Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201019

गाजियाबाद में मोबाइल लूटकांड का खुलासा; शातिर स्नैचर मुठभेड़ में गिरफ्तार

PGPiyush Gaur
Oct 01, 2025 03:02:33
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मोबाइल लूटकांड का खुलासा किया और एक शातिर स्नैचर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल देर रात ठोकर नंबर 7 के सामने पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर 15 सितंबर को हुई मोबाइल फोन लूट की घटना में शामिल बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर घटना में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। इसी दौरान उसने छिपाए गए असलाह से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ काला (32 वर्ष) पुत्र संतराम निवासी मोहल्ला कच्चा बलराम नगर, गली नंबर 1, थाना लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ खजूरी (दिल्ली) से लौटते हुए डीएलएफ होते हुए पुस्ता रोड पर मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन, एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल उर्फ काला के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट और स्नैचिंग के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AZAmzad Zee
Oct 01, 2025 04:22:27
Mumbai, Maharashtra:जमाते उलमा ए अहले सुन्नत ने मुंबई में 3 अक्टूबर को बंद का ऐलान किया है, जो "आई लव मोहम्मद" और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के समर्थन में है। मौलाना एजाज कश्मीरी ने कहा कि बरेली में हुई हिंसा के खिलाफ और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बंद के समर्थन में यह बंद रखा जाएगा। बंद की अवधि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी, जिसमें सभी दुकानें और कारोबार बंद रखने की अपील की गई है। बंद के कारण: - बरेली में "आई लव मोहम्मद" लिखने वाले मुस्लिम युवकों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई - मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के समर्थन में बंद की विशेषताएं: - सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें और कारोबार बंद रखने की अपील - मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का पालन करने का अनुरोध इस बंद का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना और "आई लव मोहम्मद" लिखने वाले युवकों के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध करना है। मौलाना एजाज कश्मीरी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बंद के समर्थन में यह बंद रखा जाएगा
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 01, 2025 04:21:57
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर \nजयपुर के चौमूं से खबर \nप्रिंसिपल को स्कूल के तालाबंदी और नारेबाजी करवाना पड़ा महंगा\nतबादला निरस्त करवाने के लिए स्कूल के करवाई गई थी तालाबंदी\nप्रिंسिपल विद्याप्रकाश मीणा को किया सस्पेंड\nसामोद के झीड़ा स्कूल से डूंगरपुर किया गया था तबादला\nमाध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी किए आदेश\n\nएंकर- जयपुर जिले की गोबिंदगढ़ पंचायत समिति के झीड़ा गांव की सरकारी स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य पर स्कूल तालाबंदी करवाना महंगा पड़ गया.... तालाबंदी करने के आरोप में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं... जानकारी के मुताबिक सामोद के झीड़ा गांव की राजकीय स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य विद्या प्रकाश मीणा का तबादला डूंगरपुर कर दिया गया था...तबादले के विरोध में स्कूल के तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया...शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि प्रधानाध्यापक ने ही स्कूल के तालाबंदी करवाई थी... प्रदर्शन करने लोग ना तो गांव के निवासी थे और ना ही अभिभावक... आदेश में बताया गया है कि सभी लोग प्रधानाध्यापक के रिश्तेदार थे.... रिश्तेदारों से स्कूल के तालाबंदी करवाना प्रधानाध्यापक को अब भारी पड़ गया....अब इस मामले में शिक्षा विभाग ने विधा प्रकाश मीणा को सस्पेंड कर.. उनका मुख्यालय भी बीकानेर कर दिया गया है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 01, 2025 04:21:44
Banka, Bihar:बिहार desk-9931437813 बिरेंद्र बैंकа-1-10-25 Slug-Mantri Ko Dhamki बिहार के मंत्री को धमकी देना पड़ा भारी, आरोपी को पंजाब से किया गिरफ़्तार। धमकी के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज कुशवाहा को फेसबुक मेसेंजर पर आपत्तिजनक संदेश और जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को बांका पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांका लाया गया है। मंत्री को कई बार मिली धमकी मामला 22 सितंबर को तब सामने आया जब मंत्री जयंत राज को फेसबुक मेसेंजर पर लगातार अशोभनीय संदेश और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में मंत्री के निजी सचिव ने अमरपुर थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर IT Act की धारा 66, 67 तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। तकनीकी जांच से मिला सुराग। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बांका पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान संदीप पासवान, पिता–चितन पासवान, निवासी सलेमपुर, थाना अमरपुर, जिला बांका के रूप में हुई। मोबाइल लोकेशन पंजाब के लुधियाना में ट्रेस की गई। इसके बाद एक विशेष टीम तुरंत रवाना हुई और आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया। बांका पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एस डी पी ओ अमर कुमार विश्वास के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी किया गया इस टीम में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार तथा तकनीकी सेल के अधिकारी भी शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे जिले में चर्चा रही। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। Byite - SP Banka-Upandra nath Verma Report-Birendra banka
