Ghaziabad: शालीमार गार्डन में दो लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग, एक घायल
शालीमार गार्डन पुलिस ने BSNL एक्सचेंज कट के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार लुटेरों को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश करन (24) गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा सुशील शर्मा (40) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से 1 तमंचा, 1 खोखा, 1 जिंदा कारतूस, टूटा हुआ मंगलसूत्र, ₹7,000 नकद और एक स्कूटी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि मंगलसूत्र हाल ही में छीना गया था। ACP अतुल कुमार सिंह ने बताया कि करन पर पहले से लूट और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं, जबकि सुशील के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|