Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बेंगलुरु अपार्टमेंट लिफ्ट में पालतू कुत्ते की क्रूर हत्या: महिला गिरफ्तार

SVShweta Verma
Nov 04, 2025 06:39:07
Noida, Uttar Pradesh
Woman Arrested for Brutally Killing Pet Dog in Bengaluru Apartment Lift A shocking case of animal cruelty has come to light from Bagalur, Bengaluru, where a woman allegedly killed a pet dog in a lift. The incident occurred on October 31 in an apartment complex and was captured on CCTV. According to police reports, the accused, identified as Pushpalatha, was employed as a domestic worker by Rashika, the owner of the dog named Goofy. Pushpalatha was hired to take care of the pet and was paid a monthly salary of ₹23,000. However, instead of caring for the dog, Pushpalatha allegedly beat Goofy to death inside the lift, in a manner similar to washing clothes. After the dog died, she tried to cover up the crime by claiming that the pet had died naturally. Rashika grew suspicious and reviewed the CCTV footage, which revealed the brutal act. Following this, she filed a police complaint at the Bagalur Police Station. The police have since arrested Pushpalatha and are conducting further investigation into the incident. The video of the dog’s final moments has sparked outrage among animal lovers, with many demanding strict action against the accused.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 04, 2025 12:06:01
Jaipur, Rajasthan:हरमाड़ा में डंपर हादसा मामला। लोहामंडी रोड से हटाए गए अतिक्रमण। नगर निगम विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई। पेट्रोल पम्प से बाईपास रोड तक हटाए अतिक्रमण। स्थानीय लोगों ने सेक्टर रोड बनाने की मांग की। स्थाई अतिक्रमणों पर अभी साधी चुप्पी। हरमाड़ा में सड़क हादसों के बाद जयपुर नगर निगम की टीमें लोहामंडी रोड पर कार्रवाई कर रही हैं। लोहामंडी रोड पर पेट्रोल पمپ से अजमेर बाईपास रोड तक सड़क से अतिक्रमण हटाए गए। नगर निगम विजिलेंस की टीम ने व्यापारियों से समझाइश की और अतिक्रमण हटाए। इस दौरान अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। जबकि स्थाई अतिक्रमणों को हटाने के लिए व्यापारियों के साथ समझाइश की गई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की कार्रवाई को लेकर कहा कि अतिक्रमण ही नहीं, बल्कि यहां पर सेक्टर रोड बनाई जानी चाहिए। नगर निगम की विजिलेंस टीम ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 04, 2025 12:05:46
Farrukhabad, Uttar Pradesh:कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ के औचक निरीक्षण से मच गया हड़कंप। सीएमओ को देखते ही एम्बुलेंस चालक मौके से गाड़ी भगाकर ले गया। कमालगंज सीएचसी का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जब हालात देखे तो सख्त नाराजगी जताई। जैसे ही सीएमओ परिसर में पहुंचे, वहाँ खड़ी एम्बुलेंस का चालक गाड़ी सहित भाग निकला। सीएमओ ने तुरंत ही सीएचसी में तैनात एम्बुलेंस कॉर्डिनेटर को बुलाकर चालक और वाहन की पूरी जानकारी मांगी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने आरोग्य केंद्र की स्थिति देखी और लापरवाह सीएचओ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक और लापरवाही सामने आई। सीएमओ ने केंद्र के बाहर महिलाओं को खुले में बच्चों को दूध पिलाते देखा, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला मरीजों के लिए अलग और सुरक्षित इंतजाम किए जाएं। इसी क्रम में सीएमओ ने कार्तिक मेला की तैयारियों को लेकर श्रंगीरामपुर घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेले के दौरान एम्बुलेंस और मेडिकल सहायता की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। तो फर्रुखाबाद के कमालगंज सीएचसी में सीएमओ के औचक निरीक्षण ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सीएमओ के निर्देश के बाद अब लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 04, 2025 12:05:23
New Delhi, Delhi:JNU कॉलेज में कैंडीडेट ABVP, लॉफ्ट, SFI, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन पार्टी ने वोटिंग के दौरान प्रचार किया। लोकेशन: JNU (south west district). विजुअल: वोटिंग के दौरान के स्टूडेंट्स के प्रोग्राम. Zee Media के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। खबर पर। JNU कॉलेज के अंदर पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड मौजूदगी के बावजूद ABVP, लेफ्ट और अन्य पार्टियों ने स्टूडेंट्स जो वोट डालने जा रहे हैं, उनको अपने- अपने पंपलेट दिखाकर लुभाने की कोशिश की। कई जगह यह भी देखा गया कि ABVP, लेफ्ट और अन्य पार्टियाँ अपने-अपने ग्रुपों के साथ अपनी पार्टियों का ढोल-ताशा लेकर प्रचार कर रही थीं। ABVP और लेफ्ट ने Zee Media से बात करते हुए कहा कि जैसे ही जीतते हैं, कॉलेज के लिए काम करेंगे और स्टूडेंट्स के हित में काम करेंगे; सभी पार्टियों ने स्टूडेंट्स की परेशानियों दूर करने की सहानुभूति दी। Zee Media के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। खबर पर। बैट: तानिया कुमारी (ABVP vice president); बाइट ABVP विकास पटेल (president); बाइट ABVP राजेश्वर दुबे (journal secretary); बाइट मयंक पांचाल (JNU अध्यक्ष ABVP); बाइट सुनील यादव (journal secretary JNU); बाइट Dennis (joint secretary, लॉफ्ट); बाइट K. Goenka (लॉफ्ट); बाइट Candice (white shirt).
