Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271202

बेटी की शादी में मिले अनुदान की रकम पर गांव के दबंग की लगी बुरी नजर

Sept 06, 2025 12:06:41
Itia Thok, Uttar Pradesh
इटियाथोक।थाना क्षेत्र के हरदैया भटपुरवा गांव में एक व्यक्ति की दबंगई का मामला सामने आया है।पीड़ित धनीराम पुत्र लल्लू का कहना है,कि एक साल पहले बेटी के हाथ पीले किए हैं।बताया कि गांव के ही हौंसिला प्रसाद उर्फ मुंशी की मदद से बेटी की शादी के लिए 35000/ रुपये सरकारी अनुदान प्राप्त किया था।लेकिन अनुदान में मिली कुल रकम में से 7000/रूपये हौंसिला प्रसाद ने उसे धमका कर पहले ही ले लिया।इसके बावजूद वह 10 हजार रुपये की और मांग कर रहा है।पीड़ित का कहना है, कि पैसा नहीं देने पर उसे फोन पर जातिसूचक गालियां देते हुए उसके हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दे रहा है।आखिरकार,थक हार कर शनिवार को धनीराम ने इटियाथोक थाने में पहुंच कर दबंग के दबंगई खिलाफ तहरीर दी है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 06, 2025 15:32:13
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में प्रेम में बाधा बन रहे भाई को उसकी सगी बहन ने गला काटकर मौत के घाट उतार दिया है। भाई को उस समय मौत के घाट उतारा गया जब वह घर के बाहर सो रहा था। मामला हरचंदपुर थाना इलाके के प्यारेपुर गांव का है। यहाँ नंदा खेड़ा निवासी हिमांशु अपने ननिहाल में रहता है। हिमांशु के माता पिता का निधन हो चुका है और वह अपनी दो बहनों के साथ ननिहाल में रहता है। ननिहाल में रहते हुए हिमांशु की एक बहन मोहिनी का गांव के ही युवक से प्रेम सम्बन्ध था। हिमांशु को इस प्रेम सम्बन्ध के चलते गांव में ताना सुनना पड़ता था। हिमांशु ने बीती रात भी बहन मोहिनी के साथ मारपीट की थी। बहन इसी बात से छुब्ध थी और मध्य रात्रि उसने भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बहन को हिरासत में लेकर आला क़त्ल बरामद कर लिया है। बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 06, 2025 15:32:06
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील विजय पाठक की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत रही पूर्व एनटीटी शिक्षक को साल 2018 की भर्ती में नियुक्ति के लिए एनओसी जारी करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस मनीष शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश रेणु शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि बताया कि याचिकाकर्ता एनटीटी भर्ती में चयनित होकर साल 2012 में प्रतापगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्त हुई थी। विभाग की ओर से साल 2018 में पुन: एनटीटी के पदों के लिए भर्ती निकाली। जिसमें याचिकाकर्ता ने आवेदन किया, ताकि चयन होने पर वह नजदीक के जिले में नियुक्त हो सके। इस परीक्षा में वह मेरिट में भी आ गई। वहीं एनटीटी पदों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में मर्ज कर सितंबर, 2023 को याचिकाकर्ता को स्कूल में नियुक्ति दे दी गई। याचिका में कहा गया कि दिसंबर, 2023 में चयन बोर्ड ने पूर्व भर्ती को लेकर विभाग से एनओसी मांगी। वहीं एनओसी नहीं मिलने के कारण उसके चयन को प्रोविजनल लिस्ट में रख दिया गया। याचिकाकर्ता की ओर से इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एनओसी दिलाने की गुहार की। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को एनओसी जारी करने के आदेश दिए हैं। BYTE- विजय पाठक, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 06, 2025 15:31:59
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 साल की सेवा पूरी करने के बावजूद शिक्षाकर्मियों को तय 51 हजार 600 रुपए का वेतन नहीं देने पर शिक्षा सचिव और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित अन्य से जवाब तलब किया है। जस्टिस महेन्द्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश जगदीश डिडेल व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता करीब 18 साल पहले शिक्षा विभाग में नियुक्त हुए थे। वहीं बाद में उन्हें पाठशाला सहायक बनाया गया। इसी तरह अन्य संविदा अध्यापक भी सालों से काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 15 अप्रैल, 2023 को आदेश जारी कर 18 साल पूरी करने वाले ऐसे शिक्षाकर्मियों को 51 हजार 600 रुपए मासिक वेतन देना तय किया था। आदेश के तहत कई जगहों पर ऐसे शिक्षाकर्मियों को लाभ दिया जा चुका है, लेकिन याचिकाकर्ताओं को आज तक वेतन के तौर पर नाममात्र की राशि दी जा रही है। ऐसे में उन्हें अप्रैल, 2023 में निर्धारित वेतन और उसके आधार पर अब तक का बकाया एरियर भी अदा किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 06, 2025 15:31:50
