हुए सिर्फ सपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का भाजपाइयों ने फीता काटा है।
0
Share
Report
Bihar:
पिता को खोने के दो महीने पहले मिली थी नौकरी, अब शादी के एक साल के भीतर हुई जवान एसआई मुन्ना की की मौत – गांव में पसरा मातम
एंकर :दरभंगा -मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर चेकिंग के दौरान डीटीओ की बोलोरो को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी है।जिससे मौके पर ही डीटीओ ऑफिस के एसआई मुन्ना कुमार की मौके पर मौत हो गई ।मृतक एसआई मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी स्वर्गीय नारद साह के पुत्र के रूप में हुई है।मृतक मुन्ना की नौकरी 2023 में लगी थी जिसकी पहली पोस्टिंग सासाराम में हुई और दूसरी पोस्टिंग दरभंगा में हुई ।गांव के चचेरी भावी लक्ष्मी देवी का बताती है कि उनका पूरा परिवार दरभंगा में ही रहता है ।जब मुन्ना की नौकरी हुआ था उसके दो महीने बाद उसके पिता का मौत हो गया था ।पिता गांव में ही दर्जी का काम करते थे ।2024 में मुन्ना का शादी पूर्णिया जिले के जयनगरा में हुआ था ।मुन्ना आखिरी बार 8 जून को अपने गांव अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था ।मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है ।हालांकि घटना के बाद उसके चाचा और चाची भी दरभंगा गए हुए है ।
वाइट : लक्ष्मी देवी ,चचेरी भावी
वाइट: ग्रामीण
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
थोड़ी सी बरसात और सड़क जलमग्न।यह तस्वीर जिले के कई हिस्सों में आम हो गयी है।कुछ ऐसी ही तस्वीर नवादा जिले के रजौली पश्चिमी पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग-20 से निकलने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क में देखने को मिल रही है।साथ हीं यह सड़क मुख्यालय के प्रतिष्ठित संत जोसेफ विद्यालय तक पहुंचने का सबसे सुगम मार्ग है,जो आज जर्जर हो गया है।सड़क की जर्जरता किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।यह केवल एक सड़क नहीं,बल्कि सैकड़ों बच्चों और उसके परिजनों के अलावे स्थानीय निवासियों के लिए रोजाना का संघर्ष है,एक ऐसा मार्ग जो दशकों से उपेक्षा का शिकार है।सड़क की हालत इतनी खराब है कि इसे सड़क कहना भी शायद गलत होगा।इन गड्ढों की वजह से सिर्फ गाड़ियों को ही नुकसान नहीं पहुंचता,बल्कि राहगीरों की जान पर भी बन आती है।खासकर,ग्राम डीह रजौली और भुसडी के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए यह सड़क किसी बुरे सपने से कम नहीं है।छोटे-छोटे बच्चे स्कूल वैन,साइकिल या पैदल ही इन खतरनाक रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं,जहां हर पल गिरने या चोट लगने का डर सताता रहता है।
इस सड़क की बदहाली का एक बड़ा कारण भारी वाहनों का बेरोकटोक आवागमन भी है।टोल टैक्स बचाने के लिए ये बड़े वाहन इसी संकरे और जर्जर रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और मिट्टी धंस गई है।इन भारी वाहनों के कारण पिछले कुछ समय में यहाँ दो बार वाहन पलट चुके हैं,जो इस मार्ग की जानलेवा स्थिति का जीता-जागता सबूत है। कल्पना कीजिए,यदि कोई स्कूल वैन इन गड्ढों में पलट जाए,तो इसका परिणाम कितना भयावह हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क अब केवल मरम्मत की मोहताज नहीं,बल्कि इसके लिए तत्काल बड़े कदम उठाने की जरूरत है।यदि इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया,तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा होना तय है।
बाइट ग्रामीण
चालक
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
Anchor --- बोकारों प्रक्षेत्र के IG क्रांति कुमार गड़देशी आज धनबाद पहुंचे. ज़ोनल IG बनने के बाद धनबाद में यह उनका पहला दौरा है.उन्होंने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इससे पूर्व उन्होंने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी के साथ IG ने समीक्षा बैठक की.बैठक में आईजी ने जिले की कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर कई निर्देश दिये.मिडिया से बातचीत में IG ने बताया कि धनबाद जिले में किस तरह के क्राइम ज्यादातर होते हैं इसपर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही जरुरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.पब्लिक के साथ पुलिस को फ्रेंडली होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही लंबित कांडो के संदर्भ में भी जानकारी ली गई एवं कांडो का ससमय निष्पादन कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया हाल ही में मुहर्ररम का भी पर्व है ऐसे में पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया उनके जोन में चार नए एसएसपी ने पदभार संभाला है और उन्हें भी अपने क्षेत्र को अच्छे से समझने की आवश्यकता है. सभी टीम भावना के साथ मिलकर काम करें यह भी कहा गया है.
