Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghazipur233001

छठ पर्व को लेकर बिजली के जर्जर तारों को ग्रामीणों ने बदलने के लिए पत्रक सौंपा

Oct 16, 2025 10:15:54
Ghazipur, Uttar Pradesh
बिरनो । स्थानीय ब्लॉक अन्तर्गत भड़सर गांव के लोगों द्वारा आगामी त्योहार छठ पूजा स्थल इछावर महादेव मंदिर के पोखरा के उपर से गुजर रहे बिजली के जर्जर तारों को बदलने के लिए भड़सर गांव के अनील यादव समाजसेवी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी चंद्र मोहन को पत्रक सौंपा गया।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र सौंपकर जर्जर तारों को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तारों के कारण बिजली दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और उनकी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करना आवश्यक है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Oct 16, 2025 14:51:57
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के मनु बिहार कॉलोनी में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला तीन बच्चों के साथ एक घर में दाखिल हुई और कमरे में रखे दो कीमती मोबाइल चोरी करके अपने साथ ले गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें महिला और बच्चे मोबाइल लेजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चा चोर गैंग के साथ एक महिला को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए। घटना के बाद घर के मालिक अवतार सिंह ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फुटेज के आधार पर घेराबंदी करके चारों आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये दोनों मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वे आर्थिक तंगी के कारण चोरी करने पर मजबूर हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 16, 2025 14:51:41
Jaspur, Uttarakhand:प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया लोकेशन: काशीपुर एंकर आज अपने तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने करीब ढाई बजे काशीपुर पहुंचकर बाजपुर रोड स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय मैं पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर में भाजपा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय है । मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस तरीके के उत्तराखंड में और भी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को और ज्यादा सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहां की उत्तराखंड नए आयाम छू रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लव जिहाद, थूक जिहाद, लैड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया है । 9000 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है, अवैध मदरसो को सील किया गया साथ ही उत्तराखण्ड मे मदरसा बोर्ड भी खत्म किया हे। उन्होंने यह भी कहा कि जिहादियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया को भी जेल भेजने का सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियो का पिटारा खोल दिया है, अब कोई भी बेरोजगार सड़कों पर खाली नहीं घूमेगा। उसको काम मिलेगा। हजारों लोगों से भरा खचाखच भरा मीटिंग हॉल में पुष्कर धामी जिंदाबाद धाकड़ धामी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 16, 2025 14:51:25
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 16, 2025 14:50:53
Jaipur, Rajasthan:JCTSL की बसों के हाल खराब,ठेके पर व्यवस्था खतरे में जान JCTSL की बसों का ठेकेदारों के हवाले मेंटेनेंस,बसों में अटक रहे गेयर हादसों से सबक नहीं ले रहा JCTSL बसों में लगे मेडिकल बॉक्स खुद बीमार मेंटेनेंस की कमी की वजह से बसों में उलझे हुए तार बसों में कैपेसिटी से अधिक सवारियां क्यों है सवार? राजधानी जयपुर की ट्रैफिक से भरी हुई सड़कों पर JCTSL एसी बसें दौड़ रही है जिनका मेंटेनेंस भगवान भरोसे है क्योंकि JCTSL ने मेंटेनेंस का काम ठेकेदारों के हवाले छोड़ रखा है ठेकेदार JCTSL से मेंटेनेंस की मोटी रकम वसूल करते हैं लेकिन मेंटेनेंस का काम देख रही कंपनी ने JCTSL के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों की जान खतरे में डाल रही है। JCTSL की बसों में सवारी भरने की जितनी कैपेसिटी है उससे डबल सवारी इन बसों में चलती है फिर भी उनके मेंटेनेंस को लेकर कोई खास काम नहीं हो रहा है आए दिन JCTSL की बसों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बसों में बेशुमार भीड़ होती है लेकिन सुविधा के नाम पर बस में कुछ भी नहीं है बसों में जो मेडिकल बॉक्स लगे हुए हैं वो खुद बीमार नजर आते हैं JCTSL की बसों में तारों का जाल फैला हुआ जो हादसों को दावत दे रहा है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 16, 2025 14:50:31