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 साल की बच्ची की हत्या का मामला महिला और नाबालिग को गिया गिरफ्तार प्रेम संबंधों के चलते की गई थी हत्या बच्ची ने आपत्तिजनक हालत में देखा था सनसनी खेज हत्या कांड हाथरस के सिकंदरा राऊ का है... जहां मऊ चिरायल गांव में 6 साल की बच्ची का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया था... हाथरस पुलिस को बच्ची की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है... पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.... पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि... महिला के गांव में नाबालिग के साथ प्रेम सम्बन्ध थे... और बच्ची ने दोनों को आपत्ति जनक हालत में देख लिया था... दोनों ने पहले बच्ची को धमकाया... लेकिन बच्ची पापा को बताने की जिद करने लगी... जिसके चलते दोनों ने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी... और शव को कुएं में फेंक दिया... बाइट- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 06, 2025 15:31:37
Sithmara, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात बेखौस दबंगो ने दिन दहाड़े लाइसेंसी बंदूक से युवक को मारी गोली न्याय की गुहार लगाने घायल को लेकर परिजन पहुंचे शिवली कोतवाली दबंगो पर कार्यवाही को लेकर परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार खेतों पर काम करने जा रहे युवक पर कुछ लोग किया जान लेवा हमला पहले ईट पत्थर से किया हमला, युवक जब खुद को बचाने के लिए भागा तो दबंगो ने मार दी गोली गोली की आवाज़ सुन इलाक़े के अन्य लोग मौके पर पहुंचे इलाज़ के लिए युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज़ जारी एक युवक को लगी गोली दो लोगों को लगे छर्रे, घटना की तफ़्तीश में जुटी पुलिस शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव की घटना
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Sept 06, 2025 15:31:29
Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 6 सितंबर 2025 स्लग-DEATH एंकर-बेगूसराय में 2 तारीख की रात हत्या कर दफन किए गए शव को पुलिस ने मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर क्रब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फैजपुर बरबीघी गांव की है। बताया जाता है कि फैजपुर बरबीघी गांव निवासी मोहम्मद वाजिद का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद यूनुस का शव 3 सितंबर की सुबह घर के कमरे से बरामद किया गया था। परिजनों का आरोप है कि उसके चचेरे भाई मोहम्मद करुकु और मोहम्मद रियाज ने 2 तारीख की रात खाने-पीने के दौरान बेरहमी से उसकी पीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी और उसके घर के कमरे में साड़ी से लपेटकर छोड़ दिया। 3 सितंबर की सुबह परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली इसके बाद स्थानीय लोगों की पहल पर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। घटना के तीन दिनों बाद 5 सितंबर की शाम मृतक की पत्नी अफसाना खातून ने साहेबपुर कमाल थाना में अपने पति के हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। अफसाना खातून ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे देवर करुकु और रियाज ने उसकी बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और वह उस वक्त अपने मायके में थी पति उसका अकेले था। पति की मौत की सूचना पर ससुराल जब पहुंची तो उन्हें उसके चचेरे देवर ने कमरे में बंद कर दिया और उसके पति को दफना दिया। पुलिस ने पत्नी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मजिस्ट्रेट की देखरेख में आज शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन आरोपी फरार हो गया है। मृतक के पिता ने बताया कि 2 तारीख की रात में खाने-पीने के दौरान उसके बेटे की हत्या कर घर में रख दिया था वह उस समय नर्वस थे लेकिन हत्यारे और गांव वालों ने मिलकर शव को दफना दिया। अब उसकी पुत्रवधू ने थाना में शिकायत की जिसके बाद आज क्रब से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदस्य अस्पताल लाया है। बाइट- मोहम्मद वाजिद -मृतक के पिता
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 06, 2025 15:31:17
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब कर लापता हुआ- एंकर- झांसी में लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित लहचूरा बांध में गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद दो भाई नहाने लगे इसी दौरान एक भाई बांध के गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह गायब हो गया। बांध पर खड़े आसपास के लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन दीपू का कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर मौजूद पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि ग्राम सिजारी निवासी 20 वर्षीय दीपू अपने बड़े भाई सेवक के साथ गणपति विसर्जन में शामिल होने बांध पर गया हुआ था। मूर्ति विसर्जन के बाद दोनों भाई नहाने के लिए बांध के पानी में उतरे लेकिन गहराई अधिक होने से डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू करके सेवक नाम के एक भाई को बचाकर बाहर निकाल लिया, लेकिन दीपू पानी की तेज धार में समा गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया रही है। लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। बाइट- प्रदीप कुमार सिंह .........एसडीएम, झांसी
