Back
एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के तहत किया पौधरोपित
Paraspur, Uttar Pradesh
परसपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम धनौरा के पीएमश्री विद्यालय परिसर में सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान शिक्षक धनंजय तिवारी, बृजेश पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, राहुल सिंह, मनोज यादव, विनोद जायसवाल, प्रतिभा सिंह, मनीषा सिंह, सुमित्रा सिंह समेत कई लोगों ने पौध रोपित किये। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने कहा कि धरा को हरा भरा बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौध रोपित करें। और पर्यावरण सरंक्षण के जिम्मेदारी का संकल्प लेना चाहिये।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowAug 31, 2025 04:16:28Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव ने ए्क्स पोस्ट पर दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, श्रद्धेय प्रणव मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
राष्ट्र के विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं गरीब कल्याण के प्रति उनके विचार सदैव याद किए जाएंगे।
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 31, 2025 04:16:11Jaspur, Uttarakhand:
स्लग - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में मरीजो की भरमार बेड की कमी से जूझ रहा अस्पताल
रिपोर्टर-सतीश कुमार
स्थान -जसपुर
एंकर - बरसात के मौसम में तरह तरह की बीमारियों की भरमार है और इन दिनों वायरल ओर खून की कमी और वायरल जैसी बीमारियां बढ़ रही है जनपद उधम सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में इन दिनों मरीजो का तांता लगा हुआ है और वायरल फीवर ओर मौसम के बदलाब के कारण मरीजों की भरमार है ओर दूसरी तरफ बेड की कमी होने के बाद भी मरीजो का उपचार किया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धीरेन्द्र मोहन गहलोत ने बताया कि जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में काफी मरीजो की संख्या बढ़ी हुई है जिसमे विभिन्न प्रकार के मरीज है जैसे वायरल फीवर के बरसात का पानी खराब होने से टाइफाइड के मरीज काफी बड़े है मरीजो की संख्या बढ़ी हुई है उस हिसाब से ज्यादा बेड की जरूरत पड़ रही है उन्होंने जनता से अपील की है इस मौसम में पानी साफ करके पिये ओर किसी को अगर वायरल हो रहा है उसे आइसुलेट करे जिससे परिवार में दुसरो को ना हो ओर जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में बेड कम है और फूल चल रहे है जिसको बढ़ाने की मांग भी की गई है
बाईट - धीरेन्द्र मोहन गहलोत ( प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर )
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 31, 2025 04:16:05Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज का फाफामऊ ब्रिज 9 सितंबर से पूरी तरह होगा बंद,
एक्सपेंशन ज्वाइंटर की रिपयेरिंग के लिए 15 दिनों के लिए ब्रिज बंद होगा,
दो किमी के सफ़र के लिए 40 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जनता,
ब्रिज बंद होने से लाखों की आबादी का आवागमन होगा प्रभावित।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा पर बना दो किलोमीटर लंबा फाफामऊ ब्रिज 9 सितंबर से 15 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। ब्रिज के टूटे एक्सपेंशन ज्वाइंटर को ठीक करने के लिए फाफामऊ ब्रिज को बंद करने का फैसला लिया गया है। ताकि छतिग्रस्त हुए ज्वाइंटर को ठीक किया जा सके। ऐसे में फाफामऊ और उसके आस पास के लोगों को प्रयागराज के शहरी सीमा में प्रवेश के लिए 2 किलोमीटर के बजाय 40 किलोमीटर का सफ़र करना होगा। इससे न सिर्फ समय अधिक लगेगा, बल्कि बस और टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। सीधे तौर पर कहें तो पुल के बंद होने से लोगों को काफ़ी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी।
