Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda - संवैधानिक आधिकारिक यात्रा निकालने वाले मंत्री भूल गए संविधान,बिना हेलमेट के चलाई बुलेट

Jan 21, 2025 03:02:54
Gonda, Uttar Pradesh

आज सोमवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली गई “संवैधानिक आधिकारिक यात्रा” में निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने यातायात नियमों की धज्जी उड़ाई ,बिना हेलमेट की चलाई बुलेट. लोगों ने माला पहना कर किया स्वागत,वीडियो हो रहा वायरल।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Oct 16, 2025 01:16:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:लोकेशन गोरखपुर स्लग: फिल्मफेयर अवॉर्ड विजेता सांसद रवि किशन का गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत एंकर: फिल्म ‘लापता लेडीज़’ में सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार पाने के बाद सांसद रवि किशन आज गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर रवि किशन ने गुरु गोरखनाथ जी के चरणों में नमन किया और अपना सम्मान समर्पित किया। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने रवि किशन का जोरदार स्वागत किया, फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन हुआ। गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके पाराशर ने सांसद रवि किशन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गोरखपुर में उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसने “जय गोरक्ष! जय रवि किशन!” के नारे लगाए।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 01:00:29
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 16, 2025 00:46:24
Bihar:टिकट नहीं मिला तो रोएं एलजेपीआर नेता अभय सिंह, बोले—पैसे वालों ने टिकट लिया, संन्यास बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट घोषणा में पहली बार इतना घमासान देखने को मिला जिसका नतीजा है कि हर दल में बड़े स्तर पर असंतोष दिख रहा है. जिनके टिकट कटे हैं, उनके आंसू झलक रहे हैं और कइयों ने अपनी राह अलग करने का भी फैसला कर लिया है. हालांक... यह वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा सीट से पिछले बार एलजेपीआर प्रत्याशी और एलजेपीआर के नेता अभय कुमार सिंह है. दरअसल इस बार भी चिराग पासवान की पार्टी को जब 29 सीट एनडीए गठबंधन से दिया गया जिसमें मोरवा और रोसड़ा था. लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज हुए वैसे ही यह सीट जेडीयू के खाते में चला गया. और जेडीयू से विद्यासागर निषाद जो मोरवा के पूर्व विधायक है उन्हें टिकट दिया गया. जब लोजपा आर के संभावित उम्मीदवार अभय सिंह को इसकी भनक लगा तो फेसबुक पर आकर राजनीति से संन्यास लेने की बात करते हुए फूटफूट कर रोने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हालांकि नेता जी से जी मीडिया की टीम ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका नंबर ही बंद आ रहा था.
3
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 16, 2025 00:45:50
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना में स्टेशन रोड थाना इलाके के मुड़िया खेड़ा पर एक व्यापारी की बेटी और पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर बंदूक की नोंक पर सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया, दरअसल बुधवार की दोपहर मुड़िया खेड़ा स्थित व्यापारी के निवास पर बदमाश एक सफेद रंग की कार से आए और दरवाजा खुलवाकर अंदर दाखिल हुए, बदमашो ने मां और बेटी को बंधक बनाकर उनके सिर पर गन रख दी और घर में रखे करीब 12 लाख रुपए और करीब 10 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए, मुरैना में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और उनके द्वारा कहा गया कि हम इसकी पड़ताल कर रहे हैं शीघ्र ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा
2
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 16, 2025 00:45:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बमनौरा कलां में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर की भूमि पर रातों-रात प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके बाद भीम आर्मी और प्रशासन-सामने आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बड़ामलहरा, एसडीओपी और क्षेत्र के सभी थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया, लेकिन पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। एसडीएम ने बताया कि जिस भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी वह भूमि बमनौरा बस स्टैंड के नजदीक शासकीय भूमि है। इस भूमि पर प्रतिमा स्थापित करने भीम आर्मी ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था लेकिन जब तक भूमि का विधिवत अलॉटमेंट न हो तब तक किसी भी महापुरुष की प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकती। भूमि पर तहसीलीदार घुवारा द्वारा स्टे आर्डर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भूमि को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, ऐसा में बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित करना उकसावे की कार्रवाई है। प्रशासनिक समझाइश और सहमति बन जाने पर भीम आर्मी के नेता ने सम्मान सहित बाबा साहेब की मूर्ति अपने पास संभाल कर रख ली है, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि भूमि और अनुमति संबंधी दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
