Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghazipur233002
कानपुर देहात के आनंदेश्वर कोल्डस्टोरेज में भीषण आग, दमकलें आग पर काबू पाने में जुटी
ATALOK TRIPATHI
Nov 11, 2025 01:46:20
Ghazipur, Uttar Pradesh
कानपुर देहात ब्रेकिंग कानपुर देहात में आग से मचा हड़कप आनंदेश्वर कोल्डस्टोरेज में लगी बड़ी आग 12 बजे रात से लगी आग अभी भी धधक रहा कोल्डस्टोर मौके पर फायर फाइटर और पुलिस के अधिकारी मौजूद फायर फाइटर आग पर काबू करने का रात से कर रहे है प्रयास, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर खड़ी घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर इटावा हाइवे पर स्थित आनंदेश्वर कोल्डस्टोर का है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJAMNJAY SINHA
Nov 11, 2025 03:31:40
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद 1-22 लाख 10 हजार के गांजा के साथ 2 तस्कर पकड़ाये। पुलिस से बचने गांजे को ताल पतरी में छिपाकर यूपी लेकर जा रहे दोनों तस्कर। ओड़िसा बॉर्डर पलसापाली चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा। बसना थाना क्षेत्र के पलसापाली चेक पोस्ट पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम की कार्रवाई。 2-150 बंदियों की स्क्रीनिंग में 17 से ज्यादा तनाव ग्रस्त मिले। एन एच एम राष्ट्रिय मानसिक स्वास्थय कार्यक्रम के तहत जिला जेल महासमुंद में शिविर के आयोजन में जांच की गयी。 3-जिले के 45 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास स्वीकृत。 प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत 678 विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों के बनेंगे आवास。
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 11, 2025 03:31:17
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:दिल्ली में आतंकी विस्फोट के बाद जबलपुर शहर में भी सुरक्षा के इंतजाम तेज कर दिए गए हैं। शहर हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील स्थान की विशेष चेकिंग की जा रही है जबलपुर जीआरपी और आर पी एफ के द्वारा रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों के सामान की जांच की गई। साथ ही डॉग स्क्वॉड के माध्यम से भी रेलवे स्टेशन में चेकिंग की गई जबलपुर शहर के डूमना एयरपोर्ट हाई कोर्ट और रेलवे स्टेशन सहित तमाम संविधान से स्थान पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है दिल्ली में विस्फोट के बाद शहर में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग हो गया है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 11, 2025 03:30:26
Pakur, Jharkhand:पाकुड़-झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर पाकुड़ जिला मुख्यालय में 'रन फॉर झारखंड' का आयोजन किया गया...जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खेलकूद विभाग ने इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया...जिसमें बड़ी संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया...'रन फॉर झारखंड' की शुरुआत जिला मुख्यालय के सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआईपी चौक से हुई ओर समाहरणालय परिसर में जाकर समाप्त हुआ...दौड़ का शुभारम्भ डीडीसी महेश कुमार संथालिया, आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, सिविल एसडीओ साइमन मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार और प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया...यह 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ थी, जिसमें लगभग 300 धावकों ने अपना दमखम दिखाया और सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की...वीआईपी चौक से शुरू हुई यह दौड़ पाकुड़ समाहरणालय में समाप्त हुई...समापन के अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया...पुरुष वर्ग में रंजीत किस्कू ने प्रथम, मंटू ठाकुर ने द्वितीय और विनोद सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया...ओर महिला वर्ग में दिव्या मुर्मू प्रथम, बहमुनी हेमाराम द्वितीय और प्रमिला हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहीं...मौके पर मौजूद डीडीसी समेत अन्य अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया...वहीं डीडीसी ने बताया कि यह झारखंड के स्थापना दिवस का 25वाँ वर्ष है, जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं...इसी कड़ी में 'रन फॉर झारखंड' का आयोजन किया गया...उन्होंने धावकों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की... उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड की रजत जयंती के अवसर पर आने वाले दिनों में अन्य कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा...बाइट-1-महेश कुमार संथालिया, डीडीसी, पाकुड़
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 11, 2025 03:24:15
Harda, Madhya Pradesh:दिल्ली धमाके के बाद हरदा पुलिस अलर्ट शहर में सघन #चेकिंग अभियान शुरू, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर बढ़ाई गई निगरानी... दिल्ली के लाल किले के पास कार विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस घटना ने राजधानी समेत अन्य राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हरदा पुलिस ने जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। शहर के प्रवेश द्वारों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का डॉगस्क्वॉड टीम लगातार सक्रिय है। हरदा रेलवे स्टेशन पर भी आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। यात्रियों के बैग, लगेज और अन्य सामग्री को स्कैन किया जा रहा है ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु जिले में प्रवेश न कर सके.