फाफामऊ ब्रिज बंद होने से सबसे अधिक दिक्कतें स्कूली बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को उठाना पड़ेगा, जो शहर से गंगापार या फिर गंगापार से शहर के अंदर अलग अलग इलाकों में स्थित स्कूलों में पढ़ने या फिर पढ़ाने के लिए हर दिन आते जाते हैं। इतना ही नहीं हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सैकड़ों वकीलों के साथ किसानों को भी फाफामऊ ब्रिज बंद होने से काफी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। मुंडेरा मंडी में हर दिन हजारों किसान गंगापार इलाके से फाफामऊ ब्रिज के सहारे सीजनल सब्जियां मंडी लेकर आते हैं, लेकिन ब्रिज बंद होने से उन्हें भी दुश्वारियां उठानी पड़ेंगी। फाफामऊ ब्रिज 9 सितंबर से 15 दिनों के लिए बंद होने की सूचना के बाद स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं, प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग गंगापार के लोग कर रहें हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अखिलेश कुमार का कहना है कि वह फाफामऊ में रहते हैं, दो किलोमीटर का ब्रिज क्रॉस करके वह शहर पहुंच जाते हैं। लेकिन ब्रिज बंद होने से उनके सामने अपने विधिक कार्य में भी अड़चने आएंगी। वैकल्पिक जो मार्ग सहसों से अंदावा होकर झूंसी ब्रिज के जरिए शहर में प्रवेश के लिए बनाया गया है, उससे लोगों को 50 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। अखिलेश कुमार का कहना है कि यह फैसला जल्दबाजी वाला होगा, बेहतर होगा कि गंगा की बाढ़ के ख़त्म होने का कुछ दिन इंतजार किया जाए और उसके बाद गंगा पर पीपे का पुल अस्थाई तौर पर लोगों के आने जाने के लिए बना दिया जाए, जिससे फाफामऊ ब्रिज के मरम्मत का कार्य पूरा होने तक लोग पीपे के पुल के सहारे एक छोर से दूसरे छोर पर जा सकें। शहर के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक अभिषेक मिश्रा का कहना है कि फाफामऊ ब्रिज के बंद होने की ख़बर से वह भी परेशान हैं। क्योंकि वह गंगापार से हर दिन फाफामऊ ब्रिज से ही शहर स्थित स्कूल में पढ़ाने के लिए जाते हैं, लेकिन ब्रिज बंद होने की सूचना से उनके सामने भी आने जाने की चुनौती खड़ी हो गई है।
प्रयागराज के गंगापार के लाखों लोगों के साथ अवध प्रांत के लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ समेत अन्य जनपदों के लोग फाफामऊ ब्रिज से ही शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं। फाफामऊ ब्रिज बंद होने से इन जनपदों के लोगों को भी काफी दिक्कतें होंगी, इससे रोड़वेज बस के साथ प्राइवेट वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक फाफामऊ ब्रिज से हर दिन एक लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। ऐसे में ब्रिज के बंद होने से एक बड़ी आबादी का आवागमन प्रभावित होगा।
वॉक थ्रू... छतिग्रस्त ब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंटर दिखाते हुए
बाइट -- अखिलेश कुमार, हाईकोर्ट के वकील
बाइट -- अभिषेक मिश्रा, शिक्षक
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 31, 2025 04:16:00Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक, माहौल हुआ खुशनुमा
लाठी,जैसलमेर
मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को क्षेत्र के देगराय ओरण में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने देगराय पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 150 से 200 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया.
वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां का ये समूह दिनभर देगराय ओरण पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही क्षेत्र में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी. फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे.
खुले मैदान में डालते हैं डेरा
भाटी ने बताया कि प्रवासी पक्षी कुरजां का वजन करीब दो से ढाई किलो होता है.यह पानी के आसपास खुले मैदान और समतल जमीन पर ही अपना अस्थाई डेरा डालकर रहते हैं. इन पक्षियों का मुख्य भोजन वैसे तो मोतिया घास होती है और पानी के पास पास पैदा होने वाले कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरते हैं. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर खेतों में होने वाले मतीरे की फसल भी इनका पंसदीदा भोजना माना जाता है. यहां वे लाठी सहित,देगराय ओरण खेतोलाई,भादरिया चाचा,धोलिया,डेलासर,लोहटा गांव के पास स्थित तालाब व खडीनो पर देखे जा सकते हैं.