3
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 16, 2025 00:45:16
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके में दिन दहाड़े दुकान से 7 लाख रुपये की चोरी हो गई। व्यापारी केवल कुछ मिनटों के लिए अपनी दुकान खुली छोड़ कर बाथरूम करने गया था, और इतने ही समय में शातिर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। 'बस स्टैंड स्थित एक दुकान' के मालिक अपनी दुकान से बाथरूम करने गए थे। इसी दौरान पहले से रेकी कर रहा एक अज्ञात चोर दुकान के भीतर घुसा। चोर ने सीधे गल्ले को निशाना बनाया और उसमें रखे 7 लाख रुपये नकद लेकर मौके से फरार हो गया।व्यापारी के दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह पूरी वारदात स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर किस तरह मौका देखकर दुकान में दाखिल होता है और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग जाता है।,लौटकर जब व्यापारी ने कैश गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और चोर की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
4
comment0
Report
SVSANDEEP VASAVA
Oct 15, 2025 19:21:50
Surat, Gujarat:સુરતના માંડવી તાલુકાના વિસડાલીયા ગામે વનવિભાગ દ્વારા શરૂ કરાયેલો ‘રૂરલ મોલ’ દેશનો પ્રથમ ટ્રેડમાર્ક પ્રાપ્ત રૂરલ મોલ છે, જે આદિમજૂથોને રોજગારી અને આત્મનિર્ભર બનવાની તક પૂરી પાડી રહ્યો છે. ટ્રેડમાર્ક મેળવ્યા બાદ આ મોલ ગ્રામીણ આદિજાતિ મહિલાઓને, પુરુષો રોજગારી અને આત્મનિર્ભર બનાવવામાં મોટું યોગદાન આપી રહ્યો છે. અહીં હસ્તકળા વસ્તુઓ, બેકરી પ્રોડક્ટ્સ, મસાલા યુનિટ, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, આયુર્વેદિક ઉત્પાદનો અને મશરૂમનું વેચાણ થઇ રહ્યું છે. આ સાથે ક્લસ્ટ વિભાગ દ્વારા આદિજાતિ વિભાગના સમાજિક ઉત્થાન ના કરી રહ્યાં છે. આદિમજૂથોને સशક્ત બનાવવામાં વર્ષ ૨૦૧૯માં કેન્દ્રીય કૃષિ મંત્રાલય દ્વારા વિસડાલીયાને દેશના ટોચના નવ ક્લસ્ટરમાં સ્થાન આપવામાં આવ્યું હતું. તેમજ આદર્શ કાર્યોને કારણે વર્ષ ૨૦૨૨માં પ્રતિષ્ઠિત સ્કોચ એવોર્ડથી_hટાંશ_હાંસલ કર્યો હતો. સ્વદેશી ઉત્પાદનો ખરીદી માટે દેશવાસીઓને જાગૃત્ત કરવા તે દેશમાં વોકલ ફોર લોકલનો સંદેશ આપ્યો જાય છે. વર્ષ ૨૦૧૩માં સુરત વન વિભાગે માંડવી તાલુકાના વિસડાલિયા ખાતે રૂરલ મોલ શરૂ કર્યો હતો. શરૂઆતમાં મોલે વાંસ આધારિત હસ્તકળા અને ફર્નિચર નિર્માણ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કર્યું, ત્યારબાદ ૨૦૧૮ સુધી સુરત, ભરૂચ, નર્મદા અને તાપી જિલ્લાના આદિજાતિ સમાજના લોકોએ તાલીમ મેળવી. વર્ષ ૨૦૧૮ પછી મશરૂમ ખેતી, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, બેકરી, ફ્લેવર વોટર અને કાચી ઘાણી તેલ જેવા યુનિટ શરૂ કરાયા. વિસડાલિયા રૂરલ મોલ આજે માત્ર એક વેપારી કેન્દ્ર નથી, પરંતુ આદિજાતિ સમાજને આગળ વધવા માટેનો માર્ગ બન્યો છે. વાંસની બનાવટોથી કારીગરોને નવી ઓળખ મળી છે. અગાઉ આદિજાતિ પરિવારો માટે રોજગારીના મર્યાદિત સાધનો હતા, પરંતુ હવે તેઓ હસ્તકલાની વસ્તુઓને સીધા સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં વેચી શકેશે. યુવાનો અને મહિલાઓએ તાલીમ મેળવીને પોતાના જીવનસ્તરમાં નોંધપાત્ર સુધારો કર્યો છે. આ મોલ થકી સાબિત થયું છે કે યોગ્ય માર્ગદર્શન અને સહાય મળે તો ગ્રામ્ય સમાજ આત્મનિર્ભરતા અને સમૃદ્ધિ તરફ આગળ વધી શકે છે. સુરત વન વિભાગ માટે ગૌરવની વાત છે કે વિસડાલિયા મોલ આજે સમગ્ર ગુજરાત માટે આદર્શ મોડેલ બન્યો છે. રૂરલ મોલ સાથે જોડાયેલા કારીગર પરિવારો અને હસ્તકલામાં માહிர મહિલાઓ હવે ટ્રેડમાર્ક મળવાથી તેમના ઉત્પાદોને વૈશ્વિક પહોંચ મેળવી છે. મોલ મેનેજમેન્ટ દ્વારા મળતી તાલીમ, આધુનિક સાધનો અને बजारમાં સીધી પહોંચને કારણે આવકમાં વધારો થયો છે. હાલ વિસડાલિયા કલસ્ટરથકી આજુબાજુના ૩૨ ગામના ૩૦૦થી વધુ લોકો રોજગારીમાં રહે છે તેમજ રૂરલ મોલ દરરોજ ૫૦-૬૦ લોકો કામ કરવા આવે છે, પહેલા ૩ થી ૪ હજારની માસિક કમાણી હવે ૮ થી ૨૦ હજાર સુધીની આવક વ્યક્ત કરે છે. આદિજાતિ યુવાનો વાંસમાંથી બનાવતી ફર્નિચર, ઘરગથ્થું સામાન અને હસ્તકલાની ચીજવસ્તુઓ બનાવી રહ્યા છે. આવનારા સમયમાં મિલેટ પ્રોસેસિંગ, પ્રાકૃતિક ખેતી અને અન્ય યુનિટોમાં વધુ લોકો જોડાશે તો આવકમાં વૃદ્ધિ થશે. આદિજાતિ કારીગરો વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંંચકા, સુંશોભનની ચીજો સહિત અનેક ઘરસ્થની સામાન તૈયાર કરે છે. તેમના ઉત્પાદનો માત્ર ગુજરાત પૂરતા નહીં પણ મુંબઈ, દિલ્હીથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં પહોંચે છે. જિલ્લામાં સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં વેચાણ થતું હોવાથી તે સમગ્ર ગુજરાત અને દેશમાં પ્રેરણારૂપ બની રહ્યો છે. રૂરલ મોલમાં લાયબ્રેરી અને અભ્યાસ કેન્દ્ર બનાવી આદિજાતિ બાળકો અભ્યાસ કરે છે અને સરકારી નોકરીઓ મેળવી રહ્યાં છે.
