गाजियाबाद नवयुग मार्किट में राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई के पदाधिकारियों ने हाथों में परशुराम का फरसा लेकर शपथ ली। उन्होंने इस फरसे का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार करने का संकल्प लिया। इस कड़ी में सबसे पहले मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को चुना गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने इस विद्यालय में 25% गरीब बच्चों के दाखिले, भारत सरकार के आदेशानुसार के एनसीईआरटी की किताबे पढ़ाये जाने की बात कही।
गाजियाबादः फरसे का उपयोग शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की हत्या के लिए करेंगे- कर्नल तजेंद्र त्यागी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गंगा के किनारे संचालित कोयला भट्ठियों के संचालकों को नोटिस देने के बाद अधिकारी उन्हें ध्वस्त कराने में विफल रहे हैं। नोटिस की अवधि पूरी होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर चिंता जताई है और अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। यदि कोयला भट्ठियों को समय पर नहीं हटाया गया तो इससे पर्यावरण और स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
जिले में ठंड के लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती किए गए डेढ़ साल के बच्चे की जान चली गई। बच्चे का हार्ट ब्लॉक हो गया था। इसके अलावा, बुखार, डायरिया और हार्ट से संबंधित 19 मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को ठंड के मौसम में सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव अटवारा चकोला का मजरा गुलबहा निवासी विनय कुमार ने बीती 11 नवंबर कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनके गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उनके भाई को अगवा कर फोन पर मैसेज भेज कर रुपया दो बाड़ी ले जाओ की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने खोज शुरू की तो पता चला कि दूसरे दिन रेलवे लाइन के किनारे यूकेलिप्टस के बाग में उसका शव पड़ा मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।फरार आरोपी कौशल पुत्र राम आसरे को गिरफ्तार कर उसको भी जेल भेज दिया है।
बनकटी विकास खंड के देवमी- कड़सरी मार्ग पर स्थित कटौधा गांव के उत्तर तरफ बह रही बजहा/गुलरिहा माइनर बुधवार की सुबह अचानक कट गई, जिससे गेहूँ और सरसों की खड़ी फसल जलमग्न हो गई। कटौधा गांव के किसान बृजेश चौधरी, हरिराम, राम तौल, राम उग्रह शर्मा, राम नयन और जमील अहमद सहित अन्य किसानों का करीब 10 बीघा खेत जलमग्न हो गया है। इस घटना के पीछे विभागीय लापरवाही बताई जा रही है जिससे क्षेत्र में और भी नुकसान होने की आशंका है।
सीएसडी कैंटीन के खाते से दो करोड़़ से अधिक की रकम अपने और पत्नी के खातों में ट्रांसफर करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कैंटीन क्लर्क को मंगलवार सुबह औरंगाबाद कच्चा रास्ता वाटरवर्क्स मोड़ के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से कैंटीन के खाते से पार किये दो करोड़ से अधिक की धनराशि में से एक करोड़़ 66 लाख 62 हजार 100 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस आरोपी की मां, पिता, पत्नी और चचेरे भाई को पहले ही जेल भिजवा चुकी है।
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में एआरटीओ महेंद्र पांडेय ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप और एक टीपर वाहन को सीज कर दिया। इन वाहनों के फिटनेस, टैक्स और इंश्योरेंस समाप्त होने के कारण इन्हें थाना परिसर में खड़ा कराते हुए सीज किया गया। ARTO ने बताया कि दोनों वाहनों के कागजात जांच में सही नहीं पाए गए जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना फिटनेस और इंश्योरेंस वाले वाहनों के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
करनैलगंज क्षेत्र में देर रात्रि पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। घटना करनैलगंज के गज्जू पुरवा और गोडियन पुरवा के बीच रास्ते के पास का है, जहां महिलाओं के साथ टप्पेबाजी करके उनके जेवर और पैसे उड़ाने वाले अपराधी सुनील कश्यप पुत्र देशराज को पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
अंबेडकरनगर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज में गणित मेला, रंगोली प्रतियोगिता और बाल मेले का आयोजन हुआ। छात्रों ने गणित के विविध सूत्रों और रंगोली में अपनी रचनात्मकता दिखाकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने छात्रों द्वारा तैयार मॉडलों और रंगोलियों का अवलोकन किया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अंकों के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
देवरिया जनपदीय के सुभाष चौक से लेकर कलेक्ट्रेट कचहरी तक सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड पर उतर कर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, बाबा साहब पर टिप्पणी करने वाले गृह मंत्री अमित शाह की पद से इस्तीफा देने की मांग करते रहें।