Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271305

गोंडाः छपिया ब्लाक में लाखों की कीमत बना किसान कल्याण केंद्र पड़ा है बंद, तीन साल पहले ही बनकर हो गया था तैयार

Jan 04, 2025 14:35:34
Maskanwa, Uttar Pradesh

छपिया ब्लाक में लगभग नब्बे लाख की लागत से बने मल्टी परपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिस्स मिनेशन किसान कल्याण केन्द्र को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक यह संचालित नहीं हो पाया है। इसके परिसर में घास फूस उग आए हैं और शीशे से बनी खिड़कियां भी लगभग टूट चुकी हैं। राष्ट्रीय किसान कल्याण गोदाम प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गोदाम के सामने इण्टर लाइकिंग न होने से बरसात में आवागमन में किसानों को दिक्कत होगी। सम्बंधित को इण्टर लाइकिंग के लिए लिखा गया है। जल्द ही किसान कल्याण केन्द्र संचालित हो जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JJJAYESH JAGAD
Dec 23, 2025 03:38:31
Akola, Maharashtra:शिवानी थाटे यांनी तेल्हारा नगरपरिषद निवडणुकीच्या निकालाबाबत तक्रार तेल्हारा पोलीस ठाण्यात दाखल केली आहे. तक्रारीनुसार, २१ डिसेंबर रोजी निकालाच्या दिवशी सकाळी १०.३५ वाजता भाजपचे चिन्ह आणि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा यांचा फोटो असलेल्या एका व्हॉट्सॲप नंबरवरून शिवानी थाटे यांच्या मोबाईलवर संदेश प्राप्त झाला. या संदेशात “तुम्ही ९८१ मतांनी पराभूत होणार” असे स्पष्टपणे नमूद करण्यात आले होते. प्रत्यक्ष निकालात भाजपच्या वैशाली पालीवाल या १२४२ मतांनी विजयी झाल्या, तर संदेशात निकालाआधीच ९८१ मतांनी पराभवाचा अंदाज वर्तवण्यात आला होता. त्यामुळे ईव्हीएम मशीनमध्ये छेडछाड झाली असावी, असा गंभीर संशय शिवानी थाटे यांनी व्यक्त केला आहे. निकाल जाहीर होण्यापूर्वीच उमेदवाराच्या मोबाईलवर निकालासदृश संदेश येणे ही बाब अत्यंत संशयास्पद असून त्यामुळेच पोलिसांत तक्रार दाखल करण्यात आले आहे. दरम्यान, मिळालेल्या माहितीनुसार अशाच स्वरूपाचे संदेश नगराध्यक्ष पदासाठी निवडणूक लढवणाऱ्या इतर उमेदवारांनाही प्राप्त झाले असल्याचेही समोर येत आहे. या प्रकारामुळे तेल्हारा नगरपरिषदेच्या निवडणूक प्रक्रियेवर प्रश्नचिन्ह उपस्थित झाले असून, या प्रकरणाचा सखोल तपास करण्याची मागणी उबाठा गटाकडून करण्यात येत आहे. पोलिसांनी तक्रार दाखल करून पुढील तपास सुरू केला आहे.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 23, 2025 03:37:02
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर पालिका सभागार में विधायक अर्जुनलाल जीनगर की मौजूदगी में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें निर्माणाधीन और प्रस्तावित नवीन विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सब्जी मंडी में फूड कोर्ट निर्माण, राज राजेश्वर तालाब का सौंदर्यीकरण, टेनिस कोर्ट में इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल निर्माण के साथ ही विधायक जनसुनवाई केंद्र स्थापना पर विचार हुआ। 120 प्रगतिशील कार्यों और 18 नवीन परियोजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति अनुमोदित की गई, दो कार्यों की समयावधि बढ़ाई गई। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष, पार्षदगण और अधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 23, 2025 03:36:51
Chittorgarh, Rajasthan:गंगरार, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के रिको औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कॉपर प्लांट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की थी, साथ ही फैक्ट्री गेट को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो कार और एक बोलेरो कैंपर वाहन को भी जब्त किया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Dec 23, 2025 03:36:27
Auraiya, Uttar Pradesh:आगया content removed top metadata line. आगे का संदेश साफ-साफ समाचार है: औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र से शोले फिल्म के वीरू वाला सीन सामने आया है, जहां साली के प्यार में पागल जीजा मोबाइल टावर पर चढ़ गया।यह पूरा घटनाक्रम सहार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है, जहां गांव के बाहर स्थित एक मोबाइल टावर पर एक युवक अचानक चढ़ गया।टावर पर चढ़ने वाला युवक शहरुद्दीन उर्फ शेरा बताया जा रहा है. जो अब्दुल हमीद का पुत्र है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है।बताया जा रहा है कि शहरुद्दीन अपनी साली के प्रेम में इस कदर पागल हो गया कि उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया. शहरुद्दीन की पत्नी भी है जिससे उसका दो साल का बेटा असद है. पत्नी और बच्चा घर पर ही रहते हैं।शहरुद्दीन बीते काफी समय से अपने इस प्रेम प्रसंग को लेकर घर में लगातार विवाद और तनाव पैदा कर रहा था।शेरा परिवार को लंबे समय से परेशान कर रहा है और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी रमेश सिंह, एसआई अब्दुल सत्तार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया गया. सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर फायर ब्रिगेड और 108 एम्बुलेंस को भी बुला लिया गया ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।पुलिस और परिजन लगातार युवक को नीचे उतरने के लिए मनाते रहे, लेकिन वह काफी देर तक टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ. इस दौरान गांव में भारी भीड़ जुट गई और लोग सांस थामे पूरे घटनाक्रम को देखते रहे. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक अहम कदम उठाया. पुलिस ने बेला थाना क्षेत्र से साली को मौके पर बुलवाया।जैसे ही साली ने युवक से बात की, उसके बाद शहरुद्दीन मान गया और सुरक्षित तरीके से मोबाइल टावर से नीचे उतर आया. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 23, 2025 03:36:10
Sikar, Rajasthan:सीकर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे भारत माता मंदिर से शुरू हुआ आक्रोश march शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी रोकने, गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने और तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि गौ तस्करों को पकड़ने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने जयपुर के चोमू में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट का भी हवाला दिया। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि गौ माता के संरक्षण और गौ सेवकों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून नहीं बने, तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। “हम मांग करते हैं कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कानून बने। हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हो रहा अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。”
