Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271502

गोंडाः राजनीति में अपना परचम लहराने वाले लल्ला भैया का जानिए राजनीतिक सफर

Feb 01, 2025 17:40:39
Colonelganj, Uttar Pradesh

कर्नलगंज विधानसभा सीट से पहली बार वर्ष 1989 में अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे और उस समय के जाने-माने नेता उमेश्वर प्रताप सिंह को उन्होंने हराया। इसके बाद लल्ला भैया राजनीति के मैदान में कई वर्षों तक छाए रहे, वह भाजपा से वर्ष 1991, 1993 और 1996 में विधायक बने। वर्ष 2007 में कांग्रेस से विधायक चुने गए और 2008 में उनकी बहन कुंवारी बृज सिंह बसपा से चुनाव लड़ी और विधायक बनी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Dec 18, 2025 08:53:52
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 18, 2025 08:53:00
Noida, Uttar Pradesh:गोरा करने की क्रीम का 'काला कारोबार'आपकी त्वचा के साथ सबसे बड़ा धोखा.. आपके घर मे भी तो नकली क्रीम नहीं है ? दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयों और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है साथ उस फैक्ट्री को भी सील किया है जहां ये नकली दवाइयां और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाई जा रही थी। दरअसल दिल्ली पुलिस ने मामले में बीते रविवार को खुलासा करते हुए श्रीराम और गौरव भगत नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी इलाके में नकली दवाइयां की फैक्ट्री चला रहे थे उस फैक्ट्री से पुलिस ने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकली दवाइयां और रॉ मैटीरियल बरामद किया था۔ दोनों गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद प्रमोद कुमार गुप्ता नाम के एक्स शख्स का नाम पुलिस जांच में सामने आया जिसके बाद पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि प्रमोद ट्रेन से सूरत से दिल्ली आ रहा है जिसके बाद प्रमोद को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि वो बेटनोवेट-सी (Betnovate-C) नाम की स्किन क्रीम नकली बनाता है जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद की निशानदेही पर बिजवासन की उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा जहां ये नकली क्रीम और दवाइयां बनाई जा रही थी। दरअसल आरोपी ने फैक्ट्री चलाने के लिए किए पर जगह ली। दिल्ली पुलिस ने इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में रॉ मैटीरियल और नकली ट्यूब बरामद की है जिसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिए है। इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री से पैकेजिंग का सामान, नकली दवाइयां और क्रीम बनाने वाली मशीन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लगभग 25 कार्टन, जिनमें करीब 27,000 ट्यूब नकली बेटनोवेट-सी ट्यूब थी वो जला दिए थे। पुलिस के मुताबिक नामी कंपनी की नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम बनाने में लागत क्रीम या दवाई की असली लागत का महज 5 फीसदी ही होती थी जिसे आरोपी बाजार में 60 से 70 फीसदी के मार्गन पर बाजार में बेच देता था। आरोपी नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम दिल्ली हरियाणा पंजाब बिहार हिमाचल उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी प्रमोद गुप्ता पिछले 30 सालों से अलग अलग इलाकों में किराए पर जगह लेकर अलग अलग नकली दवाइयां बनाने का काम करता रहा है। पुलिस जो समान बरामद किया है उसकी डिटेल्स कच्चा माल – स्टीयरिक एसिड: 600 किलोग्राम कच्चा माल – इमल्सिफाइंग वैक्स: 07 किलोग्राम 20 लीटर क्षमता के प्लास्टिक ड्रम: 105 खाली फेयर एंड लवली डिब्बे: 600 फेयर एंड लवली रैपर: 700 वीट रैپر बॉक्स: 500 वीट हेयर रिमूवल क्रीम ट्यूब: 154 तैयार फेयर एंड लवली क्रीम: 800 तैयार वीट क्रीम: 758 सादे कार्टन बॉक्स: 150 ऑइंटमेंट ट्यूब पैकिंग मशीन: 08 फिलिंग व पैकिंग मशीन: 02 होमोजेनाइज़र: 01 मिक्सिंग मशीन: 01 श्रिंक-रैप मशीन: 01
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 18, 2025 08:52:35
Delhi, Delhi:गोरा करने की क्रीम का 'काला कारोबार' आपकी त्वचा के साथ सबसे बड़ा धोखा.. आपके घर मे भी तो नकली क्रीम नहीं है ? दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयों और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है साथ उस फैक्ट्री को भी सील किया है जहां ये नकली दवाइयां और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाई जा रही थी। दरअसल दिल्ली पुलिस ने मामले में बीते रविवार को खुलासा करते हुए श्रीराम और गौरव भगत नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी इलाके में नकली दवाइयां की फैक्ट्री चला रहे थे उस फैक्ट्री से पुलिस ने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकली