Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

ट्रम्प के कदमों से भारत-यूएस रिश्ते गर्मजोशी खो बैठे: सांसद का आरोप

AAAkshay Anand
Dec 11, 2025 01:15:15
Noida, Uttar Pradesh
US representative Sydney Kamlager-Dove says, "When Trump took office at the beginning of this year, the Biden administration handed him a bilateral relationship at the height of its strength... These were hard-earned accomplishments and the product of strategic discipline from our two countries. And then what happened? Flush, flush, flush down the toilet, the capital that Americans have built over decades in service of Trump's personal grievances and at the expense of our national interests. Unless he changes course, Trump will be the American president who lost India. or more accurately, who chased India away while revitalising the Russian empire, while breaking up the transatlantic alliance, and menacing Latin America. That is not a legacy any president should be excited about having. When the history books are written about where Trump's antagonism towards India began, they will point to something that has nothing to do with our long-term strategic interests. his personal obsession with a Nobel Peace Prize. While that is laughable, the harm that it will cause is not. Singling out India for 50 % tariffs, one of the highest rates imposed on any country, has effectively derailed leader-level meetings between our two countries. Yet the 25% tariff on imports of Russian oil attributed to India looks pretty pointless when Steve Witkoff is striking backroom deals with Putin's advisors to sell out Ukraine in exchange for some business investment... Beyond tariffs, Trump has also attacked the people-to-people ties between the US and India. The $100,000 fee on H-1B visas, 70% of which are held by Indians, is a rebuke of the incredible contributions Indians have made to science, technology, medicine, and the arts in the United States."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohammad Muzammil
Dec 11, 2025 02:47:22
Dehradun, Uttarakhand:स्लग : अवैध अतिक्रमण पर फिर चला बुलडोजर! 65 बीघा जमीन कब्जा मुक्त, कब्जेदारों में हड़कंप और विकासनगर में प्रशासन का बुलडोजर गरजा है... उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही के तहत बंसीवाला और ईस्ट होप टाउन इलाके में तकरीबन 65 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। मौके पर जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया, और कब्जेदारों के होश उड़ गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीन पर एक इंच भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस निर्देश पर विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार खरा उतरते नजर आ रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी रहेगी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 11, 2025 02:47:03
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 11, 2025 02:46:02
Ajmer, Rajasthan:भिनाय, अजमेर बांदनवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा रोहन बिहार कॉलोनी के सामने, टोल से पहले बड़ी पुलिया के पास आज एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी की जा रही है。 घटना की जानकारी मिलते ही बांदनवाड़ा चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह मय जाप्ता मौके परReached और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके साथ ही RTO इंस्पेक्टर पदम सोनी भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और रोड को सुचारू कराया। हाईवे पेट्रोल टीम की मदद से दोनों मृतकों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 11, 2025 02:45:46