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 04, 2025 12:04:59
:पखांजूर इलाका के उलिया गाँव की रहने वाली दसरी बाई का जीवन इस बदलाव की जीवंत मिसाल बन गया है। जिन्होंने कभी नक्सली हिंसा की शिकार रहीं, आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने अपने पक्के घर की चाबी हाथों में लिए मुस्कुरा रही हैं। कुछ महीने पहले उलिया गाँव में गोलियों की आवाज़ से आसमान कांप उठ था। विधानसभा चुनाव के दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दसरी बाई के पति दोगे नुरुटी मवेशी चराते समय गोली लगने से मारे गए। परिजनों को ऐसा लगा मानो सब कुछ खत्म हो गया था। एक नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसरी बाई को मंच पर बुलाया, घटना के संबंध मे संवेदना व्यक्त की, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके नए घर की चाबी अपने हाथों से सौंपी। अब वही दसरी बाई, जो कभी मुठभेड़ में अपने पति को खो चुकी थीं, आज अपने नए घर में नई शुरुआत कर रही हैं। इस घर की दीवार उनके आँसुओं और संघर्ष की गवाही देंगी। सरकार की मंशा है कि नक्सल पीड़ितों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले। जनपद सीईओ उदय प्रकाश नाग खुद आवास निर्माण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि कोई परिवार सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे। वर्तमान में 89 नक्सल पीड़ितों को आवास स्वीकृति हो चुकी है, जिनमें पांच आवास पूरी तरह पूर्ण हैं और अन्य निर्माणाधीन हैं। अब उलिया गाँव में न डर है, न सन्नाटा... अब यहाँ जीवन लौट आया है। दसरी बाई जैसे परिवारों की कहानियाँ साबित करती हैं कि दर्द कितना भी गहरा हो, उम्मीद रास्ता ढूंढ लेती है। दसरी बाई की कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि पूरे बस्तर की है जो बदल रहा है। जहाँ अब डर नहीं, विकास बोलता है। और यह घर बदलाव का प्रतीक है.
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 04, 2025 12:04:23
Gariyaband, Chhattisgarh:खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम हेतु निरंतर निरीक्षण और सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के تحت गरियाबन्द जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक गरियाबन्द द्वारा बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला नामक दवा का नमूना लिया गया था, जिसके पैकेट पर बैच नंबर निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि नहीं लिखी थी। नमूना जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया, जहां इसे अवमानक घोषित किया गया। जांच के दौरान पता चला कि दवा के लेबल पर लिखी निर्माता कंपनी ने इस दवा का निर्माण ही नहीं किया था, यानी यह नकली दवा थी। इस आधार पर औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने विवेचना कर कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत गिरफ्तार किया। अधिकारी के अनुसार, यह नकली दवाओं के व्यापार के विरुद्ध राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 04, 2025 12:03:32
Harda, Madhya Pradesh:खिरकिया गांव की महिलाओं ने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन हरदा के खिरकिया में महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और गांव में संचालित शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब की बिक्री होने के कारण पुरुष वर्ग शराब का सेवन कर आए दिन घरों में विवाद और झगड़े करते हैं, जिससे परिवारों में अशांति और महिलाओं को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद शराब पीने की घटनाएं नहीं थमीं, बल्कि स्थिति और बिगड़ती जा रही है। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के सामाजिक माहौल को सुधारने के लिए तत्काल शराब दुकान को बंद किया जाए।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 04, 2025 12:03:10
