Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नोएडा में टैक्स घोटाला: 1.21 करोड़ का गबन, आरोपी गिरफ्तार

VKVijay1 Kumar
Oct 06, 2025 07:40:28
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा में बड़ा खुलासा: टैक्स हेराफेरी कर 1.21 करोड़ का गबन, आरोपी गिरफ्तार थाना 142 में एक निजी कंपनी से करोड़ों की ठगी करने वाले चैतन्य चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कंपनी में पूर्व में मैनेजिंग टैक्सेशन पद पर कार्यरत था और उसने पद का दुरुपयोग करते हुए वैट टैक्स से जुड़ी भारी गड़बड़ी को अंजाम दिया。 पुलिस के अनुसार, चैतन्य चौहान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वैट भुगतान से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फर्जी सेटलमेंट दिखाकर करीब 1.21 करोड़ रुपये का गबन किया। यह गबन लंबे समय तक योजनाबद्ध तरीके से किया गया, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ。 जांच के दौरान कंपनी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अन्य सहयोगियों की भी भूमिका की जांच कर रही है。 एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 06, 2025 09:48:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में भोजपुरी सिंगर मनी मेराज उर्फ मन्नू मेराज की गिरफ्तारी के बाद लव जिहाद का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपी के सोशल मीडिया पर सवा करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह ऑनलाइन कंटेंट बनाकर चर्चित हुआ था। पुलिस ने उसे एक युवती से पहचान छिपाकर संबंध बनाने, शादी का झांसा देने और यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना खोड़ा क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मनी मेराज ने खुद को हिंदू नाम बताकर उससे दोस्ती की और शादी का वादा किया। आरोप है कि आरोपी ने युवती से पैसे भी ऐंठे और विरोध करने पर धमकियां दीं। युवती के मुताबिक, आरोपी ने लंबे समय तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। खोड़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर से जुड़ा मामला है जिसके खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, “पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद आरोपी मनी मेराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।” इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर भी भारी बवाल खड़ा कर दिया है। कई हिंदू संगठनों ने इस घटना को “लव जिहाद” करार देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए और लोगों से “अपनी बेटियों को ऐसे लोगों से सावधान रहने” की अपील की। कई पेजों पर आरोपी के वीडियो, रील्स और प्रोफाइल साझा कर “बहन-बेटियों को सोशल मीडिया फ्रेंडशिप से बचाने” की मुहिम भी शुरू कर दी गई है। पुलिस फिलहाल डिजिटल साक्ष्यों और मोबाइल चैट्स की जांच में जुटी है। वहीं, इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि गाजियाबाद में पहचान छिपाकर ठगी और रिश्तों के दुरुपयोग की चर्चाओं को और तेज कर दिया है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 06, 2025 09:48:07
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम का बदला मिजाज, रुक रुक कर चला बारिश का दौर, बारिश से तापमान में आई गिरावट, लोगों को गर्मी से मिली राहत। शाहपुरा समेत जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मौसम अचानक बदल गया। आसमान में घने बादल छाने के कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। रुक रुक कर चली इस बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं खेतों में नमी बढ़ने से किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। ग्रामीण इलाकों में राहगीरों और वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय किसानों ने बताया कि यह बारिश खरीफ फसलों और आगामी रबी सीजन की बुवाई की तैयारी के लिए फायदेमंद साबित होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Oct 06, 2025 09:47:54
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रहीमगढ़ में बीती रात एक महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है महिला से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसका मोबाइल अपने साथ लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ बद हवास अवस्था में महिला गांव पहुंची घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सीतामउ थाने पहुंचे जहां पर पुलिस में महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आरोपी द्वारा महिला से दुष्कर्म किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार आज न्यायालय में पेश किया जाएगा मंदसौर सीतामऊ थाना क्षेत्र के रहीमगढ़ में दुष्कर्म की घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी का जुलूस निकाले जाने की मांग करते हुए विरोध दर्ज किया रहीमगढ़ दुष्कर्म मामले में सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि महिला निरीक्षक द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 06, 2025 09:47:41