Sikar, Rajasthan:सीकर रोडवेज डिपो से पकड़ी गई चेन स्नैचिंग गैंग की दो महिला आरोपी, दोनों शातिर महिलाएं जयपुर से वारदात करने आती थीं सीकर, वारदात के बाद तुरंत लौट जाती वापस जयपुर सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ने के मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं जयपुर की रहने वाली हैं और केवल वारदाद करने के इरादे से ही सीकर आती थीं। एक महीने पहले इन्होंने सीकर शहर में 75 वर्षीय सरला आर्य की सोने की चेन तोड़ी थी। वारदात के करीब एक महीने बाद ये दोनों दोबारा घटना को अंजाम देने आईं, लेकिन उससे पहले रोडवेज बस डिपो से पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। सीकर कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में जयपुर के रामगंज निवासी रेखा देवी और सुगना हैं। पिछले महीने 3 नवंबर को हुई चेन स्नैचिंग की घटना के बाद पुलिस ने लगभग दो दर्जन CCTV कैमरों का फुटेज खंगाला था, जिसके आधार पर पुलिस टीम चौमूं पुलिया तक पहुंची थी। लेकिन उसके बाद आरोपी फुटेज में नजर नहीं आईं। पुलिस ने दोनों की तलाश जारी रखी पुलिस को सूचना मिली कि दोनों महिलाएं सीकर रोडवेज बस डिपो में हैं। इस पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि शहर में लगे अभय कमांड सेंटर के कैमरों ने आरोपियों के चेहरों को स्पष्ट तरीके से कैद कर लिए थे, जिसने पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने कबूला कि वे जयपुर से सिर्फ चोरी और चेन स्नैचिंग की वारदात करने सीकर आती थीं और वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत वापस लौट जाती थीं। इस बार भी वे रोडवेज डिपो में वारदात करने के इरादे से ही आई थीं। दोनों महिला आरोपी आमतौर पर ऑटो और सिटी बसों में घटना को अंजाम देती हैं, ताकि पीड़ित को ऐसा लगे कि उसकी चेन झटके में या भीड़ के दौरान टूटकर गिर गई हो। 75 वर्षीय सरला आर्य की चेन भी इन्हीं तरीके से तोड़ी थी। उस समय इन्होंने ऐसे व्यवहार किया जैसे सड़क के गड्ढों से वाहन हिचकोले खा रहा हो और इसी बहाने बार-बार पीड़ित से टच हो रही हों। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस से पूरे मामले में जांच कर रही है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 11, 2025 02:45:16
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी बूंदी तिरुपति विहार संदिग्ध वैन मामला सदर थाना क्षेत्र का है मामला बूंदी … तिरुपति विहार कॉलोनी में बिना नंबर प्लेट की एक संदिग्ध वैन देखी गई है, जिसमें करीब 10 युवक मुंह बांधकर और हथियारों के साथ खड़े दिखाई दिए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब इन्हें देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार वैन कॉलोनी में कुछ देर तक खड़ी रही, और युवक संदिग्ध हरकतें करते दिखाई दिए। कॉलोनीवासियों ने तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ये युवक वैन लेकर वहां से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी युवक अपने चेहरों को कपड़े से ढंके हुए थे और उनके हाथों में हथियार जैसी वस्तुएं दिखाई दे रही थीं। इस वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। वैन के जरिए देवपुरा रोड से होते हुए कोटा की ओर भागते हुए देखा गया है। फिलहाल पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तलाशी अभियान में जुट गई है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है। BT- कॉलोनीवासियों की…
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 11, 2025 02:32:16