ऐसे आती है कुरजां
कुरजां एक खूबसूरत पक्षी है जो सर्दियों में साइबेरिया से ब्लैक समुद्र से लेकर मंगोलिया तक फैले प्रदेश से हिमालय की ऊंचाइयों को पार करता हुआ हमारे देश में आता है. सर्दियां हमारे मैदानों और तालाबों के करीब गुजारने के बाद वापस अपने मूल देश में लौट जाता है. अपने लंबे सफर के दौरान यह पांच से आठ किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है. राजस्थान में हर साल लगभग पचास स्थानों पर कुरजां पक्षी आते हैं. लेकिन इनकी सबसे बड़ी संख्या लाठी क्षेत्र में ही दिखाई देती है. कुरजां यहां के परिवेश में इतना घुलमिल गया है कि इस पर कई लोकगीत बन चुके है. यहां इनके बच्चे होते है. और उनके बड़े होते ही ये उड़ान भर लेते हैं.
6 माह का होगा प्रवास
कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में लाठी क्षेत्र पहुंच जाती है और मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है. इस दौरान छह माह के शीतकालीन प्रवास में ये पक्षी यहां हजारों की तादाद में एकत्रित होकर क्षेत्र को पर्यटक स्थल का रूप दे देते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रवासी पक्षी कुरजां के आगमन के साथ ही लाठी क्षेत्र में देसी-विदेशी पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ जाती है.
बाइट -सुमेर सिंह भाटी वन्यजीव प्रेमी जैसलमेर
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 31, 2025 04:15:50Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर रात्रि को पहुंचे रामदेवरा......
बाबा के दरबार में शीश नवाकर देश मे खुशहाली की की कामना.....
रामदेवरा, जैसलमेर
आज पूरे दिन वीवीआईपी लोगों के आने का क्रम अनवरत रूप से बना रहा है इसी कड़ी में शनिवार की देर रात्रि में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावाटी एक दिवसीय दौरे पर रामदेवरा पहुंचे देश में खुशहाली की कामना को लेकर उन्होंने बाबा की समाधि पर मखमली चादर सहित पूजन सामग्री चढाकर विशेष रूप से पुजा अर्चना की समाधि समिति के पुजारी अरुण छगानी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करते देखा श्रद्धांलु भक्त भी जोश उत्साह से लबरेज दिखाई दिए उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत से बाबा रामसापीर की जय जयकार करते हुए उनसे मिलने के लिए पहुंच गए....ऐसे में गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी किसी को निराश नहीं किया सैकड़ो भक्तों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई वह सभी से आत्मिकता के साथ मुलाकात की.... बाबा रामदेव समाधि के विभिन्न स्थानों से दर्शन करने आये लोगों से उन्होंने बातचीत करते हुए यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर मीडिया से बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव देश भर में रहने वाले भत्तों के लोकप्रिय देवता है ऐसे में जो भी भक्त यहां आता है बाबा सब की आस्था मन्नत पूर्ण करता है यही कारण रहा है कि इस बार भादवा मेले में लाखों की संख्या में लोग बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं व सुगमता पूर्वक बाबा की समाधि के दर्शन कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं.... जो भी भक्त यहां पहुंच रहा है सभी की आस्था व मन्नत पूर्ण हो रही है ऐसे में धार्मिक नगरी रामदेवरा इन दिनों पूर्ण रूप से धर्म मय बनी हुई नजर आ रही है.... रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका जोरदार अभिनंदन स्वागत किया गया।
बाइट-गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 31, 2025 04:15:40Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के पिंडारमा पंचायत के रागेलापाड़ा गांव में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रागेलापाड़ा तालाब में 5 साल के मासूम और उसकी मां का शव मिला। शनिवार को रागेलापाड़ा गांव के बच्चे स्कूल से पढ़कर लौटते समय तालाब की पाल से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक बच्चे का शव तैरते हुए देखा। पास में उसके कपड़े और चप्पल पड़ी हुई थीं। जब बच्चों ने शव की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी, तो 5 साल के मयूर का शव बाहर निकाला गया। पास में ही तालाब की झाड़ियों में उस बच्चे की मां कविता पत्नी मणिलाल निवासी रागेलापाड़ा का शव भी मिला।
परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे कविता अपने बेटे के साथ कपड़े सिलवाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी पूरी तरह से जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास कपड़े और चप्पल पड़ी होने से संदेह जताया जा रहा है कि कहीं यह कोई दुर्घटना तो नहीं हुई। पुलिस ने शवों के विसरा जांच के लिए भेज दिए हैं, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रशासन और पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रहे हैं।
वीओ - तालाब से शव निकलते हुए
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 31, 2025 04:15:29Noida, Uttar Pradesh:
एससीओ मीडिया सेंटर में Humanoid Robot से बात करते हुए और उसके बारे में बताते हुए सिद्धांत सिब्बल का वॉकथ्रू
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 31, 2025 04:15:13Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
@ DcDmJaipur
Breaking...