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 11, 2025 03:23:58
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में जननायक गौण्ड इतिहास नृत्य नाट्य समारोह का हुआ शुभारंभ हरदा। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया गया, जिसमें कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। समारोह का उद्देश्य गौण्ड जनजातीय समुदाय के चरित्र, संस्कृति एवं ऐतिहासिक नायकों को जनमानस के सामने लाना है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। पहले दिन वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नृत्य नाट्य की भव्य प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति में रानी दुर्गावती के शौर्य, त्याग और पराक्रम को भावनात्मक रूप से दर्शाया गया। नृत्य नाट्य में बताया गया कि कालिंजर के राजा महाराज कीर्ति सिंह चंदेल की पुत्री दुर्गावती का विवाह गढ़ा के गोण्ड राजवंश के महाराज संग्राम सिंह के पुत्र दलपत शाह से हुआ था। दलपत शाह के निधन के बाद रानी दुर्गावती ने राज्य संचालन की बागडोर संभाली। उन्होंने मुगल आक्रमण के समय वीरता और स्वाभिमान की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, कलाकार और नागरिकों ने भाग लिया। संस्कृति विभाग के कलाकारों ने गौण्ड जनजाति के इतिहास और परंपराओं को मंच पर जीवंत किया। आगामी दो दिनों तक विभिन्न जननायकों पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को गौण्ड नायकों की गौरवगाथा से अवगत कराया जाएगा। समारोह का समापन तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 11, 2025 03:23:41
Damoh, Madhya Pradesh:गांव गांव जाकर पुलिस के आला अधिकारी कर रहे ग्रामीणों से संवाद, जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने की पहल.. दमोह जिले में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत हर दिन पुलिस के बड़े अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर आम जनमानस से संवाद स्थापित कर रहे हैं. ऐसा ही एक आयोजन पथरिया ब्लाक के किन्द्रोह में हुआ जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर बातचीत की और अपनी समस्याएं बताई, बहुत सी समस्याओं का समाधान अफसरों ने मौके पर ही किया वहीं अधिकारियों ने लोगों को पब्लिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी. इस पहल के बारे में एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया बताते हैं कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशों के तहत ये आयोजन किए जा रहे है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 11, 2025 03:22:26
Nashik, Maharashtra:मनी लाँड्रिंग केसमध्ये अटकेचा धाक दाखवून ६६ लाख लुटले अँकर मुंबई पोलिस असल्याची बतावणी करून टेररिस्ट फंडिंग व मनी लाँड्रिंग प्रकरणात अटक करण्याचा धाक दाखवून सायबर भामट्यांनी खासगी कंपनीत मोठ्या पदावरून निवृत्त झालेल्या इसमाची ६६ लाख ५० हजारांची फसवणूक केल्याची घटना नाशिक मध्ये घडलीये... आंध्र प्रदेश, उडीसा येथील अकाउंटमध्ये भामट्यांनी पैसे ट्रान्सफर करण्यास भाग पाडले. फिर्यादी हे नाशिक येथे राहतात. घरी असताना त्यांना व्हॉट्सअॅप क्रमांकावरून व्हिडीओ कॉल व व्हाइस कॉल करून एकाने संपर्क साधला. फिर्यादीशी बोलणाऱ्या व चॅटिंग करणाऱ्या व्यक्तीने ते मुंबई पोलिस कार्यालयातून बोलत असल्याचे भासविले. अज्ञात व्यक्तीने 'तुम्ही टेररिस्ट फंडिंग व मनी लॉड्रिंग केसमध्ये सहभागी आहात', असे सांगून फिर्यादीला या केसमध्ये अटक करण्याचा धाक दाखविला. त्यानंतर या केसच्या तपासाच्या नावाखाली आरोपींनी फिर्यादी यांना अॅक्सिस बँक व बैंक ऑफ बडोदा या बँकांच्या खात्यांवर एकूण ६६ लाख ४७ हजार १४२ रुपये ट्रान्सफर करण्यास फिर्यादीला भाग पाडले. सायबर पोलिस ठाण्यात चॅटिंग करणारे अज्ञात इसम व पैसे वर्ग झालेल्या बँक खातेधारकांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आलाय...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top