Back
कड़ाके की ठंड–घने कोहरे में गाजीपुर प्रशासन अलर्ट,हाईवे पर 29 अवैध कट बंद, हादसों में 5% की कमी-ARTO
Ghazipur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है। लेकिन गाजीपुर जिला प्रशासन ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया है। हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने हाईवे पर बड़ी कार्रवाई की है।
सर्द मौसम और घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। वाराणसी–गाजीपुर–गोरखपुर–नेपाल को जाने वाली हाईवे पर गाजीपुर में बने 29 अवैध कटों को पत्थर लगाकर स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही डायल 112, स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इस बात की जानकारी जी मीडिया से बात चीत के दौरान एआरटीओ धनवीर यादव ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शीतलहर और कोहरे को देखते हुए दिसंबर महीने में ही बैठक कर कार्य योजना तैयार कर ली गई थी। हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और अवैध कटों को चिन्हित कर बंद कराया गया है। इन कटों पर स्थायी पत्थर लगाए गए हैं ताकि कोई भी हाईवे पार न कर सके। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोहरे में अवैध पार्किंग न करें और वाहन खड़ा करते समय पार्किंग लाइट जलाकर रखें। एआरटीओ ने बताया कि सिधौना से मटेहू के बीच लगभग 80 किलोमीटर के दायरे में 29 अवैध कट थे, जहां सबसे ज्यादा हादसे हो रहे थे। महराजगंज कट को भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां माइक के जरिए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है और दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है। हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जो अधिकारी सक्षम हैं, वे मौके पर चालान करते हैं, और अन्य अधिकारी फोटो व लोकेशन भेजते हैं, जिसके आधार पर चालान किया जाता है। इस सख्ती का नतीजा है कि पिछले साल की तुलना में सड़क हादसों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है।
इस दौरान एआरटीओ ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की जा रही है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
हालांकि प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा में सहयोग करें।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
प्रयागराज के माघ मेला में सेक्टर 5 में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
0
Report
0
Report