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 06, 2025 15:30:57
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 6 सितंबर के ओएफसी पर जीएसटी स्लेब स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— देश में Next-Gen GST 2.0 के स्लैब में ऐतिहासिक सुधार के लिए जयपुर व्यापार महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया,,,,,जयपुर व्यापार महासंघ समेत विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नारेबाजी कर खुशी जताई,,,,,जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि Next-Gen GST 2.0 में सुधार से देशभर में व्यापार 25 से 28 प्रतिशत बढेगा और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा,,,,, प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी निर्णय से छोटे-बड़े सभी व्यवसायों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा,,,,, “जब व्यापारी समाज संगठित होता है, तभी देश का व्यापार और अर्थव्यवस्था मजबूत होती है,,,,, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही समय पर सही निर्णय लिया,आने वाले दिनों देश—प्रदेश में महंगाई कम होगी तो खरीददारी में बढोतरी होगी,,,,,बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी अपनाओं के आह्वान पर भी जोर दिया, क्योंकि देश का पैसा देश के लोगों के काम आएंगा,,,,, बाइट— सुभाष गोयल, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ, बाइट— ज्योति खंडेलवाल, पूर्व मेयर जयपुर,
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 06, 2025 15:30:52
Gumri, :
Due to landslides at several places in Zojila, the SSG road has been closed. Traffic has been stopped from TCP Sonmarg, and PCR Kargil has also been informed. Regarding the vehicles stranded on the way, Beacon has been instructed to immediately start work and assist in clearing the stranded vehicles. Traffic police are engaged in duty, and so far the situation is under control. Rain continues.
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 06, 2025 15:30:46
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh दोनों पालियों में पीईटी की परीक्षा सकुशल हुई संपन्न, परीक्षा में करीब 80% अभ्यर्थी रहे उपस्थित। Anchor :- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी) का आयोजन जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। पीईटी परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ जिले के गाँधी गुरुकुल इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल आजमगढ़ एवं अन्य परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया गया। बताया गया कि दोनों पालियों में आयोजित पीईटी की परीक्षा सकुशल सम्पन हुई। परीक्षा के अन्तर्गत प्रथम पाली में पंजीकृत 12096 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 9682 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 2414 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में पंजीकृत 12096 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 9590 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 2506 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 06, 2025 15:30:42
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है , लाइव लिंक से रिकॉर्ड भी कराई गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन 13 लांग रेंज आधुनिक सायरन का लोकार्पण घण्टाघर का भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का किया शुभारम्भ महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 04 आधुनिक हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स का उद्घाटन नागरिक सुरक्षा, शहरी सौंदर्यीकरण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे यह कार्य मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डालनवाला थाने में स्थापित 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का किया लोकार्पण आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तराखण्ड पुलिस का एक और महत्वपूर्ण कदम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को थाना