बगरू (जयपुर)
अवैध कच्ची बस्ती फिर हुई जलमग्न,
झाग स्टैंड पर बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में बसी हुई है कच्ची बस्ती,
देर रात हुई झमाझम बारिश के बाद कस्बे के निचले इलाकों में भरा पानी,
कच्ची बस्ती के बाशिंदे अपना जरूरी सामान समेत खाली करने लगे तंबू डेरे,
सुरक्षित आश्रय की तलाश में जुटे प्रभावित लोग,
हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन नहीं पहुंचा प्रभावितों की मदद के लिए।
0
Report
Amet, Madhya Pradesh:
#पहले दिन#इस्लाम जब #भारत में आया उस दिन से इस्लाम यहां है और रहेगा-- मोहन भागवत...!!आर एस एस RSS
2
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 31, 2025 04:03:46Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बांसवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार ट्रेवल्स बस ने ली दो गायों की जान, पुलिस ने रातभर की नाकाबंदी में शुरू की जांच
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ कल देर रात शहर के बांसवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार एक निजी ट्रेवल्स बस ने दो गायों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पीजी कॉलेज से आगे प्रतापगढ़ की ओर जाते समय हुई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं की एक टीम मौके पर पहुंची। उसी दौरान शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
गंभीरता को देखते हुए जिले के धमोत्तर और धोलापानी थानों की सीमाओं में नाकाबंदी शुरू कर दी गई। धमोत्तर थाने से गुजरने वाली सभी ट्रेवल्स बसों को रुकवाकर उनकी जांच की गई और चालकों से पूछताछ की गई। इसी दौरान एक ट्रेवल्स बस को रोककर थाने में खड़ा करवाया गया। शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा और धमोत्तर थानाधिकारी घीसूलाल की टीम मौके पर मौजूद रही और पूरे मामले की जांच में जुटी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बांसवाड़ा रोड पर यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले 10 दिनों में यह पांचवां मामला है, जब तेज रफ्तार वाहनों ने सड़क पर घूम रहे मवेशियों को चपेट में लिया। बार-बार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों और शहरवासियों में नाराज़गी है।
3
Report
SDShankar Dan
FollowAug 31, 2025 04:03:39Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
देवस्थान गौ पालन पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार जोरा राम कुमावत पहुंचे रामदेवरा.....
बाबा रामदेव समाधि के किए दर्शन
कतार में खड़े लोगों से मिलकर ली दर्शन व्यवस्था की जानकारी......