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद धमतरी नुआपड़ा डिविजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसर्पण कर लिया है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अब तक इलाके में सक्रिय नक्सलियों की संख्या 30 हो गई है. समर्पित नक्सलियों में नागेश देशी हथियार के साथ समर्पण किया, इसके साथ दो महिला नक्सली जनी और मनीला शामिल हैं. तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि ये तीनों पिछले 5 से 8 सालों से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल रहे हैं. वे बड़े नक्सली लीडर्स के करीबी सहयोगी के तौर पर काम करते थे. तीनों नक्सलियों ने सरकार की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसर्पण किया है. प्रशासन ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक अहम कामयाबी बताया है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 06, 2025 09:47:23
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 06, 2025 09:47:11
Shimla, Himachal Pradesh:हimachal Pradesh के ज़िला शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में कथित तौर पर जातीय भेदभाव के बाद बच्चे की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है. छोटे बच्चे को न्याय दिलाने के लिए भारतीय मार्क्सवादी पार्टी सड़कों पर उतर आयी है. शिमला में भी विविध दलित अधिकार से जुड़े संगठनों के साथ मार्क्सवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मार्क्सवादी नेता राकेश सिंघा और संजय चौहान ने कहा कि आज़ादी के 78 साल बाद उन्हें इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. रोहड़ू में बच्चे के साथ जातीय आधार पर भेदभाव किया गया और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी तरह कुल्लू दशहरा में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले अधिकारी को भीड़ ने अपना शिकार बना लिया.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 06, 2025 09:47:01
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:सीसीटीवी में कैद सड़क हादसा 06.10.2025 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार सुबह सड़क पर उस समय चीख पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक से जा टकराई जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घटना पास ही स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. दअसल रामराज थाना क्षेत्र के बिजनौर मीरापुर रोड पर आज एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टियागो कार एक ट्रक में जा घुसी घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो युवक और दो युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान कार चालक लक्ष्य और प्रियंका नाम की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं घायल रिया और मयंक का बिजनौर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार मयंक और लक्ष्य दोनों सगे भाई हैं जो बिजनौर के रहने वाले हैं लक्ष्य दिल्ली किसी होटल में काम करता है जिसके चलते उसका भाई मयंक अपनी पत्नी रिया और साली प्रियंका के साथ लक्ष्य को दिल्ली लेने गया था दिल्ली से बिजनौर लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें लक्ष्य और प्रियंका की मौत हो गई तो वहीं मयंक और रिया का उपचार अस्पताल में चल रहा है यह घटना पास ही एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि टक्कर कितनी भीषण थी जिसने कार के परछक्के उड़ गए। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी मामले के आधार पर जांच करके कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रही है और ट्रक को फिलहाल पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है。
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 06, 2025 09:46:26
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा इस मंत्री ने शहर के नगर परिषद के समीप बने अंबेडकर भवन में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया, इस दौरान मंत्री ने नगर परिषद के सभी अधिकारियों से इस शिविर के बारे में जानकारी ली, मंत्री के साथ जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, पूर्व मंत्री धन सिंह रावत सहित नगर परिषद के अधिकारी और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि इस शिविर को लगाने का हमारा यही मकसद है कि आम जनता को इस शिविर के माध्यम से राहत मिले और उनका काम जल्द हो और सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। वही इस शिविर मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों को चेक विररीत किए गए।
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 06, 2025 09:45:54
