Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201001

केंद्रीय मंत्री पहुंचे गाजियाबाद

Oct 13, 2025 04:39:42
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर के पहले दिन केंद्रीय मंत्री पहुंचे गाजियाबाद और रिबन काट के किया मेले का उद्घाटन
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Oct 13, 2025 07:17:30
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर लखनऊ में डेढ़ लाख इनामी गुरु सेवक के एनकाउंटर के बाद शाहजहांपुर में मृतक चालक के परिजनों ने सरकार को धन्यवाद कहा है। मृतक की पत्नी का कहना है कि बदमाश के एनकाउंटर से उनके पति की आत्मा को शांति मिली है। एनकाउंटर में मारे गए गुरु सेवक ने शाहजहांपुर के कैब चालक की हत्या करके गाड़ी लूट ली थी। फिलहाल परिवार की मांग है कि बचे हुए बदमाशों का भी एनकाउंटर होना चाहिए ताकि ऐसे बदमाश किसी का सिंदूर ना उजाड़ सकें। दरअसल 6 अक्टूबर 2025 को मुठभेड़ में मारे गए गुरु सेवक और उसके साथियों ने शाहजहांपुर से एक कैब उत्तराखंड के सितारगंज के लिए बुक कराई थी। कैब को लेकर पुवाया थाना क्षेत्र के रहने वाले कैब चालक अवनीश दीक्षित लेकर गए थे। दो दिन के बाद उनकी लाश शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में रेलवे मैदान में मिली थीन उनकी गला घोटकर हत्या की गई थी और हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने गुरु सेवक पर ₹50000 का इनाम घोषित कर रखा था। कल गुरु सेवक को एनकाउंटर में लखनऊ में ढ़ेर कर दिया गया। अवनीश दीक्षित के परिवार ने उनके पति की हत्या करने वाले गुरु सेवक एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की है। पत्नी का कहना है कि उनके पति की आत्मा को शांति मिली है। कैब चालक की पत्नी का कहना है कि पुलिस और प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। यही वजह है कि एक बदमाश का हाफ एनकाउंटर हुआ और दूसरे का एनकाउंटर कर दिया गया। परिवार की मांग है कि अब बाकी बचे हुए बदमाशों का पुलिस एनकाउंटर कर दे ताकि ऐसे बदमाश दोबारा किसी महिला की मांग का सिंदूर ना उजाड़ सके। बाइट - मधु दीक्षित, कैब चालक की पत्नी बाइट - सूरज/आकाश, बेटा
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 13, 2025 07:16:43
Danapur, Bihar:पटना के बिहटा में 392 KG विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने किया बरामद। पांच लोगों को भी किया गिरफ्तार। पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है यह कामयाबी पटना पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जखीरा के तहत हुई है। जहा पटना के बिहटा स्थित IIT थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामान को बरामद किया है साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पटना पश्चिमी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहटा मे भरी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखा हुआ है इसी सूचना के तहत छापेमारी की गई है छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 392 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है, जिसमें पोटास, गंधक, कोयला पाउडर, पटाखा बनाने के उपकरण और तैयार पटाखे शामिल हैं। मौके से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी आरोपियों में बेऊर थाना क्षेत्र से मुकुन्द कुमार उर्फ मुकेश कुमार, IIT अम्हारा थाना क्षेत्र से मोह० अरमान आलम, मो० राजा, मो० आफताब उर्फ अली ईमाम और मो० सोनु आलम उर्फ प्याजु शामिल हैं। इनमें से कुछ आरोपियों का पूर्व में भी विस्फोटक और धोखाधड़ी के मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस का कहना है कि बरामद सामग्री का उपयोग अवैध रूप से पटाखा एवं विस्फोटक तैयार करने में किया जा रहा था। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह के अनुसार, विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 13, 2025 07:16:05
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा परिवार का जमीन विवाद पहुंचा पानी की टंकी पर दो युवतियां गढ़ गांव में चढ़ी टंकी पर दोनों ही युवतियां कोरडा गांव की निवासी जहां परिवार में आपस में है जमीन को लेकर विवाद सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर टंकी पर चढ़ी युवतियों से समझाइश कर उतारा नीचे सिकंदरा थाना क्षेत्र का प्रकरण दौसा की सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोरडा खुर्द गांव में परिवार में आपसी जमीन विवाद के चलते दो युवतियां गढ़ गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे टंकी पर चढ़ी दोनों युवतियों से समझाइश की और करीब एक घंटा बाद युवतियां पुलिस प्रशासन की समझाइस पर टंकी से नीचे उतरी बताया जा रहा है परिवार में तीन भाई हैं और उनमें ही आपस में जमीन को लेकर विवाद है दो भाइयों की बेटियां जमीन विवाद के चलते गढ़ गांव पहुंचकर टंकी पर चढ़ गई पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग पर नियमानुसार सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया तब युवतियां टंकी से नीचे उतरी
