गाजियाबाद देहात की भोजपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. तीनों ही बदमाश पर लूट चोरी के कई मुकदमे दर्ज है. जिनकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी और बदमाशों से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है और दो बदमाशों को भागते हुए पकड़ा गया।

Ghaziabad - पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के कक्षा दसवीं में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली इशिका बाला और उसके परिजनों को अब अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल इशिका के पूरे इलाज का जिम्मा अब जिला प्रशासन ने ले लिया है। इशिका को बीते दो वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के चलते वह पिछले साल परीक्षा में भाग नहीं ले पाई थी. किंतु ऊंचे मनोबल के चलते इशिका ने इस साल कक्षा दसवीं में शामिल हुई और प्रदेश भर में टॉपर बनी। ब्लड कैंसर से जूझते इशिका बाला का इलाज अब जिला प्रशासन कराएगा। इस मसले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल का कहना है कि इशिका के इलाज का जिम्मा अब प्रशासन करेगा। इसके लिए जितना भी खर्च आएगा वह जिला प्रशासन करेगा। इशिका के इलाज के लिए रायपुर समेत देश के अन्य बड़े अस्पताल से संपर्क कर उसका इलाज किया जाएगा।
बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां बेकाबू हाइवे ने एनएच-33 पर बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के कसमा गांव के समीप की है। घायल युवक को आनन - फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान टेहटा थाना अंतर्गत सुमेरा टोला बाला बीघा गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार और रामप्रवेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है।
आठनेर के गुंणंवत बर्डे ने शुक्रवार को खतरनाक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया है। दो जगह पर जहरीले सांप की सूचना पर सर्प मित्र द्वारा घर के अंदर छिपे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है।
उन्नाव ब्रेकिंग - शॉर्ट सर्किट से एम एस एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मगरवारा के देवी खेड़ा के पास बनी एम एस एक्सपोर्ट फैक्ट्री का मामला। आग की सूचना मिलते ही मौके से पास की चौकी से चौकी इंचार्ज और दमकल की टीम ने पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है,
अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास सकलडीहा-मुगलसराय मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के दौरान ट्रैक्टर पर सवार लोग, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, ट्रैक्टर के नीचे दब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने शहीद स्मारक स्थल पर स्वराज 1857 की क्रांति के पावन स्मरण में की शिरकत की। उन्होंने कहा कि पाककिस्तान जो हमला कर रहा है भारत उसका मुंह तोड़ जवाब दे रहा है बलिदानी पूर्वजों को याद करना जरूरी है भारत आर्थिक और सैन्य से काफी मजबूत है पहलगाम के हमले का हम मुह तोड़ जवाब दे रहे हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की राफेल टिप्पणी के सवाल पर कहां कि यह उनकी छोटी सोच है जो मजाक बनाने की कोशिश की, राष्ट्र की सुरक्षा के मुद्दे मजाक के मुद्दे नहीं होते, हम लोग राजनीतिक मुद्दे में अलग-अलग जरूर हैं व्यक्तिगत आलोचना कर सकते हैं।