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 03:35:36
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा मंडल का दौरा करते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हेमंत मीणा ने क्षेत्रवासियों को विकास की बड़ी सौगात दी। मंत्री मीणा ने सुहागपुरा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोटा मायंगा सहित सुहागपुरा, पटेलिया, पाडलिया और डोजड़ा समेत कई पंचायतों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में करोड़ों व लाखों रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही उनका परिवार और माई-बाप है, तथा जनता की सेवा करना ही उनका धर्म और कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा। मंत्री मीणा ने कार्यक्रमों के दौरान मौके पर ही जनसुनवाई की और आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने विकास अधिकारी नानुराम मीणा, तहसीलदार सहित उपस्थित अधिकारियों को जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भ्रम और झूठ फैलाने वाली ताकतों से सावधान रहें और ईमानदार नेतृत्व को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ प्रधान रमेश मीणा ने पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती पर जोर देते हुए ग्रामीणों से अपने मताधिकार का सही उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सही प्रतिनिधि के चयन से ही समाज और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी और मातृशक्ति उपस्थित रही।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 03:35:16
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 03:35:05
Pratapgarh, Rajasthan:Run for विकसित राजस्थान का जिला स्तरीय आयोजन संपन्न. राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 25 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रन फॉर विकसित राजस्थान का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। यह दौड़ जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से नगर परिषद तक आयोजित हुई। कार्यक्रम में पुलिस जवानों, खिलाड़ियों, स्वयंसेवकों, राजीविका महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्काउट-गाइड विद्यार्थियों, महाविद्यालय एवं छात्रावासों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और शिक्षकों की सहभागिता ने आयोजन को प्रेरणादायक बनाया।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 23, 2025 03:34:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर दिसंबर महीना अब समाप्ति की ओर है, लेकिन राजधानी जयपुर में अब तक कड़ाके की सर्दी का अहसास नहीं हो पाया है। आमतौर पर इस समय तक गुलाबी नगर में ठंड अपने पूरे शबाब पर होती है, लेकिन इस बार मौसम ने लोगों को निराश किया है। राजधानीवासियों को अब भी सर्द हवाओं और कंपकंपाती ठंड का इंतजार है。 बीते दिनों केवल एक दिन ऐसा रहा जब शहर में घना कोहरा छाया और सर्दी का हल्का सा अहसास हुआ। इसके बाद आज सुबह हल्का कोहरा जरूर नजर आया, लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम पूरी तरह साफ हो गया। धूप निकलते ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे दिन के समय हल्की गर्मी महसूस होने लगेगी。 मौसम विशेषज्ञों का कहना है, वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में सर्दी का प्रभाव कमजोर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का प्रवाह पूरी तरह विकसित नहीं हो पा रहा, जिसका सीधा असर जयपुर के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि रात और सुबह के तापमान में अपेक्षित गिरावट नहीं हो रही है。 दिन के साथ-साथ तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे सर्दी के बजाय हल्की गर्मी का अहसास बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि क्रिसमस के आसपास मौसम में बदलाव की संभावना है। अनुमान है कि 25 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ेगा, जिससे उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चल सकती हैं और सर्दी में इजाफा होने की उम्मीद है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 03:34:46
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 23, 2025 03:34:32
Pratapgarh, Rajasthan:आatma योजना के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले के 45 किसानों का एक दल राज्य के भीतर कृषि भ्रमण के लिए रवाना हुआ है। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य किसानों को मेवाड़ क्षेत्र में अपनाई जा रही उन्नत कृषि गतिविधियों, कृषि विश्वविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केंद्रों में स्थापित आधुनिक खेती के प्रदर्शनों से परिचित कराना है, ताकि वे नई तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। कृषि विभाग के अधिकारी गोपाल नाथ योगी ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के तहत किसानों का पहला पड़ाव चित्तौड़गढ़ स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र रहेगा, जहां उन्हें सीताफल की प्रोसेसिंग प्रसंस्करण तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके बाद भीलवाड़ा स्थित आर.जी.आई. में किसानों को खेती की विशिष्ट एवं आधुनिक कल्टीवेशन तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। राजसमंद में किसान रतालू की उन्नत खेती के तरीकों को सीखेंगे, जिससे इस फसल से बेहतर उत्पादन और लाभ प्राप्त किया जा सके। भ्रमण का एक महत्वपूर्ण पड़ाव हल्दीघाटी भी रहेगा, जहां चेती गुलाब की खेती और उसकी प्रोसेसिंग यूनिट के कार्य करने की प्रक्रिया को नजदीक से समझाया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसान उदयपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय का भी भ्रमण करेंगे, जहां वैज्ञानिक पद्धतियों, अनुसंधान कार्यों और नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों, मूल्य संवर्धन और नवाचारों से जोड़कर उनकी खेती को अधिक उन्नत, लाभकारी और टिकाऊ बनाना है। बाइट- गोपाल नाथ योगी, कृषि विभाग अधिकारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top