Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

पाहलगाम में खास शीत पर्यटन महोत्सव, सुरक्षा के साथ तैयारियाँ तेज

ARAarti Rai
Dec 22, 2025 08:56:30
Noida, Uttar Pradesh
Following the recent terror attack in Pahalgam area of Anantnag District, the renowned tourist destination has once again demonstrated resilience and determination by gearing up for a Special Winter Tourism Festival, scheduled to be held from December 25 to December 31. Extensive preparations are underway to welcome tourists during the festive week. Security arrangements have been strengthened, while the local administration, tourism department, and stakeholders are working in close coordination to ensure a safe, vibrant, and memorable experience for visitors. Tourists visiting Pahalgam are being seen enjoying horse riding, leisurely walks, and the scenic beauty of the valley. The local markets and streets have been beautifully decorated, turning the town into a major attraction during the winter festivities. Traditional stalls, cultural activities, and winter-themed décor have added charm to the destination. The festival aims to revive winter tourism, boost local livelihoods, and send a strong message that peace, hospitality, and tourism continue to thrive in Pahalgam. Tourists expressed satisfaction with the arrangements and praised the warm hospitality of locals. Authorities remain committed to ensuring the smooth conduct of the festival while maintaining high security standards throughout the tourist season
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Dec 22, 2025 10:32:25
Ambala, Haryana:एंकर: अंबाला पुलिस ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स में गैंगवॉर के चलते हुई फायरिंग मामले में दो आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के नजदीक गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पर 5 - 5000 का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल इस मामले में अभी एक और आरोपी फरार है जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वीओ: अंबाला कोर्ट कॉम्प्लेक्स के गेट पर हुए गैंगवॉर मामले में अंबाला की CIA 1 ने वांछित 5 - 5000 के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है नेपाल बॉर्डर के नजीद गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है आरोपियों को पहचान शिवम और काका के रूप में हुई है ये दोनों अमन बॉन्ड गैंग के सदस्य है जिनके ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। जानकारी देते हुए अंबाला CIA 1 इंचार्ज हरजिंदर ने बताया कि अंबाला कोर्ट कॉम्प्लेक्स के गेट पर हुई फायरिंग मामले में इन दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में अभी एक और आरोपी फरार चल रहा है जिसको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इन आरोपियों पर पहले से 5000- 5000 का इनाम घोषित किया गया था।
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:32:02
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Dec 22, 2025 10:31:53
Pithoragarh, Uttarakhand:पांडे गाँव में प्राधिकरण के तीन करोड़ की लागत से बनी पार्किंग नगर निगम को हैंडओवर ना होने के कारण बनी नशेड़ियो का अड्डा जिला सभागार में जिलाधिकारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया है जिसमें जिला अधिकारी नें जनता की समस्याओं को सुना जा रहा था लगभग 50 फरियादियों ने जिला सभागार मैं अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिसमें से एक मुद्दा काफी चर्चाओं में रहा बजेटी वार्ड की महिलाओं का यह कहना था कि बजेटी वार्ड में प्राधिकरण के तीन करोड़ की लागत से डेढ़ साल पूर्व ही एक पार्किंग का निर्माण कर दिया गया है जो पूरी तरीके से बन चुकी