अगर अचानक आग लग जाए तो क्या करें? जी मीडिया परिसर में दी गई खास ट्रेनिंग
अगर अचानक कहीं आग लग जाए तो घबराने के बजाय सही जानकारी और सतर्कता सबसे ज्यादा जरूरी होती है। इसी उद्देश्य से जी मीडिया परिसर में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि आग लगते ही सबसे पहले क्या करना चाहिए, फायर एक्सटिंग्विशर जैसे उपकरणों का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाए और आपात स्थिति में खुद के साथ-साथ दूसरों को सुरक्षित कैसे निकाला जाए। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर ही आग बुझाने का अभ्यास कराकर सभी को ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को आपदा के समय सतर्क, जागरूक और सुरक्षित बनाना था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में घबराहट के बजाय सही कदम उठाए जा सकें।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|