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 13, 2025 07:15:11
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर से बड़ी खबर बलरामपुर जिले में डेढ़ कुंटल खोया पकड़ा गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य II ) गिरिजेश कुमार दुबे के निर्देशन में टीम ने यह कार्रवाई की। यह खाया दीपावली के त्यौहार में खपत करने की योजना थी जिस पर जिला प्रशासन की कार्रवाई हुई है. जानकारी के अनुसार, वीर विनय चौराहा स्थित बालाजी खोया भंडार के सामने डेढ़ कुंटल खोया बरामद किया गया। सूत्रों के मुताबिक, बालाजी खोया भंडार पर खोया की कालाबाजारी चल रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की और डेढ़ कुंटल खोया ज़ब्त कर लिया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बयान -सहायक आयुक्त (खाद्य II ) गिरिजेश कुमार दुबे
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 13, 2025 07:05:24
Sirohi, Rajasthan:सिरोही जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में टैक्सी और अन्य वाहन चालकों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। फिटनेस सेंटर बंद होने से सैकड़ों गाड़ियों का संचालन प्रभावित है और चालक आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर आबूरोड के श्रीआदर्श कार टैक्सी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों ने सांसद लूंम्बा राम चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी से मुलाकात दिवाली सीजन को देखते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। अन्यथा इन चालकों को मजबूरन जनआंदोलन करना पड़ेगा। आइए देखते हैं ये रिपोर्ट प्रदेश के कई जिलों में परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस प्रक्रिया पूरी तरह बंद है, और प्राइवेट फिटनेस सेंटर भी संचालित नहीं हो रहे, जिसके कारण टैक्सी वाहन कागजों में अवैध हो चुके हैं और पुलिस कार्रवाई का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं अन्य जिलों और राज्यों में जाने से पैलेनटी से आर्थिक मार पड़ रही है। आबूरोड रेलवे स्टेशन परिसर में यूनियन अध्यक्ष के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से भेंट की। जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होने पर टैक्स यूनियन के चालकों ने जनता आंदोलन की चेतावनी भी दी। परिवहन विभाग के अधिकारी की बाइट लेनी है। वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों ने टैक्सी वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद है। यदि वाहनों की फिटनेस नहीं होती है, तो आम जनता से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक सभी को ये हानियां हो रही。 1. फिटनेस न होने से NHI टोल पर लगे कैमरों द्वारा भारी-भरकम ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। 2. एक फिटनेस न होने पर, वाहन जितने भी NHI टोल से गुजरेगा, उतने चालान ऑनलाइन जारी होंगे。 3. हाईवे पर चलने की स्थिति में, इंटरसेप्टर (ट्रैफिक पुलिस) द्वारा चालान किया जाएगा。 4. किसी दुर्घटना की स्थिति में, बीमा क्लेम प्राप्त करने में परेशानी होगी。 5. शहरी क्षेत्रों में वाहन चलाने पर, ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया जाएगा。 6. फिटनेस न होने के कारण, वाहन का परमिट या टैक्स नवीनीकरण कराने में दिक्कत होगी。 7. लंबे समय तक फिटनेस न होने की स्थिति में, वाहन जब्त करने या रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है। टैक्सी चालक रोज़मर्रा की जिंदगी में यात्रियों की सेवा करते हैं, लेकिन आज वही चालक प्रशासनिक ठहराव के कारण खुद सड़क पर खड़े हैं। प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग से अपेक्षा है कि इस ज्वलंत समस्या का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि टैक्सी चालक सम्मानपूर्वक अपना रोजगार जारी रख सकें।
3
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 13, 2025 07:03:15
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top