नॉएडा प्राधिकरण द्वारा ग्राम निठारी की गली नंबर 4, 5 और 6 में जन स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में एंटी-प्लास्टिक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान लगभग 250 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। जब्त किए गए प्लास्टिक में श्री छोटे प्लास्टिक से 150 किलो, एस.के. ट्रेडर्स से 75 किलो और मुकेश बर्फ डिपो से 25 किलो प्लास्टिक शामिल है। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे बाजार जाते समय कपड़े के थैले का उपयोग करें और नॉएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। साथ ही यदि किसी क्षेत्र या बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होते हुए दिखाई दे तो इसकी जानकारी प्राधिकरण को दी जा सकती है। Credit:- @Noida_authority

Noida: निठारी में एंटी-प्लास्टिक अभियान, 250 किलो प्लास्टिक जब्त
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी के तहत लछीपुर जीटी रोड पर बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि वार्ड नंबर 59 और 73 में पिछले दो से तीन वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है. जिसके चलते यह सड़क जाम किया गया. घटना की सूचना पाकर नियामतपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और सड़क जाम को हटया। सड़क जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और लगभग आधे घंटे तक चला।
दंतेवाड़ा, यातायात पुलिस दंतेवाड़ा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं, इसके साथ ही वाहन चालकों पर कार्यवाही भी की जा रही है। अवैध तरीके से LED लाइट लगाने वाले 25 बड़े वाहनों, 09 बिना सीट बेल्ट वाले वाहन, 1 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले कुल 35 वाहन चालकों पर चालान की कार्यवाही की गई है।
अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर से आपदा मित्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। इन आपदा मित्रों को लखनऊ स्थित राज्य आपदा मोचन बल केंद्र में 12 दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें तैराकी, बचाव के तरीके, फर्स्ट एड, सीपीआर जैसी जरूरी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने और जरूरी सामग्री की व्यवस्था आपदा मोचन बल द्वारा की जाएगी। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के 48 जिलों से दो चरणों में 4800 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है जिन्हें "आपदा मित्र" के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
सिमडेगा, केरसई प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपाइयों ने कहा कि देश की सेना व देश के प्रधानमंत्री पर उन्हें गर्व है। सेना व प्रधानमंत्री के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है। सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एक स्टॉल लगाकर हनुमान जी की पूजा की गई। पूजा के बाद हनुमान जी की तस्वीर रखकर भक्ति संगीत बजाया गया। आयोजक रवि कान्त और उनके साथियों ने हज़ारों राहगीरों और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। रवि कान्त ने बताया कि यह दूसरा बड़ा मंगलवार है और उन्होंने सभी के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद की कामना की। इस मौके पर विवेक, मोनिका अग्रवाल, करण, अरुण यादव, ब्यूटी सिंह सहित कई भक्त मौजूद रहे।
अमरोहा जनपद में तेज़ रफ्तार का कहर एक बार फिर मौत बनकर टूटा. सम्भल-आदमपुर मार्ग पर हुई इस भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक प्रताप की जान चली गई. परिजनों ने इस हादसे का आरोप एक पुलिसकर्मी की प्राइवेट गाड़ी पर लगाया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद घायल युवक प्रताप को मेरठ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर छोईया निवासी प्रताप के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने गवां-अलीगढ़ रोड पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आक्रोश जताया. घटना की सूचना पर विधायक महेन्द्र खड्गवंशी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की बात सुनी और मौके पर ही आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कराई. विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
अकबरपुर, अंबेडकर नगर में बिजली के निजीकरण के खिलाफ एक बड़ा धरना प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने किया गया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने सरकार से मांग की कि बिजली निजीकरण का फैसला वापस लिया जाए। उनका कहना है कि निजीकरण से आम लोगों को दिक्कत होगी और बिजली के बिल बढ़ जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे काम नहीं करेंगे और जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
ज्येष्ठ का माह के दूसरे बड़ा मंगलवार को कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर स्टाल लगाकर कष्ट निवारण हनुमान जी की पूजा -अर्चना के बाद छायाचित्र रखकर भक्ती संगीत के साथ शाखा प्रबंधक रवि कान्त व भक्तों ने आने -जाने वाले हजारों राहगीरों व श्रदालुओं को प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजक शाखा प्रबंधक रवि कान्त ने बताया कि आज दूसरा बड़ा मंगलवार है,उन्होंने कहा कि हनुमान जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. इस मौके पर विवेक, मोनिका अग्रवाल, करण ,अरुण यादव, ब्यूटी सिंह आदि भक्त मौजूद रहे।
जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली टांडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाक्सो एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी रज्जब अली पुत्र अजीमुल्ला उर्फ कल्लू निवासी कादरीबाग, नैपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली टांडा में मु0अ0सं0-152/25 धारा 65(2) बीएनएस व 5m/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किया गया आरोपी लगभग 23 वर्ष का है और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे आवश्यक विधिक कार्रवाई के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत किया।