Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

लखनऊ में ट्रेवलर से टकराने पर बाइक सवार दो युवक गिरकर घायल, एक की मौत

SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 01:45:12
Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ में दोस्त का इलाज कराकर बाइक से लौट रहे युवक की ट्रेवलर से टकराकर मौत हो गई। आगे-आगे चल रही ट्रेवलर गाड़ी बिना इंडिकेटर दिए मुड़ी, जिससे बाइक टकरा गई। टकराते ही बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक सहित गिर गए और कुछ दूर घिसटते चले गए। बाइक पर सवार सादिक की मौत हो गई जबकि शकील की स्थिति गंभीर बनी हुई है, पूरी घटना CCTV में कैद हो गई घटना पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की तेलीबाग पुलिस चौकी क्षेत्र की है
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 03:32:19
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: महावन पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, हत्या का वांछित अभियुक्त 'उजाला' गोली लगने से घायल, साथी 'लखन' गिरफ्तार मथुरा। महावन पुलिस को देर रात यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे दो शातिर अपराधियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में मुख्य अभियुक्त उजाला (23 वर्ष) गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी लखन (22 वर्ष) मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे से मदनपुर जाने वाली सर्विस रोड पर रात करीब 10 बजे हुई। पुलिस टीम मु0अ0सं0 316/2025 में वांछित इन अभियुक्तों की तलाश में थी। पुलिस ने जैसे ही इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में उजाला पुत्र रामवावू निवासी कौली पाडा घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है。 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के अनुसार, उजाला हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। उसके आपराधिक रिकॉर्ड में पहले से ही चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी लखन को स्वस्थ अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आशंका है कि इन दोनों का संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से हो सकता है。 तलाशी के दौरान, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे (.315 बोर), जिंदा और खोखा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल और तीन एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसमें मृतक का मोबाइल भी शामिल होने की संभावना है। महावन पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 03:31:23
Sikar, Rajasthan: जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर आनंद पारीक 7014197914 फतेहपुर सीकर फतेहपुर, कस्बे के अनेक स्थानो पर सीवरेज चैम्बरो से निकलता गंदा पानी राहगीरो व यहा के लोगो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है तो कस्बे में जगह जगह उबड़ खाबड़ बने बने चैम्बर भी लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है मगर नगर परिषद व सीवरेज कम्पनी का मानो इस ओर ध्यान ही नही है। कस्बे के मण्डावा रोड से गोयनका मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर दो सीवरेज चैमबरो से आए दिन गंदा पानी निकल कर रास्ते पर जमा हो जाता है जिसके कारण यहा के लोगा सहित राहगीरो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है वही इन सीवरेत चम्बरो के ढकन भी अव्यवस्थित तरीके से लगे होने से दुर्घटना का भी भय बना रहता है। वही मण्डावा रोड पर चूणा चौक के पास भी मुख्य सडक पर बना सीवरेज चैम्बर उबड खाबड बना हुआ है तो चैम्बर के पास टूटी सडक के चलते राहगीरो सहित वाहन चालको को आवागमन मे परेशानी का सामना कर आवागमन करना पडता है। वही इस प्रमुख सड़क मार्ग पर दिन भर हजारो वाहन गुजरते है उसके बाद भी सबंधित विभाग ध्यान नही दे रहा है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 03:30:54
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - लोसल विधानसभा - धोद सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दी यातायात नियमों की जानकारी वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर चलाए गए 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को लोसल पुलिस थाना टीम ने कस्बे के बस स्टैंड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही वाहनों के आगे और पीछे की साइड पर रिफ्लेक्टर भी लगाए। थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। बावजूद इसके कमी देखने को नहीं मिल रही है। इसलिए 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत कस्बे के बस स्टैंड सहित विभिन्न जगहों पर वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात के समय वाहन चलाने के दौरान अंधेरा होने के चलते सड़क दुर्घटनाएं ना हो। इसी के साथ वाहन चालकों को दुपहिया व चौपाहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की बाध्यता के बारे में जानकारी दी और यातायात नियमों की पालना को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 03:30:41