Damoh, Madhya Pradesh:अजीबो गरीब बीमारी से पीड़ित लड़की, नहीं हो रहा आधार कार्ड अपडेट, योजनाओं से हुई वंचित तो अब कलेक्टर ने की सुध.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक लड़की महज आधार कार्ड अपडेट न होने की वजह से गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी, उसकी हालत से, डॉक्टर्स अधिकारी और नेता सबके वाकिफ होने के बाद भी उसे सरकारी योजनाओं से महरूम होना पड़ रहा है, ऐसा नहीं है कि ये लोग उसे मदद नहीं देना चाहते उसका काम नहीं करना चाहते या वो इन योजनाओं का लाभ नहीं देना चाहते मगर सबकी मजबूरी सिर्फ इतनी है कि एक दस्तावेज अपडेट नहीं हो पा रहा और इस लड़की का जीवन संघर्ष कर रहा है न तो दवा मिल रही है न इलाज और इस सब की वजह है आधार कार्ड.. जी हां आधार कार्ड, पीड़िता का आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ जिस वजह से उसका आयुष्मान कार्ड और सरकारी योजनाओं में नाम अलग हो जायज राशन पानी बंद है और आलम ये है कि पीड़िता और उसके माता पिता दरदर भटक रहे हैं। जरा जानिए कि ये लड़की कौन है और आखिर क्यों एक आधार कार्ड के अपडेट न होने की वजह से वो परेशान है और उसकी बीमारी क्या है जिस वजह से उसका आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहा। दमोह जिले के पटेरा ब्लाक के मझगवां के रहने वाले अमित नामदेव की बारह साल की बेटी मोनिका है, बारह साल उम्र होने के बाद भी वो महज 4 साल की नजर आतीं है और उसका शारीरिक विकास रुका हुआ है। सिर्फ शरीर का विकास भर नहीं बल्कि उसे अजीबो गरीब बीमारी है, इस बीमारी के चलते उसका शरीर जला हुआ नजर आता है, मतलब देखकर लगेगा कि वो किसी अग्निकांड का शिकार है, लगातार खुजली होती हैं और उसकी चमड़ी निकल जाती है। उसकी हाथों की उंगलियां भी विकसित नहीं हो पाई। गरीब तबके के उसके माता पिता के मुताबिक मोनिका जन्म से ही जैसी है और उनसे जितना बन सका उन्हें भोपाल नागपुर जबलपुर सब जगह इलाज कराया लेकिन उसकी बीमारी जस की तस है। बीमारी की वजह से उसकी आंखों का रेटीना भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ और यही रेटीना अब आधार कार्ड के अपडेशन में बाधा बन रहा है। जिस भी आधार सेंटर में मोनिका के आधार कार्ड को अपडेट कराने उसे लेकर जाया जाता है वहां आंखों के रेटीना में खराबी की वजह से अपडेशन नहीं हो पाता। आधार अपडेट करने वालों की अपनी मजबूरी है तो सरकारी योजनों का लाभ दिलाने वालों की अपनी मुश्किल की बिना आधार कार्ड के वो योजना में शामिल नहीं कर सकते। मोनिका को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिलता रहा जिनमें राशन, विकलांगता पेंशन और आयुष्मान कार्ड की सुविधा लेकिन अब आधार कार्ड लिंक न होने की वजह से ये सब साल भर से बंद है और इस वजह से न तो पीड़ित लड़की को राशन मिल रहा न ही पेंशन और न ही आयुष्मान योजना का लाभ जिससे वो दवाई करा सकें। दरअसल ये बेहद गंभीर बीमारी है जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में एपिडमोरलोसिस बुलेसा है। इस बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नहीं बना है, इसने स्किन संबंधी परेशानियों के अलावा शरीर का विकास भी नहीं होता और 10 12 साल का बच्चा भी 3 4 साल का लगता है। आम तौर पर इस बीमारी में सामान्य त्वचा रोग की दवाइयां और शरीर की क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां दी जाती है और डॉक्टर्स का मानना है कि ये बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन कितने दिनों में ठीक होगी ये कह पाना संभव नहीं है। डॉक्टर्स बताते हैं इस बीमारी के चलते मरीज को अच्छे खानपान की जरूरत है लेकिन मोनिका की माली हालत ऐसी नहीं है कि उसे अच्छा भोजन और अच्छी दवाइयां मिल सके, मजदूर माता पिता दो जून की रोटी का बमुश्किल इंतजाम कर पाते है और ऐसे में उसे अच्छी दवाई और खुराक कैसे मिले ये सोचने वाली बात है। जब मोनिका के माता पिता सब जगह से थक हार गए तो उन्होंने दमोह के कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया और उनकी नियमित होने वाली सुनवाई में पहुंच गए। कलेक्टर सुधीर कोचर ने जब मोनिका की हालत देखी तो हैरान रह गए, उन्होंने भी ऐसी बीमारी पहली बार देखी और बच्ची और उसके परिवार की हालत देखकर सन्न रह गए। डीएम को इस स्थिति ने झकझोर दिया और जब उन्हें मालूम चला कि महज आधार कार्ड के अपडेशन न होने की वजह से उसकी स्थिति खराब हो रही है तो उन्होंने अपने अधीनस्थ लोगों और आधार कार्ड योजना से जुड़े लोगों को तलब किया लेकिन उन्होंने भी जांच परख के बाद बताया कि लड़की का आधार कार्ड यहां से अपडेट नहीं हो सकता वो नियमों से बंधे है तो फिर