बाइट --- क्रांति कुमार गड़देशी , बोकारो रेंज आईजी
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---भ्रष्टाचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा, के बैनर तले आंदोलनकारियों ने धनबाद डीएफओ विकास पालिवाल के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार और, झूठे मुकदम के कर फंसाया जा रहा है, समाजवादी नेता मुमताज अली पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया । इन मांगों को लेकर पुर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा द्वारा धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया ।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वन भूमि की लूट और सरकारी धन के गबन ने वन संरक्षण के उद्देश्य को पूरी तरह से धूमिल कर दिया है। प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI जांच की मांग के साथ, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
बाइट --- जगरनाथ महतो , आंदोलकारी
0
Share
Report
Pakur, Jharkhand:
सलग – बयान / 1 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने भोगनाडीह में हूल दिवस पर सोमवार को आयोजित सरकारी कार्यक्रम को बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है...उक्त घटना के बारे में विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपना बयान जारी कर कहा है कि भोगनाडीह में 177 वा हुल दिवस पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित था...लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा रविवार से ही सरकारी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा था और कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रहे थे...जबकि उन्हें सरकारी कार्यक्रम को रोकने का कोई अधिकार नहीं है...इनके द्वारा बैरियर और चोरका गाड़ कर विरोध किया जा रहा था...बताया कि सरकारी कार्यक्रम में आज वंशज परिवार के एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग मंच पर आए थे...एक लड़का को धमकी भी उनके द्वारा दी गई कि तुम कार्यक्रम करवा रहे हो तुम्हें गांव से बिठलहा कर देने की धमकी दी गई है...विरोध में हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं...एक को टंगा से और एक को तीर से चोट आई है... उन्होंने कहा कि इनकी क्या मंशा है हुल दिवस पर ऐसे सरकारी कार्यक्रम पर बाधा उत्पन्न करना बहुत ही गलत विचारधारा को दशार्ता है...मैं इसकी निंदा करता हूं और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं...
बाइट -1-हेमलाल मुर्मू,केंद्रीय प्रवक्ता सह झामुमो विधायक, लिट्टीपाड़ा विधानसभा, पाकुड़
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive....