Jaipur, Rajasthan:दीपावली से पहले बेरोजगारों को परिवार का पेट पालने के संसाधन मिले तो उनके लिए वाकई खुशियों वाली दिवाली होगी। घुमंतु परिवारों को शहर बीजेपी की ओर से स्वरोजगार के लिए संसाधन वितरित किए गए। जयपुर की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 54 गरीब निराश्रित परिवारों को स्वरोजगार के लिए हाथ ठेले, साइिकल रिक्शा और बिक्री के लिए सामग्री दी गई तो उनके चेहरे खिल उठे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घुमंतु जाति उत्थान न्यास ऐसे बेघर और जगह जगह भटकने वाले घुमंतु परिवारों के स्थायी पुनर्वास के लिए काम कर रहा है। घुमंतु परिवारों के आवास के साथ उनके रोजगार के लिए भी प्रयास कर रहा है। बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घुमंतु जाति उत्थान न्यास ने शहर बीजेपी अध्यक्ष से सम्पर्क किया। इस दौरान बताया गया कि घुमंतु बस्ती में रहने वाले परिवारों को बसा दिया गया है, लेकिन उनके पास रोजगार के साधन नहीं है, जिससे परिवार का पेट पालने में परेशानी आ रही है। बीजेपी शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने इस परेशानी को समझा और पार्टी के सामाजिक सरोकार तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराने की पहल शुरू की। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की अंबाबाड़ी आदर्श विद्यामंदिर में हुई संगोष्ठी से पहले इन परिवारों को रोजगार के साधन और सामग्री बाँटी गई। central rail minister ashwani vaishnaw ने भी भाजपा की शहर इकाई की ओर से स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराए कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने इस कार्य की सराहना भी की। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल का कहना है कि पहली बार अपना काम शुरू करने जा रहे गरीब परिवारों को दिवाली पर रोजगार उपलब्ध करवाया गया, ताकि दिवाली पर उनके घर में खुशियां आए. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. गरीब परिवारों को सब्जी व फल के ठेले, ट्रॉली रिक्शा, वेल्डिंग मशीन, वजन तोलने की मशीन, लुहार का सामान, ज्यूस की मशीन अन्य कई रोजगार के साधन दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि घुमंतू जाति न्यास उत्थान की ओर से चिन्हित बेहद गरीब परिवारों को ठेले व बेचने की सामग्री दी गई. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक पार्टी के साथ सामाजिक सरोकार वाली पार्टी है और हमें समाज के वंचित वर्ग को भी आत्मनिर्भर बनाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प पूरा करना है. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर भाजपा की और से ये पायलट प्रोजेक्ट है. पार्टी आगे भी इसी तरह जरूरतमंद और निराश्रित परिवारों को संबल देने का काम किया जायेगा. गोयल ने कहा कि कच्ची बस्ती झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले घुमंतु परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बीड़ा उठाया है. पहले हमने 25 परिवारों को चिह्नित कर रोजगार के संसाधन देने का विचार किया था, लेकिन बाद में इनकी संख्या को बढ़ाकर 54 कर दी गई है. पार्टी का काम इन इन परिवारों ठेले या सामग्री दे कर ही ये काम खत्म नहीं हुआ. इनका काम आगे कैसे आगे बढ़ रहा है. इन्हे और कोई जरूरत तो नहीं है. इसको लेकर तक टीम बनाई गई जो नियमित इनसे सम्पर्क में रहेगी. एक परिवार को अगर रोजगार का साधन उपलब्ध होता है तो वह अपने परिवार के पांच सदस्यों का पेट पाल सकता है. इधर चेहरे पर खुशी झलकी ... घुमतं परिवार की कौशल्या पति की मौत के बाद से दो बच्चों के साथ आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी. घर में अकेला कमाने वाला चला गया तो बच्चों का लालन पालन भी मुश्किल हो गया था. जैसे तैसे मजदूरी कर कौशल्या बच्चों को दो वक्त की रोटी खिला पा रही थी. लेकिन अब कौशल्या आत्मनिर्भर हो रही है. बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना देख रही है. कौशल्या ही नहीं राजकुमारी, काेमल, इंदिरा सहित ऐसी कई महिलाएं है. जिनके सपने भी साकार हो रहे हैं। दिवाली ठीक से पहले स्वरोजगार के मिले इन संसाधनों से घुमंतू परिवारों के चेहरे पर खुशियां आ गई. उन्होंने कहा कि अब इन संसाधनों से वो अपना और अपने परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे, अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट नहीं रहेगा.