कलेक्टर कोचर ने आधार कार्ड के मध्यप्रदेश के प्रमुख यूआईडी ए आई के निदेशक से तत्काल फोन पर बात की और उन्हें इस गंभीर बीमारी से जूझती लड़की के बारे में बताया तो निदेशक ने इसे स्पेशल केस में शामिल करने की बात कही और अब भोपाल से एक स्पेशल टीम दमोह जिले के मझगावा पतोल गांव आएगी और इस बीमार लड़की का आधार कार्ड अपडेट करेगी। कलेक्टर के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि एक हफ्ते के अंदर मोनिका का आधार कार्ड अपडेट होगा और इसी पीरियड में वो तमाम उन योजनाओं से फिर जुड़ जाएगी जिसका लाभ उसे मिलता रहा है। दमोह कलेक्टर के इस मानवीय पहलू से एक पीड़ित बच्ची और उसके परिवार को बड़ा सहारा मिल जाएगा और लोग दुआ भी करेंगे कि अपने आप ठीक होने वाली ये बीमारी जल्दी ठीक भी हो जाए।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 11, 2025 02:31:40
Patna, Bihar:फतुहा थाना का औचक निरीक्षण बिहार पुलिस के IG जितेंद्र राणा ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, स्टेशन डायरी, मालखाना रजिस्टर तथा सीसीटीवी कैमरे की गहन जांच की। IG ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से थाने में दर्ज मामले, लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति और गश्ती व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण, गश्ती में तेजी और थाने के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान IG ने स्पष्ट कहा कि सीसीटीवी कैमरे हर समय सक्रिय रहने चाहिए और स्टेशन डायरी सही तरीके से अपडेट होनी चाहिए। उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था व रिकॉर्ड प्रबंधन को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। सूत्रों के मुताबिक, IG जल्द ही अन्य थानों में भी इसी प्रकार का औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 11, 2025 02:31:22
Latehar, Jharkhand:लातेहार पुलिस को अफीम की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है । हेरहंज थाना क्षेत्र के पांडरम और मारी गांव वन क्षेत्र में दर्जन स्थानों पर लगभग 15 एकड़ में अफीम की खेती को हेरहंज थाना पुलिस ने नष्ट किया है । ज्ञात हो कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के पांडरम और मारी गांव वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस की टीम का नेतृत्व हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल पवईया और हेरहंज थाना पुलिस बल की टीम ने सर्च अभियान चलाकर 15 एकड़ में अफीम की खेती को 5 ट्रेक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया है । वही पुलिस अफीम की खेती करने वाले अफीम के तस्करों के विरुद्ध अफीम की खेती करने वाले अफीम के तस्करों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुवे अफीम के खेती करने वाले अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है । ज्ञात को कि लातेहार पुलिस पिछले कई माह से निरंतर गांव - गांव में ग्रामीणों के बीच नुक़ड नाटक के माध्यम से स्कूलों और कॉलेज में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चला रही है । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के वन इलाकों में अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी । सूचना के बाद हेरहंज थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है पुलिस लगातार अफीम की खेती को रोकथाम को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है । पुलिस अफीम के तस्करों और अफीम की खेती करने वाले लोगो के कई गिरफ्तारी की है और पिछले वर्ष भी हज़ारो एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किए गए थे ।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 11, 2025 02:30:58