14
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 15, 2025 19:21:31
Firozabad, Uttar Pradesh:हत्या यूपी के फिरोजाबाद में खेत की मेड के विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई! हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया! पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्त में जुट गई हैं! घटनाक्रम के अनुसार टूंडला के गांव मदवली निवासी धर्मवीर और उसके भाई लाल सिंह का खेत की मेड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था! दो दिन पहले धर्मवीर के चचेरे भाई लाल सिंह ने धर्मवीर के हिस्से की मेड को अपनी तरफ जोत लिया था! जिसकी शिकायत करने धर्मवीर लाल सिंह के यहां पहुंचा था! जहां धर्मवीर और लाल सिंह में कहासुनी हो गई! देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाल सिंह और उसके बेटों ने धर्मवीर पर हमला कर दिया और गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया! सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन धर्मवीर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी! पुलिस ने मृतक धर्मवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है जबकि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है!
16
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 19:21:08
Noida, Uttar Pradesh:RJD ने बिना सीट शेयरिंग अपने उम्मीदवारों को दिया सिम्बल बोचहा : अमर पासवान मीनापुर : मुन्ना यादव नोखा: अनीता जी बोचहा : अमर पासवान महिषी: गौतम कृष्णा अलौली : रामवृक्ष सदा पारू : शंकर यादव उजियारपुर : आलोक मेहता बैकुंठनपुर : प्रेम शंकर यादव शेखपुरा : विजय सम्राट गड़खा: सुरेन्द्र राम इस्लामपुर: राकेश रौशन बख्तियारपुर: अनिरुद्ध यादव बेलागंज: विश्वनाथ यादव फतुहा : रामानंद यादव कांटी: इस्माइल मंसूरी दरभंगा: ललित यादव मोरवा: रणविजय साहू मुंगेर : मुकेश यादव शाहपुर : राहुल तिवारी हाजीपुर : देव कुमार चौरसिया सिमरी बख्तियारपुर : युसुफ सलाहउद्दीन रघुनाथपुर: ओसामा साहेब गयघाट: निरंजन राय हसनपुर: माला पुष्पम बनियापुर: चांदनी सिंह परबत्ता : डॉ. संजीव हथुआ : राजेश कुशवाहा मटिहानी : बोगो सिंह संदेश : दीपू राणावत यादव महुआ: मुकेश रौशन मसौढ़ी: रेखा पासवान मनेर : भाई विरेन्द्र साहेबपुर कमाल - संतानंद सम्बुद्ध हिलसा - शक्ति सिंह यादव
14
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 15, 2025 19:20:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:Bhopal एम्स भोपाल से प्लाज़्मा चोरी के ममाले में भोपाल पुलिस का खुलासा बागसेवनिया थाना पुलिस मामले की कर रही थी जांच एडिशनल DCP गौतम सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक आरोपी अंकित से पूछताछ में अमित जाटव ,दीपक पाठक और अन्य आरोपियों के नाम सामने आई आरोपियों ने 224 लीटर प्लाज्मा चोरी किया ,कुल मशरूका करीब 11 लाख आंकी गई 23 यूनिट प्लाज़्मा पुलिस ने जप्त कर एम्स भोपाल को सौंपी इंदौर और महाराष्ट्र में प्लाज़्मा सप्लाई करते थे एम्स को प्लाज़ा सौप दिया गया है 6 आरोपी गिरफ्तार हैं ,ब्लड बैंक से जुड़े हैं आरोपी पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद दीपक पाठक लंबे समय से ब्लड बैंक के लिए करता है काम बाइट- गौतम सोलंकी ,एडिशनल DCP
15
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 19:20:47
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top