Sikar, Rajasthan:दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा। सीकर जिले के नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम हेमावाली में दुर्गा माता मंदिर के लिए दुर्गा स्वरूप की मूर्तियां स्थापित की गई। इस मौके पर आयोजित शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया व कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कान्हा होटल शिव मंदिर कोतवाली पुलिस थाने के सामने से होते हुए ढाणी हेमावाली पहुंची । जहां मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई । इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गए । नीम का थाना के निकटवर्ती ग्राम हेमावली में आयोजित एक भव्य समारोह में वैदिक मंत्रों के साथ दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोंच्चारण किया। इस दौरान गोकुल जी भगत पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जे पी यादव, कान्हा यादव राजेश यादव पंकज यादव बल्ला राम यादव संदीप यादव किशन शर्मा युवा नेता मोहित मांडिया अंकित यादव नरेंद्र यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा रात्रि को जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के जाने-माने अनेक कलाकार अपनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 10, 2025 03:30:12
Patna, Bihar:बिहार में दूसरे चरण का रविवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। 11 नवंबर को बिहार की जनता 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान कर अपनी सरकार चुनेगी. दूसरे चरण में 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान होंगे। करीब 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे。 वोटिंग के लिए 45,399 बूथ तैयार किए गए हैं। इनमें 595 महिला संचालित, 91 दिव्यांगजन संचालित और 316 मॉडल बूथ शामिल हैं। इस चरण में सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके।... 1302 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.... जिसमे पुरुष मतदाता एक करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 हैं.. वही महिला मतदाता एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 हैं.... थर्ड जेंडर 943 हैं...18-29 वर्ष 84.84 लाख वोटर... 30-40 वर्ष 1.04 करोड़..
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 03:24:10
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू में अंबेडकर कॉलोनी के पीछे स्थित पहाड़ियों में करीब 20 फीट गहरी खाई में एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी मिली। आसपास के निवासी बाबू ने इस बात की सूचना खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला आबू पर्वत एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में गौभक्त और युवा एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर पाइप और रस्सियों की मदद से कठिन रास्तों से गुजरते हुए गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद गाय को वहां से पिकअप वाहन में बैठाकर खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। गाय का उपचार भाग्यदुत्त दशरथ लखरा द्वारा किया गया। इस सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों ने गौभक्तों की टीम की प्रशंसा की।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 03:23:52
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में जहां नहाते समय गीजर की गैस से एक मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है वीओ...अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के शिवाजी पुरम, स्वर्ण जयंती नगर का है। यहां लेडी फातima स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्रा मानवी बाथरूम में नहा रही थी। अचानक गीजर से निकली गैस की वजह से बाथरूम में दम घुट गया। काफी देर तक जब मानवी बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छात्रा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 10, 2025 03:23:31
Dudu, Rajasthan:फागी (जयपुर) जयपुर जिले के फागी में बजरी माफिया हुए बेलगाम, मासी नदी में अवैध बजरी खनन शुरू, नदी से रोज निकाल रहे है बजरी के 50 डंपर। फागी थाना से महज़ 15 किलोमीटर दूर किशोरपुरा और गोकुलपुरा गांव के पास मासी नदी में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन। आधा दर्जन जेसीबी मशीन से नदी में हो रहा है अवैध खनन, अपराध का बढ़ता जा रहा है ग्राफ़। नदी से बजरी निकाल कर किया जा रहा है स्टॉक, हज़ारों टन बजरी का है अवैध स्टॉक। बजरी से भरे डंपर काल बनकर दौड़ते हैं जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर, आए दिन हो रहे है हादसे। बजरी के अवैध डंपरों का लगातार ओवरलोडिंग परिवहन के चलते करोड़ों रुपये की सड़कें टूटकर बिखर रही है। बदस्तूर जारी है बजरी का अवैध परिवहन, फागी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, आख़िर पुलिस क्यों बनी हुई है मूकदर्शक।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top