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 01, 2025 04:21:29
Noida, Uttar Pradesh:झालावाड़ शातिर मादक पदार्थ तस्कर द्वारा वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया मकान किया गया ध्वस्त मादक पदार्थ तस्कर जाकिर खान के मिर्जापुर स्थित अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में की गई कार्रवाई कार्रवाई में वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी रहे शामिल वहीं CO अकलेरा बृजेश कुमार, CO मनोज सोनी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी रहे शामिल जाकिर खान के खिलाफ लगातार एनडीपीएस के मुकदमे हुए हैं दर्ज वन विभाग द्वारा दिए गए नोटिस की पालना नहीं करने पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई SP अमित कुमार बुडानिया के निर्देश पर पुलिस लाइन सहित कई थानों और सर्कल से भेजा गया जाप्ता
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 01, 2025 04:21:18
Saharanpur, Uttar Pradesh:साहनपुर, बारिल्ले में इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान देर रात हाउस अरेस्ट कर दिए गए। मंगलवार की देर रात सुरक्षा कारणों से उनके घरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा और इलाके में प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आगे कहा गया है कि बरेली में पोस्टर विवाद के कारण तनाव है, जिससे प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि शांति बन maintained रहे और घटनाक्रम से जिले की राजनीति में हलचल बनी रहे। इमरान मसूद ने कहा कि यह लोकतंत्र का दामन है और वे आज सुबह ट्रेन से बरेली जाने वाले थे पर पुलिस ने रोक लिया। उन्होंने कहा कि देश में दो कानून चल रहे हैं और कुछ घटनाओं पर कार्रवाई में भेदभाव दिख रहा है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 01, 2025 04:20:48
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : अतिक्रमण हटाने पर हुआ जमकर हंगामा, कार्यवाही के दौरान बाल - बाल बचे निगम कर्मी और पुलिस पुलिस और नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इस कदर हुआ कि सड़क किनारे ठेली लगाने वाली कुछ महिलाओं ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पतीले में भरा गरम खाना फेंक दिया। गनीमत रही कि खाना ज्यादा गर्म नहीं था, जिससे पुलिस और निगमकर्मी जलने से बच गए। हालांकि एक दरोगा की वर्दी और निगमकर्मी के कपड़े गंदे हो गए। समझाने के बाद भी अतिक्रमण करने वाली महिलाएं विरोध करती रही। पुलिस को तवा और बर्तन मारने का भय दिखाती रही। ठेलियां बचाने के लिए महिलाएं जेसीबी के आगे खड़े होकर चालक को पत्थर भी दिखाए। इस दौरान जमकर शांति व्यवस्था भंग हुई। अतिक्रमणकारी महिलाएं जब विरोध से बाज नहीं आई तो मजबूरी में पुलिस एक युवक सहित पांच महिलाओं को जबरदस्ती हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। कोतवाली में भी महिलाओं के पक्ष में कुछ लोग पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करने लगे फिलहाल मामला शांत नहीं हुआ है। विरोध करने वाली महिलाओं का आरोप है कि पुलिस और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने में पक्षपात कर रही है। जबकि पुलिस और नगर निगम की टीम का साफ कहना है कि एम्स के निकट शिवाजी नगर का तिराहा 50 मीटर तक जीरो जोन घोषित है। यह जानकारी होने के बावजूद कुछ लोग जीरो जोन का उल्लंघन कर रहे है। कई बार मुनादी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। जब अतिक्रमण नहीं हटा तो मजबूरी में कार्रवाई के लिए आना पड़ा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 01, 2025 04:20:31
Saharanpur, Uttar Pradesh:सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान को देर रात हाउस अरेस्ट कर लिया गया। उनका बरेली जाने का कार्यक्रम था, जिसे सुरक्षा कारण बताते हुए रुकवाया गया। दोनों नेताओं के आवासों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। पहले से तनावपूर्ण माहौल के बीच बरेली में 'I Love मोहम्मद' पोस्टर विवाद के चलते स्थिति और भी अहम हो गई थी। प्रशासन शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरकतें रोक रहा है ताकि हालात बिगड़ें नहीं। इस घटनाक्रम से सहारनपुर की राजनीति में भी हलचल बढ़ी है और प्रशासन उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रखे हुए है। इमरान मसूद ने कहा कि यह लोकतंत्र का दामन है; वे बरेली जाने के लिए सुबह ट्रेन से गए थे, पर पुलिस ने उन्हें देर रात घर में नजरबंद रखा और कार्यक्रम में भाग नहीं लेने दिया। उन्होंने दो कानूनों की बात करते हुए कहा कि एक देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों पर लागू होते हैं, और इस पर निराशा जताई।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 01, 2025 04:19:45
