Back
गोंडा में सुरक्षा दिवस पर 'मेरी रसोई मेरी जिम्मेदारी' अभियान शुरू
Gonda, Uttar Pradesh
गोंडा के राज नरायन राम गनेश इंटर कॉलेज आजाद नगर में कोलायणि भारत गैस ग्रामीण वितरण लौव्वा टेपरा द्वारा सुरक्षा दिवस के अवसर पर 'मेरी रसोई मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गैस एजेंसी प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय ने की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षित गैस उपयोग की जानकारी दे रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-जहर खाकर आत्महत्या/इटावा/अन्नू चौरसिया/02/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में पत्नी को ससुराल लेने गए पति के साथ पत्नी ना लौटने पर पति ने जहर खाकर आत्महत्या की,ससुराल में हुए कहासुनी का लाइव वीडियो भी बनाया था पुलिस।मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी.ओ.:; इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके में जसवंतनगर इलाके के भतोरा गांव के रहने वाले राहुल कुमार जो कि अपनी पत्नी को लेने के लिए बसरेहर गया हुआ था लेकिन पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया जिसके बाद पति राहुल ने सल्फास जहर खा लिया जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए सैफ़ई पीजीआई रैफर कर दिया था जहां पर राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई है, बताया गया कि दोनो के बीच दहेज को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था और पत्नी ससुराल जाना नही चाह रही थी तभी बसरेहर इलाके के ससुराल पहुंचे राहुल ने साथ चलने की बात कही तो राहुल की सास ने मना कर दिया उसके बाद पत्नी ने भी मना कर दिया जिसके बाद दोनो में जमकर बहस हुई जिसके बाद राहुल ने बाजार में जाकर जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट:-रामगोपाल शर्मा- सीओ सैफ़ई
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
हरगांव मिल कालोनी में आधी रात में सॉर्ट सर्किट से लगी आग। स्कूटी सहित लाखो का सामान जलकर खाख। बड़ी मुश्किल से बची परिवार की जान।
हरगांव मिल कालोनी में रह रहे बिजेंद्र मिश्रा चीनी मिल में इंजीनियरिंग डिपार्मेंट में है हरगांव थाना क्षेत्र का।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
मंगलवार शाम चितईपुर के सुसवाही इलाके में हुई वारदात.
कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को ऑफिस में घुसकर गोली मारी गई.
गोली मैनेजर के चेहरे पर लगी, जिससे वे घायल हुआ.
हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है.
सुबह हमलावर नौकरी मांगने आया था, जिसे मैनेजर ने ऑनलाइन अप्लाई करने की बात कहकर लौटा दिया था.
लौटाने की बात से नाराज होकर उसने हमला किया.
रोहतास, बिहार का निवासी विकास तिवारी चितईपुर में किराए पर रह कर एक कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
गोली विकास की नाक और चेहरे पर लगी.
चिकित्सकों के अनुसार गोली नाक पर लगकर निकल गई.
विकास तिवारी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं.
वाराणसी पुलिस की टीम हमलावर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
बाईट- गौरव बंसवाल, डीसीपी, काशी जोन
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई है घटना के बाद जहां परिजनों का आरोप है कि सजेशन मजदूर की हत्या की गई है। और सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है
आपको बता दे कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिसमें ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की मौत हो गई है वहीं मृतका की बहन ने हत्या का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि शहर के बाबा तालाब निवासी 20 वर्षीय संजय मजदूरी का काम करता था कुछ लोग उसे सीमेंट उतरवाने के लिए ट्रैक्टर से लिया गए थे। रात को वह लोग सीमेंट खाली करने के बाद ट्रैक्टर से वापस आ रहे थे तभी नवाब टैंक इलाके में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर डिवाइडर से टकरा गया जिससे संजय ट्रैक्टर से नीचे गिरकर घायल हो गया उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है देर रात पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वही मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय सभी भाइयों में छोटा था मजदूरी का कार्य करता था बचपन में ही पिता की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि डिवाइडर से अगर ट्रैक्टर टकराया है तो ट्रैक्टर में खरोच नहीं व अन्य किसी लोग को चोट क्यों नहीं आई है परिजनों का आरोप है कि संजय की हत्या की गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है
byte -साहिल कुमार (मृतक का भाई)
0
Share
Report
Pakur, Jharkhand:
सलग – मोहर्रम / 2 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में मोहर्रम को लेकर जिले के विभिन्न थानों में शांति-समिति की बैठक आयोजित कई गयीं...इसी दौरान नगर थाना में भी शांति समिति कई बैठक में एसडीपीओ डीएन आजाद सहित मोहर्रम कमिटी के सदस्य, आम लोग, गणमान्य लोग शामिल हुए...लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का संदेश दिया...किसी भी तरह का विवाद होने पर इसकी जानकारी प्रशासन को जरूर देंगे, ताकि किसी भी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो...एसडीपीओ ने लोगों से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल मे भाई चारे के साथ मनाने का अपील किया...मोहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम रहेगा... सादे लिवास में पुलिस बल जगह जगह तैनात किया जायेगा...सोशल मिडिया पर कड़ी नजर रहेगी...जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी...उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया...उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई...
बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसडीपीओ, पाकुड़
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - शिक्षा का ज्ञान देने वाले गुरु जी जब खुद ही संस्कार भूल जाए तो क्या कहेंगे इसे ? ऐसा ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी में देखने को मिला है शिक्षा के मंदिर में महाभारत का दृश्य देखने को मिला है। छात्र छात्राओं के सामने ही 2 महिला शिक्षक आपस में ही भीड़ गई । गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया । सीतामढ़ी में शिक्षा के मंदिर में बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया जिसका वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद जिले में शिक्षकों के संस्कार पर गंभीर सवाल उठने लगे है।
यह पूरी घटना बोखड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगरा बालक की बताई जा रही है। यहाँ विद्यालय में अनियमितता और बर्चस्व को लेकर विद्यालय में शिक्षकों की गुटबाजी चलती है। अनियमितता को लेकर विद्यालय की शिक्षिका अल्पना कुमारी ने ई शिक्षा कोष पर अपने विद्यालय की महिला एचएम पूजा पल्लवी के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसके आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार राय विद्यालय में जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान एचएम के द्वारा पदाधिकारी से भी बदसुलूकी की गई स्थिति को देखते हुए BEO बैरंग वापस लौट गए । BEO के लौटने के बाद विद्यालय की एचएम पूजा पल्लवी ने शिकायतकर्ता शिक्षिका अल्पना कुमारी के साथ विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं के सामने ही महाभारत होने लगी आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह दोनों शिक्षिका एक दूसरे का बाल खींच रही है और गाली गलौज कर रही है जो बेहद शर्मनाक दृश्य है। इस पूरी घटना के बाद BEO ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ विभाग को पत्र भेजा गया है। यह पूरी घटना 30 जून की बताई जा रही है ।
0
Share
Report
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर पुलिस ने एक नाबालिग युवती के साथ कई महीनों तक बलात्कार करने वाले आरोपी करण कुमार दुग्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने नाबालिग युवती को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया । आरोपी करण कुमार दुग्गा ने नाबालिग युवती के साथ सितंबर 2024 से जून 2025 तक कई बार बलात्कार किया। आरोपी ने युवती को नाबालिग जानते हुए भी जबरन बलात्कार किया और भरोसा दिलाने के लिए मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर अवैध विवाह किया।आरोपी ने बालिग होने पर शादी करने का आश्वासन देकर नाबालिग युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर आरोपी करण कुमार दुग्गा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। नारायणपुर पुलिस का प्रयास है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि समाज में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की भावना पैदा हो।
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल में मुआवजा न मिलने पर किसानों का विरोध: पुलिया के पास खोदा गड्ढा, रोका आवागमन दो साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, 35 से अधिक किसान प्रभावित
एंकर - शहडोल जिले के व्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भमराहा में दो साल पहले नदी पर बनी पुलिया का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन उससे प्रभावित 35 से अधिक किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इससे आक्रोशित किसानों ने पुलिया के पास गड्ढा खोदकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे क्षेत्रीय आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
विओ01-किसान बोले – मुआवजा नहीं, तो रास्ता नहीं स्थानीय किसान प्रेम शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, किसानों ने बताया कि बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने से इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सड़क और पुलिया के बावजूद किसानों को अनदेखा किया जा रहा है।
विओ02-सड़क निर्माण भी ठप, कई गांव प्रभावित पुलिया के पास की सड़क का निर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है, जिससे गोरखपुर, डोगरी, कोयलारी, लव नगरी, नगर ढोल जैसे आसपास के कई गांवों का संपर्क बाधित हो रहा है।