Baran, Rajasthan:बारां जिलें में खाद की किल्लत और कालाबाजारी की जानकारी पर जयपुर से पहुंची टीम ने किया उवर्रक विक्रेता की दुकानों का निरिक्षण समरानियां कस्बे की 11 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस ,एक लाइसेंस निलंबित बारां जिले के समरानियां में खाद की कालाबाजारी और किल्लत को लेकर कृषि आयुक्तालय पंत कृषि भवन जयपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए समरानियां कस्बे की 11 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस ,एक लाइसेंस निलंबित जयपुर टीम द्वारा समरानियां कस्बे में मित्तल ट्रेडर्स, रवि फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, चौधरी एग्रो सेल्स, चौधरी ट्रेडिंग कम्पनी, किसान एग्रो क्लिनिक, विजय कृषि सेवा केन्द्र, नितिन फर्टिल fertilizers, एन. के. फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, रितेश मेहता खाद बीज भण्डार जयेश मेहता फर्टिलाइजर्स तथा नाहरगढ़ कस्बे में नागर फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, कनक फर्टिलाइजर्स गणेश फर्टिलाइजर्स, न्यू महिमा ट्रेडिंग कम्पनी, सुमित कुमार पुनित कुमार एण्ड कम्पनी सहित अन्य विक्रेताओं के उर्वरक विकय रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान पॉस मशीन में प्रदर्शित उर्वरक स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर एवं गोदाम में उपलब्ध स्टॉक से मिलान किया गया। निरीक्षण में अधिकाश फर्मों के मूल्य सूची बोर्ड, स्टॉक बोर्ड व स्टॉक संधारण में अनियमितताएं मिली। जिन विकताओं को दिसम्बर माह में यूरिया प्राप्त हुआ उसे किसानों को 5 बैग प्रति कृषक के हिसाब से कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वितरित किया जाना पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा फर्मों की गत 15 दिन की उर्वरक आपूर्ति एवं बिक्री के सारें रिकॉर्ड देखें गए जिनमें गड़बड़ी मिलने पर 11 उर्वरक विक्रेता फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर सम्बंधित फर्म का उर्वरक अनुज्ञापत्र निलम्बन अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में ली जाएगी। साथ ही विक्रेता फर्म रवि फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, समरानियां द्वारा निरीक्षण टीम को रिकार्ड उपलब्ध नहीं करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उर्वरक ट्रिपल सुपर फास्फेट के 400 बैग के विक्रय पर 10 दिवस की रोक लगाते हुए उर्वरक अनुज्ञात 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 11, 2025 02:30:42
Patna, Bihar:अनंत सिंह का नया घर पहले से छोटा लोकेशन पटना मोकामा से विधायक अनंत सिंह अभी पटना के माल रोड पर स्थित सरकारी आवास इस्तेमाल कर रहे हैं जो उनकी पत्नी नीलम देवी को आवंटित है…. उनकी करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियां, घोड़े, गायें और बाकी सभी सामान भी परिसर में रहता है, अनंत सिंह जब भी पटना में मौजूद होते हैं लोगों का तांता उनके दरवाज़े पर लगा रहता है….. माल रोड स्थित आवास पर अनंत सिंह कई वर्षों से रहते आ रहे हैं, इस बंगले के बाउंड्री में इतनी खाली जमीन है कि इस बार चुनाव गिनती के दौरान 50 हजार से भी अधिक लोगों को भोज दिया गया, एक बड़ा सा गौशाला भी है जहां घोड़े से कई गाय भैंस रहते हैं…..उनका चारा भी यहीं रहता है, गाड़ियों के लिए भी बड़ा गैरज है जहां उनकी चार से पांच गाड़ियां पार्क हो जाती है, कुल मिलाकर बंगला काफी स्पेशियस है । लेकिन अब अनंत सिंह खुद विधायक बन गए हैं इसलिए उन्हें भी अन्य विधायकों की तरह पौने तीन कट्ठे क्षेत्रफल वाला फ्लैट आवंटित किया गया है, इसका पता 11/08 है जो वीरचंद पटेल पथ पर स्थित है, इस आवास का कुल क्षेत्रफल लगभग 3,693 वर्गफुट है…..हैरानी की बात यह है कि जितनी लंबाई इस पूरे फ्लैट की है उतनी ही लंबाई का गौशाला अनंत सिंह के वर्तमान आवास में बना हुआ है। यह नया डुप्लेक्स आवास दो मंजिला है, ग्राउंड फ्लोर पर लोगों के बैठने के लिए एक लिविंग एरिया बनाया गया है, जहां सोफे और टेबल की व्यवस्था है, इस हिस्से को घर के अन्य हिस्सों से अलग रखा गया है. इसके बाद एक डाइनिंग हॉल है, जहां भोजन के लिए डाइनिंग टेबल लगा हुआ है. किचेन और एक बेडरूम भी है। दूसरे हिस्से में उनके गार्डों के लिए स्थान बनाया गया है और अंदर की ओर विधायक के लिए एक ऑफिस भी तैयार किया गया है, जिसके साथ अटैच बाथरूम है. घर में पंखे, लाइट, एसी और फ्रिज जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, पूरा आवास पूरी तरह से फर्निश्ड है। सीढ़ियों से पहले फ्लोर पर पहुंचते ही तीन बेडरूम दिखाई देते हैं…..