है, लेकिन उसको अभी तक नगर निगम को हैंडरवर ना होने के कारण, वह पार्किंग अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है जहां नशेड़ी आकर नशा करते हैं जिसकी वजह से वहां पर रह रहे महिलाएं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है वहां से जब हमारी महिलाएं गुजरती हैं या हमारी बच्चियाँ गुजरती हैं तो नशेड़ी वहां पर अपशब्द का प्रयोग करते हैं और नशा करते हैं और महिलाएं और बच्चियों के साथ बदतमीजी भी करते हैं क्योंकि हमारे वार्ड की महिलाएं और बच्चों का वहां से गुजरना मुश्किल हो चुका है एक तरफ तो प्राधिकरण ने 3 करोड़ की लागत से वहा पार्किंग बनाई है जिससे कि वहां पर रह रहे लोगों को गाड़ियों को पार्किंग करने की सुविधा मिल सके लेकिन पार्किंग का हैंडओवर ना होने की वजह से पार्किंग अभी तक खाली पड़ी हुई है और वहां पर नशेड़ियो का जमावड़ा रहते हैं और गाड़ियां तो अभी भी रोड़ों में ही खड़ी हो रही हैं लेकिन वहां नशेड़ियो हमारी मां और बहनों के साथ बदतमीजियां करते हैं इस मामले का संज्ञान जैसे ही जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो जिलाधिकारी ने प्राधिकरण और नगर निगम को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसकी हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू करी जाए और तत्काल इसका Hand-Over कराया जाए और पुलिस को भी निर्देशित किया कि अगर कहीं पर भी ऐसी नशेड़ियों का अड्डा बनता है तो वहां तत्काल छापे मारी कर और नशेड़ी जो वहां पर बैठे हुए हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 22, 2025 10:31:25
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान कहा कि मैं छठी बार विधानसभा आया हूं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि हमने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए। काम रोको प्रस्ताव दिए, शॉर्ट टर्म नोटिस दिए । लेकिन हमारा एक भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ। हमने खिलाड़ियों के मुद्दे पर चर्चा के लिए काम रोको प्रस्ताव लगाया था। दो खिलाड़ियों की मौत हुई थी। हम अरावली के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे। हमने अविश्वास प्रस्ताव में जो मुद्दे उठाए मुख्यमंत्री ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। हमने पूछा था कि सरकार चंडीगढ़ का स्टेटस बताएं। चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी है या नहीं। अगर है तो हम विधानसभा के लिए जमीन क्यों नहीं ले सकते। सरकार ने एसवाईएल को लेकर बात नहीं की। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है तो सरकार को पंजाब सरकार से क्या बात करनी है। हमने जो भी मुद्दे उठाए मुख्यमंत्री ने किसी का भी जवाब नहीं देना। अरावली के मुद्दे पर कहा कि यह हरियाणा के लिए सही नहीं है। सरकार को ट्रिब्यूनल में जाना चाहिए। सरकार का विपक्ष को मूक दर्शक बनाने की कोशिश कर रही है। इंदूराज नरवाल के बयान का मामला प्रीविलेज मोशन को लेकर कहा कि मामला कमेटी में जाएगा।
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:30:35
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:30:11
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:28:32
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 22, 2025 10:28:22
Sirohi, Rajasthan:सिरोही जिले में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त और सुनियोजित कार्रवाई ने अंतरराज्यीय तस्कर नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। बीते चार महीनों में अपनाई गई नई रणनीति के चलते तस्करों को सिरोही का रास्ता छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा, जिससे करीब करोड़ो रुपये के अवैध कारोबार पर सीधा असर पड़ा है। यह खुलासा किया खुद एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने। पंजाब और हरियाणा में निर्मित शराब को गुजरात व अन्य राज्यों तक पहुंचाने के लिए तस्कर लंबे समय से आबू रोड, मावल और मंडार क्षेत्र को सुरक्षित ट्रांजिट