Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोंडाः स्वामी विवेकानंद के जयंती पर रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन

Jan 12, 2025 13:03:17
Gonda, Uttar Pradesh

स्वामी विवेकानंद के जयंती पर रामलीला मैदान मालवीय नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और धीरेंद्र प्रताप पांडे के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवाओं ने विवेकानंद जी के बारे में पर अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम के आयोजक ने सभी को प्रोत्साहित किया और आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नगर और जिले के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 14:01:38
Noida, Uttar Pradesh:Something Went Wrong With Girls
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Nov 20, 2025 14:00:53
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 14:00:47
Kolhua Bhoj, Uttar Pradesh:*गावी जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत रैली आयोजन* स्थान: चेकसारी , चिल्ह ब्लॉक मिर्जापुर दिनांक: 20.11.2025 गावी जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को ग्राम चेकसारी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ MOIC डॉO धीरज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया HEO शशिभूषण भारतीय, BCPM सच्चिदानंद भारतीय ANM विमला CHO निखिल सिंह द्वारा समुदाय को टीकाकरण के महत्व को बताया गया इस रैली में कुल लगभग 40 से 45 लोगों ने भाग लिया, जिनमें ANM,CHO आशा संगनी , आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी समूह SHG समूह, एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। रैली के दौरान जीरो डोज टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश बैनरों और नारों के माध्यम से जन-जन
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 20, 2025 14:00:36
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 13:58:09
Noida, Uttar Pradesh:CBI Apprehends Delhi Police Sub-Inspector and Assistant Sub-Inspector in Bribery Cases The Central Bureau of Investigation (CBI) has apprehended two officials of Delhi Police, one Sub-Inspector, PS- Krishna Nagar, Delhi and one ASI, PS Harsh Vihar, North East District, Delhi, while accepting bribe of Rs. 30,000 and 50,000 respectively from the complainants. The CBI registered case against the accused Sub-Inspector on 19.11.2025 on allegations that the accused Sub-Inspector demanded Rs. 40,000/- from the complainant for helping in getting bail of complainant's brother by filing favorable charge sheet. After negotiation, the accused Sub-Inspector agreed to accept the bribe amount of Rs. 30,000 from the complainant. CBI laid a trap on 19.11.2025 and caught the accused Sub-Inspector red-handed while demanding and accepting undue advantage of Rs. 30,000 from the complainant. Case against the accused ASI was registered by CBI on 18.11.2025. It was alleged that the accused demanded Rs. One Lakh from the complainant for removing her name from the FIR registered at PS- Harsh Vihar, Delhi Police, Delhi. After negotiation, the accused ASI agreed to accept the bribe amount of Rs. 50,000 from the complainant. CBI laid a trap on 18.11.2025 and caught the accused ASI red-handed while demanding and accepting undue advantage of Rs. 50,000 from the complainant. Both the accused persons have been apprehended. Investigation is continuing. Name of the apprehended accused: 1. Mr. Nitin Meena, Sub-Inspector, Delhi Police, PS- Krishna Nagar, Delhi 2. Mr. Buddha Pal, ASI, PS Harsh Vihar, Delhi Police, North East District, Delhi
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 20, 2025 13:57:58
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा_सुजानगढ़ लोकेशन--सांडवा घायलों की मौत के बाद खबरें सामने आईं। चूरू। परावा से सरोठिया जाने वाले सड़क मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया है। यह दुर्घटना एक बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। मृतक की पहचान सरोठिया निवासी ज्ञानाराम (25) पुत्र रामुराम मेघवाल के रूप में हुई है। गंभीर घायल हरिराम (26) पुत्र भींयाराम मेघवाल को जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में घायल हुए अन्य दो युवक बाबूलाल पुत्र छोटाराम मेघवाल और तिलोकाराम पुत्र सुरजाराम मेघवाल की हालत स्थिर बताई जा रही है। इन दोनों का इलाज सुजानगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यह घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे हुई। चारों युवक सरोठिया निवासी थे और गांव पारेवड़ा में खेजड़ी छंगाई का काम करके एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। परावा से लगभग एक किलोमीटर आगे निकलने पर सामने से आ रही सुजानगढ़ की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद परावा गांव के ग्रामीणों ने घायलों को सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सीआई चौथमल वर्मा जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उच्च सेंटर रेफर किया गया था, जहां ज्ञानाराम की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल कुंभाराम ने सुजानगढ़ पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने तिलोकाराम पुत्र सुरजाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 20, 2025 13:57:06
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह - धऱचांची में जमीन विवाद को लेकर आज एक बार फिर से दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान उक्त जमीन पर दावा कर रहे एक पक्ष के दबंग किस्म के लोगों के द्वारा जहां हवाई फायरिंग की गई. वंही जमकर बवाल मचाया गया है. हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंच गई है. आपको बता दे की जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ीह - धरचांची में कल भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद आज एक बार फिर से उक्त जमीन पर घेराबंदी करने के लिए एक पक्ष के लोग पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जमकर बवाल किया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 20, 2025 13:55:31
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 20, 2025 13:53:14
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले में विवाहिता के साथ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामला करारी थाना क्षेत्र के थांबा अलावलपुर गांव का है। पीड़िता कुशमा देवी ने आरोप लगाया है कि 3 बच्चो के बाद उसने अपनी मर्जी से नसबंदी करवा ली थी, यह बात जब पति लालचंद को हुई तो गुस्से में मार-पीट कर घर से निकाल दिया। और दोबारा घर नहीं आने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति लालचंद ने उसे धमकाते हुए घर से निकाल दिया और वापस न आने की चेतावनी भी दी। घटना के बाद पीड़िता करारी थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। करारी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। नसबंदी जैसे निजी फैसले के कारण एक महिला के साथ हिंसा और उत्पीड़न का यह मामला कई सवाल खड़ा करता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और पीड़िता न्याय की मांग कर रही है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 20, 2025 13:53:00
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 20, 2025 13:51:41
Sakti, :सक्ती जिले में आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर साइबर नोडल अधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाकर साइबर सेल द्वारा कुल 70 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीबन 10 लाख 50 हजार रूपये है। जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल सक्ति द्वारा किया जा रहा था। साइबर सेल सक्ति द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत 70 एंड्रॉयड मोबाइल ढूंढने में सफलता मिली है। जिले में साइबर पुलिस ने फरवरी 2023 से लेकर अब तक कुल 405 नग एंड्रॉयड फोन ढूंढ़ने में सफलता पाई है। जिनमें से 335 मोबाईल पहले ही मोबाइल मालिकों को प्रदान किया जा चुका है वहीं 70 मोबाइल आज मालिकों को प्रदान किया गया, लोगों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन साइबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर नागरिकों को वापस करने से सक्ति पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये। वहीं सक्ति पुलिस ने आम नागरिकों से अपील है कि अपने मोबाइल को संभाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top