डालनवाला, देहरादून परिसर में स्थापित किए गए 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का विधिवत लोकार्पण किया। यह पहल राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड एक आपदा संभावित राज्य है, जहां समय रहते सतर्कता और सूचना प्रसारण अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दृष्टि से ये अत्याधुनिक सायरन प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और तकनीक के माध्यम से पुलिस एवं आपदा प्रबंधन विभाग को सशक्त बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पहाड़ी राज्य होने के कारण उत्तराखंड में आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं हमारे राज्य को समय-समय पर चुनौती देती रहती हैं। इस वर्ष भी हमें कई भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा। हमारी सरकार इन आपदाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हम राज्य में आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 किलोमीटर और 16 किलोमीटर की रेंज वाले ये सायरन न केवल प्राकृतिक आपदाओं के समय हमें अलर्ट करेंगे, बल्कि नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद उपयोगी होंगे। यदि समय रहते लोगों को चेतावनी मिल जाए, तो न केवल जानमाल की हानि को कम किया जा सकता है, बल्कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य भी अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह लॉन्ग रेंज सायरन केवल किसी संभावित आपदा की चेतावनी देने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आम जनमानस को जागरूक करने तथा समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने में भी सहायक होंगे। ये सायरन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों और आपदा संभावित इलाकों में स्थापित किए गए हैं।” मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रणाली का नियमित परीक्षण किया जाए तथा आम जनता को इसके बारे में जागरूक किया जाए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इसकी अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन और उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की | इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डालनवाला थाने में स्थापित बाल थाने का निरीक्षण भी किया | कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सेवानिवृत पुलिस कार्मिकों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन तथा उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों तथा कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि के चैक सौंपे गए | कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक श्री खजान दास, पुलिस महानिदेशक, आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 06, 2025 15:30:19
Noida, Uttar Pradesh:
श्रीमान संपादक जी, प्रेस विज्ञप्ति इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मनाया शिक्षक दिवस जयपुर, 5 सितम्बर 2025: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जयपुर साउथ द्वारा अक्षयपात्र मंदिर हॉल, जगतपुरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षकों एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एमजीयूएमएसटी) के एमेरिटस चेयरपर्सन डॉ एम एल स्वर्णकार मुख्य अतिथि रहे। उन्हें आजीवन चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए “टीचर ऑफ टीचर्स” सम्मान से सम्मानित किया गया। गुप्त वृंदावन मंदिर के उपाध्यक्ष स्वामी अनंत प्रभुजी, जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस. पी. पाटीदार तथा डॉ रजनीश शर्मा समारोह में विशिष्ट अतिथि रहे। आईएमए जयपुर साउथ के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेव एवं सचिव डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि लगभग तीन दर्जन चिकित्सकों एवं शिक्षाविदों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉ. स्वर्णकार ने कहा कि कर्म ही पूजा है और समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान सेवा और शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। स्वामी अनंत प्रभुजी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गुरु जीवन ही नहीं, अपितु मानव जीवन के परम उद्देश्य की ओर मार्गदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। इस अवसर पर डॉ. हेमंत मल्होत्रा, डॉ. संदीप निझावन, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. संजय सिंघल, डॉ. राजीव कासलीवाल, डॉ. आशीष जैन, डॉ. नितिन खूंटेटा, डॉ. लक्ष्मण अग्रवाल, डॉ. बलवीन सिंह, डॉ. आर. सी. गुप्ता, डॉ. रजत वोहरा, डॉ. एम. के. खन्ना, डॉ. सुधा सरना, डॉ. महेश मिश्रा, डॉ कुसुम लता मीणा सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स तथा शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन भव्य सम्मान समारोह एवं धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसने शिक्षक दिवस समारोह को यादगार और प्रेरणादायी बना दिया।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 06, 2025 15:30:12