Lucknow, Uttar Pradesh:सिर को लेकर सपा विधायक रविदास मल्होत्रा का मामला: उत्तर प्रदेश में भी आज से SIR की शुरुआत हो चुकी है जिसको लेकर समझ रही पार्टी के लखनऊ मध्य विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा SIR को लेकर किसी भी विपक्षी पार्टी ने कहा नहीं था चुनाव आयोग ने किसी के साथ बैठक नहीं की फिर też SIR कराया जा रहा है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ जाकर पूरी कोशिश करेंगे कि सभी लोगों के नाम वोटर कार्ड में जुड़वाएं हमने कहा था आधार कार्ड से वोटर कार्ड का नाम जोड़ दिया जाए मगर चुनाव आयोग ने हम लोग भी बात नहीं मानी हम लोग पूरी कोशिश करेंगे कि मुस्लिम और दलितों के नाम वोटर लिस्ट से ना काटे जाएं चुनाव आयोग निष्पक्ष SIR के तहत लोगों के नाम जोड़ें अगर कोई भी धांधली हुई तो हम लोग इसको लेकर प्रदर्शन भी करेंगे रविदास मल्होत्रा (विधायक लखनऊ मध्य सपा)
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 04, 2025 12:02:55
Dudu, Rajasthan:दूदू (जयपुर) भारत माला हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 15 मौतों के बाद भी दूदू में दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर नहीं दिख रहा सुधार। लेन सिस्टम ड्राइविंग का वाहन चालक नहीं कर रहे पालना, आए दिन हो रहे है भीषण हादसे। हाईवे पर सड़क किनारे खड़े रहते हैं जगह जगह भारी वाहन, हाईवे पर हादसों में हो रही है बढोतरी। होटल -ढाबा संचालकों ने निर्धारित सीमा को पार कर हाइवे तक किया अतिक्रमण। होटल-ढाबों के सामने अवैध रूप से हाइवे पर खड़े रहते हैं वाहन। राजमार्ग पर नहीं दे रहा है ध्यान। वाहन चालक खुलेआम नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ। हाइवे पर परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते सरपट दौड रहे हैं ओवरलोडिंग वाहन。
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 04, 2025 12:02:39
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - भिड़ंत में भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना क्षेत्र के 11वीं क्लास के दो छात्रों पर हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से हमला किया. घटना स्कूल से निकलकर घर वापस जाते समय हुई. एक घायल के पेट में चाकू लगा और दूसरे के गर्दन पर चाकू लगा, दोनों घायल हो गए. दोनों को भिवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने फेज थर्ड थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. साहिल दायमा ने बताया कि वह और उसका साथी स्कूल से लौट रहे थे; उनकी स्कूटी की बाइक से हल्की भिड़ंत हो गई, उसके बाद एक युवक ने बीच-बचाव कर बहस शुरू कर दी और आरोपियों ने हमला कर दिया. थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने कहा कि दोनों बच्चे अभी सामान्य हैं; आरोपी पारस उर्फ नक्चा और अमरजीत को हिरासत में लिया गया है.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 04, 2025 12:01:51
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी जोश और विदेशी रंग का धमाल — मटका रेस, म्यूजिकल चेयर और कुश्ती दंगल ने जीता दर्शकों का दिल. पुष्कर मेले में मटका रेस में 13 प्रतिभागी—4 विदेशी और 9 देशी महिलाएं थीं. बांदरसिंदरी की आचुकी जाट ने पहला स्थान पाया; मोना ने दूसरा और फ्रांस की कंडितन ने तीसरा स्थान जीता. म्यूजिकल चेयर रेस में 26 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई; मसूदा की अनीता कंवर पहला, पुष्कर की दीपा नवल दूसरा, अमेरिका की मेरी तीसरा स्थान पर रहीं. पुष्कर मेले में पहली बार कुश्ती दंगल भी आयोजित हुआ जिसमें 125 पहलवान भाग लिए. राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के संयोजक राजेंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि यह अभियान के तहत आयोजित किया गया. इसमें अजमेर और ब्यावर के नामी पहलवानों ने प्रदर्शन किया. पांच शीर्ष पहलवानों को ‘पुष्कर मेला केसरी’, ‘अभिमन्यु’ और ‘पुष्कर कुमारी’ जैसे खिताब दिए जाएँगे. बराड़ ने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. बहरीन में हाल ही में यूथ एशियन गेम्स में राजस्थान की बेटियों ने मेडल जीते.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top