Back
सादी के झांसे में रखकर रेलकर्मी ने कुंवारी लड़की का किया शारीरिक शोषण,लड़की ने लगाई न्याय की गुहार
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 12, 2025 11:11:00
Gonda, Uttar Pradesh
गोंडा,हम एक ऐसे निरीह निर्धन परिवार की बात करता हूं जिसके पिता की बचपन में ही मौत हो गई,और भाई मुक्कू की 25 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम परिवार के सामूहिक नरसंहार में हत्या कर दी गई थी।एक विकलांग कुपोषित भाई अपने माता व तीन बहनों का भरण पोषण करता आ रहा है।गरीबी निर्धनता के कारण अपने बहनों की सादी नहीं कर सकी सबसे बड़ी बहन पूनम गुप्ता 50 वर्ष होने के बावजूद कुंवारी रह गई,पिछले वर्ष 2024 में नगर कोतवाली के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र ने जाल साजी से सादी की और एक बाद ससुराल छोड़ आया अब कह रहा नहीं लाऊंगा।
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 12, 2025 16:05:46Delhi, Delhi:
Anchor : राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया तो वहीं सड़कों पर जल भराव की स्थिति भी देखी गई जो तस्वीर आप देख रहे हैं या तस्वीर है ओखला औद्योगिक क्षेत्र की जहां झमाझम बारिश हो रही है और सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
वॉक थ्रू
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 16:05:16Delhi, Delhi:
सदर बाजार में मार्केट में दुकान में फर्स्ट फ्लोर पर जबरदस्त कार्ड दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 16:05:09Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :शाहाबाद के गांव कठवा के गांवों में घुसा मारकंडा नदी का पानी,सैकड़ों एकड़ फसल और सड़क डूबी,रास्ते हुए बंद, आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी
कुरुक्षेत्र:- शाहाबाद में मारकंडा नदी ने फिर से पानी आने से उससे सटे गांवों में पानी घुस गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी से सटे गांवों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मारकंडा का जलस्तर बढ़ने से कठवा गांव में फिर से पानी घुस चुका है। इससे गांव में सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है। गांव की मेन सड़क के ऊपर से पानी चल रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह गुमटी, मलकपुर, कलसाना, तंगौर और मुगलमाजरा गांवों के लोगों सतर्क किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष जब मानसून आता है तो मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ता है। और सबसे पहले उनके गांव में पानी घुसता है। और उनके गांव की सभी फसल और सड़के जलमग्न हो जाती है। जिस रास्ते भी बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन व सरकार की तरफ से इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया गया है।
बाईट:- ग्रामीण
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 12, 2025 16:04:54Panipat, Haryana:
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
अवैध रूप से चल रहे सपा सेंटरो के खिलाफ शिक्षा मंत्री ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये
एक्टिविस्ट ने अवैध स्पा सेंटरो को बंद करवाने की मुहिम छेड़ी
पानीपत में चल रहे अवैध सपा सेंटर से आम जनता काफी परेशान नजर आ रही है । अवैध स्पा सेंटर के नाम से वसूली का धंधा जो पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहे हैं ।
बीते दिनों सपा सेंटर में मारपीट व तीसरी मंजिल से एक आदमी को गिराने का मामला सामने आया तो मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
पानीपत के समाजसेवी व एक्टिविस्ट नरेश कुमार ने अवैध सपा सेंटर के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है । नरेश कुमार ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को शिकायत देकर बंद करवाने की मांग कि है
एक्टिविस्ट नरेश कुमार ने बताया कि कई स्पा सेंटर अस्थाई रूप से चल रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि अंसल सुशांत सिटी में सपा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस की रहनी नुमाई में चल रहे हैं। एक्टिविस्ट ने बताया कि पुलिस की रेड डलने से पहले ही सब आपत्ति जनक सबूत को खुर्द बुर्द कर दिया जाता है।
नरेश कुमार ने बताया की मात्रा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर 12 अवैध सपा सेंटर चल रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर के खिलाफ महिपाल ढांडा को शिकायत दी है तो महिपाल ढांडा ने तुरंत से ने बंद करने के आश्वासन दिया है ।
वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जो भी नियमानुसार काम करता है उसको कहीं भी परेशानी नहीं होती नियमों को तोड़कर काम करेगा उसे पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि संबंधित थाने के प्रभारी को जो भी गलत काम कर रहा है उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
बाइट नरेश कुमार एक्टिविस्ट शिकायतकर्ता
बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 16:04:33Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र - कुरुक्षेत्र के गांव निवारासी से मिला खजाना, गांव के कई लोगों व काम करें मजदूरों को मिले चांदी के पुराने सिक्के।
कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा के गांव निवारासी में खुदाई से खजाना मिलने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गांव के प्राचीन शिव मंदिर से मिट्टी उठाकर रास्ते पर डाली गई थी वहां पास के खेतों में काम कर रहे मजदूर को उसे मिट्टी से चांदी के सिक्के मिले जैसे ही यह खबर गांव वालों तक पहुंची तो गांव की पुरुष ,महिलाएं व बच्चे सिक्कों की तलाश में खुदाई करने पहुंच गए और ऐसा माना जा रहा है कि गांव के कई लोगों व मजदूरों को इस मिट्टी चांदी के सिक्के मिल चुके हैं। या सिलसिला पिछले तीन-चार दिन से जारी है आज भी लोग यहां पर सिक्कों की तलाश में खुदाई कर रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि यहां से करीब 10 किलो चांदी अब तक अलग-अलग लोगों को मिल चुके है वही इस खबर की सूचना के बाद मंदिर से मिट्टी उठाने के काम को बंद करने का भी दावा किया जा रहा है।
हमने 11 वर्षीय पूजा से बात की जिनको कल एक चांदी का सिक्का मिला था, पूजा सिक्का दिखाते हुए बता रही है कि उनके अलावा भी दूसरे लोगों को इस प्रकार के सिक्के मिले हैं। पूजा जो सिक्का का दिख रही है वह सन 1903 का सिक्का है।
वही जब इस बारे लाडवा नायब तशीलदार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिव मंदिर प्राचीन है,जिसका प्रबंधन प्रशाशन के हाथ में है ,हालांकि उन्होंने किसी खजाने के मिलनी की बात पर बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है।
बाइट : सुलोचना गांव निवारासी
बाइट : ममता गांव निवारासी
बाइट : पूजा गांव निवारासी
बाइट : रजनी निवारासी
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 16:04:21Delhi, Delhi:
Story update
नॉर्थ दिल्ली के सदर थाना रोड 12 टूटी चौक के पास तीन मंजिला इमारत का पहली मंजिल का छज्जा अचानक गिर गया जिसकी वजह से हड़कम मच गया छज्जा गिरने की वजह से किसी के कोई चोट नहीं लगी है बिल्डिंग काफी पुरानी है
दिल्ली नगर निगम के मुताबिक इसका छज्जा ही डेंजर है इसको दिल्ली नगर निगम के द्वारा हटाया जा रहा है दिल्ली नगर निगम के मुताबिक बिल्डिंग का सर्वे किया गया था जिसमें बिल्डिंग सुरक्षित है फिलहाल दिल्ली नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और डेंजर छज्जा को गिराया जा रहा है
Wkt
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 12, 2025 16:03:35Jhunjhunu, Rajasthan:
बीएसएफ जवान का सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा निवासी बीएसएफ में एएसआई राकेश कुमार पायल का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 67वीं बटालियन में रेडियो ऑफिसर पद पर तैनात थे और रविवार को घर आने वाले थे। शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शनिवार दोपहर बाद तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह चिड़ावा पहुंची तो पूरे शहर में गम और गर्व का माहौल रहा। जवान को अंतिम विदाई देते समय एक भावुक पल भी सामने आया जब बहन ने सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी, और कहा कि मुझे फक्र है मेरा भाई तिरंगे में लिपट कर घर आया है। इससे पूर्व ओजटू तिराहे से तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह जवान के घर तक लाई गई।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 12, 2025 16:03:29Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा पुलिस ने लौटाए लोगों के 100 खोए हुए स्मार्टफोन
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के तहत पुलिस ने लोगों के खोए हुए 100 स्मार्टफोन खोजकर उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया। यह कार्य पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी के निर्देशन में और अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ।