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 16, 2025 14:49:30
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण भूमि आवंटन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में जेडीए की आवासीय योजना अमृत कुंज में आवंटन से शेष रहे 60 भूखण्डधारियों को रिप्लानिंग कर भूखण्ड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। दीपावली से पहले आवंटियों के लिए यह एक बड़ी सौगात  है। ग्राम रामसिंहपुराबास, सांगानेर में मिनी सचिवालय निर्माण हेतु 1.29 हैक्टेयर भूमि और सीताराम विहार विस्तार-ए में पशु चिकित्सालय व प्रोस्थेटिक सेंटर के लिए 1921 वर्गगज भूमि आवंटित करने का निर्णय हुआ। चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी को विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 7520 वर्गमीटर भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।बैठक में राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रेम कार्गो एंड मूवर्स सहित विभिन्न निवेशकों को भूमि आवंटन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने पर सहमति बनी। इसके साथ ही अचरोल, हाथोज, चतरपुरा, सिरोली, खूसर व मुरलीपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि स्वीकृत की गई।चाकसू क्षेत्र में टेक्नो मैनेजर सोसायटी ऑफ एडवांस लर्निंग एंड ग्रामोथान को विश्वविद्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया है। वहीं सांगानेर में मिनी सचिवालय, गिरधारीपुरा में जीएसएस सब स्टेशन और अन्य संस्थानिक प्रयोजनों के लिए भी भूखण्ड स्वीकृत किए गए。
2
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 16, 2025 14:49:21
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण भूमि आवंटन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में जेडीए की आवासीय योजना अमृत कुंज में आवंटन से शेष रहे 60 भूखण्डधारियों को रिप्लानिंग कर भूखण्ड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। दीपावली से पहले आवंटियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। ग्राम रामसिंहपुराबास, सांगानेर में मिनी सचिवालय निर्माण हेतु 1.29 हैक्टेयर भूमि और सीताराम विहार विस्तार-ए में पशु चिकित्सालय व प्रोस्थेटिक सेंटर के लिए 1921 वर्गगज भूमि आवंटित करने का निर्णय हुआ। चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी को विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 7520 वर्गमीटर भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।बैठक में RISING राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रेम कार्गो एंड मूवर्स सहित विभिन्न निवेशकों को भूमि आवंटन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने पर सहमति बनी। इसके साथ ही अचरोल, हाथोज, चतरपुरा, सिरोली, खूसर व मुरलीपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि स्वीकृत की गई। चाकसू क्षेत्र में टेक्नो मैनेजर सोसायटी ऑफ एडवांस लर्निंग एंड ग्रामोथान को विश्वविद्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। वहीं सांगानेर में मिनी सचिवालय, गिरधारीपुरा में जीएसएस सब स्टेशन और अन्य संस्थानिक प्रयोजनों के लिए भी भूखण्ड स्वीकृत किए गए।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 16, 2025 14:48:42