रूट मानते थे। खासतौर पर आबूरोड मालव और मंडार को तस्करों का “सिल्क रूट” समझा जाता था, लेकिन अब यह भ्रम टूट चुका है। हाल ही में पुलिस ने एक कंटेनर से 400 पेटी शराब बरामद की, जिसके बाद तस्करी के दो बड़े नेटवर्क पुलिस के रडार पर आए। इन नेटवर्कों के जरिए किन फैक्ट्रियों से माल भरा जा रहा था, फाइनेंसर कौन हैं और बीच की कड़ियां कैसे जुड़ी हुई थीं—इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। सिरोही पुलिस ने पिछले तीन महीनों में 11 बड़े ट्रक, 3 छोटी गाड़ियां और करीब 4023 पेटी पंजाब निर्मित शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। आंकड़े बताते हैं कि जहां पिछले डेढ़ साल में कुल 11 बड़ी कार्रवाइयां हुईं, वहीं इनमें से अधिकांश निर्णायक कार्रवाई हाल के तीन महीनों में हुई है। सिरोही पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में किसी भी तस्कर गैंग को पनपने नहीं दिया जाएगा। मावल और मंडार—दोनों रूट पर सख्त निगरानी और लगातार नाकेबंदी जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि सिरोही अब शराब तस्करों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं, बल्कि नो-एंट्री ज़ोन बन चुका है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 22, 2025 10:28:04
Jaipur, Rajasthan:नौ दिन चले अढाई कोस की तर्ज बीजेपी की कार्यकर्ता सुनवाई, मात्र 5 दिन चलकर हुई बंद, कार्यकर्ताओं का इंतजार कब खत्म होगा, पता नहीं ? जयपुर vishnu बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुरू हुई कार्यकर्ता जनसुनवाई ''''नौ दिन चले अढाई कोस'''' की तर्ज पर बंद कर दी गई। कार्यकर्ता सुनसवाई मात्र 5 दिन चलाकर ही अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई। अब कार्यकर्ताओं को मंत्रियों तक अपनी समस्याएं पहुंचाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा, यह पता नहीं ? वहीं दूसरी ओर जनसुनवाई स्थगित होने के बाद भी कुछ कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंच गए जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इधर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी में जनसुनवाई की हवा निकल गई। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं की फरियाद नहीं सुनीं। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ ही पार्टी के अन्य मंचों पर मंत्रियों के उनकी सुनवाई नहीं करने की शिकायतें की। इसका असर यह हुआ कि करीब दो साल बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक दिसम्बर से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्री दरबार लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को दो दो घंटे दो दो मंत्रियों को सुनवाई के लिए पाबंद किया गया। इसके लिए बाकायदा मंत्रियों का सप्ताह के अनुसार एक महीने सुनवाई का शिड्यूल भी जारी कर दिया गया। लेकिन सुनवाई महज पांच ही दिन चली कि इसके बाद अचानक कार्यकर्ताओं की सुनवाई स्थगित कर दी गई। सुशासन पखवाड़ा, सरकार के दो साल केकार्यकाल का हवाला ...... बीजेपी में एक दिसम्बर से कार्यकर्ता सुनवाई शुरू हुई, जो तीन दिसम्बर तक चली। दूसरे हफ्ते में महज दो ही दिन आठ और नौ दिसम्बर को सुनवाई हुई, 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस के कारण स्थगित कर दी गई। इसके बाद तीसरे हफ्ते में 17 दिसम्बर तक सुशासन पखवाड़े के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। हालांकि चौथे हफ्ते अर्थात 22 दिसम्बर को सुनवाई होने से एक दिन पहले ही सुनवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। कारण वही सरकार के सुशासन पखवाड़ा तथा दो साल के कार्यक्रमों में मंत्रियों के व्यस्त हो बताया गया। इनका तर्क बड़ा अजीब ... बीजेपी की प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह कार्यकर्ता जनसुनवाई स्थगित करने के पीछे सुशासन पखवाड़ा तथा दो साल के कार्यक्रमों में मंत्रियों के व्यस्त होना बताया। साथ ही कहा कि पखवाड़ा के लिए सुनवाई स्थगित की गई है, लेकिन कब से शुरू करेंगे इसका ठीक ढंग से जवाब नहीं दे पाईं। इधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों से गुहार लगाने के लिए कार्यकर्ता सोमवार को भी पहुंचे। टोंक से आए एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनोद कुमार मीणा अपनी समस्या लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इसके साथ ही टोंक से पूजा अपने परिवार के साथ आई, लेकिन सुनवाई नहीं होने से उन्हें निराशा हाथ लगी। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी कार्यकर्ता सुनवाई बंद होने पर तंज कसा है कि जनसुनवाई की हवा निकल गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास मंत्रियों के नम्बर तक नहीं है वो कैसे सम्पर्क करें। जबकि हमारे सभी मंत्रियों के नम्बर कार्यकर्ताओं के पास होते थे। बीजेपी सरकार के मंत्री अपने कार्यकर्ताओं की सुन ही नहीं रहे हैं। इससे पहले भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 13 जून 2024 में जनसुनवाई शुरू की गई थी, लेकिन यह सुनवाई के चार दिन ही चल पाई. हालांकि जनसुनवाई में मंत्री शामिल नहीं हुए, इसलिए यह ज्यादा दिन चल नहीं सकी. लेकिन एक दिसंबर से कार्यकर्ताओं की मंत्री सुनवाई शुरू हुई, लेकिन पांच ही दिन में बंद कर दी गई। इधर चर्चा यह है कि बीजेपी का प्रदेश मुख्यालय पर हुई जन सुनवाई को जनता से किनारा करने के लिए बंद किया है ? या फिर जन सुनवाई में कार्यकर्ताओं से ज्यादा जनता के पहुंचने से बंद करनी पड़ी है ? हालांकि बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि फिर से कार्यकर्ता जनसुनवाई होगी, इसके लिए सबको बता दिया जाएगा। जन सुनवाई का सिलसिला पुराना है राजनीतिक दलों चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी । पार्टी के प्रदेश कार्यालयों में कार्यकर्ताओं की सुनवाई के लिए मंत्रियों का दरबार लगना पुरानी परम्परा रही है। जिस दल की सरकार होती है वहां सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई होती है। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में कांग्रेस तथा वसुंधरा राजे के कार्यकाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुनवाई हो चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनने के लिए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और मंत्री भी मौजूद रहते थे।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 22, 2025 10:27:01
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी - कांकाणी में अवैध खनन! - एक दर्जन खनन पट्टों में रायोलाइट का खनन, दिखावे की पैनल्टी, वसूली जीरो - खान विभाग ने 2 खनन पट्टों पर लगाया जुर्माना, लेकिन खान मालिकों से नहीं हुई कोई वसूली जयपुर। जोधपुर की लूणी तहसील के ग्राम कांकाणी में पिछले 39 सालों से वैध खनन पट्टों में अवैध खनन का खेल चल रहा है। यहां गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि में खनन पट्टे जारी कर दिए गए। वहीं खान मालिकों ने पट्टों की जमीन से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर लिया है। सब कुछ देखते हुए भी खान विभाग के अधिकारी खान मालिकों पर दिखावे की पैनल्टी लगा रहे हैं, जिसकी अब तक वसूली नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर का कांकाणी गांव यूं तो सलमान खान हरिण शिकार के लिए चर्चाओं में रहा है। लेकिन अब यह रायोलाइट पत्थर के अवैध खनन के लिए चर्चाओं में है। यहां करीब 39 साल पहले खान विभाग ने गांव की गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि पर खान मालिकों को खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। कांकाणी गांव के खसरा संख्या 360 जो कि गैर मुमकिन मगरा क्षेत्र है और खसरा संख्या 587 जो कि गैर मुमकिन ओरण क्षेत्र है में स्थित हैं। खसरा संख्या 360 वर्तमान में जोधपुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। वहीं खसरा संख्या 587, जो कि ओरण भूमि है, जहां किसी तरह की खनन गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। हालांकि खान विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इनके खनन पट्टे ओरण भूमि घोषित होने से पहले ही जारी किए गए हैं, इसलिए पहले से संचालित लीज वर्तमान में भी जारी रह सकती हैं। यहां खान विभाग ने 12 लोगों/फर्मों को रायोलाइट खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। इनमें साहू मिनरल्स, मदनराम मेघवाल, थानाराम, सुरजाराम भाटी की 2 लीज, भुवनेश्वरी, रामप्यारी, शारदा, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवत कंवर, चेतनराम, मान सिंह पाल शामिल हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद फरवरी 2025 में खान विभाग की टीम ने खनन पट्टों की जांच की तो पाया कि पट्टाधारकों ने न केवल नियमों की अनदेखी की है, बल्कि आवंटित क्षेत्र से बाहर करोड़ों रुपए लागत के खनिज रायोलाइट का अवैध खनन किया है। विभाग की जांच में खुद खुली अवैध खनन की परतें - 21 फरवरी 2025 को कांकाणी में खनन पट्टा 52/2007 की हुई जांच - AME जोधपुर और फोरमैन ने जांच में माना, हो रहा अवैध खनन - खनन पट्टे की सीमा रेखा से बाहर 2 जगह अवैध खनन पिट पाया गया - जांच में आया कि 30045 मैट्रिक टन रायोलাইট का अवैध खनन हुआ - पट्टाधारक सूरजाराम भाटी पर 1.05 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया - इसी तरह खान मालिक मदनराम मेघवाल, पट्टा संख्या 87/2002 की जांच - खान मालिक को 24 फरवरी 2025 को दिया गया कारण बताओ नोटिस - विभाग ने 2 मई 2025 को अवैध खनन पर 4.35 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया - दोनों मामले न्यायालय अतिरिक्त निदेशक (खान), जोधपुर में विचाराधीन - विभाग ने कोई राशि वसूल नहीं की, अवैध खनन पर साधी चुप्पी कांकाणी में जिस जगह पर यह अवैध खनन हो रहा है, वह पाली हाईवे के पास स्थित है। यहां खनन कर्ताओं ने 200 फुट तक की गहराई में खनन कर दिया है। बरसात के दौरान यहां पानी भरने से कई बार गायों के गिरने से मौत हो चुकी है। 21 फरवरी 2025 को जब खान विभाग की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण किया था तो लगभग सभी खनन पट्टों में अनियमितताएं पाई गई थी। इस दौरान यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव, रिकॉर्ड में हेराफेरी, पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने सभी खान मालिकों को नोटिस तो दिए हुए हैं, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। खान विभाग की दिखावे की कार्रवाई - एक दर्जन पट्टों में से मात्र एक पट्टे पर कार्रवाई की, पट्टा खंडित किया - अन्य 11 मामलों में से 4 पर जुर्माना लगाया, 2 में नाममात्र की वसूली - खनन पट्टा 156/2005 पर खान विभाग ने 27 मार्च 2015 को जुर्माना लगाया - 99.76 लाख जुर्माना लगाया, लेकिन वसूली नहीं की जा सकी - 20 जुलाई 2018 को जोधपुर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद कार्रवाई नहीं - खनन पट्टा 42/1993 पर खान विभाग ने 27 फरवरी 2013 को जुर्माना लगाया - अवैध खनन पर 20 लाख जुर्माना लगाया, फिर पट्टा खंडित किया गया - खनन पट्टा 16/1986 पर 29 फरवरी 2016 को जुर्माना लगाया गया - अवैध खनन पर मात्र 1.51 लाख रुपए जुर्माना लगाया, जिसे पट्टाधारक ने जमा कराया - अन्य 7 खनन पट्टों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई अब हाईकोर्ट में जनहित याचिका इस पूरे मामले में अब आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश विश्नोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, खान विभाग और जिला कलक्टर जोधपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जी मीडिया ने इस पूरे मामले में खान अभियंता जोधपुर भगवान सिंह से पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि 2 मामलों में जुर्माना लगाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में जुर्माना राशि वसूल नहीं की सकी है। रोचक यह है कि खान विभाग अभी भी इन खनन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई करने में आगे कदम नहीं बढ़ा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top