सर्विलांस सैल, सेन्ट्रल नोएडा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और थाना फेस 2 पुलिस ने तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन को ट्रेस किया। ये मोबाइल अक्सर भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो-बस, या सुबह-शाम की सैर के दौरान गिर जाते थे या छूट जाते थे। जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सेन्ट्रल नोएडा जोन के विभिन्न थानों में दर्ज की गई थी।
पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्यवाही से आज मोबाइल स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल वापसी के समय लोगों ने नोएडा पुलिस की इस सराहनीय पहल की खुले दिल से प्रशंसा की और पुलिस का आभार व्यक्त किया। यह अभियान नोएडा पुलिस की जनता के प्रति समर्पण भावना का प्रमाण है।
वही बरामद करने वाली टीम को डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा 25000 का इनाम भी दिया गया
बाइट डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी
121 जिनके फोन कोई थे उनसे बातचीत करते हुए
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 12, 2025 16:03:20Ghaziabad, Uttar Pradesh:
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के बीच गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित 'भारत जूस सेंटर' पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है। आरोप है कि जूस बेचने वाले युवक ने हिंदू पहचान छिपाकर कलावा और तिलक लगाकर जूस में थूक मिलाया और ग्राहकों को पिला दिया। इस सनसनीखेज आरोप से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी। विधायक अपने समर्थकों के साथ डीसीपी कार्यालय पहुंचे और थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद आरोपियों को पहले हिरासत में लिया और फिर चुपचाप छोड़ दिया, जिससे जनता का भरोसा डगमगाया है।
विधायक गुर्जर ने साफ कहा कि “जब मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी खुद ने सावन के दौरान सतर्कता और नेम प्लेट अनिवार्यता के निर्देश दिए हैं, तो गाजियाबाद पुलिस आखिर किसके इशारे पर ढिलाई बरत रही है?” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं इसी तरह चलती रहीं, तो कांवड़ यात्रियों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है और हालात बेकाबू हो सकते हैं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने बताया कि जूस पीते समय उसने दुकानदार को थूकते हुए देखा, और शक होने पर पुलिस बुलाई। पूछताछ में दुकानदार ने पहले हिंदू नाम बताया, फिर तिलक पोंछकर मुस्लिम पहचान कबूल की। बावजूद इसके पुलिस ने बिना सख्त कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। जब मामला विधायक तक पहुंचा, तब जाकर पुलिस ने दोबारा उसे हिरासत में लिया — लेकिन अब भी कोई पुख्ता कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
लोनी विधायक ने NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि "यह केवल धोखाधड़ी नहीं, भावनाओं के साथ खिलवाड़ और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है।"
हालांकि पुलिस अधिकारी पूरे मामले की साक्ष्यों के आधार पर जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
0
Share
Report
NJNeha Joshi
FollowJul 12, 2025 16:03:15Jaipur, Rajasthan:
जयपुर डिस्कॉम की नई पहल
अभियंता करेंगे जीएसएस का दौरा
कुसुम प्लांटों में स्थापित सोलर प्लांटों में
बिजली ट्रिपिंग की समस्या का होगा समाधान
नेहा जोशी
नोट :DISCOM
जयपुर
एंकर --
कुसुम योजना में स्थापित विकेन्द्रित सोलर प्लांटों में कई बार दिन के समय बिजली की ट्रिपिंग के कारण सौर ऊर्जा उत्पादन में होने वाली हानि को रोकने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने पहल की है,, निगम के सभी सर्किल अधीक्षण अभियंता कुसुम योजना में स्थापित 93 विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्रों से जुड़े 33 केवी के ग्रिड सब स्टेशनों का आगामी एक सप्ताह में दौरा करेंगे और उनमें ट्रिपिंग तथा वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या का निदान करेंगे,, जिससे कि ट्रिपिंग के चलते सोलर जनरेटर्स को होने वाली सोलर जनरेशन की हानि को रोका जा सके।
चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा ने यह निर्देश दिए हैं ,, डोगरा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने वाले सोलर पावर जनरेटर्स की समस्याओं के लिए आज विद्युत भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रही थीं। इस बैठक में सोलर पावर जनरेटर्स भी मौजूद रहे।
चेयरमैन डिस्कॉम्स ने कहा कि इन प्लांटों से उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा का लाभ डिस्कॉम को सस्ती बिजली के रूप में होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनरेटर्स की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी मैकेनिज्म तैयार किया जाए। यह सोलर प्लांट जिन फीडर अथवा सब स्टेशन से जुड़े हैं, उनमें ट्रिपिंग न्यूनतम हो। इसके लिए संबंधित सब डिविजन के सहायक अभियंताओं को भी सख्त निर्देश जारी किए जाएं।
बैठक में जनरेटर्स ने अपनी समस्याएं बताईं,,
इस पर चेयरमैन डिस्कॉम्स ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े अधीक्षण अभियंताओं समस्या के समाधान के संबंध में सवाल किए । उन्होंने निर्देश दिए कि सब डिवीजन स्तर पर सोलर जनरेटर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाएं, ताकि ट्रिपिंग, वोल्टेज, फीडर लाइनों में वृक्षों की कटिंग जैसी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से दूर कर सौर ऊर्जा उत्पादन में होने वाली हानि को कम किया जा सके।
आपको बता दें ट्रिपिंग होते ही विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्रों से बिजली का उत्पादन बंद हो जाता है। जैसे ही बिजली आपूर्ति प्रारंभ होती है, सौर ऊर्जा से पुनः बिजली उत्पादन प्रारंभ होने में करीब आधा घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में कुछ सैकंड के लिए भी बिजली जाती है तो इसकी बड़ी हानि बिजली उत्पादन के रूप में होती है और इसका आर्थिक नुकसान इन जनरेटर्स के साथ-साथ डिस्कॉम्स को भी होता है,,बिजली उत्पादन की इस हानि को न्यूनतम करने तथा जनरेटर्स की समस्या के समाधान के लिए चेयरमैन डिस्कॉम्स ने यह संवेदनशील पहल की है।
0
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 12, 2025 16:03:06Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
सलग....कावड़ियों के बंदोबस्त का एडीजी ने लिया जायजा
..... शामली जनपद के रास्ते से होकर गुजरने वाले हरियाणा राजस्थान के कावड़िया के लिए यूपी सरकार के द्वारा किए गए बंदोबस्त का जायजा लिया एडीसी लायन आर्डर ने ।जहां उन्होंने शामली के मुख्य मार्ग से होते हुए हरियाणा की ओर जाने वाले कावड़ियों के रास्ते का निरीक्षण किया ।वहीं कावड़ियों की सुरक्षा व अभय बंदोबस्त को भी चेक किया।वहीं उन्होंने माना कि 90% पुलिसकर्मी कावड़ मेले में ड्यूटी अच्छे से कर पाते हैं।
...... आपको बता दे कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर कावड में गंगाजल उठाकर जनपद के रास्ते से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की सुख सुविधा के लिए जहां की सरकार अलर्ट है।वहीं जनपद के शासन प्रशासन के द्वारा किए गए कावड़ियों के लिए बन्दोबस्त का जायजा लेने के लिए एडीसी लाइन ऑर्डर भानु भास्कर शामली पहुंचे। जहां उन्होंने शामली पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिस फोर्स के साथ शामली सिटी के हरिद्वार से पानीपत की ओर जाने वाले मार्ग का पैदल चलकर पैदल मार्च किया।और उनको सुख सुविधाओं के बारे में बड़ी-बड़ी की जाच पड़ताल की। कावड़ मेला शुरू होते ही जहां उनकी सुविधा के बंदोबस्त के बारे में व्यवस्था की जा रही है तुम वहीं उन्होंने विजय टॉकीज चौक से अंदर सिटी की ओर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया उनका कहना है कि विजय टॉकीज से तीन और कावड़िया निकलते हैं।जिसका हमें बड़ी बारीकी से ध्यान करना है कोई उन्होंने बताया कि जो पॉइंट्स बीते 10 सालों पर दुर्घटना का कारण बने।उन पर भी अलग से फोर्स बनाकर कावड़ मेल को शांतिपूर्वक कराया जाएगा। वही उनका कहना है कि केंद्रीय रिज़र्व और पीएससी को भी हम लोगों ने कावड़ मेले में लगाया हुआ है और लगभग इस कावड़ मेले में दौरान 90...95 परसेंट पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी अच्छे से कर पाते हैं
बाइट .... भानु भास्कर एडीजी लॉयन ऑडर मेरठ
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 12, 2025 16:02:57Koderma, Jharkhand:
कोडरमा में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड का है। जहाँ आज शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला का नाम शिवानी कुमारी था और वह 8 महीने की गर्भवती भी थी। इससे पहले भी महिला के दो बच्चे थे। आसपास के लोगों ने जब महिला के घर से रोने की आवाज सुनी तो गए और देखा की गर्भवती महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ है। आसपास के लोगों के मुताबिक महिला और उसके पति के बीच आज दोपहर झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद पति और पत्नी दोनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। शाम के वक्त मृतका का पति जब उसके कमरे में गया तो उसे फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया। जिसे उतार कर आनन फानन में वह अस्पताल भी ले गया, जहां चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
बाइट :- पडोशी
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 12, 2025 16:02:43Bihar:
लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूटे गये सामान के साथ एक गिरफ्तार
एंकर :समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास बीते 3 जुलाई को हुए लूट मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए एक बदमाश को लूट के सामान व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती विदौलिया वार्ड संख्या-9 के हरिश्चंद्र राम के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है। आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसके गिरोह का सरगना सुभाष कुमार है, जो पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने सुभाष के घर से लूटा गया ट्रॉली बैग भी बरामद कर लिया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। बरामदगी सामान में उजला रंग का एक थान, लाल- काला रंग का धारीदार कपड़ा 30 फीट, छींटदार लुंगी 19 पीस, छींटदार साड़ी 3 पीस, काला रंग का टीशर्ट 1 पीस, भूरा रंग का फूल पैंट 1 पीस, उजला रंग का फूल शर्ट 2 पीस, अंडर बीयर 1 पीस, उजला रंग का गंजी 1 पीस, भूरा रंग का ट्राॅली बैग 1 पीस व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वाइट: संजय पांडे, एएसपी समस्तीपुर
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 12, 2025 16:02:32Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में एक बार फिर से चाचा और भतीजी का रिश्ता शर्मसार हुआ है यहां बिना मां-बाप के चाचा के यहां रहकर जीवन यापन कर रही 15 वर्षीय नाबालिग भतीजे के साथ सगे चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित भतीजी ने अपनी मौसी को पूरे मामले की जानकारी दी जहां मौसी के साथ पीडित लडकी उमरी बेगमगंज थाने पहुंची। पीड़िता की मौसी के शिकायत पत्र पर आरोपी बलराम के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ समिति कई गंभीर धाराओं में उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित नाबालिग भतीजी का गोंडा जिला महिला अस्पताल में आज मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कोर्ट में 164 का बयान करवाने में उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस जुटी हुई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा छत पर और कमरे के अंदर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उसने कई बार कहा कि हम अपने मौसी को बता देंगे तो चाचा ने जान से मारने की धमकी दी और घर से नहीं निकलने दे रहे थे। जिसके चलते पीड़िता ने कई बार अपने मौसी को पूरी बात नहीं बता पाई और अब जाकर के वह अपनी मौसी के जब घर पहुंची तो पूरी बात बताई है। दरअसल पीड़ित भतीजी के पिता और माता दोनों का देहांत हो चुका है और वह अपने चाचा के घर पर ही रहती थी। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके चाचा उसे घर से नहीं निकलने दे रहे थे इसीलिए उसे शिकायत दर्ज करवाने में देरी हुई है।
बाइट- पीड़ित लड़की।
बाइट- पीड़ित लड़की की मौसी।
बाइट- पीड़ित लड़की के मौसिया।
Visual
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 12, 2025 16:02:25Purnia, Bihar:
पुर्णिया मुफसिल थानाक्षेत्र के रजीगंज पंचयात के टेटगामा गाँव जहाँ पिछले रविवार को एक ही परिवार के 5 लोगों के विभत्स हत्या पिट-पिट कर जिंदा जलाकर नरसंहार कांड को अंजाम दिया गया था। वही आज पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा गठित ह्यूमन राइट कमिटी के टीम द्वारा घटना को जानने के लिए घटना स्थल पहुंचे। पांच सदस्यीय टीम में पटना हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, अधिवक्ता नीरज कुमार, राम जीवन सिंह, डॉ गोपाल कृष्ण और विजेंद्र कुमार सिंह शामिल थे। जहाँ सभी पीड़ित परिजनों से मिले ओर सारी घटना की जानकारी ली।
0
Share
Report