विओ03-प्रशासनिक निष्क्रियता से नाराज़ किसान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि तहसीलदार ने एक बार स्थल निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं, प्रभावित किसानों ने कहा कि उनकी जमीन का अधिग्रहण कर पुल बना दिया गया, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद उन्हें मुआवजा की राशि नहीं दी गई।
किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें उनकी जमीन का हक यानी मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक आवागमन को चालू नहीं होने देंगे।
बाइट 01 प्रेम शुक्ला, (किसान)
बाइट 02-पुष्पेंद्र पटेल ( किसान)
बाइट 03-नरेंद्र धुर्वे (SDM व्यौहारी अनुभाग)
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के उप नगर सांगानेर में शाहपुरा रोड पर बीती रात बाइक से आये बदमाशों ने एक मकान के बाहर खड़े चार दुपहिया वाहनों को पेट्रोल दा कर आग के हवाले कर दिया। माना जा रहा है कि घटना को रंजिशवश अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार सांगानेर में शाहपुरा रोड निवासी कालू कीर के मकान के बाहर खड़ी चार बाईकों पर एक बाइक से आए तीन लोगों ने पेट्रोल भरी बोतल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद तीनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। आग से चार दुपहिया वाहन जल गये। इनमें दो दुपहिया वाहन उसके, एक वाहन भाई गोपाल कीर का, जबकि एक पड़ौसी समसुद्दीन का बताया गया है। आग की भनक लगते ही कीर परिवार के साथ ही आस-पास के लोग वहां पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना रात 12 बजे हुई। यह वारदात उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सुभाष नगर थाना पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने में कालू कीर की पत्नी के पूर्व पति का हाथ था। सांगानेर निवासी कालू कीर कुछ दिन पहले कोदुकोटा से एक महिला को नाते में लेकर आया था। इससे महिला का पति रमेश नजर हो गया। वो अपने दो दोस्तो के साथ सांगानेर पहुंचा और इस घटना को रंजिशवश अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रमेश और उसके एक दोस्त पवन खटीक को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
पत्ता गोभी से निकला "अंधरी सांप", परिवार में मची दहशत – डॉक्टर ने दी चेतावनी, हो सकता है जानलेवा
एंकर ‐ बारिश के मौसम में सब्जियां न सिर्फ स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि ज़रा सी लापरवाही से जान का खतरा भी बन सकती हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खोडरी गांव में सामने आया, जहां पत्ता गोभी के अंदर से एक सांप जैसा कीड़ा निकलने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
विओ01-खोडरी गांव के रहने वाले शमीम खान ने बताया कि उन्होंने रविवार को कमता बाजार से 1 किलो पत्ता गोभी खरीदी थी। सोमवार सुबह उनकी पत्नी ने जब सब्जी बनाने के लिए पत्ता गोभी काटी, तो उसके अंदर से एक लंबा कीड़ा रेंगता हुआ निकला। इसे देखकर वह बुरी तरह डर गई और पति को बुलाया। शमीम खान ने जब उसे गौर से देखा तो वह भी चौंक गए।
विओ02-घबराए हुए खान परिवार ने तुरंत मोहल्ले के लोगों को बुलाया। पास ही मौजूद एक बुजुर्ग महिला समेत अन्य लोगों ने इसे पहचानते हुए बताया कि यह एक "अंधरी सांप" है – जो गांवों में जहरीले कीड़े के रूप में जाना जाता है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पत्ता गोभी के बीचों-बीच वह सांप जैसा जीव रेंग रहा है। इसके बाद गांव में लोग दहशत में हैं और पत्ता गोभी खाने से परहेज कर रहे हैं।
विओ03-जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि यह एक जहरीला कीड़ा है, जिसे गांव में "अंधरी सांप" कहते हैं। यदि यह गलती से सब्जी में पककर खा लिया जाए तो इससे गंभीर विषाक्तता(फूड प्वाइजनिंग) हो सकती है और जान भी जा सकती है।
डॉक्टर की सलाह: बरसात में रखें विशेष सावधानी
डॉ. सेंगर ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में इस तरह के कीड़े पत्तेदार सब्जियों जैसे पत्ता गोभी, मेथी, पालक, बथुआ आदि में पाए जाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सब्जियों को अच्छी तरह धोकर और गर्म पानी में डुबोकर ही उपयोग करें।
सावधानी ही बचाव है – पत्तेदार सब्जियां खाते समय रखें ये बातें ध्यान में:
सब्जियों को काटने से पहले एक-एक पत्ते अलग करें।
बहते पानी में अच्छी तरह धोएं।
हल्के गर्म पानी या नमक वाले पानी में थोड़ी देर भिगोकर रखें।
शक होने पर सब्जी न खाएं।
बच्चों और बुजुर्गों को बिना जांचे सब्जी न परोसें।
बाइट 01-शमीम खान
बाइट 02- डॉ भूपेंद्र सेंगर(जिला हॉस्पिटल डॉक्टर)
0
Share
Report