Dausa, Rajasthan:
दौसातेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला पैदल यात्रियों को एक की मौत सात घायल मृतक बताया जा रहा बोलेरो सवार सभी को लाया गया लालसोट जिला अस्पताल तीन को गंभीर हालत में किया जयपुर रैफर विधायक रामबिलास मीणा भी पहुंचे मौके पर गंगापुर रोड पर सूरतपुरा बंधे के समीप की घटना रामगढ़ पचवारा से खुर्रा माता के जा रहे थे पैदल यात्री मंडावरी थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 06, 2025 15:15:48
Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश से लोगो का हाल बेहाल है नज़र आ रहा है। अजमेर शहर में तो मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले और तालाब उफान पर है। ऐसे में बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर इलाके के आस पास मकानों में पानी घुस गया। कॉलोनी के सब रास्ते मे 5,5 फ़ीट पानी भरने से इलाक़ाई लोगो को भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। जिला इंतजामिया से नाराज़ शहरियो ने रास्ता जाम कर नारबाज़ी भी की और रोते बिलगते अपना दुख दर्द भी बयाँ किया। घरों में घुसे पानी ने लोगो के घर तक उजाड़ दिए। औरते रोते बिलगते हुए अपने बच्चों की शादी का समान खराब होने और पानी मे बह जाने से लाखों रुपयों का नुकसान बता रही है। बच्चे बूढ़े और जवान सब सड़को पर उतर कर अपने ग़ुस्से का इज़हार करते दिखाई दिए। वही जिला इन्तजामी के ज़रिए अजमेर आनासागर झील के एस्केप चैनल से छोड़ें जा रहे पानी ने सड़को को दरिया बना दिया। महावीर सर्किल से बजरंगगढ़ चौराहे को जोड़ने वाली सड़क पर आवाजाही बंद हो गई। हिफ़ाज़ती ऐतबार से सड़क के दोनों और बेरिकेड्स लगाकर फोरी तौर से रोड़ पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। वही दूसरी तरफ पानी भरे इलाके में तमाम दुकाने बन्द भी रही। जहा लोगों के घरों के अंदर ओर बाहर भी 3 से 4 फुट पानी भरा रहा। अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहा कॉलोनी में जल भराव के चलते जिला इंतजामिया के ज़रिए लोगों को खाने पीने का समान भी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन आम शहरियो की परेशनी और डर कम होने का नाम नही ले रही है। अजमेर शहर की फॉयसागर और आना सागर झील ओवरफ़्लो है, ऐसे में कई तालाबो में बढ़ रहा वाटर लेवल से भी कई बस्तियों और कॉलोनी में ख़तरा बरक़रार है। जिला इंतजामिया की तरफ से जब एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह मुतास्सिरिन लोगो के बीच पहुंचे तो उन्हें भी आम लोगो के ग़ुस्से का शिकार होना पड़ा और इसी बीच उन्हें लोगो की खरी खोटी भी सुन्नी पड़ी। बाईट,1.... बाईट,2.... बाईट,3.... बाईट,4....
5
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 06, 2025 15:15:44
Ajmer, Rajasthan:
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे अजमेर, वरुण सागर रोड स्थित स्वास्तिक कॉलोनी में बोराज तालाब की पाल टूटने से आपदा में हुए प्रभावित लोगों से गहलोत ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री भजनलाल से विशेष पैकेज दिलाने की करेंगे कोशिश अजमेर के स्वास्तिक नगर में आज भी बोराज का पानी लगातार बहने के चलते हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। बोराज तालाब की पाल टूटने के बाद स्वास्तिक नगर के बिगड़े हालतों का जायजा लेने शनिवार शाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर पहुंचे। गहलोत की कार गली में घुसते ही क्षेत्रवासी कार के आगे आ गए और कहने लगे कि हालात बहुत खराब है पहले हमारे घर चलो। इसके बाद क्षेत्रवासियों ओर बच्चों ने रोते हुए गहलोत को हालात और समस्याएं बताई। एक बालिका रोने लगी तो एक महिला ने बच्चे की भीगी किताबे दिखाई। लोग अपनी-अपनी समस्याएं बताने के लिए गहलोत की कार की ओर बढ़ने लगे तो लोगों को रोकना पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि गहलोत अपनी कार से भी नहीं उतर पाए । उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हालत बहुत ज्यादा खराब है। सरकार को यहां तत्काल अपना डेलिगेशन भेजना चाहिए था जो अभी तक नहीं पहुंचा है। प्रशासन अपने स्तर पर जो मदद कर सकता है वह कर रहा है लेकिन वह नाकाफी है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। ऐसी आपदा में सरकार यहां टीम भेजें और लोगों से जाने की उनका कितना नुकसान हुआ है उसी हिसाब से विशेष पैकेज की व्यवस्था की जाए। byte...अशोक गहलोत..पूर्व मुख्यमंत्री..राजस्थान
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top