रामदेवरा, जैसलमेर
देवस्थान गोपालन और पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत एकदिवसीय यात्रा पर शनिवार के शाम को रामदेवरा पहुंचे वह जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की.. इन दिनों पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहा जाने वाला बाबा रामदेव का भादवा मेला चल रहा है ऐसे में बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से दूर दराज स्थान से आने वाले भक्तों के लिए जो व्यवस्था की गई है उस व्यवस्था की कतार में खड़े लोगों से जानकारी ली सभी लोगों को सुगमतापूर्वक डेढ़ से 2 घंटे में दर्शन हो रहे हैं.... यात्रियों के लिए छाया पानी और एयर कुलिंग सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है इसके लिए उन्होंने समाधि समिति पदाधिकारीयों का धन्यवाद प्रदान किया बाबा की समाधि के दर्शन करने के पश्चात समाधि समिति कार्यालय में समाधि समिति पदाधिकारीयों की तरफ से उनका साफा माला और शाल पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने विशेष कर सीमांत जिले जैसलमेर बाड़मेर में पशुओ की जो दयनीय स्थिति हो रही है उसके लिए किसी प्रकार का कोई ठोस कार्य नहीं किया भाजपा की सरकार आने के पश्चात विशेष कर पशुपालन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है.... जिसका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को मिले इसके प्रयास किया जा रहे हैं आज बाबा की समाधि के दर्शन करने का लाभ मिला बहुत अच्छा लगा यहां की व्यवस्था भक्तों के साथ बातचीत करके सुखद अनुभव प्राप्त हुआ... पिछले दिनों उच्च न्यायालय की तरफ से जो एस आई की भर्ती को रद्द कर दिया गया था वह पूर्ण रूप से न्याय संगत है जिन लोगों ने चीटिंग करके इस पद पर नौकरी प्राप्त कर ली थी उसमें कौन सही है कौन गलत है इसको परखना बहुत मुश्किल था इसलिए उच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया है सोच समझ कर दिया है उनके निर्णय के हम सभी पालन करते हैं जो भी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे छात्र पुन इस प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी करें और इसमें चयन होने के लिए प्रयास करें....
बाइट-जोगाराम कुमावत,कैबिनेट मंत्री,राजस्थान सरकार
1
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 31, 2025 04:03:28Hajipur, Bihar:
गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण दिया क्षेत्र में गंगा नदी में समाहित हो रही है घर सबलपुर दियारा में समाहित हो रही है घर
0
Report
SBSantosh Bhagat
FollowAug 31, 2025 04:02:12Godda, Jharkhand:
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में एक घर से चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। सिद्ध-कान्हू चौक के पास स्थित एक मकान में हुई चोरी में किराएदार ही आरोपी निकला। मकान मालकिन एक सप्ताह के लिए बिहार के रजौन गई हुई थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। जांच में पता चला कि मकान में किराए पर रहने वाले छोटू कुमार साह उर्फ अर्जुन कुमार साह ने ही चोरी की थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर थाना ललमटिया स्थित उसके घर ग्राम लौहंडिया बाजार से चोरी का सामान बरामद किया गया। बरामद सामान में 65 हजार रुपए नकद, सोने के कान के झुमके, टीका, नाक की बेसर के साथ चांदी की मछली, सिक्के, कटोरी और करीब 100 ग्राम चांदी का ढेला शामिल है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाइट _चन्द्रशेखर आजाद_ SDPO _महगामा
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 31, 2025 04:02:06Patna, Bihar:
राजधानी पटना में डेंगू वाहक एडिज मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अगस्त माह में वर्षा व जलजमाव के साथ डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है हर उम्र के लोग इसके चपेट में है
सबसे अधिक खतरे में स्कूली बच्चे हैं क्योंकि निरंतर हो रही वर्षा के कारण अधिसंख्य सरकारी व निजी स्कूलों में अबतक पानी जमा है वहीं ड्रेस कोड के अनुसार बच्चों को हाफ कपड़े ही पहनने रहते हैं जिसके कारण वह अधिक चपेट में आ रहे हैं डेंगू मच्छर व कीड़ों के प्रकोप को देखते हुए पटना नगर निगम फागिंग कर रहा है वार्ड नंबर 20 से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowAug 31, 2025 04:02:02Gariyaband, Chhattisgarh:
NAXLI
गरियाबंद ब्रेकिंग... मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ को बड़ी सफलता मिली है...मुखबीर की सूचना पर 65वीं बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाकर सर्चिंग अभियान किया...सर्चिंग के दौरान कुल्हड़ीघाट व बिंद्रानवागढ़ इलाके से नक्सलियों द्वारा छुपाई गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई....बरामद सामान में सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, तिरपाल, दवाइयाँ व राशन जैसी उपयोगी चीज़ें शामिल थीं...सीआरपीएफ़ जवानों ने मौके पर ही सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया और नक्सलियों की सप्लाई लाइन पर करारा प्रहार किया...65वीं बटालियन ने साफ किया है कि ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में शांति कायम रखी जा सके।
0
Report