Jaisalmer, Rajasthan:बस दुखांतिका मामले गोपीलाल दर्जी का लाठी में अंतिम संस्कार, पुलिस प्रशासन व बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित लाठी, जैसलमेर मंगलवार को जैसलमेर के पास हुए बस आगजनी हादसे में 22 लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार परिवारों को बॉडी मिलनी शुरू हो गई है। लाठी कस्बा निवासी गोपीलाल दर्जी का शव भी गुरुवार को परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए शव को उनके पेतृक गांव लाठी लाया गया,जहां पुलिस प्रशासन कि मोजुदगी में अंतिम संस्कार किया गया।इस दौरान परिवार और गांव के हर शख्स की आंखें नम हो गई।सुबह ड्युटी पर पर गये गोपीलाल दर्जी को तीन दिन बाद अर्थी में देख पूरा गांव रो पड़ा। गोरतलब है कि जैसलमेर शहर के पास जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को हुए भीषण बस हादसे में लाठी कस्बा निवासी गोपीलाल दर्जी (50) पुत्र नखतूराम दर्जी की भी जान चली गई। हादसे के दौरान शव पुरी तरह जल जाने के कारण उनकी मौत कि पुष्टी नहीं हो‌ पाई थी। लेकिन गुरुवार को प्रशासन द्वारा DNA रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत कि पुष्टी कि है।गोपीलाल दर्जी जैसलमेर लाठी रूट पर निजी टावर कंपनी में पेट्रोलिंग का कार्य करते थे। मंगलवार को हमेशा कि भांति ड्यूटी पूरी करने के बाद बस में सवार होकर पुनःअपने गांव लाठी आ रहें थे।इस दौरान जैसलमेर के पास हुए बस आगजनी हादसे में गोपीलाल दर्जी कि दर्दनाक मौत हो गई। तीन भाइयों में सबसे छोटा गोपीलाल गोपीलाल दर्जी तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।उनके बड़े भाई का कुछ समय पहले ह्रदयघात से निधन हो गया था।उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे और एक बैटी हैं। जिनमें से दो बड़े बेटे उम्मेदाराम व घनश्याम और‌ बेटी कोशल्या कि शादी हो रखी है। उम्मेदाराम, घनश्याम व हीरालाल तीनों बेटे सिलाई का कार्य करतें हैं। निजी टावर कम्पनी में पेट्रोलिंग का करते थे कार्य गोपीलाल दर्जी जैसलमेर लाठी रूट पर निजी टावर कंपनी में 2005 से पेट्रोलिंग कार्य करते थे।वे हमेशा ड्यूटी पर जाने के लिए बाईक से आवागमन करते, लेकिन मंगलवार को उनकी बाईक खराब हो जाने के कारण इस बस में सवार हो गए और जैसलमेर के पास भीषण दर्दनाक हादसे में उनका निधन हो गया। जिससे लाठी कस्बे सहित क्षेत्र में शोक कि लहर छा गई। उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।उनके निधन के बाद बुधवार व गुरुवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर शोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार के दौरान पोकरण तहसीलदार हजारीराम नायक, लाठी थाना प्रभारी किशनसिंह भाटी, पदमचंद गोयल, पटवारी ज्योती कुमार मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 16, 2025 14:48:23
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली सरकार का 2025–26 विंटर एक्शन प्लान लॉन्च मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण की व्यापक तैयारी — 7 थीम, 25 एक्शन पॉइंट और 30 से अधिक एजेंसियां सक्रिय पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने कहा — “दिल्ली अब सर्दियों के लिए विज्ञान-आधारित, डेटा-संचालित और 100% कोऑर्डिनेटेड एक्शन के साथ तैयार है। अनुपालन से कोई समझौता नहीं होगा।” धूल नियंत्रण: 86 मैकेनिकल स्वीपर, 300 स्प्रिंकलर और 362 एंटी-स्मॉग गन तैनात; 70 नई मशीनें जल्द जुड़ेंगी। प्रवर्तन सख्त: 578 टीमें वाहन जांच पर, 443 टीमें खुले में जलाने पर नज़र; 953 PUC केंद्र रियल टाइम डैशबोर्ड से जुड़े। कचरा प्रबंधन में रिकॉर्ड सुधार: 136.27 लाख टन लीगेसी वेस्ट बायोमाइंड; 2025 में एक भी लैंडफिल फायर नहीं। वैज्ञानिक समाधान: 100% PUSA डीकंपोज़र कवरेज, IIT कानपुर व IMD के साथ क्लाउड सीडिंग पायलट。 ग्रीन क्रैकर्स नीति: सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार केवल 18–19 अक्तूबर को निर्धारित समय पर सीमित अनुमति। ग्रीन दिल्ली ऐप: अब तक 96,000 शिकायतों का समाधान; मार्च 2026 तक 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटोरिंग स्टेशन शुरू होंगे। “हर कार्रवाई अब डेटा से ट्रैक होगी, हर एजेंसी जवाबदेह होगी और हर नागरिक को महसूस होगा बदलाव।” — मनजिंदर सिंह सिरसा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top