सभी कमरों में एसी, पंखे, लाइट, किंग-साइज़ बेड और वार्डरोब की व्यवस्था है। हर बेडरूम के साथ अटैच्ड बाथरूम और चेंजिंग रूम भी बनाया गया है….इसके अलावा, पहली मंज़िल पर एक पूजा घर भी मौजूद है। कुल मिलाकर नए आवास में न तो घोड़े और गाय रखने की जगह है और न ही चार-पाँच गाड़ियां…..यहां सिर्फ एक वाहन खड़ा करने की ही व्यवस्था है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 11, 2025 02:16:17
Mathura, Uttar Pradesh:जुबिन नौटियाल ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, भजन गाकर किया मुग्ध मथुरा – अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल हाल ही में धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। जुबिन नौटियाल ने महाराज जी के समक्ष एक अत्यंत भावपूर्ण भजन, "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा" प्रस्तुत किया। जुबिन की मधुर और हृदयस्पर्शी प्रस्तुति सुनकर स्वयं संत प्रेमानंद महाराज भी मुग्ध दिखाई दिए। यह क्षण आश्रम में मौजूद सभी भक्तों के लिए अत्यंत दिव्य और यादगार रहा। Mulakaat के दौरान, जुबिन नौटियाल और प्रेमानंद महाराज के बीच काफी देर तक गहन आध्यात्मिक चर्चा हुई। गायक ने महाराज जी के सत्संग का लाभ लिया और जीवन व संगीत में आध्यात्मिकता के महत्व पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। यह सर्वविदित है कि जुबिन नौटियाल गहरे धार्मिक विचारों के व्यक्ति हैं और उनका ब्रजभूमि से विशेष प्रेम जग जाहिर है। वह अक्सर वृंदावन आते रहते हैं। अपने इस दौरे पर भी उन्होंने ब्रज के प्रमुख मंदिरों, जैसे बांके बिहारी जी, राधा वल्लभ जी और राधा रमण जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जुबिन नौटियाल का गायन करियर जितना सफल रहा है, उतना ही उनका रुझान आध्यात्मिक शांति की ओर भी रहा है। उनका यह वृंदावन दौरा न केवल एक गायक का संत से मिलना था, बल्कि कला और आध्यात्म के मिलन का एक सुंदर उदाहरण भी पेश करता है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 11, 2025 02:15:21
Jaunpur, Uttar Pradesh:धरौरा गाँव में ज़मीन को लेकर बवाल, दबंगों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा मोबाइल भी छीना वीडियो हुआ वारयल जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के धरौरा गाँव में भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ आधा दर्जन दबंगों ने एक परिवार पर अचानक हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि पवन दूबे के आवागमन के लिए छोड़ी गई लगभग 10 फीट चौड़ी गली को पड़ोसी तीर्थराज दूबे तथा उनके परिजन ईंट लगाकर बंद कर रहे थे। इसका जब पवन दूबे ने विरोध किया, तो मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया。 आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच हुए इस झगड़े के दौरान तीर्थराज दूबे के परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पवन दूबे व उनके परिवार पर ईंट-पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पवन दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव में दूसरे पक्ष के तीर्थराज दूबे को भी चोटें आई हैं。 इसी दौरान घटना की वीडियो बना रही पवन दूबे की पत्नी प्रियंका का मोबाइल भी दबंगों ने छीन लिया। मारपीट का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल फैल गया。 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल पवन दूबे को थाने ले आई, जबकि तीर्थराज दूबे घटना स्थल से फरार हो गए। इसके बाद आरोप है कि विपक्षी पक्ष के रिश्तेदारों के कई युवक पवन दूबे के घर पर पुनः हमला करने पहुँचे, लेकिन पुलिस बल के पहुँचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए。 बाद में पुलिस प्रियंका दूबे और उनकी सास को भी बयान दर्ज कराने के लिए थाने ले आई है। फिलहाल गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top