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ के राजू खेड़ा एफएसटी प्लांट पर 4 महीने पहले हुई लूट के मामले में फरार चल रहे एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन लुटेरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, अन्य की तलाश जारी है। छोटी सादड़ी थाना के प्रवीण टांक ने बताया कि 14 मई को बदायूं निवासी अंकित सिंह राजपूत ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में ठेकादारी का काम करता है। राजूखेड़ा एफएसटी प्लांट में पिछले दिनों ठेकादारी कर रहा था। 13 मई की रात को अज्ञात बदमाश प्लांट में घुस गए और विद्युत ट्रांसफार्मर तोड़फोड़ कर हम समेत साथी से मारपीट कर रुपये के साथ पंखा, स्पीड लाइट, वायर और वाटर मोटर उठा ले गए।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 01, 2025 04:19:35
Sawai Madhopur, Rajasthan:रणथंभौर नेशनल पार्क के द्वार पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिए गए हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक रामानंद भाकर ने हरि झंडी दिखाकर पर्यटक वाहनों को पार्क भ्रमण के लिए रवाना दी। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है। बरसात काल के दौरान तीन माह के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क बंद किया जाता है। उसके बाद आज विधिवत रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है। NTCA गाइडलाइन के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के चलते जॉन नंबर एक से पाँच के बीच पार्क भ्रमण आज बंद रखा गया है। जोन नंबर एक से पाँच के बीच पर्यटकों को कल सुबह प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष बारिश अधिक होने के कारण जोन नंबर एक का रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिसके चलते फिलहाल जोन नंबर एक पर पर्यटक पार्क भ्रमण के लिए नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा जोन 2 से 5 के बीच कल सुबह से पर्यटक पार्क भ्रमण पर जा सकेंगे। आज से नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ हुआ है। वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की बढ़ती तादाद के चलते सुबह की पारी से ही पर्यटकों में पार्क भ्रमण को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 01, 2025 04:19:19
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी समिति के मुख्य प्रांगण में व्यावसायिक दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पर चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है। सात वर्षों से अटकी इस प्रक्रिया को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण निर्णय के बाद मुख्यमंत्री की अनुमति से राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि 2018 में हुई नीलामी को वैध माना जाएगा और उसी आधार पर दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। मंडी सचिव संतोष मोदी ने बताया की 30 मई 2018 को आंवटन समिति की बैठक में 38 व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी की गई थी। लेकिन नरेंद्र मोदी विचार मंच के विरोध के बाद कांग्रेस और भाजपा ने भी राजनीतिक रूप से इस मुद्दे को उठाया और आरोप लगाया कि दुकानों को औने-पौने दामों में गुपचुप नीलाम किया गया। विरोध के दबाव में मंडी समिति ने सात दिन में आई आपत्तियों पर विचार कर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था। इस कारण मंडी को 4 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा और कई विकास कार्य ठप हो गए। सरकार के बाद 2018 की नीलामी को ही अंतिम मानते हुए दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। इससे मंडी समिति को अब वह राजस्व मिलेगा, जो वर्षों पहले अटक गया था। इस आय से अरनोद और सालमगढ़ गौण मंडियों का विकास, बगवास फल-सब्जी मंडी का विस्तार और मंडी यार्ड में अधूरे पड़े कार्य पूरे किए जा सकेंगे। मंडी प्रशासक का कहना है कि अब विवाद समाप्त हो चुका है और 2018 की नीलामी से जुड़े आवंटन को लागू कर दिया गया है। लंबे समय से रुकी इस प्रक्रिया को सरकार और न्यायालय की पहल से समाधान मिलने के बाद किसानों और व्यापारियों दोनों को इसका सीधा लाभ होगा।
0
comment0
Report
Oct 01, 2025 04:18:48
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Oct 01, 2025 04:18:43
Mumbai, Maharashtra:ضحلگاؤں ضلع کی مختلف تنظیموں، مذہبی رہنماؤں اور سماجی کارکنوں نے صدر جمہوریہ ہند کے نام ایک یادداشت ضلع کلکٹر کے توسط سے پیش کی ہے۔ یادداشت میں کہا گیا ہے کہ اتر پردیش کے بریلی شریف میں "آئی لو محمدﷺ" کے عنوان سے ایک پرامن مطالبہ لے کر انتظامیہ کو یادداشت دینے گئے مسلم بھائیوں پر ناانصافی اور تعصب کی بنیاد پر لاٹھی چارج کیا گیا۔ اس کارروائی میں کئی بے گناہ افراد کو زد و کوب کیا گیا اور ان پر سخت دفعات کے تحت مقدمات درج کیے گئے۔ اسی طرح معروف مسلم رہنما اور مذہبی عالم مولانا توقیر رضا پر بھی جھوٹے الزامات لگا کر انہیں جیل میں بند کر دیا گیا، ایسا بھی یادداشت میں ذکر کیا گیا ہے۔ تنظیموں نے الزام لگایا کہ اتر پردیش کے وزیر اعلیٰ یوگی آدتیہ ناتھ نے راج دھرم کو نظر انداز کرتے ہوئے پولیس کی زیادتیوں کی حمایت کی اور ایک مخصوص طبقے کے خلاف نامناسب بیانات دیے، جو کہ کسی بھی ریاست کے وزیر اعلیٰ کو زیب نہیں دیتا۔ لہٰذا، اس واقعے کی سی بی آئی (CBI) سے تحقیقات کروائی جائیں، مولانا توقیر رضا کو فوری طور پر رہا کیا جائے اور بے گناہ افراد پر عائد مقدمات کو واپس لیا جائے، ایسی مانگ اس یادداشت کے ذریعے کی گئی ہے۔
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top