दवाइयां और रॉ मैटीरियल बरामद किया था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद प्रमोद कुमार गुप्ता नाम के एक्स शख्स का नाम पुलिस जांच में सामने आया जिसके बाद पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि प्रमोद ट्रेन से सूरत से दिल्ली आ रहा है जिसके बाद प्रमोद को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि वो बेटनोवेट-सी (Betnovate-C) नाम की स्किन क्रीम नकली बनाता है जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद की निशानदेही पर बिजवासन की उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा जहां ये नकली क्रीम और दवाइयां बनाई जा रही थी। दरअसल आरोपी ने फैक्ट्री चलाने के लिए किए पर जगह ली। दिल्ली पुलिस ने इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में रॉ मैटीरियल और नकली ट्यूब बरामद की है जिसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिए है। इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री से पैकेजिंग का सामान, नकली दवाइयां और क्रीम बनाने वाली मशीन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लगभग 25 कार्टन, जिनमें करीब 27,000 ट्यूब नकली बेटनोवेट-सी ट्यूब थी वो जला दिए थे। पुलिस के मुताबिक नामी कंपनी की नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम बनाने में लागत क्रीम या दवाई की असली लागत का महज 5 फीसदी ही होती थी जिसे आरोपी बाजार में 60 से 70 फीसदी के मार्गन पर बाजार में बेच देता था। आरोपी नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम दिल्ली हरियाणा पंजाब बिहार हिमाचल उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी प्रमोद गुप्ता पिछले 30 सालों से अलग अलग इलाकों में किराये पर जगह लेकर अलग अलग नकली दवाइयां बनाने का काम करता रहा है। पुलिस जो समान बरामद किया है उसकी डिटेल्स कच्चा माल – स्टीयरिक एसिड: 600 किलोग्राम कच्चा माल – इमल्सिफाइंग वैक्स: 07 किलोग्राम 20 लीटर क्षमता के प्लास्टिक ड्रम: 105 खाली फेयर एंड लवली डिब्बे: 600 फेयर एंड लवली रैपर: 700 वीट रैपर बॉक्स: 500 वीट हेयर रिमूवल क्रीम ट्यूब: 154 तैयार फेयर एंड लवली क्रीम: 800 तैयार वीट क्रीम: 758 सादे कार्टन बॉक्स: 150 ऑइंटमेंट ट्यूब पैकिंग मशीन: 08 फिलिंग व पैकिंग मशीन: 02 होमोजेनाइज़र: 01 मिक्सिंग मशीन: 01 श्रिंक-रैप मशीन: 01
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 08:52:25
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल । योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने रिटायर्ड DGP.प्रशांत कुमार को UPESSC का अध्यक्ष बनाए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है । शिक्षा मंत्री ने बयान देकर कहा है ,रिटायर्ड DGP प्रशांत कुमार जमीन से जुड़े अनुभवी अधिकारी रहे है .. शिक्षकों की चयन प्रक्रिया और शिक्षा संबंधी अन्य कार्यों में UPESSC को प्रशांत कुमार के अनुभव का लाभ मिलेगा ..अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए प्रशांत कुमार UPESS C में अपने अनुभव से चार चांद लगाएंगे,शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अच्छी प्रकार से संचालित होगी । बता दे ..प्रशांत कुमार UPESSC के अध्यक्ष बनाए जाने वाले पहले पुलिस अधिकारी हैं। प्रशांत कुमार की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है ।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 18, 2025 08:50:38
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत एक व्यक्ति का शव नहर के मोड़ पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोटेगांव निवासी आनंद राय (45 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने इस मामले को हत्या बताते हुए कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कह रही है। आनंद राय का शव आँखीवाड़ा क्षेत्र में नहर के मोड़ पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बही मृतक के बड़े भाई अमित कुमार ने आरोप लगाया कि पप्पू पटेल और बबलू पटेल नामक व्यक्ति जुआ खिलाने का काम करते हैं और उनके भाई को भी जुए में फंसाया गया था। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर इन लोगों से आनंद राय का विवाद हुआ था, जिसमें गाली-गलौज भी हुई थी। इसके बाद रात में खाना खाने के बहाने उन्हें बुलाया गया और फिर यह घटना हो गई। वहीं मृतक की बहन प्रतिमा राय ने भी हत्या की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि कपड़ों पर उल्टी के निशान हैं, जबकि घटनास्थल पर उल्टी नहीं मिली, जिससे यह साफ होता है कि वारदात कहीं और हुई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है。
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 18, 2025 08:50:10
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top