Fazilka, Punjab:फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर गांव चांदमारी के नजदीक भयानक सड़क हादसा हुआ है । बताया जा रहा है कि बेसहारा पशु के आने से बेकाबू हुई कार पेड़ से जा टकराई। कार सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप में घायल हुए है । जिन्हें रेफर किया गया है । बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मृतक महिला की अस्थियां लेकर ब्यास जा रहे थे । जानकारी देते हुए रवि कांत ने बताया कि उसके साले की सास का देहांत हो गया था । जिसकी अस्थियां लेकर परिवार ब्यास जा रहा था । अबोहर के जम्मू बस्ती निवासी मृतक महिला के लड़के सूरज छाबड़ा सहित कुल 5 लोग गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे । कि फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर गांव चांदमारी के नजदीक अचानक आगे बेसहारा पशु आने से कार बेकाबू हो गई और गाड़ी पेड़ से जा टकराई । जिस वजह से पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया । जहां मृतक महिला के लड़के सूरज छाबड़ा को भी डाक्टरों ने मृतक ऐलान दिया । जबकि बाकी चारों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डाक्टरों द्वारा फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है । उधर सदर थाना फाजिल्का के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी का कहना है बेसहारा पशु कि वजह से हादसा हुआ है और हादसे दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है । जिस मामले में मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है । और मामले में बनती कार्यवाही की जा रही है ।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 06, 2025 09:45:41
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:बाबा बागेश्वर बोले दीदी के रहते बंगाल नहीं जाएंगे,दादा जब आएंगे,तब जाएंगे कथा की परमिशन रद्द की - छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वे ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते पश्चिम बंगाल में कथा नहीं करेंगे... - बाबा बोले अभी हमको पश्चिम बंगाल जाना था, तो दीदी ने हमको मना कर दिया... परमिशन ही कैंसिल हो गई। दीदी जब तक हैं, तब तक नहीं जाएंगे, दादा जब आएंगे तो जाएंगे... - कोलकाता में 10,11 और 12 अक्टूबर को बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा होनी थी...परमिशन रद्द कर दी गई.. किसी और जगह पर कथा के लिए भी अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते शास्त्री ने अब इसे स्थगित कर दिया है... - बाबा ने कहा की न तो राजनीति के पक्ष में, न विरोध में बाबा ने कहा की - अभी हमको पश्चिम बंगाल जाना था, तो दीदी ने हमको मना कर दिया। समझ गए हम किसकी बात कर रहे हैं, नाम नहीं लेना चाहते हैं... लो, परमिशन ही कैंसिल हो गई और दूसरी जगह परमिशन नहीं मिल रही। जहां थी, वहां पानी भर गया - फिर किसी ने कहा कि अब क्या कहोगे तो हमने कहा थैंक्यू बोल देना। इसका मतलब ये थोड़ी है कि हम अपना कार्य छोड़ देंगे। दीदी जब तक हैं, तब तक नहीं जाएंगे। दादा जब आएंगे तब बंगाल में कथा करेंगे (वीडियो - बाबा बागेश्वर )
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 06, 2025 09:45:21
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल के तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हातिम सराय में 40 लोगो को नोटिस दिया गया है। बाकी लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। कुल 80 मकान है जो शहर के बीचोबीच तालाब की जमीन पर बनाई गई है। एक मस्जिद भी है जो तालाब की जमीन पर बनी है। कोई भी मुतलवी नहीं आया है बन तक भूमाफिया के द्वारा तालाब की जमीन बेच दिया गया है। 15 दिनों के अंदर खाली करना होगा। उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है। तलाब की जमीन है। टैक्स दिया हो या फिर बिजली बिल देने से सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं हो सकता। अगर लोग भू भू माफिया के खिलाफ शिकायत देते है तो उनके खिलाफ भी करवाई होगी। माननीय कोर्ट का आदेश है कि तालाब की जमीन को उनके वास्तविक स्वरूप में लाया जाय।
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 06, 2025 09:30:39
Jalna, Maharashtra:जालना : भोकरदनमध्ये राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचा शेतकरी मोर्चा मोर्चात प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे, रोहित पवार आणि राजेश टोपेंची प्रमुख उपस्थिती शेतकर्यांना न्याय मिळाला नाही तर राज्यात चक्काजाम करू शशिकांत शिंदे यांचा राज्य सरकारला इशारा मदत करत नसल्याने जनतेत सरकारबद्दल अविश्वास- टोपे जालना : भोकरदनमध्ये राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचा शेतकरी मोर्चा काढला. मागच्या काही दिवसमध्ये अतिवृष्टीमुळं शेतकर्यांचं नुकसान झालंय. त्यामुळं सरकारला जागं करण्यासाठी भोकरदन मध्ये पंचायत समिती कार्यालय ते उपविभागीय कार्यालयापर्यंत मोर्चा काढला. या मोर्चात प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे आणि राजेश टोपे यांनी सहभाग घेत आरोपी सरकारने शेतकर्यांना न्याय दिला नाही तर राज्यात चक्काजाम करू असा इशारा दिलाय. जिल्ह्यात 4 लाख हेक्टर शेतकर्यांचं नुकसान झालं असून आठ हजार रुपये मदत ही योग्य नसून सरकारबद्दल जनतेत अविश्वास निर्माण होत असल्याचं TIP यांनी म्हंटलंय.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top