@devendra_jpr
राजसमंद
बिहार के यूडीएच मिनिस्टर जीबेश कुमार मिश्रा का राजसमंद दौरा,
राजसमंद पहुंचने पर मंत्री जीबेश कुमार का गणमान्य लोगों ने किया भव्य स्वागत,
बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने ZEE मीडिया से की खास बातचीत,
ZEE मीडिया से खास बातचीत में मंत्री जीबेश कुमार ने लालू यादव पर जमकर साधा निशाना,
बोले-लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी,
लालू यादव और उनके परिवार से जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है,
2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी,
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है,
लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगेंगे,
15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने डेवलपमेंट का कोई कार्य नहीं किया,
उस वक्त बिहार के कुछ लोग बिहार से पलायन भी कर गए थे,
इस दंश को आज भी बिहार झेल रहा है,
जिसने बिहार को बनाया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है,
राजसमंद।
बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा राजस्थान के राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। राजसमंद पहुंचने पर उनके मित्र व गणमान्य नागरिकों ने उनका इकलाई पहनाकर भव्य स्वागत किया। बिहार के मंत्री जीबेश कुमार ने राजसमंद में ZEE मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत की। जी मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री जीबेश कुमार ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार से बिहार की जनता पूरी तरीके से ऊब चुकी है। लालू यादव ने हमेशा अपने एक पुत्र को ही ज्यादा अहमियत दी। लालू यादव व उनका परिवार जातीय समीकरण पर जाकर ही वोट मांगने का काम करेंगे। 15 साल के अंदर तेजस्वी के माता पिता ने बिहार में डेवलपमेंट को लेकर कोई कार्य नहीं किया। उस वक्त बिहार के कुछ लोगों बिहार से पलायन भी कर गए थे जिसका दंश आज भी बिहार झेल रहा है। बिहार के यूडीएच मंत्री जीबेश कुमार मिश्रा जी मीडिया से कहा कि बिहार को जिसने बताया है वह मोदी और नीतीश की जोड़ी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एनडीए 225 सीट जीत करके बिहार में सरकार बनाएगी। वहीं बिहार में क्राइम के आंकड़ों में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिहार में काफी हद तक नीतीश सरकार में नकेल कसा गया है।
वन—टू—वन,,जीबेश कुमार मिश्रा,यूडीएच मिनिस्टर,बिहार
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में मानसून अब पूरी रफ्तार में है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा बारिश धौलपुर के बाड़ी में 145 मिमी दर्ज की गई है। कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में आज कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। 2 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में भी गतिविधियां बढ़ेंगी, जोधपुर और बीकानेर संभाग में मध्यम से तेज़ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक सतर्क रहने को कहा है।
बाइट– राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग, जयपुर
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर--रेलवे ने लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले लोगो को अब ज्यादा किराया देना होगा क्योंकि रेलवे ने बढ़ी हुई किराये की दरो को एक जुलाई यानि आज से लागू कर दी हैं ! इसमें लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारकों को राहत दी गई है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट टेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि टिकट मोबाइल जो आधार कार्ड से लिंक हैं उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं ! वही आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे !
वीओ--रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढा हुआ किराया आज यानि एक जुलाई से लागू हो जायेगा ! अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि टिकट आधार कार्ड के लिंक हो गई हैं जिससे उसी को टिकट मिलेगी जिसने यात्रा करनी हैं ! उन्होंने बताया कि जो भी तत्काल की टिकट लेते हैं चाहे फिर वो ऑन लाइन ही क्यों न हो उसे मोबाइल से जो आधार लिंक हैं इससे यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब टिकट सही यात्री को मिलेगी जबकि पहले एजेंसी या दलाल होते थे वो तत्काल मे टिकट ले लेते थे जिससे आम लोगो को टिकट नहीं मिल पाती थी ! उन्होंने बताया कि जो मंथली पास हैं उसमे बदलाव नहीं हैं और जो साधारण टिकट हैं उसमे भी 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं हुआ हैं उसके बाद 5 रुपये और 15 रुपये तक का बदलाव किया गया हैं ! उन्होंने बताया कि जो पहले से ही रिजर्व टिकट हैं उनसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा वो पुरानी दरो से ही रहेगा !
बाईट--01नवीन कुमार--वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) अंबाला !
वीओ--वही आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे !उनका कहना हैं कि ये किराये मे बढ़त मामूली हैं जिसे वे सह सकते हैं ! उनका कहना हैं कि ये किराया 500 किलोमीटर से आगे बढ़ाया गया हैं लेकिन अब वे टिकट खुद बुक करवा सकते हैं !
बाईट--02 से 03 यात्री !
0
Share
Report